आजमगढ़ : सातवीं पुण्यतिथि पर ब्रम्हलीन मौनी बाबा को किया याद ,सम्मान समारोह और निशक्तों वितरित किया गया कम्बल
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । अहरौला ब्लाक के माँ शारदा पीजी कालेज शम्भूपूर गहजी के परिसर में ब्रम्हलीन मौनी बाबा की सातवीं पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान मौनी बाबा को लोगों ने याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
मौनी बाबा की याद में निशक्त जनों में कम्बल वितरण किया गया । इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि हथिया मठ गाजीपुर के पीठाधीश्वर भवानी नन्दन यति का भव्य सम्मान समारोह किया गया ।
सर्व प्रथम मां सरस्वती और ब्रम्हलीन मौनी बाबा के चित्र पर दीप ,धूप और माल्यर्पणकर मुख्य अतिथि हथिया मठ गाजीपुर के पीठाधीश्वर भवानी नन्दन यति,प्रबन्धक फौजदार सिंह ,डॉ दिवाकर सिंह ,पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश अरुण कुमार सिंह ,नरायन दास ,शुभम दास एवं दैवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
शम्भूपूर गहजी स्थित माँ शारदा पीजी कालेज परिसर में ब्रम्हलीन मौनी बाबा की सातवीं पुण्यतिथि पर भव्य ढंग से आयोजित किया गया । महान विभूतियों का माल्यार्पण ,मौनी बाबा की स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।
देवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि जिस ढंग से बच्चे के इलाज के लिए अच्छा डॉक्टर खोजते हैं ,उसी ढंग से गुरु को खोजना चाहिए । गुरु की महिमा अपरंपार है । मौनी बाबा का आशीर्वाद ही है कि मुझे लोग मुन्ना बाबा के नाम से जानते हैं । कवि प्रभुनारायण प्रेमी ने अपनी माध्यम से मौनी बाबा के महिमा का बखान किया ।
पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मौनी बाबा का आशीर्वाद इस धरती को मिला है । वह बिना वस्त्र के रखकर ठंडक ,गर्मी और वरसात में अपनी प्रचंड तपस्या के बल पर समाज को आशीर्वाद देने का काम किया ,जो भी भक्त उन्हें देते थे , मौनी बाबा उसे समाज की सेवा में सुपुर्द कर देते थे ।
मुख्य अतिथि हथिया मठ गाजीपुर के पीठाधीश्वर भवानी नन्दन यति ने कहा कि ब्रम्हलीन मौनी बाबा जी की तपोस्थली आजमगढ़ का नाम आश्रम गढ़ होना चाहिए क्योंकि ऋषि दुर्वाषा ,ऋषि चंद्रमा ,ऋषि दत्तात्रेय , ब्रम्हलीन मौनी बाबा की धरती है । इसलिए आजमगढ़ का नाम आश्रमगढ़ होना चाहिए । यह धरती सन्तो की धर्मस्थली है । ऐसे महान सन्तो को नमन करता हु ।
सन्तो और गुरुओं का सम्मान से भगवान की कृपा प्राप्ति होती है । श्रद्धांजलि समारोह के बाद 500 सौ जरूरमन्द लोगो मे कम्बल का वितरण किया गया । देर शाम तक भंडारा का अयोजन चलता रहा ।
संचालन डॉ सानन्द सिंह ने किया । प्रबंधक एवं संस्थापक फौजदार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर विधायक डॉ संग्राम सिंह यादव ,मुसाफिर सिंह ,राममिलन सिंह ,पूर्व मंत्री शम्भूनाथ सिंह ,डॉ अशोक कुमार सिंह ,कृष्णकांत मिश्रा ,डॉ प्रमोद मिश्रा ,पवन कुमार सिंह रिंकू आदि रहे ।
Dec 20 2023, 19:35