खेलकूद बच्चों के विकास में सहायक : रीता जैन

ललितपुर। सिद्धि सागर एकेडमी के क्लास प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डे आउट कैम्प के तहत चंद्रशेखर आजाद बाल क्रीड़ा स्थल में अपने गुरुजनों के साथ पिकनिक मनाई। पिकनिक पर बच्चों के साथ गईं एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन ने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ- साथ उनकी मानसिक शक्ति को सुदृढ़ करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे पढ़ाई के तनाव से मुक्त होकर अपने शिक्षकों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में समय बिताकर नई उर्जा प्राप्त करते हैं। नई शिक्षा नीति में बच्चों के सम्पूर्ण विकास एवं उनकी प्रतिभा को आगे लाने के लिए शैक्षिक व खेल सम्बन्धित गतिविधियां समाहित की गई है।

पार्क में बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप में विभिन्न प्रकार के खेलों को खेलते हुए धमाल किया। इस पिकनिक पर शिक्षिकाएं जौली नामदेव, पूजा सोनी, प्राची ताम्रकार, प्रियंका तोमर,  कल्पना राय के साथ कला, पुष्पेन्द्र आदि स्कूल स्टाफ सदस्य बच्चों के साथ पार्क में उपस्थित रहे।

शिक्षा से ही लैंगिग समानता संभव है : एडीजे कुलदीप सिंह

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार सचिव कुलदीप सिंह के निर्देशन में लैगिंग समानता विषय पर गोष्ठी का आयोजन नेहरू महाविद्यालय के तुलसी सभागार में आयोजित किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे कुलदीप सिंह ने कहा की लैगिंग समानता शिक्षा से ही प्राप्त होगी, कानूनों का दुरुप्रयोग भी रोकना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नींव है जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार महिला सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं, हमारे पैनल अधिवक्ता लगातार जागरूकता शिविरों के माध्यम से विधिक सेवाएं उपलब्ध करा रहें हैं। नेहरू महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहीं भी लैंगिक असमानता की बात देखने को नही मिलती है। महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा की शहरों में लैगिंग समानता में बहुत सुधार है, हमारे महाविद्यालय में भी करीब 70 प्रतिशत बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है। यह एक लैगिंग समानता का सुखद पहलू है। पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया की किसी भी तरह की निशुल्क विधिक सहायता के लिए 15100 पर कॉल कर सकते हैं या जनपद न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं।

इस दौरान डा. राजीव निरंजन द्वारा गोष्ठी का कुशल संचालन करते हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान महाविद्यालय परिवार द्वारा सचिव को मोमेंटो देकर स्वागत किया व पैनल अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह चौहान को 2023 में सर्वश्रेष्ठ पैनल अधिवक्ता चुने जाने पर सम्मानित किया। इस दौरान जयशंकर प्रसाद द्विवेदी,सज्जन शर्मा, डी.पी. वर्मा, रमेश तिवारी, मीरा जैन, मीरा वैद्य, मयंका, रामकुमार निरंजन, पीएलवी बलराम कुशवाहा, रवि कुमार, रोहित राठौर, विकास कुशवाहा व स्काउट एण्ड गाइड के छात्र व छात्रा उपस्थित रहे।

विद्युत बीजकों में लगे सरचार्ज में माफी हेतु अन्तिम अवसर

ललितपुर। विद्युत वितरण मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता संजय सिंह ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये अवगत कराया है कि उ.प्र. शासन द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक, एल.एम.वी.-4वीं एवं औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के माह अक्टूबर, 2023 तक बीजकों में लगे सरचार्ज एवं निजी नलकूप उपभोक्ताओं के माह 03, 2023 तक के बीजकों के विलम्बित भुगतान अधिभार में तीन चरणों में छूट प्रदान की गयी है।

यह योजना 09 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक लागू है। जिसको समाप्त होने में मात्र 10 दिन शेष हैं। जनपद ललितपुर में विद्युत वितरण मण्डल के अन्तर्गत 125211 उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजनान्तर्गत पात्र है।

जिन पर 189.22 करोड़ मूलधन बकाया है। उपरोक्त में अब तक मात्र 16616 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर योजना का लाभ प्राप्त किया गया है तथा इन उपभोक्ताओं द्वारा 8.31 करोड़ जमा किये गये हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त विद्युत चोरी के प्रकरणों एवं आर.सी. के प्रकरणों में छूट प्रदान की गयी। 16 से 31 दिसम्बर 2023 तक विद्युत चोरी के प्रकरणों में हुए राजस्व निर्धारण की धनराशि में 50 प्रतिशत धनराशि की छूट प्रदान की गयी है।

अब तक विद्युत चोरी के 12000 प्रकरणों में से मात्र 248 लोगों द्वारा ही उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त कर 42.38 लाख की धनराशि जमा की गयी है। योजना केवल सीमित अवधि हेतु है तथा इसके समाप्त होने में मात्र 10 दिन ही शेष हैं तथा योजना की अवधि किसी भी दशा में विस्तारित/बढ़ायी नहीं जायेगी।

उन्होंने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि उक्त अवधि में इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराते हुए अपने बकाये विद्युत बिल की धनराशि को जमा करायें एवं निकट भविष्य में विद्युत विच्छेदन, आर.सी. आदि असुविधाओं से बचें।

रेलवे स्टेशन पर असुविधाओं का अम्बार


ललितपुर। रेलवे स्टेशन पर पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को नागरिक विकास मोर्चा ने एक ज्ञापन मण्डल रेल प्रबंधक को सौंपा है। ज्ञापन में नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा ने बताया कि ललितपुर जंक्शन पर टिक्ट घर के सामने रास्ता एक वर्ष से बंद है, जो खोला जाये, स्टेशन पर यात्रियों को 200 मीटर का चक्कर लगाकर स्वचालित सीढिय़ों पर आना पडता है, जिसमें कई यात्रियों की ट्रेन निकल जाती है।

स्टेशन के पीछे से टिकट घर से होते हुये रेलवे क्रासिंग तक डाली गई सडक 4 माह में क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिसकी जांच करायी जाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाये। इसके अलावा प्लेटफॉर्म 1 पर कोई शौचालय नहीं है व प्लेटर्फाम पर यात्री खुले में बाथरूम करने में मजबूर है।

प्लेटर्फाम 1 को पुल से टिकट घर का बढ़ाया जाये। प्लेटर्फाम 1 पर खाली होने पर भी ट्रेने 2 और 3 प्लेटफॉर्म पर आ रही है, जिसकी कई बार शिकायत की गयी, जिसमें वृद्ध और विकलांग यात्री काफी परेशान है। पेयजल के लिये लगे नलों में टोंटियां काफी खराब है, जिसके प्रेसर से यात्रियों के कपडे खराव हो जाते है।

टिकट घर का साईड बोर्ड टिकट घर पर लगाया जाये। इन समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग उन्होंने उठायी। इस दौरान अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, विजय तिवारी, महेन्द्र पनारी, शशिकांत तिवारी, प्रेम शंकर गुप्ता, गोविन्द व्यास, शिवांश तिवारी, महेन्द्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।

*प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : प्रमुख सचिव*

ललितपुर। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रमख सचिव अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन कड़ेसरा -मऊ ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। प्रमुख सचिव ने कहा कि प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, लम्बे समय से सूखे का प्रकोप झेल रहे बुन्देलखण्ड के लिए यह योजना वरदान है, क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसमें हर घर जल योजना प्रमुख है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि योजना के संचालन में आ रहीं कमियों को दूर कर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर पेयजल आपूर्ति प्रांरभ करायें। मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि योजना के अन्तर्गत 10 नग ओएचटी, 05 नग सीडब्ल्यूआर, 11 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं बेतवा नदी पर एक इंटेक वेल निर्मित है, जिससे प्लांट के लिए पानी लाया जाएगा। योजनान्तर्गत 174 के सापेक्ष 164 कि0मी0 पाइपलाइन विछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में योजना की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत है। योजना के पूर्ण होने पर 22 ग्रामों के 10165 परिवारों को हाउस कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम अवनीश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अधिवेशन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम तेईस व चौबीस को बरेली में

ललितपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल का अधिवेशन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 व 24 दिसम्बर 2023 को बरेली जनपद में आयोजित होगा। दो दिन तक कई सत्रों में व्यापार मण्डल का प्रशिक्षण शिविर चलेगा।

जिसमें संगठनात्मक चर्चा, संगठन की मजबूती पर चिंतन एवं व्यापार को बदले परिदृश्य में ले जाने की योजना बनेगी। इसके साथ ही तय होगा कि आगामी लोकसभा चुनाव में व्यापारियों का कदम क्या होगा ? वह किस दिशा और किस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम के लिए संगठन की प्रदेश टीम ने कई दिन पूर्व से ही तैयारिया शुरू कर दी थी। यहां यह भी बताते चले कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) की स्थापना पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा व लाला विशम्भर दयाल अग्रवाल ने माँ गंगा के पावन तट के किनारे वाराणसी में आज से 50 वर्ष पूर्व की थी।

वर्ष 2023 में अपनें 50 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन इसको स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के तहत मना रहा है, जिसमें दीपोत्सव, व्यापार मण्डल व्यापारियों के प्रतिष्ठान, टोल फ्री मिस्ड कॉल अभियान व पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा भी निकाली जा चुकी है। इसका समापन अधिवेशन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से होगा। इसकी जिम्मेदारी बरेली इकाई को दी गई है। बरेली निवासी प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता के अनुसार 40 प्रमुख पदाधिकारियों की टीम अधिवेशन की तैयारी कर रही है, अतिथि स्वागत, भोजन, विश्राम इन सभी की जिम्मेदारी अलग-अलग लोंगो की वितरित की गई है।

प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की भी कार्यक्रम मे आने की संभावना है। विभिन्न सत्रों के माध्यम से व्यापारियों को बदलते बाजार और संशाधनों के प्रति जागरूक किया जायेगा। एक सत्र ऑनलाइन बाजार की चुनौतियों पर भी रखा गया है। इसमें व्यापारियो को बताया जायेगा कि संसाधनों का उपयोग कर अपने बाजार को इससे बड़ा बनाना होगा। यह सब कैसे हो सत्र में इसकी जानकारी दी जायेगी। एक सत्र में व्यापारियों की सकारात्मक ऊर्जा का राष्ट्र निर्माण में उपयोग पर चर्चा होगी।

इसके अलावा संभावनाओं को अवसर में बदलने के तरीके भी बताये जायेंगे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्ेश्य व्यापारी प्रतिनिधियों में उनकी क्षमता विकसित करने एवं संगठनात्क कार्यो में दक्षता लाना है। युवा व्यापारियों को संगठन से ज्यादा से ज्यादा जोडऩे के लिए संगठन की युवा इकाई की गतिविधियों को भी सक्रिय किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रांतीय पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री, जिला चेयरमैन, अध्यक्ष व महामंत्री, नगर अध्यक्ष व महामंत्री के साथ अनुसांगिक संगठन (युवा, महिला, आई.टी) के पदाधिकारी सम्मिलित होगे।

दरअसल जिला व नगर कमेटी का सीधे तौर पर स्थानीय बाजार कमेटी से जुड़ाव होता है। एक-एक दुकान तक उनकी पहुंच बाजार कमेटी के माध्यम से आसानी से हो सकती है, इसलिए जिला व नगर के व्यापारी प्रतिनिधियों को प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा जो कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री भी है के अनुसार प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग में जहां प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी तो सम्मिलित होगे, वहीं राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख व्यापारी नेता भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे एवं अलग-अलग सत्रों को संबोधित भी करेंगे। प्रत्येक सत्र के प्रशिक्षण देने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षक नियुक्त किये जायेंगे। 20 प्रांतो के व्यापारी नेताओं के कार्यक्रम में आगमन की सूचना संगठन को प्राप्त हो चुकी है। अधिवेशन में अंतिम दिन सम्मान समारोह होगा, जिसमें स्वर्ण जयंती वर्ष के अन्तर्गत संगठन द्वारा आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में दीपोत्सव, व्यापार मण्डल व्यापारियों के प्रतिष्ठान, टोल फ्री मिस्ड कॉल अभियान व व्यापारी स्वाभिमान यात्रा मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला व नगर को सम्मानित किया जायेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा, प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, प्रदेश महामंत्री डा.दिलीप सेठ व राजेन्द्र गुप्ता एवं वरिष्ठ पदाधिकारी इन जिला/नगर के नामों पर विचार कर रहे है। प्रेस वार्ता में प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, जिला महामंत्री अनिल जैन, डा.प्रीतम सर्राफ, जिनेन्द्र पंसारी, अभय जैन एड., मुन्नालाल, आनन्द जैन, अशोक अनौरा, नवीन सिंघई, पंकज बिरधा, लखन अग्रवाल, महेश सतभैया, आलोक मयूर, सतीश जैन बन्टी, राजीव सुड़ेले, मज्जू सोनी, राहुल मोदी, अंकित सतभैया, राहुल अनौरा, विजय, मनोज जैन, जगदीश जैन, संदीप सर्राफ, अनिल जैन, मु.नईम, सनत जैन, सन्तोष साहू, संजीव कप्तान, महेश जैन मोनू, पुष्पेन्द्र जैन, इं.विनय जैन, रामप्रकाश साहू, अरविन्द गोस्वामी बार, मनोज जैन, संजीव जैन, सुरेश अग्रवाल, अरविन्द, रमाकान्त तिवारी, सन्मति सर्राफ, अरविन्द जैन, जिनेन्द्र जैन, उदयभान सिंह यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

नाम तय कर सम्मान किया जायेगा

बरेली में आयोजित होने वाले प्रदेश के प्रशिक्षण वर्ग में हमारे जनपद ललितपुर से बरेली प्रदेश चेयरमैन महेन्द्र जैन मयूर, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक अनौरा, जिलाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष महेश जैन मोनू आदि सभी पदाधिकारी 22 दिसम्बर 2023 को साधन रेल एवं निजी वाहन से बरेली पहुंच जायेंगे।

जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासित युवा भारत राष्ट्र का भविष्य

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय में महाविद्यालयों का जनपद स्तरीय छात्र-छात्राओं का 5 दिवसीय प्रवीण रोबर्स-रेंजर्स शिविर एवं जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का द्वितीय, तृतीय सोपान शिविर का शुभारम्भ समारोह पूर्वक किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण एवं जिला स्काउट कमिश्नर प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इस अवसर पर स्काउट गाइड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने प्रत्येक युवा का आवाह्मन किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय संगठन स्काउट-गाइड से जुड़कर समाजसेवा, देशभक्ति, अनुशासन, सत्यनिष्ठा जैसे गुणों के द्वारा राष्ट्र के विकास में योगदान करें। शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी का चरित्र निर्माण शिक्षक के द्वारा ही हो सकता है।

आचार्य अपने आचरण द्वारा विद्यार्थियों को आदर्श व्यक्ति बनाने का प्रयास करें। इस शिविर के माध्यम से गुरू-शिष्य परम्परा को पुर्नजीवित कर विद्यार्थियों को भावी जीवन की शिक्षा भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों एवं सेवा भाव को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाये। संस्कृत विभागाध्यक्ष डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन आवश्यक है। जो विद्यार्थी छात्र जीवन में अनुशासित रहकर अध्ययन करेंगे वह परिश्रम निष्ठा एवं मेहनत के द्वारा श्रेष्ठ ऊचांइयों तक पहुंचेंगे।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण है। इस दौरान भविष्य का निर्माण होता है। स्काउट गाइड संगठन अनुशासन, सेवाभाव एवं अच्छाइयों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि संस्कारवान युवा तैयार करें जिससे राष्ट्र का विकास होगा।

जिला गाइड कमिश्नर पूनम मलिक ने कहा कि देश को समृद्धशाली एवं शक्तिमान बनाने हेतु विद्यार्थियों का सुशील, सदाचारी एवं संस्कारवान होना आवश्यक है। आज की शिक्षा पद्धति में संस्कारों का अभाव है जिसकी पूर्ति के लिए स्काउट गाइड जैसे संगठन संस्कारवान एवं सदाचारी योग गुरूजनों के नेतृत्व में युवाओं को विनम्र, चरित्रवान, अनुशसित, कर्मठ, ईमानदार एवं देश प्रेमी बनाने हेतु कृत संकल्प हैं।

जिला सचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि जनपद के सभी महाविद्यालयों में रोबर्स-रेंजर्स का प्रवेश, प्रवीण एवं माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का द्वितीय, तृतीय सोपान शिविर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। शिविर में स्काउट गाइड की तकनीकी जानकारी के साथ ही टेंट निर्माण, पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, व्यायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।जिलाटेऊनिंगकमिश्नरसजनकुमार शर्मा ने कहाकिछात्र-छात्राओंकोपढ़ाई के अलावासांस्कृतिक  एवं कलात्मक अभिरूचियों में भाग लेना चाहिये।

जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा एवं कलाओं का जहां एक ओर विकास होगा, वहीं उनकी बौद्धिक क्षमता भी बढ़ेगी जिससे उनके जीवन में सफलता प्राप्त होने में सहायता मिलती है। जिला कोषाध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में स्काउट गाइड संगठन छात्र-छात्राओं में संस्कारों का समावेश करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने जनपद के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढऩे हेतु श्रेष्ठ संस्कारों को समाहित करें। जिला संगठन कमिश्नर स्काउट डा.राजीव निरंजन ने पांच दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में जनपद के सभी महाविद्यालयों के रोबर्स-रेंजर्स एवं माध्यमिक विद्यालयों के स्काउट गाइड का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 12 तकनीकी प्रतियोगितायें सम्पन्न कराई जायेगी एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाजसेवा, अनुशासन, ईश्वर के प्रतिनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर डा.अनिल सूर्यवंशी, डा.हरीशचंद्र दीक्षित, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.संजीव शर्मा, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.दीपक पाठक, डा.सुभाष जैन, डा.प्रीति सिरौठिया, डा.शैलेन्द्र चौहान, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.जगवीर सिंह, डा.सूबेदार यादव, डा.वर्षा साहू, डी.पी.वर्मा, मयंका, डा.वंदना याज्ञिक, मीरा वैद्य, भरत रजक, उवेश कुमार, दीपचंद, फहीम बख्श, विवके पाराशर, धु्रव किलेदार, राजीव गोस्वामी, गजेन्द्र सिंह, अंकित चौबे आदि उपस्थित रहे। संचालन जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया एवं अंत में जिला स्काउट कमिश्नर डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने सभी का आभार जताया।

अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी से विभागीय लक्ष्य पूर्ण करें : कमिश्नर

ललितपुर। मण्डलायुक्त झांसी डा.आदर्श सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार ललितपुर में आयोजित की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्यों की पूर्ति के लिए डीएम व सीडीओ पर निर्भर न रहें, अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी से विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति करें।

उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में विद्युत आपूर्ति की शिकायत मिली है, सम्बंधित अधिकारी बैठक के उपरान्त ही मौके पर निरीक्षण कर दुरुस्त करायें। इस दौरान कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई, मण्डलायुक्त ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए क्षेत्र में लॉ एण्ड ऑर्डर कायम रखने व प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

साथ ही कर-करेत्तर/राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा करते हुए मासिक लक्ष्य प्राप्ति के साथ ही प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के बैंक लिंकेट में प्रगति बढ़ानें तथा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत सीडीओ को निगरानी कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिये।

नई सड़कों के निर्माण में जनपद की स्थिति संतोषजनक रही, सेतुओं के निर्माण में जनपद ने शतप्रतिशत अंक प्राप्त किये। कायाकल्प के तहत मण्डलायुक्त ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पूर्व एवं वर्तमान की स्थिति आधारित पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिये।

उन्होंने दुग्ध विकास विभाग की स्थिति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि स्टेट स्किल डेवलपमेंट में ललितपुर ए तथा झांसी डी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ललितपुर बी, झांसी ई तथा टेल तक नहरों के संचालन में ललितपुर ए तथा झांसी बी रैंकिंग में रहा।

मण्डलायुक्त ने सभी जनपदों को रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वैच्छिक संस्थाओं की समीक्षा में बताया गया कि टीकाकरण अभियान में आशाओं द्वारा फॉलोअप की स्थिति ठीक नहीं है, साथ ही विकासखण्ड मड़ावरा में जन्म पंजीकरण में प्रगति कम है, मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सम्बंधित अधिकारी स्वयं निगरानी कर कारण स्पष्ट कर निर्धारित समयसीमा के भीतर सुधार करें।

गौशालाओं में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया कि गौशालाओं में विद्युत कनेक्शन एवं सोलर आधारित आपूर्ति की जा रही है, मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन गौशालाओं में कटिया पर आपूर्ति हो रही है, वहां तत्काल स्थायी कनेक्शन करवाया जाए, साथ ही अभियान चलाकर आवारा गौवंश को गौशालाओं में संरक्षित करना सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, जेडीसी ऋषिमुनि उपाध्याय, सीडीओ ललितपुर कमलाकांत पाण्डेय, सीडीओ झांसी जुनैद अहमद व जालौन भीमजी उपाध्याय, एडीएम एफआर ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव, एडीएम एफआर झांसी/जालौन, उप निदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी, मण्डलीय अधिकारी सहित प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है : स्वतंत्रदेव सिंह*

ललितपुर। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मुख्य आतिथ्य में विकास खंड बिरधा के ग्राम पड़ोरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा जल शक्ति मंत्री का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश का छोटे से छोटा शहर भी बड़े शहरों की भांति विकास कर रहा है, अब कोई भी अंधेरे में रहने को मजबूर नहीं, निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ घर घर तक पहुंच रहा है।

हर गरीब व्यक्ति के पास अपना घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, शुद्ध पेयजल, राशन, बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था है। आयुष्मान योजना से लोगों को 5 लाख तक का इलाज, निशुल्क खाद्यान्न आज भी अनवरत वितरण किया जा रहा है। आज बेटियों को बाहर निकलने में डर नहीं लगता है वह निर्भीक होकर बाहर जा सकती हैं, अच्छी पढ़ाई कर सकती हैं और अच्छे पदों पर पहुंच सकती है। जन औषधि केंद्रों के माध्यम से अब 100 रुपये की दवाई भी 20 में उपलब्ध हो जाती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बच्चों के जन्म से लेकर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार एवं उनके विवाह की व्यवस्था की है, आज विद्यालय में निशुल्क शिक्षा, निशुल्क यूनिफॉर्म नि:शुल्क पुस्तकें एवं निशुल्क भोजन दिया जा रहा है, साथ ही गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की विवाह की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। इसके उपरांत जल शक्ति मंत्री ने सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधी शपथ दिलाई कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है।

इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, एमएलसी रमा निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रदीप चौबे एवं अधिकारियों में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडे, सीएमओ, पीडी डीआरडीए, बीडीओ, बीपीआरओ, डीएसओ सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का व्यवसाय प्रकोष्ठ ने किया स्वागत*

ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के जल संसाधन कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के ललितपुर आगमन पर भाजपा व्यवसाय जिला प्रकोष्ठ के संयोजक अजय जैन साइकिल ने भव्य स्वागत किया। उनके द्वारा पूरे प्रदेश में जल संसाधनों की प्रगति पर मुकुट लगाकर सम्मान किया गया। व्यापारियों समाजसेवियों ने भारी संख्या में उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर अजय जैन साइकिल ने ललितपुर में उनके विभाग से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और ज्ञापन दिया। समस्याओं को दशार्ते हुये उन्होंने ज्ञापन में बताया कि शहजाद नदी पुल का चौड़ी कारण दोनों तरफ स्थल पर ऊंचाई देकर सुबह-शाम घूमने सैर करने वालों को स्थान एवं पूरे स्थल का सौंदरीकरण कर पर्यटक स्थल बनाया जाए। गोविंद सागर बांध का सौंदर्यकरण स्थल को पर्यटन स्थल बनाया जाए बड़े रंगीन विद्युत साउंड युक्त फव्वारे लगाई जाए एवं तलहती में चौपाटी बनाई जाए तलहती को पर्यावरण युक्त बनाकर अच्छे  बगीचे पार्क एवं बैठने की आधुनिक सुविधाओं के साथ जिम बनाई जाए एवं बच्चों के झूला एवं अन्य खेलने के समान लगाए जाएं।

कचनोदा बांध पर पार्कों का आधुनिकरण कर जाए। जल नल योजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है जनवरी तक नल में पानी की आपूर्ति की जावे। जाखलौन पंप कैनाल बंदरगुढ़ा और अत्यधिक आधुनिक आधुनिकरण कराया जाए। ललितपुर में अनेको जलप्रपात है उन्हें मुख्य सड़कों से जोड़कर विकसित कराया जाए पर्यटन की दृष्टि से ललितपुर में अनेको स्थल है, लेकिन सड़क एवं विकास के अभाव में सैलानी नहीं जाते इनका संपूर्ण विकास कराया जाए। इस दौरान राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष कैलाश नारायण, अजय जैन, प्रदीप चौबे, हरिराम निरंजन, निखिल तिवारी, प्रभाकर शर्मा, अरविंद सिंह, महेश श्रीवास्तव, रवींद्र जैन मुनमुन, अनुज जैन, आनंद जैन, नगराध्यक्ष मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।