Lakhimpurkhiri

Dec 16 2023, 14:54

*चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध असलहा और चोरी के सामान बरामद*

लखीमपुर खीरी- थाना सिंगाही पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण किया। चोरी के आरोप में एक नफर वांछित अभियुक्त सरवन कुमार पुत्र नत्थूलाल को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को चोरी के आरोप में जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तार का अभियान चलाया। अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु छापेमारी की गई। अभियान के अंतर्गत दिनांक 15.12.2023 को थाना सिंगाही पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 271/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 नफर वांछित अभियुक्त सरवन कुमार पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम मोतीपुर थाना सिंगाही जनपद खीरी को चोरी के माल व एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 272/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये वास्ते प्राप्त करने रिमाण्ड माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 16 2023, 14:53

*एक ही रात में चोरों ने पांच घरों को बनाया निशाना, 10 लाख रुपए का माल उड़ाया*

लखीमपुर खीरी- जिले के मितौली थाना क्षेत्र में चोरों ने मझिगवां गांव के पांच घरों को निशाना बनाया। जिसमें तीस हजार रुपए नगदी समेत 10 लाख रुपए से ज्यादा के जेवर और सामान ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं।

बताया जा रहा है कि मझिगवां निवासी रीता सिंह घर पर अकेली रहती हैं। छत के पास से चोर रीता के घर में दाखिल हुए और बंद कमरे का ताला तोड़कर सोने की चेन, तीन अंगूठी, पांच चांदी के सिक्के, पायल व अन्य जेवर ले गए। चोरों ने पड़ोसी रजनीश सिंह और पप्पू के घर को भी निशाना बनाया। सोने की पांच चैन, सात जोड़ी पायल, 3 जोड़ी सोने के हार ,12 जोड़ी झाला, चार जोड़ी कुंडल, चांदी के सिक्के, चांदी की कटोरी, एलसीडी 22 अंगूठी, ₹10000 नगद चुरा लें गए गए। गांव के पश्चिम रहने वाले रमेश कुमार के घर से जेवर कपड़े 20000 की नगदी चुरा ले गए। चोरों ने गांव के सतीश सिंह और देवेंद्र सिंह के घर में कमरे का ताला तोड़ा लेकिन कोई कीमती सामान उनके हाथ नहीं लगा। 

पीड़ितों के अनुसार चोरी रात करीब 12:00 से 2:00 बजे के बीच हुई है। अपराध निरीक्षक दिनेश तिवारी पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की। सुबह ग्रामीणों को गहनों के खाली और डिब्बे बक्से खेतों में और स्कूल परिसर में पड़े मिले।

Lakhimpurkhiri

Dec 15 2023, 16:41

*12 बोर अवैध असलहे के साथ शातिर युवक गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शास्त्रों का कारोबार रोकने के लिए छापेमारी की। जिसमें एक अभियुक्त को 12 बोर असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे जनपद में अवैध शस्त्र रखने ,बेचने व बनाने की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन मे चलाया गया।

अभियान के क्रम मे आज दिनांक 15.12.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 567/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेशी हेतु भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार अभि0-

कृपाल पुत्र स्व विश्राम लाल नि0ग्रा0 लकेसर थाना फरधान जिला खीरी

गिरफ्तारी का स्थान –

ग्राम लकेसर से हसनापुर रोड तिराहे पर बह्दग्राम लकेसर थाना फरधान जिला खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार तिवारी

2. का0 रिंकूपाल

3. का0 शिवम शर्मा

Lakhimpurkhiri

Dec 15 2023, 15:11

*नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना मझगई पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

अभियुक्त रक्षपाल पुत्र छंगा को गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया।

थाना मझगई पुलिस द्वारा मु0अ0स0-131/2023 धारा 363/366/376(3)/504/506 भादवि व 5(L)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त रक्षपाल पुत्र छंगा नि0 ग्राम नयागॉव/नयापुरवा थाना मझगई जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण

1.रक्षपाल पुत्र छंगा नि0 ग्राम नयागॉव/नयापुरवा थाना मझगई जनपद खीरी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1.उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना मझगई

2.कां0 रामदयाल थाना मझगई

3.कां0 दीपक कुमार थाना मझगई

Lakhimpurkhiri

Dec 15 2023, 11:16

*इनोवा कार और डीसीएम में हुई जोरदार टक्कर से चालक समेत छह नेपाली सवारी घायल*

लखीमपुर खीरी। गोला लखीमपुर मार्ग पर इनोवा कार और डीसीएम की टक्कर चालक समेत पांच नेपाली सवारी घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भिजवाया। हालत नाजुक देख सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

गुरुवार की सुबह समय 7:30 बजे गोला से लखीमपुर जा रही इनोवा कार नंबर यूपी 53 सीजेड 3939 एवं लखीमपुर से गोला की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक नंबर एचआर 69 सी 1329 का एक्सीडेंट ग्राम धौरहरा खुर्द के पास नेशनल हाईवे पर हो गया है। जिसमें इनोवा कार में सवार चालक सहित सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सीएचसी फरधान में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ओयल रवाना किया गया है।

घायल व्यक्तियों के नाम पता 1-बिंजू सिस्टा पति मोहन निवासी नेपालगंज जिला बांके

2-पार्वती राज भंडारी पुत्री गैमा प्रसाद निवासी भरतपुर नेपाल

3-रंजू सिस्टा पत्नी निरंजन राज भंडारी

4-कमला रास भंडारी पत्नी कुलरास भंडारी

5- कामिनी दास नेपालगंज 6-प्रवीण तिवारी पुत्र शैलेंद्र तिवारी निवासी रुपैडिहा बहराइच।

एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया इनोवा कार के चालक को नींद आने के कारण हादसा हो गया। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया गया है। सभी सवारी नेपाल की है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Lakhimpurkhiri

Dec 14 2023, 18:35

इनोवा कार और डीसीएम में हुई जोरदार टक्कर से चालक समेत छह नेपाली सवारी घायल

लखीमपुर खीरी। गोला लखीमपुर मार्ग पर इनोवा कार और डीसीएम की टक्कर चालक समेत पांच नेपाली सवारी घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भिजवाया। हालत नाजुक देख सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

गुरुवार की सुबह समय 7:30 बजे गोला से लखीमपुर जा रही इनोवा कार नंबर यूपी 53 सीजेड 3939 एवं लखीमपुर से गोला की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक नंबर एचआर 69 सी 1329 का एक्सीडेंट ग्राम धौरहरा खुर्द के पास नेशनल हाईवे पर हो गया है।

जिसमें इनोवा कार में सवार चालक सहित सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सीएचसी फरधान में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ओयल रवाना किया गया है।

घायल व्यक्तियों के नाम पता 1-बिंजू सिस्टा पति मोहन निवासी नेपालगंज जिला बांके

2-पार्वती राज भंडारी पुत्री गैमा प्रसाद निवासी भरतपुर नेपाल

3-रंजू सिस्टा पत्नी निरंजन राज भंडारी

4-कमला रास भंडारी पत्नी कुलरास भंडारी

5- कामिनी दास नेपालगंज 6-प्रवीण तिवारी पुत्र शैलेंद्र तिवारी निवासी रुपैडिहा बहराइच।

एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया इनोवा कार के चालक को नींद आने के कारण हादसा हो गया। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया गया है। सभी सवारी नेपाल की है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Lakhimpurkhiri

Dec 14 2023, 17:55

जुआ खेलते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार नगदी बरामद

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनो अभियुक्तों के पास से 5,640 रुपये हुए बरामद।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाया गया। अभियान के अंतर्गत दिनांक 13/14.11.2023 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 5,640 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार मु0अ0सं0 602/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.मदनलाल पुत्र साहबलाल गिरी निवासी ग्राम लौकिहा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

2.दीनदयाल उर्फ जण्डैल पुत्र मौजगीर गिरी निवासी ग्राम लौकिहा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

बरामदगी का विवरण

52 ताश के पत्ते व 5,640 रु0.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 मो0 अनीस, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

2.हे0का0 अनिरुद्ध यादव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

3.का0 अंगद यादव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

4.का0 सुनील कुमार, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

5.का0 अनुज कुमार, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

Lakhimpurkhiri

Dec 13 2023, 16:55

*अवैध तमंचे के साथ शातिर युवक को फरधान पुलिस ने किया गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस अवैध असलहा रखने वालों के यहां की छापे मारी।पुलिस ने थाना फरधान के गांव गौरिया से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद एक नफर अभियुक्त बब्लू उर्फ जयकुमार पुत्र अशर्फीलाल को किया गिरफ्तार। मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया।

अभियान के अंतर्गत आज थाना फरधान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त बब्लू उर्फ जयकुमार पुत्र अशर्फीलाल नि0ग्राम गौरिया थाना फरधान जिला खीरी को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर अवैध असलहा rakane के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को न्यायालय पेशी हेतु भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त

बब्लू उर्फ जयकुमार पुत्र अशर्फीलाल नि0ग्राम गौरिया थाना फरधान जिला खीरी

बरामदगी

एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 प्रवीण कुमार

2.हे0का0 अरविन्द कुमार

3.का0 आशीष प्रजापति

Lakhimpurkhiri

Dec 13 2023, 12:49

*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज दौरान मौत*

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की देर रात को लखीमपुर गोला सड़क रसौरा गांव के निकट अज्ञात वाहन बाइक की टक्कर में साईकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज दौरान देर रात मौत हुई है। अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

फरधान थाना क्षेत्र के धौरहरा खुर्द गांव निवासी रामसेवक का 33 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार दाल बेचने का व्यापार करते था। सोमवार की दोपहर गोला डाल लेने गया था।

दाल लेकर देर शाम अपनी साईकिल से गांव वापस आ रहा था जैसे वह लखीमपुर गोला मार्ग पर रसौरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भिजवाया था।

हालत गंभीर देखा इलाज के लिए जिला अस्पताल ओयल भेजा था। जहां से लखनऊ को रेफर कर दिया गया था। देर रात को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Lakhimpurkhiri

Dec 12 2023, 17:13

बाइक और मोबाइल चोरी के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस बाईक व मोबाईल चोरी करने वाले 03 नफर वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 12.12.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस व सर्विलांस टीम जनपद खीरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 03 वांछित अभियुक्तों (संबंधित मु0अ0सं0 420/2023 धारा 379 भा0द0वि0) 1.अवनीश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मो0 कुम्हारनटोला थाना गोला जिला खीरी 2.राघवेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चठिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी 3.विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशि भूषण श्रीवास्तव निवासी मो0 पूर्वी दीक्षिताना गोला थाना गोला जिला खीरी को चोरी की बाईक व मोबाईल बरामद कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण

1.अवनीश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मो0 कुम्हारनटोला थाना गोला जिला खीरी

2.राघवेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चठिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी

3.विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशि भूषण श्रीवास्तव निवासी मो0 पूर्वी दीक्षिताना गोला थाना गोला जिला खीरी ·

बरामदगी का विवरण

1.एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर काला रंग जिसकी नंबर प्लेट पर UP31BM8-99 अंकित

2.एक अदद मोबाइल वीवो

आपराधिक इतिहास

1.अवनीश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मो0 कुम्हारनटोला थाना गोला जिला खीरी

मु0अ0सं0 375/2015 धारा 307/34/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

मु0अ0सं0 274/2019 धारा 323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

2.राघवेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चठिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी

मु0अ0स0 634/2023 धारा 323/324/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

3.विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशि भूषण श्रीवास्तव निवासी मो0 पूर्वी दीक्षिताना गोला थाना गोला जिला खीरी

मु0अ0स0 634/2023 धारा 323/324/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना हैदराबाद,खीरी

2.हे0का0 प्रमोद कुमार थाना हैदराबाद ,खीरी

3.हे0का0 सुशील कुमार थाना हैदाबाद ,खीरी

4.हे0का0 आशीष सिंह सर्विलांस सेल खीरी