नाले में पटे पड़े गोवंशीय पशुओं के शवों का वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों में मचा हड़क
सत्येंद्र सिंह
लखीमपुर खीरी। निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत धर्मापुर के मजरा कोलवा के पास सूखे नाले में दर्जनों गोवंशीय पशुओं के शव पाए गए हैं। जिसका वीडियो बनाकर बुधवार को वायरल किए जाने का बाद मामला सामने आया है। यह गोवंशीय पशुओं के शव ग्राम पंचायत धर्मापुर में संचालित गौशाला के बताए जा रहे हैं। जहां पर जिम्मेदारों द्वारा सर्दियों में सही ढ़ंग से देखभाल नहीं करने पर इनकी मौत हो गई।
गौशाला प्रबंधन द्वारा रातोंरात मृत गायों के शवों को करीब 800 मीटर दूर सूखे नाले में फेंकवा दिया गया। जहां इन मृत गायों को जंगली जानवर व कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। मवेशी चराने गए स्थानीय लोगों ने जब एकसाथ दर्जनों गायों के शवों को सूखे नाले में पड़ा देखा तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
वहीं गौरक्षा दल व भाजपाइयों में भी इस घटना को लेकर आक्रोश है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सोमदेव सिंह चौहान के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद ग्राम प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वहीं आचार्य संजय मिश्रा विश्व हिन्दू परिषद ने बताया कि पशु हत्याकांड में प्रधान राज कुमार , सचिव राजेश कुमार , चिकित्सा अधिकारी इंद्रदेव महार ,लेखपाल लावण्य गंगवार मुख्य अपराधी है इनकी गिरफ्तारी हो ,अगर प्रशासन बचाने में जुटा तो शीघ्र होगा बड़ा आंदोलन।
वही रातों-रात अधिकारियों की मिली भगत से जेसीबी के द्वारा मृत गोवंशों के शवों को मौके से हटवा कर दूसरी जगह मिट्टी के नीचे दबवा दिया गया जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचे बजरंग दल व गौ रक्षको ने अधिकारियों के खिलाफ जताया विरोध।
Dec 21 2023, 16:41