आजमगढ़: यातायात नियमों का पालन कर कोहरे में होने वाली मौतों को किया जा सकता है कम
आजमगढ़- गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े' के अंतर्गत शनिवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को सड़क सुरक्षा की जानकारियां दी गईं।
मुख्यवक्ता अरविंद कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान का मकसद शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से होनेवाली मौत को कम करना और जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। यदि हम लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं से काफी हद तक बच सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नंद लाल चौरसिया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के कुछ बुनियादी नियम हैं। उनका पालन करके सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। जैसे ध्यान भटकाने से बचें, स्टॉप साइन, लाल बत्ती जैसे यातायात संकेतों का पालन करें, सीट बेल्ट/हेलमेट पहनें, गति सीमा और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, शराब स्पीकर गाड़ी ना चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाना। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार सिंह यादव ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अरुण प्रताप, अशोक कुमार, डॉ प्रगति, रानी राय, कर्मचारियों में तैहसीन फातिमा, गीता, एजाज एवं छात्राओं में प्रिया, दिव्या, प्रीती, कविता आदि उपस्थित रही।
Dec 16 2023, 19:26