सीताराम विवाह उत्सव के दूसरे दिन महावीर मन्दिर में राम कलेवा का हुआ आयोजन
पटना : जनकपुर में धनुष यज्ञ में शिवधनुष भंग होने के साथ ही राघव संग जनकनंदनी सीता का विवाह तय हो गया। विवाह मंडप में एक साथ राम-लक्ष्मण-भरत शत्रुघ्न सभी का विवाह हुआ। किशोरी जी समेत चारों बहनें राजा दशरथ की पुत्रवधु हो गयीं। विवाह के बाद मिथिला परंपरा के अनुसार चारों दूल्हा कोहबर में आए।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आभा से मिथिलावासी अचंभित थे। ऐसा दिव्य पुरुष उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखा था। मिथिला की स्त्रियाँ गाती हैं- आज मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, चारों दुल्हा में बड़का कमाल सखिया। महावीर मन्दिर में आयोजित दो दिवसीय श्री सीताराम विवाह उत्सव के दूसरे दिन त्रेतायुग के राम-जानकी विवाह का यह दृश्य जीवंत हो उठा।
जनकपुर की गुरु-शिष्य परंपरा की नाट्य मंडली ने संगीतमय प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।
राम विवाह के बाद दूसरे दिन राम-कलेबा का आयोजन हुआ। कोहबर में मिथिला परंपरा से पहले कुलदेवता का पूजन हुआ। अब बारी थी कौड़ी के खेल की।
दुल्हा राम को अपनी अर्धांगनी किशोरीजी के साथ कौड़ी खेलना था। मिथिला की लोक परंपरा में पली-बढ़ीं सीता जी कौड़ी खेलने में सहज थीं। लेकिन अवध के राघव कौड़ी क्या जानें।
किशोरीजी ने उन्हें हरा दिया। एक दिन पहले ही संसार के सभी राजा-महाराजा सूरवीरों को पराजित कर दशरथनंदन ने स्वयंवर में जिस जानकी जी को जीता था, उन्हीं से वे हार गये। मिथिला की स्त्रियाँ चुहलबाजी करते हुए गाती हैं- जुआ खेल कुंवर बड़े आज बाजी लगाइके....।
इस बीच कोहबर में स्त्रियों ने राघव को मिथिला परंपरा में खूब गाली गीत सुनाया। कोहबर में हास्य-विनोद के बीच पल बीतते गये। अब वह अवसर आया जिसे देखने को देवता भी ललायित थे। संसार के पालनहार ठाकुर जी अपने ससुराल में भोजन करने बैठे।
तरह-तरह के पकवान पड़ोसे गये। हलवा-पुड़ी, कचौरी, पकौड़ी-बजका, तिलौरी-दनौरी और नाना प्रकार के मिष्ठान्न समेत अनगिनत व्यंजन। रघुकुल की शान श्रीराम ने प्रेमपूर्वक भोजन किया तो मिथिलावासियों का हृदय आनंदित-पुलकित हो गया।
देवगण भी भगवान की यह लीला देखकर उन्हें कोटि-कोटि नमन करने लगे। महावीर मन्दिर के प्रथम तल पर आयोजित राम-कलेबा के समापन पर सभी उपस्थित भक्तों के बीच नाना प्रकार के व्यंजनों का मिश्रित प्रसाद वितरित किया गया।
नाट्यमंडली में राम पदारथ शर्मा, गणेश ठाकुर, सरोजन चौधरी, विपिन ठाकुर, देवेन्द्र पांडेय, गोपालजी मिश्रा,रोहित, श्रीधर, सुभाष पांडेय, शिवचंद्र जी विभिन्न भूमिकाओं में थे।
पटना से मनीष प्रसाद
Dec 19 2023, 13:11