आजमगढ़ :अधिवक्ता की चोरी हुई बाइक के मामले को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी
आजमगढ़ । अधिवक्ता की चोरी हुई बाइक को पुलिस द्वारा बरामद न कर पाने से फूलपुर के नाराज अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन शुक्रवार को सरायमीर पुलिस खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र तहसील को सौपा ।
फूलपुर तहसील वार एशोसिएशन के अध्यक्ष लालचन्द यादव के नेतृत्व में सरायमीर पुलिस के खिलाफ तहसील में भ्रमण करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र उपजिलाधिकारी के न रहने पर तहसीलदार चमन सिंह को सौपा गया । अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लाल चंद यादव एवं मंत्री फूलचंद यादव का कहना है कि फूलपुर के अधिवक्ता अमर जीत यादव की बाइक सरायमीर क्षेत्र से ताला तोड़कर 3 दिसम्बर को चोरी हो गयी । इस सम्बंध में अमरजीत यादव ने सरायमीर थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया ।
12 दिन बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा चोरी हुई बाइक की बरामदगी नही की गई । केवल सरायमीर के थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है । शुक्रवार को दूसरे दिन इसी सम्बन्ध में सभी अधिवक्ताओं के साथ सरायमीर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार चमन सिंह को ज्ञापन दिया गया है ।
इस अवसर पर महेन्द्र यादव ,पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,रमेश चन्द्र शुक्ला , राम नरायन यादव ,इश्तियाक अहमद ,देश राज यादव ,अतुल राय ,अंगद यादव ,घनश्याम तिवारी ,मुमताज मंसूरी ,हृदय शंकर मिश्रा,प्रदीप सिंह आदि लोग रहे ।
Dec 16 2023, 19:24