वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता और घर घर केसीसी अभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को दी जा रही कई महत्वपूर्ण जानकारी
पूर्णिया - नाबार्ड द्वारा प्रायोजित और भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया के मार्गदर्शन पर वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता और घर घर केसीसी अभियान कार्यक्रम कर जागरुकता अभियान पूर्णिया जिले मे चलाया जा रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आकांक्षी प्रखंड श्रीनगर के डाईट श्री नगर जिला पूर्णिया के प्रशिक्षण पा रहे शिक्षकों के बीच किया गया। वित्तीय साक्षरता और डिजिटल पर बिस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। शिक्षको को जागरुक किया गया कि सजग रहे, सावधान रहें साथ ही जागरूक भी बने।
![]()
बैंकिंग लेनदेन डिजिटल करे और सभी को जोड़े। साथ ही पर्ची handbills भी वितरण किया गया जिससे कि ग्राहकों की मेहनत से कमाया हुआ पैसा बर्बाद ना हो। अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र पर ही बैंकिंग लेनदेन का सुझाव दिया गया साथ ही प्रिंटेड रसीद जरूर ले और लेनदेन की सत्यता का सत्यापन केंद्र पर ही कर ले। मोबाइल नंबर और आधार नंबर खाता मे अवश्य जुड़वा ले।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री अजय कांत झा, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, भारतीय स्टेट बैंक,वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला के देखरेख में किया गया। घर घर केसीसी अभियान पर भी प्रकाश डाला। डिजिटल जागरुकता पर कैम्प के माध्यम से इसके मूलमंत्र भी बताया गया। कार्यक्रम मे भारतीय स्टेट बैंक श्री नगर के शाखा प्रबंधक ने भी संबोधित किया। किसी अनजान ब्यक्ति पर भरोसा नहीं करे और किसी भी प्रकार के लोभ के झासा मे नही आये। जानकार बने जागरूक रहे का सुझाव दिया गया। किसी प्रकार के लोभ में ना परे।
श्री झा ने कहा डिजिटल ट्रांसैक्शन को अपनाना है और दूसरों को भी सिखाना है साथ ही नारा भी दिया जानकर बने जागरुक रहे। किसी तरह के फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम के टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत जरूर दर्ज करे। भारतीय स्टेट बैंक के Whatsapps नंबर 9022690226 पर हाई लिख कर घर बैठे मिनी विवरण खाते वो अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल टोल फ्री नंबर 14440 पर विशेष जानकारी भी 24x6 प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक का टोल फ्री नंबर 18001234 और 18002100 पर घर बैठे ही बहुत जानकारी प्राप्त कर सकते है। यौनो YONO aaps को डाउनलोड कर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक बहुत बैंकिंग काम घर बैठे कर सकते है। निवेश करने के मूलमंत्र को भी बताया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे डाईट श्री नगर के सभी सदस्यों का सकारात्मक सहयोग रहा।
पूर्णिया से जेपी मिश्र









Dec 15 2023, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k