अभाविप गोरक्ष प्रान्त के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित लाभार्थियों से सीधा संवाद जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को गोरखपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा में बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह के समीप विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
वहीं लाभार्थियों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रहा है वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था से लगे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
जिसका सीधा-सीधा लाभ यहां की स्थानीय जनता को मिल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सदर सांसद रवि किशन शुक्ला एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।





















Dec 21 2023, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k