*आजमगढ़ : माहुल नगर पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य तरीके से हुआ स्वागत*
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । भारत सरकार द्वारा चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन का मंगलवार को नगर पंचायत माहुल में पहुंचने पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ,चेयरमैन लियाकत अली और अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में गांजे बाजे एवं फूल माला से जोरदार स्वागत किया गया ।
स्वागत करने के बाद कार्यक्रम स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल के प्रांगण में लाया गया। जहा पर उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह द्वारा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलाई गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे माहुल बाजार के शंकर तिराहे पर पहुंची जहा पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नगर वासियों ने चेयरमैन लियाकत अली और अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य के नेतृत्व में वैन पर पुष्प वर्षा की गई।उसके बाद उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह और भाजपा लालगंज के जिलामंत्री दिलीप सिंह ने झंडी दिखा कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया ।
नगर भ्रमण कराने के बाद वैन को उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में लाया गया । जहा पर उपजिलाधिकारी ने लोगो को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के तहत शपथ दिलाई गई और स्कूल के बच्चो ने नाच गाने के साथ लोगो का स्वागत किया।
उसके बाद वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी आदि की जानकारी प्रसारित की गई।उसके बाद यहां लगे सरकारी योजनाओं के कैंप का शुभारंभ किया गया।जिसमे लोगो के आयुष्मान कार्ड, वृद्धा विधवा और विकलांग पेंशन,आवास आदि के फार्म भरवाए गए।आवास और स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस मौके पर भाजपा माहुल मंडल के महामंत्री हरिकेश गुप्ता,विमलेश पांडेय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम अहमद,अजय श्रीवास्तव,नजरे आलम,दिलशाद कुरैशी ,प्रभाकर यादव,नीरज मौर्य,राकेश सिंह,इम्तियाज अहमद,प्रहलाद ,राधिका गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,आदि रहे।
कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कई विभागों के अधिकारी
नगर पंचायत माहुल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए विकसित भारत संकल्प कैंप में स्वास्थ विभाग के अलावा किसी भी विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा।जिससे भाजपा लालगंज के जिलामंत्री दिलीप सिंह के नेतृत्व में भाजपाई आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत मोबाइल के माध्यम से जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव को दिया।कार्यक्रम में लगातार भाजपाइयों और कर्मचारियों में नोक झोंक होती रही।
Dec 19 2023, 22:24