*आजमगढ़:हेरा पब्लिक स्कूल में जश्ने सालाना पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विद्वानों का हुआ सम्मान*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के फदगुदिया स्थित हेरा पब्लिक स्कूल में जश्ने सालाना के मौके पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें देश विदेश से आए लोगो ने कुरान और विज्ञान विषयक पर चर्चा किया। इस दौरान बच्चो ने शिक्षा की अनिवार्यता पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शुरूवात कुरआन पाक की तिलावत से की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया-तुल-फलाह, आज़मगढ़ के निदेशक मौलाना मोहम्मद ताहिर मदनी ने की। मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. मोहमद असलम परवेज , आई आई टी कानपुर , शाहनवाज फैयाज, मुशी रुल्लाह अंसारी पूर्व आर टी ओ गोरखपुर, चौधरी एन.ए. खान, वरिष्ठ वकील इलाहाबाद उच्च न्यायालय, डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला, वाशिंगटन, अमेरिका, और डॉ. अनीसुर रहमान, वरिष्ठ वैज्ञानिक, न्यूजीलैंड, को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया । अब्दुल्ला और साद आज़म द्वारा आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने वार्षिक दिवस समारोह को शानदार सफलता बनाने वाले सामूहिक प्रयासों को मान्यता दिया ।
एक महत्वपूर्ण स्वीकृति में, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किए गए जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।
डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ,डाक्टर मोहम्मद असलम परवेज, हजरत मोहम्मद ताहिर मदनी, शहेंवाज फैयाज, अनीसुर रहमान, डाक्टर फिरोज तलत, डाक्टर मोहमद तारिक, इंजीनियर तारिक आजम आदि ने कुरान और विज्ञान विषयक पर चर्चा की। ताहिर मदनी ने कहा कुरान अल्लाह का कलाम है। हमे इसे गौर और फिक्र के साथ पढ़ना चाहिए। संचालन सादात सुहेल ने किया। इस मौके प्रिसीपल अबुल फैज, शहालम, साद आजम, मोहम्मद तारिक, शकील फराज, अजीजुर रहमान, तंजीमुद्दीन, मेहमुद्दुल्ला , समीना सभी टीचर थे।































Dec 18 2023, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k