*आरबीआई के पूर्व चीफ रघुराम राजन के बयान पर भड़के कर्मचारी*

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन गोरखपुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष ई० राम समझ शर्मा और संचालन महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह और श्याम नारायण शुक्ल उपस्थित रहे।

बैठक में रघुराम राजन द्वारा पुराने पेंशन बहाली पर हाल ही में दिए गए बयान पर कर्मचारियों ने आपत्ति जताई रघुराम राजन ने कहा था कि अगर पुरानी पेंशन बहाली होती है तो देश में आर्थिक मंदी आएगी, उनके इस बयान का काउंटर करते हुए अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति जब बदहाल थी और देश गुलामी की जंजीरों में तब भी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू रही।

कालांतर में आजादी के बाद हमारे संविधान विशेषज्ञों ने इसे मौलिक अधिकार की श्रेणी में डाल दिया, उस समय हमारे देश के सांसदों विधायकों को पुरानी पेंशन की व्यवस्था नहीं की गई थी। आगे चलकर संविधान संशोधन के माध्यम से देश के सांसदों विधायकों को पेंशन की व्यवस्था दी गई लेकिन आज दुर्भाग्य पूर्ण यह है कि पेंशन जिसका मौलिक अधिकार था उनसे उनसे अर्थात कर्मचारियों से एक तुगलकी फरमान जारी कर उनकी पेंशन छीन ली गई। हम देश के सभी कर्मचारीयो, शिक्षको, मजदूरो सेना और अर्ध सैनिक बलों के जवानों से अपील करते हैं और यह बताना चाहते हैं की पुराने पेंशन की लड़ाई हमें आजादी की लड़ाई के तर्ज पर लड़ना होगा इसके लिए हमें घरों से निकलना होगा तब यह सरकार पुरानी पेंशन बहाल करेगी अन्यथा वह दिन दूर नहीं की एक रिटायर कर्मचारी कटोरा लेकर सड़क पर भीख मांगेगा ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा की सरकार के चमचागिरी कर रहे अफसर चैनलों पर आकर एनपीएस के फायदे बता रहे हैं, उनसे मैं इतना कहना चाहता हूं कि अगर एनपीएस इतनी अच्छी है तो इसे शीघ्र ही विधायिका में भी लागू किया जाए।

विशिष्ट अतिथि पंडित श्याम नारायण शुक्ला और अशोक पांडे ने कहा की हम सरकार से कोई चांद तारा नहीं बल्कि अपना अधिकार मांग रहे हैं और अगर यह सरकार हमारा अधिकार नहीं देगी तो हम कहना चाहते हैं की याचना नहीं अब रण होगा।संघर्ष बड़ा भीषण होगा।।

इस अवसर पर वरुण वर्मा बैरागी गोविंद जी इंजीनियर अनिल किशोर पांडे इंजीनियर राजकुमार इंजीनियर निधि त्रिपाठी कृष्णमोहन गुप्ता कनिष्क गुप्ता अनिल द्रिवेदी संतोषसिंह फुलई पासवान रामधनी पासवान अनूप कुमार अशोक सिंह इजहार अली विनीता सिंह विजय शर्मा यशवीर श्रीवास्तव जामवंत पटेल तारकेश्वर शाही अमरनाथ, बलराम सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

सर्व समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंदों में गर्म कपड़ों का किया वितरण

गोरखपुर। समाजसेवी धीरज गुप्ता द्वारा 8 वर्षों से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े कंबल जूते इत्यादि दान हेतु शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा मोहद्दीपुर स्टेट बैंक के बगल में सैकड़ो कंबलों का वितरण किया गया।

राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि ठंड के इस मौसम में किसी को भी तकलीफ ना हो इसी के दृष्टिगत आज मोहद्दीपुर में मेरे और समाजसेवी धीरज गुप्ता के द्वारा एक कंबल वितरित किया जा रहा है। जिससे हम गरीबों को ठंड से राहत मिलेगी साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के नीतियों के हिसाब से कोई भी गरीब वंचित न रह जाए उसे दृष्टिगत ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण का कार्यक्रम सराहनीय है और सभी को इस तरह का कार्य करना चाहिए की जो गरीब आशा है लोग हैं वह ठंड से बचे साथ ही साथ प्रशासन से भी अनुरोध है कि इस ठंड के मौसम में हर जगह अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे।

जिससे रागिरो यात्रियों सहित अन्य लोगों को सहूलियत व राहत मिल सके। मनोज निषाद पार्षद, गुड्डू भांजा, डॉ अविनाश राय, किट्टू ओझा, चिंटू ओझा, ओपी गिरी, अरुण पांडे, रूपेंद्र थापा, राजू तिवारी, राहुल उपाध्याय ,सुधाकर यादव, मौजूद रहे।

नए मोबाइल फोन पा कर छात्राओं के चेहरे खिले

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के राघव प्रसाद मशाली देवी महिला महाविद्यालय वीकू भैंसा में स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम एसडीएम खजनी के द्वारा संपन्न हुआ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम राजू कुमार ने बताया कि

डिजिटल इंडिया के आज के दौर में स्मार्टफोन विद्यार्थियों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी है।

उन्हें सावधानी के साथ इसका प्रयोग करते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाने,चरित्र के निर्माण तथा परिवार और समाज के प्रति ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सभी श्रेष्ठ जनों की आकांक्षाओं पर खरा उतरना होगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नैतिकता सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर शिवकुमार शुक्ला एवं अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर अवधेश चौधरी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया, और जीवन में सद्चरित्रता के महत्व बताए।

इस दौरान बीए तृतीय वर्ष की 71 छात्राओं को तथा बीएड की 50 छात्राओं समेत कुल 121 स्मार्टफोन को स्मार्ट फोन दिए गए।

इस अवसर पर महंत रामशंकर दास महाविद्यालय रामपुर पांडे के प्राचार्य नोडल अधिकारी बैजनाथ भारती,शिक्षक रवि प्रताप गिरी,

शिवेश शुक्ला,प्रमोद दुबे,नृत्य गोपाल शुक्ला, अवनीश शुक्ला, ओम शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार दुबे तथा महाविद्यालय के कर्मचारी स्टाफ के लोग अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्राकृतिक संसाधनों से उपचार सदैव प्रासंगिक : प्रो. यूपी सिंह

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति प्रो. उदय प्रताप सिंह (प्रो. यूपी सिंह) ने कहा है कि प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा की भारतीय पद्धति सदैव प्रासंगिक बनी रहेगी।

कोरोना काल मे जब पूरी दुनिया त्रस्त थी, तब प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित विश्व की पुरातन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद ने मानव जीवन को बचाया।

प्रो. यूपी सिंह रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समारोप (समाप सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे।

एडवांसेज एंड ऑपर्चुनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स 'बायोनेचर कॉन-2023' विषयक संगोष्ठी के समारोप अवसर पर उन्होंने कहा कि निरोग बने रहने को दुनिया एक बार फिर प्राकृतिक संसाधनों से बन रही औषधियों को अपनाने पर जोर दे रही है।

ऐसे में जरूरत है कि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा को समयानुकूल जरूरतों के अनुसार अनुसंधान पूर्वक आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रयासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित यह राष्ट्रीय संगोष्ठी वास्तव में एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान समान है।

प्रो यूपी सिंह ने कहा कि विजन, एक्शन और मिशन के एकसाथ मिलने पर ही क्रिएशन होता है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय इसके कुलाधिपति, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन, यहां की फैकल्टी व अन्य कार्मिकों के एक्शन और समाज को अनुसंधानपरक ज्ञान उपलब्ध कराने के मिशन का मूर्त रूप है।

दो साल के भीतर की इस विश्वविद्यालय की उपलब्धियां बेहद शानदार हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए ज्ञान, कौशल, दृष्टि, पहचान और संतुलन को शिक्षा के पांच महत्वपूर्ण उद्देश्य के रूप में समझाया।

राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एके सिंह ने कहा कि आयुर्वेद समेत प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा की उपादेयता को विस्तार देने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के सतत प्रयास सराहनीय हैं।

राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्वविद्यालय के इन प्रयासों को नया आयाम देगी। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी के निष्कर्ष आने वाले समय में प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा को नई दृष्टि देकर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसधानो में असीम संभावनाएं हैं जो हम सभी को स्वस्थ और ठीक करने में सक्षम हैं।

हमे इस दिशा में अपने योगदान को प्रमाणित करने कि जरूरत है। प्रो. सिंह ने कहा कि हमारे आसपास की समस्त वनस्पतियां औषधी गुणों से युक्त हैं। हमे उनके बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए। प्रो. सिंह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में आयुर्वेद के साथ ही नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी, बायोमेडिकल जैसी सभी विधाएं और सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को नसीहत दी कि वे अपने विषय के अलावा मिलते जुलते विषयों में भी अभिरुचि बढ़ाएं।

ज्ञान व अनुसंधान का संगम बन गई राष्ट्रीय संगोष्ठी : डॉ. वाजपेयी

इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कहा कि तीन दिन तक विशद मंथन से यह संगोष्ठी प्राकृतिक संसाधनों के ज्ञान और अनुसंधान का संगम बन गई। उन्होंने प्रतिभागियों और विद्यार्थियों से यहां वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के द्वारा बताए गए अनुभव को अपने व्यावहारिक अध्ययन का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया।

समापन सत्र में स्वागत संबोधन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं संगोष्ठी के संयोजक प्रो. सुनील कुमार ने तथा आभार ज्ञापन फार्मेसी संकाय के प्रिंसिपल प्रो. शशिकांत सिंह ने किया।

राष्ट्रीय संगोष्ठी के सह संयोजक ट्रांसलेशनल बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार भी मंचासीन रहे। राष्ट्रीय संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को साधुवाद दिया है।

इस पूरे आयोजन में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, विद्यार्थी एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक, शोधार्थी आदि उपस्थित रहे।

पवन कन्नौजिया को यंग साइंटिस्ट अवार्ड

इस संगोष्ठी में ओरल प्रेजेंटेशन में कुल 14, पोस्टर प्रेजेंटेशन में कुल 40 और यंग साइंटिस्ट अवार्ड में कुल 7 लोगो ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी के सह संयोजक व ट्रांसलेशनल बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार ने यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड्स ओरल प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन के विजय प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड्स में प्रथम स्थान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य पवन कुमार कन्नौजिया, द्वितीय स्थान दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय की शोध छात्रा प्रियंका भारती एवं तृतीय स्थान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ अवेद्यनाथ सिंह को प्राप्त हुआ।

पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान एसजीपीजीआई की शोध छात्रा अमृता साहू, द्वितीय स्थान महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की शोध छात्रा अंजली राय, तृतीय स्थान एसजीपीजीआई लखनऊ के शोध छात्र कार्तिक दुबे को प्राप्त हुआ एवं ओरल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान सीबीएमआर लखनऊ की शोध छात्रा रिमझिम त्रिवेदी, द्वितीय स्थान सीएसआईआर लखनऊ के शोध छात्र रोहित सिंह तथा तृतीय स्थान एसजीपीजीआई लखनऊ के शोध छात्र गुरविंदर सिंह को प्राप्त हुआ।

कोविड के इलाज में पॉलीहर्बल दवा आयुष-64 के अप्रत्याशित परिणाम : प्रो. रेड्डी

राष्ट्रीय संगोष्ठी के तीसरे दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों ने अपने शोध अनुभव साझा कर प्रतिभागियों और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में रस शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. के रामचंद्र रेड्डी ने 'डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट ऑफ आयुर्वेदिक दोसगे फॉर्म्स फॉर द मैनेजमेंट ऑफ सार्स कोविड-19' विषय पर शोध निष्कर्ष प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कोविड महामारी के समय आशा की किरण के रूप में वर्णित पॉलीहर्बल दवा आयुष- 64 के अप्रत्याशित परिणाम प्राप्त हुए। इसे मूल रूप से 1980 में मलेरिया के इलाज के लिए विकसित किया गया था। देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के नेतृत्व में किए गए परीक्षणों से पता चला है कि आयुष - 64 में उल्लेखनीय एंटीवायरल, इम्यून-मॉड्यूलेटर और एंटीपायरेटिक गुण हैं।

एक सत्र में आरएमआरसीगोरखपुर के डॉ. गौरव राज ने 'ड्रग रेजिस्टेंस रेवेर्सल पोटेंशियल ऑफ़ नेचुरल प्रोडक्ट्स' विषय पर अपने शोध के माध्यम से बताया कि प्राकृतिक उत्पाद धीरे-धीरे सुरक्षित और प्रभावी कैंसर रोधी यौगिकों के मूल्यवान स्रोत के रूप में उभर रहे हैं।

प्राकृतिक उत्पाद ईएमटी प्रक्रिया को उलट कर कैंसर दवा प्रतिरोध में शामिल विभिन्न प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप कर सकते हैं। अलग अलग सत्रों में सेंटर ऑफ बायोमेडिकल रिसर्च लखनऊ में डिपार्टमेंट ऑफ स्पेक्ट्रोस्कोपी एंड इमेजिंग के हेड प्रो. नीरज सिन्हा, अलगप्पा विश्वविद्यालय तमिलनाडु में बायो इंफॉर्मेटिक्स साइंस के प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार सिंह आदि ने विविध शोध विषयों पर व्याख्यान दिए।

फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा आवारा पशुओं से परेशान क्षेत्र के किसान

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के ज्यादातर किसानों की रबी की फसलों की बुवाई हो चुकी है। सिंचाई के बाद किसानों के खेतों में तैयार हो रही गेहूं, मटर, सरसों, दलहन,सब्जियों तथा पशुओं के हरे चारे बरसीन आदि फसलों की हरियाली खेतों में नजर आने लगी है।

किंतु छुट्टा आवारा पशुओं और नीलगायों के आतंक से किसान परेशान और भयभीत हैं।भरोहियां गांव के निवासी किसान संजय तिवारी और जनार्दन तिवारी ने बताया कि छुट्टा पशु खेती का बहुत नुकसान कर रहे हैं।

इसी प्रकार क्षेत्र के किसानों मिश्री लाल सुधाकर,अरविंद चौरसिया, प्रदीप, जवाहिर साहनी,राजू दूबे, भगवान दास,रामसिद्ध गुप्ता,ओमप्रकाश, श्यामबिहारी,भगेलू,सेवक,गिरधारी प्रसाद,नेबूलाल,रामसेवक, रामरेखा आदि ने बताया कि छुट्टा आवारा पशु और नीलगाय गांवों में एक साथ झुंड में निकलते हैं और जिस किसान के खेत में पहुंच जाते हैं वहां एक तिनका हरियाली नहीं बंचती।

लोग खेतों के चारों तरफ कंटीले तारों का बाड़ लगा कर अपने खेतों की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन नीलगाय छलांग लगा कर उन खेतों में भी पहुंच जाती हैं। किसानों ने बताया कि ठंडी बढ़ गई है और हमें पूरी रात जागकर टोली बनाकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।

सरकार ने छुट्टा आवारा पशुओं के लिए पशु आश्रय स्थल बनवाए हैं लेकिन छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ कर उन्हें वहां तक पहुंचाने की जिम्मेदारी किसी को भी नहीं दी गई है। किसानों के वश की बात नहीं है कि पशुओं को पकड़ कर उन्हें भेजें, तैयार हो रही हरी फसलों को बचाने में बड़ी परेशानी हो रही है।

*ब्रांड कनेक्ट और ट्यूटर्स टीम के सहयोग से राइट फेस्ट में सैकड़ो स्कूली बच्चों ने लेखन क्षमता का किया प्रदर्शन*

गोरखपुर। राइट पेस्ट 2023 विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के 5000 छात्रों को एकजुट करने वाली सर्वोत्तम हस्तलेखन प्रतियोगिता है इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की लिखावट को साफ सुथरा व सुंदर बनाने का प्रयास किया जाता है यह ब्रांड कनेक्ट और ट्यूटर्स टीम का एक सहयोगात्मक प्रयास है जो लिखावट और कौशल वृद्धि की कला का जश्न मनाता है।

बस हम अपनी लेखन क्षमता का प्रदर्शन करेंगे और लिखित शब्दों की सुंदरता की सराहना करेंगे। राइट फेस्ट 2023 में हस्तलिखित अभिव्यक्ति की सुंदरता को अपने जहां ब्रांड कनेक्ट और ट्यूटर्स की टीम द्वारा बच्चों के लिए अवस्मरणीय हस्तलेखन यात्रा लेकर आया है।

जिसका भव्य आयोजन इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज जाहिदाबाद सहित अन्य स्कूलों में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया और हस्त लेखन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं संस्था द्वारा बच्चों का जमकर उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर इंजीनियर अनस अंसारी ने कहा कि बिना सोचे पढ़ सकते हैं, बिना सोचे लिख नहीं सकते। हस्तलेखन प्रतियोगिता बच्चों के दिमाग को विकसित करती है।

इस अवसर पर आदिल शफीक सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।

*मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा का गोरखपुर आगमन पर जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर नौसड चौक पर निवर्तमान प्रदेश सचिव मुलायम सिंह युथ बिग्रेड आशुतोष गुप्ता सहित पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया श्री अनीश राजा एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने गोरखपुर पहुंचे हैं ।

इस दौरान अनीश राजा ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान और महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी से त्रस्त है। लोग भाजपा सरकार से ऊबे हुए है और सभी लोग भाजपा को हराने का मन बना चुके हैं।

लोकसभा चुनाव में सभी समाज के लोग श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को जिताने का मन बना चुके हैं सभी साथी अपने अपने बूथों को मजबूत करने में जुट जाइए विधायक महेन्द्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ठंड शुरू हो गई है लेकिन सरकारी तौर पर इससे बचाव की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

बच्चे-बुजुर्ग ठंड से ठिठुर रहे हैं, गरीब के सिर पर आसमान के अलावा दूसरी छत नहीं है पर भाजपा सरकार में ठंड के मौसम में अभी गरीबों को राहत देने की कोई कवायद प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। जिम्मेदार सरकारें इस मौके पर कम्बल बंटवाने का काम करती है। भाजपा सरकार ने अभी तक कम्बल खरीद तक नहीं की है ।

इस दौरान प्रमुख रूप से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान प्रदेश सचिव आशुतोष गुप्ता शादाब सामानी देवांश श्रीवास्तव धर्मेंद्र यादव आशीफ अफजल आकाश यादव सैम मिश्रा सहित भारी संख्या में युवा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नरेंद्र मोदी मतलब विकास की गारंटी: सांसद रवि किशन

गोरखपुर- केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास परक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश प्रतिदिन विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। देश के तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रणंड बहुमत ने साबित कर दिया है कि देश में विकास का मतलब मोदी है। यह बातें शनिवार को ग्राम पंचायत मैंना भागर, विकास खंड जंगल कौडिय़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए सदर सांसद रविकिशन शुक्ला ने कही।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में देश नया कीर्तिमान रच रहा है। मूलभूत सुविधाओं के साथ भारत के गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है। गांव से लेकर शहर तक एक सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है। हर गांव बिजली और सडक़ से जुड़ रहा है। गांवों के बच्चे भी अब डिजिटल होने लगे हैं। यह सब प्रधानमंदी नरेंद्र मोदी की योजनाओं की देन है। रविकिशन ने कहा कि आज देश में सबसे तेज प्रगति करने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के बीच में रहने वाले नेता है। यही कारण है कि केंद्र सरकार की योजनाएं प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावी रूप से लागू हो रही हैं। प्रदेश कभी भ्रष्टाचार से कांपता था, लेकिन अब बाबा के बुलडोजर से थर थर कांप रहा है। प्रदेश में महिलाएं हो या पुरुष हर कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।

इस दौरान गांव के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, बीमा योजना सहित केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, जंगल कौडिय़ा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी, राघवेंद्र चतुर्वेदी, राम लखन यादव, ग्राम प्रधान राम लखन कनौजिया सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

वातावरण में गूंजे अमर बलिदानियों, क्रांतिकारियों के जय घोष, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव का आयोजन

गोरखपुर- भारत माता की जय, अमर शहीद भारत वीरों की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद आदि गगन भेदी नारों की जय घोष घंटों वातावरण में गुंजित होते रहे। डीजे पर बज रहे देश भक्ति गीत पर राष्ट्र व देशभक्त झूमते रहे। भांगड़ा और बैंड माहौल को और भी खुशनुमा बना रहे थे। पटाखे की तेज आवाज दूर तक गूंजती रही। घुड़सवार आकर्षण का केंद्र बने रहे। अवसर था 20 दिवसीय पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव 2023 के 12 वें दिन शौर्य दिवस पर गुरुकृपा संस्थान व अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में निकला गया मशाल जुलूस तिरंगा यात्रा।

शास्त्री चौक से निकला यह जुलूस कचहरी चौराहा, गोलघर, चेतना तिराहा, गणेश चौक, काली मंदिर होते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई चौराहा पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण,पुष्पांजलि करने के उपरांत संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नई दिल्ली व राज्यसभा सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने एक हाथ में मशाल व दूसरे हाथ में तिरंगा लेकर शुभारंभ किया। जुलूस में सबसे आगे घुड़सवार उसके पीछे डीजे और डीजे के पीछे एस एस बी के जवान, स्कूली छात्र-छात्राएं, राष्ट्रभक्त नौजवान हाथों में तिरंगा,तख्ती पर बने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के चित्र, मशाल लिए जय घोष करते आगे बढ़ रहे थे। राष्ट्रीयता देशभक्ति से ओतप्रोत अमर शहीदों को समर्पित मशाल जुलूस तिरंगा यात्रा लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहा।

देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं बिस्मिल- डॉ अग्रवाल

इससे पूर्व गोरखपुर जनर्लिस्ट्स प्रेस क्लब के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सीमा सुरक्षा बल भारत डिप्टी कमांडेंट जेपी आर्या, संपादक एस्ट्रोलॉजी टुडे प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा मुंबई आचार्य पवन राम त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी के अलावा रामप्रसाद बिस्मिल एक बेहतरीन कवि, शायर, कुशल बहुभाषाभाषी अनुवादक, इतिहासकार होने के साथ ही साहित्यकार भी थे। बिस्मिल उनका उपनाम था, जो कि उर्दू भाषा का शब्द है, जिसका मतलब है आत्मिक रूप से आहत। रामप्रसाद बिस्मिल ने राम और अज्ञात नाम से भी लेखन किया। राम प्रसाद बिस्मिल का जीवन केवल एक क्रांतिकारी का जीवन ही नहीं है। वह देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उनका पूरे जीवन बहुत सारे बदलावों से भरपूर रहा और उन बदलावों वे उन्हें ऐसे हीरे के रूपे में तराशा कि फिर जो मिला उनका मुरीद होता गया। वे क्रांतिकारियों में ही नहीं बल्कि जनजन में भी लोकप्रिय होते रहे। डॉ अग्रवाल ने संस्था के कार्यों की सराहना भी की।

कार्यक्रम के संयोजक, गुरु कृपा संस्थान के सचिव, संयोजक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन समिति बृजेश राम त्रिपाठी ने स्वागत संबोधन में अतिथियों, आगंतुकों का स्वागत उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो डी एन मौर्या ने की।

आदिवासी, कश्यप, कहार व निषाद समन्वय समिति ने भरी हुंकार

गोरखपुर- दो दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय मछुआ अधिवेशन का आयोजन गोरखपुर के बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षा गृह में किया गया। अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति के बैनर तले चलने वाले दो दिवसीय अधिवेशन का उदघाटन मुज्जफरपुर बिहार के सांसद अजय निषाद, न्यायशीश चंदर लाल मेश्राम पूर्व राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद, पूर्व सांसद गंगा चरण राजपुत, स्वामी गोरखनाथ जी महाराज केरल,नेता प्रतिपक्ष बिहार हरी साहनी राजाराम कश्यप राष्ट्रीय संयोजक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत से किया गया।

राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन के बाद अतिथियों का बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद अध्यक्षता कर रहे हैं इंजीनियर सरवन निषाद ने उत्तर प्रदेश समाज की दशावा दिशा के बारे में विस्तार से बताया। न्याधिश मेश्राम ने आरक्षण संबंधी विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की। पूर्व विधायक रणजीत सिंह कश्यप दिल्ली ने संगठन की आवश्यकता और उसे राजनीतिक नेतृत्व के निर्माण संबंधी विशेष जानकारी प्रदान की। गंगा चरण राजपूत ने समाज में शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि जिस तरह से विद्यालय में रखे हुए पुस्तक ज्ञान नहीं दे सकती, इस तरीके से समाज के भीतर छुपा हुआ ज्ञान तब तक पूर्ण नहीं होता। जब तक वह संगठन के माध्यम से समाज के कार्यों में परिणित ना हो।

मुख्य अतिथि ने बताया कि समाज के भीतर नेतृत्व निर्माण में समाज की सबसे अहम भूमिका होती है समाज का नेतृत्व जो करते हैं उन पर बहुत जिम्मेदारी होती है। यदि वह कुछ गलत करते हैं तो समाज का दायित्व है कि उनको सही राह पर लेकर जाए और सही मुद्दे कार्य करने हेतु प्रदान करें। राष्ट्रीय संत गोपाल नंद गिरी जी ने समाज का धार्मिक पुस्तकों में योगदान तथा समाज के बारे में विवरण की बहुत गहन जानकारी प्रदान करें तथा बताया कि निषाद समाज का विभिन्न महाकाव्य में विशेष वर्णन आता है। इससे जाहिर होता है कि समाज प्राचीन काल में बहुत वैभवशाली रहा है और इसी इतिहास को वापस लाने की जरूरत है।

युवा अधिवक्ता जयप्रकाश साहनी ने विभिन्न आंकड़ों के माध्यम से समाज की स्थिति का विश्लेषण समाज के सामने रखा। जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई। श्रीमती नीलम कश्यप न्यायाधीश हरियाणा ने समाज में महिलाओं के योगदान और इस तरीके के आयोजन में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर हो इट्स और प्रोत्साहित किया उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह उनके परिवार ने उनकी सहायता इस पद तक पहुंचने में की है जिसमें आज उनकी राष्ट्रीय छवि निर्मित हुई है। इस अवसर पर चंदन निषाद ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा नही पहोचेगी तबतक समाज का विकाश नही हो सकता, जयप्रकाश साहनी ने समाज से संबंधित देशभर के आंकड़े प्रस्तुत किया और समाज की स्थिति के बारे में बताया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की, छत्तीसगढ़ के संयोजक नेहरू निषाद जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि कैसे मछुआरों को उनका लाभ और उनके कौशल के हिसाब से केंद्र सरकार और राज्य सरकारे कार्य कर रहे हैं जिसे समाज को भरपूर फायदा लेना चाहिए।

अधिवेशन का आयोजन करता पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने अधिवेशन में आए हुए सभी अतिथियों सहित सजाती बंधुओ का स्वागत करते हुए कहा सामाजिक चेतना को जागृत करने के लिए इस तरीके के आयोजन लगातार करना आवश्यक होता है इसी कड़ी में यह बीड़ा मैं उत्तर प्रदेश राज्य में हमारे समाज को पूरे देश से जोड़ने के लिए यह आयोजन किया है जिसका सीधा लाभ व्यापार उद्योग रोजगार शिक्षा और राजनीतिक क्षेत्र में सभी समाज जनों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन बाबा मार्तंड राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुरचरण कश्यप राष्ट्रीय सहसंयोजक ने किया और युवा अध्यक्ष नीरज कश्यप ने धन्यवाद व्यापित किया राजाराम । इस अवसर पर शिव साहनी, एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक, सुनील केवट अशोक निषाद इंद्रेश फौजी रवि प्रताप पुजारी निषाद मनोज निषाद निषाद आर्मी के धर्मवीर जलवंशी बालवीर निषाद संजय निषाद रमेश निषाद सुरेश साहनी, धर्मात्मा निषाद, गौरव निषाद, गोविंद रामकोल निषाद, अधिवक्ता दिनेश निषाद, मेवालाल निषाद, सहित हजारों संख्या में सजती बंधु उपस्थित है।