Purnea

Dec 16 2023, 10:59

अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन को लेकर अयोध्या राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश पहुंचा पूर्णिया

पूर्णिया - अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन को लेकर अयोध्या राम मंदिर में पूजित अक्षत कलश पूर्णिया पहुंचा। देर रात विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार, मनीष कुमार, नीलाभ रंजन समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस अक्षत कलश को पूर्णिया लाया। जहां राम जानकी ठाकुरवादी मंदिर में इस कलश को रखा गया। 

इससे पहले रास्ते में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर इस अक्षत कलश का स्वागत किया । फिर राम जानकी ठाकुरवादी मंदिर के पुजारी मुरारी बाबा को यह कलश सौंप दिया गया। 

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है । इसी को लेकर यह अक्षत कलश सभी जिले में भेजा गया है। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता इस अक्षत को लोगों को घर-घर तक पहुंचाएंगे और उन्हें आमंत्रण देंगे। 

उन्होंने लोगों से अपील किया कि जिस दिन भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है उस दिन सभी व्यक्ति अपने घर में दिया जलाए और मंदिर में पूजा अर्चना करें।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 15 2023, 18:37

रंगभूमि मैदान में आज से 10 दिवसीय खादी ग्राम उद्योग मेला की हुई शुरुआत, जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

पूर्णिया – शहर के रंगभूमि मैदान में आज से 10 दिनों तक चलने वाला खादी ग्राम उद्योग मेला का शुभारंभ जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने फीता काट कर किया। मौके पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार के कई जिलों के स्टार्टअप लेकर उद्यमी पूर्णिया पहुंचे हैं जिनके उत्पाद को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पूर्णिया में भी बड़ी संख्या में स्टार्टअप प्रारंभ हुआ है जिसकी प्रदर्शनी इस मेले में देखने को मिलेगी । उन्होंने लोगों से अपील की की खादी को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मेले में आये।

गौरतलब है कि मेले में विभिन्न जिलों से आए उद्यमियों ने अपने उत्पाद के स्टाल लगाए हैं। वही झारखंड के भी स्टाल लगाए गए हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 15 2023, 18:03

वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता और घर घर केसीसी अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को दी जा रही कई महत्वपूर्ण जानकारी

पूर्णिया - नाबार्ड द्वारा प्रायोजित और भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया के मार्गदर्शन पर वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता और घर घर केसीसी अभियान कार्यक्रम कर जागरुकता अभियान पूर्णिया जिले मे चलाया जा रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आकांक्षी प्रखंड श्रीनगर के डाईट श्री नगर जिला पूर्णिया के प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों के बीच किया गया। वित्तीय साक्षरता और डिजिटल पर बिस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। शिक्षको को जागरुक किया गया कि सजग रहे, सावधान रहें साथ ही जागरूक भी बने। 

बैंकिंग लेनदेन डिजिटल करे और सभी को जोड़े। साथ ही पर्ची handbills भी वितरण किया गया जिससे कि ग्राहकों की मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद ना हो। अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र पर ही बैंकिंग लेनदेन का सुझाव दिया गया साथ ही प्रिंटेड रसीद जरूर ले और लेनदेन की सत्यता का सत्यापन केंद्र पर ही कर ले। मोबाइल नंबर और आधार नंबर खाता मे अवश्य जुड़वा ले। 

कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, भारतीय स्टेट बैंक,वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला के देखरेख में किया गया। घर घर केसीसी अभियान पर भी प्रकाश डाला। डिजिटल जागरुकता पर कैम्प के माध्यम से इसके मूलमंत्र भी बताया गया। कार्यक्रम मे भारतीय स्टेट बैंक श्री नगर के शाखा प्रबंधक ने भी संबोधित किया। किसी अनजान ब्यक्ति पर भरोसा नहीं करे और किसी भी प्रकार के लोभ के झासा मे नही आये। जानकार बने जागरूक रहे का सुझाव दिया गया। किसी प्रकार के लोभ में ना परे। 

श्री झा ने कहा डिजिटल ट्रांसैक्शन को अपनाना है और दूसरों को भी सिखाना है साथ ही नारा भी दिया जानकर बने जागरुक रहे। किसी तरह के फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम के टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत जरूर दर्ज करे। भारतीय स्टेट बैंक के Whatsapps नंबर 9022690226 पर हाई लिख कर घर बैठे मिनी विवरण खाते वो अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल टोल फ्री नंबर 14440 पर विशेष जानकारी भी 24x6 प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक का टोल फ्री नंबर 18001234 और 18002100 पर घर बैठे ही बहुत जानकारी प्राप्त कर सकते है। यौनो YONO aaps को डाउनलोड कर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक बहुत बैंकिंग काम घर बैठे कर सकते है। निवेश करने के मूलमंत्र को भी बताया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे डाईट श्री नगर के सभी सदस्यों का सकारात्मक सहयोग रहा।

 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 15 2023, 15:09

पूर्णिया के कला भवन में मनाई गई विस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु की 117वीं जयंती

पूर्णिया : बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु की 117वीं जयंती आज पूर्णिया के कला भवन में मनाई गई। 

बताते चले कि कला भवन की स्थापना स्वर्गीय सुधांशु ने की थी। 

इस मौके पर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता और संरक्षण मंत्री लेशी सिंह मुख्य अतिथि थी। 

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सुधांशु के साहित्य राजनीति और समाज के प्रति योगदान की चर्चा की । 

वही मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने कहा कि लक्ष्मी नारायण सुधांशु न सिर्फ विधानसभा के पूर्व स्पीकर रहे बल्कि साहित्य में उनके योगदान को कभी नहीं बुलाया जा सकता उनके बताए मार्ग पर चलना हम सबों का दायित्व है। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 14 2023, 18:00

डीएम ने संकुल संसाधन मध्य विद्यालय विम्सगंज 01 का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

पूर्णिया :- जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लगातार विद्यालय निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता एवं भवनहीन विद्यालयों के निर्माण तथा स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के संचालक को लेकर संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया जाता रहा है।

इसी कड़ी में आज गुरुवार को कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र अवस्थित प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग कॉलोनी सदर मुख्यालय पूर्णिया के संकुल संसाधन मध्य विद्यालय विम्सगंज 01 का निरीक्षण किया गया। जहां पर आधारभूत सुविधाओं की कमी पाई गई। उक्त विद्यालय में बहुत ही निचले तबके के लोगों के बच्चे पढ़ने जाते हैं। आधारभूत संरचनाओं की कमी के कारण बच्चों को पठन-पाठन में परेशानियां हो रही है।

जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित राजस्व विभाग के सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि युद्ध स्तर पर जल्द से जल्द भूमि चिन्हित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से बात किया गया और वहां उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की शिक्षा विभाग से आवंटन प्राप्त कर भूमि चिन्हित करते हुए स्कूल का शीघ्र निर्माण करना सुनिश्चित करें

बच्चों के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय के समक्ष पढ़कर दिखाया गया। विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे। जिसे जिला पदाधिकारी महोदय काफी प्रभावित हुए।

हाउसिंग बोर्ड के विद्यालय के निर्माण हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पुरानी बस स्टैंड परिसर थाना चौक पूर्णिया का निरीक्षण किया गया। ताकि निम्न तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुलभ हो।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त साहिला,नगर आयुक्त आरिफ अहसन, अपर समाहर्ता केडी प्रौज्ज्वल,भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।

Purnea

Dec 14 2023, 16:49

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया जाना सुप्रीम कोर्ट का स्वागत योग्य कदम है,विजय खेमका

पूर्णिया 14 दिसंबर | भाजपा के प्रदेश नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया जाना सुप्रीम कोर्ट का स्वागत योग्य कदम है | इसके लिए पीएम मोदी बधाई और अभिनन्दन के पात्र है, जिनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए धारा 370 हटाने का फैसला लिया |

श्री खेमका ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर आज विकास की मुख्यधारा में शामिल हो चूका है | शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और खेल के क्षेत्र में जम्मू कश्मीर लगातार आगे बढ़ रहा है | युवाओं के जिन हाथों में पहले पत्थर होते थे, आज उन हाथों में किताबें और क्रिकेट के बल्ले देखे जा रहे है |

जम्मू कश्मीर से अब आतंवादियों के आरामगाह होने का कलंक मिट रहा है | युवाओं में राष्ट्र भक्ति की भावना बढ़ रही है | बड़ी संख्या में युवा सेना में भर्ती हो रहे है | हर तरफ अब अमन चैन का माहौल है | विधायक ने कहा कि घमंडीया गठबंधन के लोग जो तुष्टिकरण की निति अपनाते हुए 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे थे, उनकी आँखे अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद खुल जानी चाहिए

|

विधायक ने कहा कि पीएम मोदी ने करोड़ों देशवासियों के जीवन में बदलाव लाया है | पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का अब मूलभूत समस्याओं से मुक्ति मिली है | मोदी की कल्याणकारी योजनाओं ने करोड़ों भारतियों के जीवन का कायापलट किया है |

विधायक ने कहा कि राष्ट्र के गौरव प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का लोहा आज विश्व मान रहा है | वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद तथा भ्रष्टाचार करने वाले दलों को देश की जनता ने हाशिये पर पहुंचा दिया है | पीएम मोदी की गारंटी युवा, किसान, महिला तथा गरीबों की एक बड़ी उम्मीद बन गयी है |

Purnea

Dec 13 2023, 16:58

बेहतर स्वास्थ्य की बुनियाद है स्तनपान, डायरिया, निमोनिया व कुपोषण से बचाता है मां का दूध : सिविल सर्जन

पूर्णिया : बच्चों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास में स्तनपान की भूमिका अहम होती है। शिशु के लिए माँ का दूध सर्वोत्तम आहार के साथ ही उसका मौलिक अधिकार भी है। बच्चों को जन्म के बाद एक घंटे के भीतर माँ का दूध पिलाना चाहिए। इससे बच्चों के स्वास्थ्य में तीव्र गति से विकास होता है। वर्तमान परिवेश में बच्चों को जन्म के बाद से ही पॉकेट वाले दूध पिलाना शुरू कर दिया जाता और छः माह के भीतर ही बच्चों को अन्य अतिरिक्त आहार भी खिलाया जाता है। जो बच्चों के विकास के लिए बाधक बन जाता है। छः माह से पहले अतिरिक्त आहार से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है। जिससे उनके ज्यादा बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें छः माह तक केवल स्तनपान और दो साल तक अतिरिक्त आहार के साथ स्तनपान अवश्य कराना चाहिए। 

गंभीर रोगों से बचाव करता है माँ का दूध  

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि माँ का दूध जहाँ शिशु को शारीरिक व मानसिक विकास प्रदान करता वहीं उसे डायरिया, निमोनिया और कुपोषण जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाता भी है। जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान शुरू कराने से शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है। छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 प्रतिशत और 15 प्रतिशत कमी लायी जा सकती है। अधिक समय तक स्तनपान करने वाले बच्चों की बुद्धि उन बच्चों की अपेक्षा तीन पॉइंट अधिक होती है, जिन्हें माँ का दूध थोड़े समय के लिए मिलता। इसके अलावा स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मौत को भी कम करता है। 

माता-पिता की जागरूकता है जरूरी 

सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए माता के साथ पिता की जागरूकता आवश्यक है। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों का सशक्तीकरण एक गतिविधि नहीं बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रसव पूर्व जांच के दौरान और शिशु के जन्म के समय अवश्य प्रदान की जानी चाहिए। माँ बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान तभी कराती जब उसे एक सक्षम माहौल और पिता, परिवार के साथ समुदायों से आवश्यक सहयोग प्राप्त होता है। 

जिले में शिशुओं के स्तनपान कराने के आंकड़े 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (वर्ष 2019-20) के आँकड़ों के अनुसार पूर्णिया जिले में बच्चे के जन्म के एक घण्टे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध 26.1 प्रतिशत बच्चों को पिलाया जाता है। वहीं जिले के 53.6 प्रतिशत बच्चों को ही छः माह तक केवल स्तनपान कराया जाता है। 06 माह से 08 माह तक के 16.2 प्रतिशत बच्चों को स्तनपान के साथ अतिरिक्त आहार दिया जाता है। जबकि 06 से 23 माह तक के केवल 06 प्रतिशत बच्चों को ही स्तनपान के साथ अतिरिक्त आहार दिया जाता है। 

शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी के लिए आवश्यक है 

•जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान प्रारम्भ किया जाए।

•6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाए( ऊपर से पानी भी नहीं)।

•शिशु के 6 माह पूर्ण होने के तुरंत बाद अनुपूरक आहार देना शुरू किया जाए एवं कम से कम शिशु के 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखा जाए।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Dec 12 2023, 19:41

संसद के शून्य काल मे बोले सांसद, बिना बिलंब हो जनहित और जनसेवा एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार

      

पूर्णिया: सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान शून्यकाल में पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल की रेल सुविधा के मामले में हो रही उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए जनहित में कुछ मांगों को रखा और रेल मंत्री से तत्काल इन सुविधाओं को बहाल करने का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा कि इन मांगों को वे सदन के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री से भी मिलकर कई बार रख चुके हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी हमेशा कहते हैं कि देश के पिछड़े इलाके को आगे लाना है।लेकिन, रेल के मामले में सीमांचल के पिछड़े इलाके पर ध्यान नही दिया जाना दुःखद है।कहा कि ,बिहार के विकास के लिए रेल मानचित्र पर सीमांचल की मजबूत उपस्थिति अनिवार्य है।

   

सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया देश के प्राचीनतम जिले में शामिल है।यह उत्तर बिहार की आर्थिक गतिविधि का सबसे बड़ा केंद्र है।लेकिन,पूर्णिया रेल कनेक्टिविटी के मामले में काफी पिछड़ा है और लगातार इस क्षेत्र की उपेक्षा हो रही है।सांसद ने रेल मंत्री से सदन के माध्यम से 13205/06 जनहित एक्सप्रेस और 14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तारित करने की मांग करते हुए कहा कि विस्तार का यह प्रपोजल रेलवे बोर्ड में लंबित है जिसे स्वीकृति प्रदान किया जाना चाहिए। वहीं सांसद ने पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में जानकी एक्सप्रेस और हाटे-बाजारे एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते हुए कहा कि इस मांग को लेकर उस इलाके में जनआंदोलन भी हो चुके हैं।रेल राजस्व और यात्री हित मे दोनों ट्रेन का ठहराव उक्त दोनों स्टेशन पर आवश्यक है।सांसद ने अंत मे पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पिट के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि यह प्रपोजल भी वर्षों से रेल बोर्ड में लंबित है।इसके निर्माण से पूर्णिया-सहरसा के रास्ते लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन सम्भव हो सकेगा।गौरतलब है कि पूर्णिया कोर्ट में वर्ष 2018-19 से ही पीएच-42 के तहत वाशिंग पिट का निर्माण प्रस्तावित है।इसी मांग को सांसद श्री कुशवाहा लगातार बिभिन्न प्लेटफार्म पर उठाते रहे हैं।

Purnea

Dec 12 2023, 18:24

फाइलेरिया से जुड़ी मिथकों को दूर कर रहा है रोगी सहायता समूह

 

पूर्णिया: दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं, जिनका इलाज संभव है । ऐसी ही एक बीमारी का नाम है लिम्फीडिमा (फाइलेरिया), जिसे आम भाषा में हाथीपांव भी बोलते हैं। इसे दुनिया की सबसे अनोखी बीमारी बताया जाता है। फाइलेरिया यानी हाथीपांव कभी ठीक न होने वाला एक असाध्य रोग है। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि फाइलेरिया संक्रमण का पता लोगों को वर्षों बाद चलता है। जब रोग का लक्षण संक्रमित व्यक्ति के शरीर पर स्पष्ट तौर पर दिखने लगता है। संक्रमण के प्रभाव से रोगी के हाथ, पांव, अंडकोष सहित शरीर के अन्य अंग में अत्यधिक सूजन उत्पन्न होने लगती है। समय-समय पर रोगियों को प्रभावित अंगों में दर्द, लालपन व तेज बुखार की शिकायत होती है। शुरुआत में सूजन अस्थायी होती लेकिन बाद में ये स्थायी व लाइलाज हो जाती है। ऐसे हालात में रोग प्रभावित अंग की समुचित देखभाल जरूरी होती है। फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जमीनी स्तर पर जरूरी प्रयास किया जा रहा है। भारत का लक्ष्य वैश्विक लक्ष्य से तीन वर्ष पहले यानी वर्ष 2027 तक फाइलेरिया को समाप्त करना है। हाथीपांव के साथ जीवन बोझिल महसूस होता है। यह आवश्यक है कि मरीज फ़ाइलेरिया का प्रबंधन कैसे हो इसके बारे में जाने और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये। रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए रोग प्रबंधन व दिव्यांगता रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसे लेकर फाइलेरिया मरीजों को रोग प्रभावित अंगों की समुचित सफाई के तकनीक से अवगत कराते हुए उन्हें एमएमडीपी किट मुहैया करायी जा रही है। फाइलेरिया मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जिले के हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर , प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष फाइलेरिया क्लीनिक संचालित हैं। फाइलेरिया रोग पर प्रभावी नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती में फाइलेरिया रोगी सहायता समूह अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। जिले में फाइलेरिया रोगी सहायता समूह नेटवर्क के सदस्य फाइलेरिया के नये मरीजों को चिह्नित करने व उन तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में मददगार साबित हो रहे हैं। 

समुदाय स्तर पर लोगों को किया जा रहा जागरूक- 

फाइलेरिया रोगी सहायता समूह के सदस्य, समुदाय में लोगों को फाइलेरिया रोग से जुड़े विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि रोग के प्रति जागरूकता किसी भी रोग से बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है। उन्होंने बताया कि जिले के के-नगर , पूर्णिया पूर्व एवं कसबा में बने रोगी सहायता समूह फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बीमारी से जुड़ी मिथक को दूर कर रहा है। फाइलेरिया मरीजों को सभी जरूरी चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। फाइलेरिया क्लीनिक का संचालन इस दिशा में मददगार साबित हो रहा है। फाइलेरिया के नये मरीजों को रोग प्रबंधन तकनीक से अवगत कराते हुए एमएमडीपी किट मुहैया करायी जा रही है। साथ ही हाइड्रोसील मरीजों को सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। फाइलेरिया मरीजों के लिये सभी जरूरी सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क होने की जानकारी उन्होंने दी। 

जिले में फाइलेरिया के कुल 6247 मरीज- 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि जिले में फाइलेरिया के कुल 6247 मरीज हैं।जिसमे 1269 हाइड्रोशिल एवं 4978 लिम्फोडिमा के मरीज है ।फाइलेरिया मरीजों को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने में रोगी सहायता समूह के सदस्य सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। साथ ही समूह की मासिक बैठकों में रोग प्रबंधन व इसे नियंत्रण से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते समुदाय स्तर पर इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले में फिलहाल 27 रोगी सहायता समूह सक्रिय हैं। जिले के क़सबा प्रखंड में 06 , पूर्णिया पूर्व में 09 एवं कृत्यनन्द नगर प्रखंड में 12 सक्रिय इन समूह के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता फैलाते हुए फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने की मुहिम को मजबूत बनाया जा रहा है। फाइलेरिया को नियंत्रित करने के लिये प्रभावित अंग की समुचित देखरेख व व्यायाम जरूरी है। इसके प्रति आम रोगियों को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रामीण स्तर पर फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट समूह गठित की गयी। मासिक रूप से इसकी नियमित बैठकों में मरीज को जरूरी व्यायाम व साफ-सफाई के तकनीक के बारे में बताया जाता है। रोग के विभिन्न चरणों के आधार पर रोगियों को जरूरी सुझाव दिया जाता है। ताकि रोग को नियंत्रित किया जा सके।

Purnea

Dec 12 2023, 14:30

अनुच्छेद 370 एवं अनुच्छेद 35 ए हटाए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अधिवक्ता विचार मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक ने स्वागत किया

पूर्णिया: इंसाफ के मंदिर में एक बार फिर से सुनाया ऐतिहासिक फैसला केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 एवं अनुच्छेद 35 ए हटाए जाने के फैसले को सर्वसम्मति से मोहर लगा दी है।

 सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का अधिवक्ता विचार मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक ने स्वागत किया है।

 सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कर दिया है की अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान था इसमें किसी प्रकार की दुर्भावना नहीं थी माननीय पांच सदस्यो की संविधान पीठ राष्ट्रपति की अधिसूचना को भी सही ठहराया है साथी याचिका करता हूं द्वारा उठाए गए सभी आपत्तियों का भी माकूल जवाब दिया है श्री दीपक ने कहा है की 70 वर्षों से चली आ रही इस अस्थाई अधिसूचना को अगर रद्द कर दिया गया होता तो जम्मू कश्मीर मै अलगाववाद एवं आतंकवाद सर नहीं उठा पाता। बड़ी संख्या में अपनी वीर सैनिकों को बलिदान नहीं देना पड़ता। लाखों कश्मीरी पंडितों का पलायन नहीं हो पाता।

 श्री दीपक ने कहा है की सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में केंद्र शासित जम्मू कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा देने तथा अगली वर्ष सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश भी दिया है।

 इसलिए हम कह सकते हैं की हर दृष्टिकोण से यह फैसला देश हित में लिया गया है अमर शहीद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर के बारे में जो सपना देखा था सुप्रीम कोर्ट केस फैसले से उनका सपना साकार हुआ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दृढ़ इच्छा शक्ति 5 अगस्त 2019 को