सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये कुल 77 मामले, एक का भी नहीं हुआ निस्तारण

गोरखपुर- सहजनवां तहसील दिवस पर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने किया। इस दौरान 77 मामले आए जिसमे एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हुआ। राजस्व 39,पुलिस 14,विकास 10, अन्य 14 मामले आए थे।

राजस्व संबंधित मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम गठित की गई है। जबकि पुलिस के मामले के निस्तारण के लिए जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान तहसीलदार राकेश कन्नौजिया,नायब तहसीलदार भान प्रताप सिंह,नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया,एसडीओ पुष्पेंद्र सिंह सहित अनेक विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी के तत्वाधान में निःशुक्ल स्वास्थ शिविर का आयोजन

गोरखपुर- शनिवार को स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी के तत्वाधान में एक निःशुक्ल स्वास्थ शिविर का आयोजन महदेवा चौक, जद्दू पिपरा रोड, परतावल, जिला महाराजगं में किया गया। जिसमें स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० के डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क 300 से 400 मरीजों का प्रशिक्षण किया गया।

इस शिविर में हड्डी रोग, सर्जरी रोग, बाल रोग और फिजियोथेरेपी द्वारा इलाज किया गया। नि: संतान दम्पत्तियों के लिए सुझाव दिए गए और प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड) के बारे में बताया गया। साथ ही लाभार्थियों का कार्ड भी बनवाने की प्रक्रिया बताई गयी। शिविर में स्टार चेरिटेबल द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया और खून की जांच भी निःशुल्क किया गया।

स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा० विजाहत करीम व मैनेजिंग डायरेक्टर डा० सुरहिता करीम ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ कैंप गरीबो के लिए स्टार हॉस्पिटल हमेशा करता रहा और आगे भी करता रहेगा। डा० करीम ने भी कहा कि गरीब मरीज जो कैंप में दिखाने आएं उसका आगे इलाज के लिए हॉस्पिटल आने पर विशेष छूट देंगे। जिससे गरीब मरीजों का इलाज सुचारु रूप किया जा सके। इस कैंप में डा० श्वेता, डा० आफरीन,डा० दीपक, डा० युसूफ,स्वपनिल श्रीवास्तव,दिलीप,मनोज,सरिता,सुनीता,अभिषेक,फखरेअलाम,आलम आदि का विशेष सहयोग रहा है।

*'सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए', सीएम योगी ने कहा-रैन बसेरों में हो बेहतरीन इंतजाम*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

सीएम योगी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रात में पुलिस पैट्रोलिंग बहुत जरूरी है। पैट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें। कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे। उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए। सीएम योगी ने कहा कि सड़कों पर यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए। यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच भी जरूरी है। जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो प्रभावी कार्रवाई भी की जाए। सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

खिचड़ी मेला की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए। यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया देना होगा। समय रहते मंदिर मार्ग की सभी स्ट्रीट लाइट का परीक्षण कर कोई दिक्कत मिलने पर उसे दुरुस्त कर लिया जाए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, पुलिस, बिजली विभाग, दूरसंचार, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, वन विभाग व वन निगम, पूर्वोत्तर रेलवे, परिवहन विभाग ने खिचड़ी मेला को लेकर अपनी तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बैठक में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, आईजी रेंज जे. रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सोगरवाल, सीएमओ डॉ आशुतोष दूबे, समेत प्रशासन, पुलिस, पीडब्ल्यूडी, बिजली समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

स्ट्रीट वेंडर्स का हो सुव्यवस्थित पुनर्वासन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने की हिदायत देते हुए कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स का सुव्यवस्थित पुनर्वासन भी सुनिश्चित किया जाए। स्थान चयनित कर उन्हें पुनर्वासित किया जाए ताकि उनके कारोबार पर असर न पड़े।

खाली प्लाटों से गंदगी दूर कराए नगर निगम

सीएम योगी ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम खाली प्लाटों में पड़ी गंदगी की भी सफाई कर। उन्होंने कहा कि गंदगी दूर रहेगी तो आमजन बीमारियों से भी बचे रहेंगे।

*समाधान दिवस में पहुंचे 65 फरियादी कोई निस्तारण नहीं हुआ*

गोरखपुर- तहसील में आयोजित दिसंबर माह के आखिरी समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी राजू कुमार के समक्ष कुल 65 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। किंतु मौके पर किसी भी मामले का समाधान नहीं हो सका,सर्वाधिक मामले राजस्व, पुलिस एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित पाए गए।

इस दौरान बेलघाट के ग्राम पंचायत कोटिया कोलाहल से रामफल निषाद और बुधीराम पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और जमीन की पैमाइश कराने को लेकर दोनों पक्षों की एसडीएम के साथ लंबी बहस हुई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

इस दौरान तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*मिट्टी की दीवार गिरने से दबे मजदूर की मौत*

गोरखपुर- खजनी थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-9 के निवासी इश्तियाक (45 वर्ष) की शुक्रवार को मिट्टी की दीवार ढहने के कारण उसके नीचे दबने से मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब वह पुराने मकान में दीवार के पास खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी की पुरानी दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई।

लोगों ने दीवार के नीचे दबे इश्तियाक को बाहर निकाला डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेहनत मजदूरी करने वाले इश्तियाक तीन बच्चों के पिता थे। स्थानीय लोगों ने हादसे में हुई उनकी दर्दनाक मौत पर अफसोस जताया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में बीडीओ ने दी योजनाओं की जानकारी*

गोरखपुर-विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज सुरैनी और झुडियां गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में देश के विकास के लिए सामूहिक संकल्प और शपथ ली गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला एडीओ पंचायत तनवीर अशरफ अंसारी कृषि विभाग के एटीएम रणधीर राय टीएसी अर्जुन सिंह प्रवीण कुमार के द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित सभी जनहित की योजनाओं की जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत सचिव रोशन सिंह एवं सतीश चन्द्र यादव द्वारा आवास,शौचालय,पेंशन,किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ प्रियंका और अमृता के द्वारा कैंप लगाकर बीमार लोगों का मुफ्त इलाज और दवाएं दी गई।इफ्को के महेश मौर्या के निर्देशन में ड्रोन से नैनो डीएपी और नैनों यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया,भाजपा नेता अंशूमाली धर भक्ति द्विवेदी,लालचंद त्रिपाठी, विनयकांत त्रिपाठी, सत्येंद्र बहादुर सिंह, व्यास यादव, रामवृक्ष सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

*जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं दो सौ लोगों की समस्याएं, अधिकारियों से बोले-हर पीड़ित की समस्या का हो समय से निस्तारण*

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।

शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे। एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। उनके रहते किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए।

जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। कुछ महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया। उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें खूब पढ़ने को प्रेरित किया।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए अपने प्रिय श्वान कालू और गुल्लू को भी दुलारा और उन्हें बिस्किट खिलाया।

ईंट भट्ठे पर छापेमारी में 25 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार

खजनी गोरखपुर।पुलिस ने 25 लीटर अवैध कच्ची शराब 450 ग्राम यूरिया और 250 ग्राम नौसादर तथा शराब बनाने के उपकरणों के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब बनाने और बेचने पर अंकुश लगाने के अभियान में एसपी साउथ और सीओ खजनी के मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया के नेतृत्व में क्षेत्र के बरपार बरगाह गांव में स्थित दुर्गा मार्का ईंट भट्ठे पर की गई छापेमारी में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब 450 ग्राम यूरिया और 250 ग्राम नौसादर तथा शराब बनाने के उपकरणों के साथ झारखंड के 2 अभियुक्तों जनार्दन गुप्ता पुत्र हरखू शाहू निवासी ग्राम भण्डरा थाना भण्डरा जिला लोहरदग्गा तथा घनश्याम राम पुत्र धनेश्वर राम निवासी सहिजना थाना सिसई जिला गुमला को गिरफ्तार किया।

उनके खिलाफ

मु.अ.संख्या 470/2023 की धारा 60(2) आबकारी अधिनियम और धारा 272 के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई जितेन्द्र यादव,अजय कुमार कांस्टेबल हिरन यादव, जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

इनलैंड वाटर वे ऑथॉरिटी से क्रूज सेवा को मिलेगा बढ़ावा: मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लैंड लॉक्ड स्टेट कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में सरकार ने राप्ती, सरयू, गंगा और यमुना जैसी नदियों में इनलैंड वाटर वे सेवा शुरू करने के लिए इनलैंड वाटर वे ऑथॉरिटी का गठन किया है। इससे क्रूज सेवा को बढ़ावा मिलेगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।

सीएम योगी शुक्रवार अपराह्न पर्यटन के नायाब केंद्र के रूप में उभरे सुरम्य रामगढ़ताल में क्वीन लेक क्रूज का उद्घाटन करने के बाद यहां ताल की जेट्टी पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। सड़कों को टूलेन से फोरलेन, सिक्सलेन, एटलेन और ट्वेल्वलेन बनाया जा रहा है। यूपी में रेल और एयर कनेक्टिविटी भी शानदार है।

सीएम ने कहा कि इसके बावजूद यूपी को लैंड लॉक्ड स्टेट कहा जाता था। पर, पीएम मोदी ने इसका भी रास्ता निकाल दिया है। उनके मार्गदर्शन में वाराणसी से हल्दिया तक गंगा नदी में इनलैंड वाटर वे बनाकर क्रूज चलाया जा रहा है। क्रूज सेवा को बढ़ावा देने के लिए लिए यूपी में इनलैंड वाटर वे ऑथॉरिटी का भी गठन किया गया है।

शहर को जितना अच्छा रखेंगे उतना बढ़ेगा पर्यटन

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर को आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रूज के रूप में नया उपहार मिला है।

खास बात यह है कि इस क्रूज को तैयार करने में स्थानीय श्रमिकों ने योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हम जितना अच्छा शहर रखेंगे, उतनी ही पर्यटन की पर्यटन और विकास की संभावना बढ़ने के साथ नए रोजगार भी सृजित होंगे। यह एक तरह से जीवन चक्र जैसा है।

इसलिए सुरक्षा और अच्छा माहौल मिलेगा तो बाहर के लोग यहां आएंगे। हरेक क्षेत्र में निवेश होगा और शहर के साथ प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है वह साकार होगा और सबके जीवन में खुशहाली आएगी।

वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां बढ़ाएं जीडीए व पर्यटन विभाग

मुख्यमंत्री ने कहा कि छह वर्ष पूर्व रामगढ़ताल की स्थिति क्या थी, यह सबने देखा है। अब यह नया पर्यटन स्थल बन चुका है। चारों ओर सड़कें और फुटपाथ बन चुका है। यहां की चमचमाती लाइट देखकर लोगों को लगता ही नहीं कि वे गोरखपुर में ही हैं।

उन्होंने कहा कि यह विकास की यह चमक बरकरार रहे, इसके लिए निरंतर सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। मुख्यमंत्री ने वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को भी बढ़ाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) और पर्यटन विभाग को मिलकर आगे बढ़ने का निर्देश दिया।

सीएम योगी के नेतृत्व में बदली यूपी के प्रति लोगों की धारणा : जयवीर सिंह

क्रूज के उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि गोरखपुर के लिए यह गौरवशाली अवसर है। जो झील कभी गंदगी और उपेक्षा की पर्याय थी, आज वहां क्रूज सेवा शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग लगातार हर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का विकास करा रहा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है।

सीएम की प्रेरणा से रामगढ़ताल में क्रूज चलना ऐतिहासिक पल : रविकिशन

समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि रामगढ़ताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा और उनकी सोच की परिणति में क्रूज का चलना ऐतिहासिक पल है।

यहां के लोगों को पहले क्रूज देखने गोवा जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कायाकल्प कराए जाने के बाद रामगढ़ताल और इसके आसपास फिल्मों की शूटिंग पहले से ही हो रही है। क्रूज के उपहार से इसमें चार चांद लग गए। समारोह में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंदवर्धन ने स्मृति चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद कमलेश पासवान, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, विमलेश पासवान विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

क्रूज पर सवार होकर सीएम योगी ने निहारा रामगढ़ताल को

क्रूज का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रूज का अवलोकन किया और इस पर सवार होकर जलयात्रा की और रामगढ़ताल की सुंदरता का भी आनंद लिया। लेक क्वीन क्रूज के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है।

क्रूज में पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की गईं हैं। लेक क्वीन पर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे। 2700 वर्गफीट के क्षेत्रफल वाले क्रूज पर तीन तल बनाए गए हैं। इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है। क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के तीन हाल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है। एक ट्रिप में दो घण्टे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने पर ही समावेशन सफल होगा: सीडीओ

गोरखपुर। पाठकम नियोजन और विकास विषय पर सीआरसी गोरखपुर में तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने संबोधित किया।

अपनी बात कहते हुए मीणा ने कहा कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक हमारी पहुंच नहीं होगी तब तक समावेशन पूर्ण रूप से सफल नहीं होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीपीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता ऋषभ यादव बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

बतौर रिसोर्स पर्सन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एस एन सिंह ने पाठ्यक्रम के निर्माण और विकास पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दूसरे तकनीकी सत्र को सीआरसी गोरखपुर के विशेष शिक्षक अरविंद कुमार पांडे ने संबोधित करते हुए पाठ्यक्रम के व्यवहारात्मक उद्देश्यों पर चर्चा किया।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि दिव्यांगता पुनर्वास में सीआरई कार्यक्रम का बहुत महत्व है ताकि पुनर्वास व्यावसायिक अपने ज्ञान को अपडेट कर सकें।

बता दें सीआरई कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त होता है जो पुनर्वास व्यवसायिकों को पंजीकरण नवीनीकरण के लिए आवश्यक होता है।

कार्यक्रम का संचालन नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ने किया। नागेंद्र पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर देश के अलग-अलग भागों से पुनर्वास व्यवसायिकों ने प्रतिभाग किया।