*जमीन के विवाद में चले लाठी डंडे, बुजुर्ग समेत पांच लोग घायल*
लखीमपुर खीरी। क्षेत्र के गांव हरिहरपुर में देर शाम को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर चले लाठी डंडे चार लोग हुए घायल। दोनो पक्षों ने थाने में तहरीर दी मुकदमा हुआ दर्ज।
फरधान थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी प्रभाकर ने बताया कि पांच दिन पहले वह खेत की सिंचाई कर रहे जिससे कुछ पानी गांव के ही बैजनाथ सिंह के खेत में चला गया। जिसको लेकर बैजनाथ सिंह ने काफी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो गए थे। रविवार को बैजनाथ का बड़ा बेटा सत्यप्रकाश अपने खेत की आज सिंचाई कर रहे थे। कुछ पानी गेंहू जंगबहादुर सिंह के खेत चला। खेत पहुंचे जंगबहादुर सिंह ने टोका तो बैजनाथ सिंह झगड़ा करने पर आमादा हो गए।
बातों बातों में दोनो पक्ष झगड़ा करते हुए लाठी, डंडा और फावड़ा लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में जंग बहादुर सिंह 80 वर्ष के सर में फावड़ा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तेज प्रताप सिंह 55 वर्ष, दिवाकर सिंह 27 वर्ष के सर फटने की वजह से घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के बैजनाथ सिंह 65 वर्ष और विनय सिंह को भी चोटे लगी है। दोनों ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया जमीनी विवाद में मारपीट हुई हैं। दोनो पक्षों की तहरीर मिल गई है। घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
Dec 18 2023, 20:07