उत्सर्जित कचरें का एकत्रीकरण एवं निस्तारण वैज्ञानिक विधि नगर आयुक्त कुलपति ने एमओयू का किया आदान प्रदान
गोरखपुर।ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत प0 दीन दयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक परिसर, कार्यालयों, आवासीय परिसर एवं छात्रावासों सें प्रतिदिवस उत्सर्जित कचरें का एकत्रीकरण एवं निस्तारण वैज्ञानिक विधि द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में किये जाने हेतु महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में आज एक एम0ओ0यू0 नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं कुलपति द्वारा हस्ताक्षरित एवं निष्पादित किया गया।
इसके अन्तर्गत
हीरापुरी कॉलोनी, मुंशी कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी (स्वच्छक), विश्व विद्यालय परिसर, याकची कंपाउंड शिक्षक, याकची कंपाउंड कर्मचारी, स्वास्थ्य केंद्र परिसर, नाथ चंद्रावत छात्रावास, लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल, अलखनंदा गर्ल्स हॉस्टल, अंतर्राष्ट्रीय. नेपाली छात्रावास, एससी/एसटी/ओबीसी गर्ल्स हॉस्टल, राम प्रताप छात्रावास, विवेकानन्द छात्रावास, संत कबीर छात्रावास, बुद्ध छात्रावास, खेल छात्रावास, विश्वविद्यालय परिसर 10 विभाग और कार्यालयों से प्रतिदिन कचरे का एकत्रीकरण, परिवहन एवं निस्तारण का कार्य किया जाएगा।
हरित राष्ट्रीय प्राधिकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम एवं नगर निगम अधिनियम 1959 के अन्तर्गत सम्पूर्ण विश्वविद्यालय के विभिन्न परिसरो एवं आवासो से कचरे का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया जाना आवश्यक था। जिसके अन्तर्गत कुल सचिव द्वारा इस सम्बन्ध में की गयी पहल पर नगर निगम, गोरखपुर द्वारा समस्त व्यवस्थाए निश्चित करते हुए प्रबन्धन कार्य हेतु एम0ओ0यू0 निष्पादित किया गया। जिसका मासिक शुल्क एवं डोर-टू-डोर हेतु यूजर चार्ज की वसूली किया जाएगा।
इस कार्य हेतु 04 अदद व्हीलबैरो विश्वविद्यालय प्रबन्धन को प्रदान किया गया है, जिसके द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के सफाई कर्मचारी अपने कचरे को एक स्थल पर एकत्रित कर सके, जहा से नगर निगम के वाहनो द्वारा कचरे का परिवहन किया जाएगा। इसी प्रकार डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने के लिए समस्त छात्रावासों एवं आवासीय परिसरो के लिए 03 अदद डोर-टू-डोर के स्वच्छता वाहन तथा एक अदद टैªक्टर ट्राली के माध्यम सें कार्य सम्पादित किया जाएगा। सम्पूर्ण व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए सुरेन्द्र सिह जोनल अधिकारी, रामविजय पाल सफाई निरीक्षक एवं विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर, कार्यालय, आवासीय परिसर, छात्रावासों में कचरा एकत्रीकरण किये जाने में किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए सुधीर श्रीवास्तव, समन्वय अधिकारी को सम्बद्व किया गया है।
एम0ओ0यू0 निष्पादन के साथ-साथ वाहनों की सम्बद्वता के लिए वाहनो को हरी झण्डी दिखायी गयी। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, उपनगर आयुक्त/नोडल अधिकारी एसबीएम डा मणिभूषण तिवारी एवं विश्विद्यालय एवम एसबीएम की टीम उपस्थित रही।
Dec 22 2023, 16:52