*आजमगढ़:-फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर को एसडीएम ने किया सील, जांच केंद्र संचालकों में मचा हड़कंप*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़) । तहसील क्षेत्र में मानक के विपरीत व अवैध रूप से संचालित हो रहे पैथोलॉजी, सोनोग्राफी ,जांच केंद्र व प्राइवेट अस्पतालों को लेकर आजमगढ़ जिला अधिकारी द्वारा कार्रवाई के आदेश के बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर व फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाo शशिकांत व स्थानीय कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
जिसमें मौके पर फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर में जहां संबंधित शिकायत व जांच आदेश को लेकर जांच की गई जिसमें सोनोग्राफी सेंटर के स्थापित मशीन आदि को तय स्थान व मानक के विपरीत पाते हुए उसे सील कर दिया गया। वहीं इसी परिसर में स्थापित जांच एक्सरे आदि को सही पाते हुए कार्रवाई से अलग रखा गया।
साथ ही फूलपुर तहसील गेट के सामने संचालित रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट नामक अस्पताल पर भी संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई जिसमें उक्त चाइल्ड केयर यूनिट (अस्पताल) के सम्बन्धित कागजात संचालक डॉक्टर प्रशांत कुमार शर्मा द्वारा उपलब्ध न कराए जाने के बाद उचित कार्रवाई के लिए संबंधित टीम द्वारा लिखा पढ़ी की गई।
अन्य पैथोलॉजी सेंटर, सोनोग्राफी सेंटर आदि कि जांच की गई। इस दौरान क्षेत्र में संबंधित सेंटर पर अफरा , तफरी का माहौल रहा। संचालक अपने अपने जांच केंद्रों का सटर गिरा कर गायब हो गए। इस संबंध में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश में मेडिकल विभाग संबंधित टीम के साथ व पुलिस फोर्स के साथ फूलपुर में स्थापित जांच केंद्रों, सोनोग्राफी सेंटर की स्थलीय निरीक्षण, कागज पत्रावली सहित अन्य सभी मानकों की जांच की गई।
जिसमें फूलपुर डायग्नोस्टिक सेंटर में सोनोग्राफी सेंटर को मानक के विपरीत पाए जाने पर उसे तत्काल सील कर दिया गया। वही रानी रूपम चाइल्ड केयर यूनिट नामक एक अस्पताल पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। जिसकी शिकायत कोतवाली में भी दर्ज कराई जा रही।
बताते चले कि जिलाधिकारी के यहां किसी व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर सेंटरों पर कार्यवाही की गई है।
Dec 19 2023, 16:01