मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर वासियों को दिया पांच सितारा होटल के रूप में कोर्टयार्ड बाय मैरियट की सौगात

गोरखपुर ।पूर्वांचल में योगियों की तपो भूमि कहे जाने वाले गोरखपुर वासियों को कोर्टयार्ड बाय मैरियट के नाम से पांच सितारा होटल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौगात दिया।

होटल इंडस्ट्री में मैरियट एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है। गोरखपुर में रामगढ़ ताल के सामने 7.5 एकड़ में विकसित इस होटल को अत्यधिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

होटल में विश्व स्तरीय रूम, डाइनिंग के साथ, फिटनेस सेंटर, स्पा आदि की भी सेवा उपलब्ध है। निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में उभरते गोरखपुर आने वाले उद्यमियों को कारोबारी तौर पर ठहरने के लिए एक और शानदार विकल्प उपलब्ध हो गया है। गोरखपुर के सिटी सेंटर से बसें और महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट से मात्र 30 मिनट की ड्राइव पर सुविधाजनक रूप से स्थित 97 कमरों वाला यह होटल गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन और गोरखपुर बस स्टेशन के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

जहां से शांत व निर्मल पृष्ठभूमि के रूप में रामगढ़ ताल झील का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है। यहां आने वाले यात्री महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस, यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल एवं भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की यात्रा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होटल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि गोरखपुर लगातार में आयामों को छू रहा है इसी क्रम में यह पांच सितारा होटल यहां के लोगों को रोजगार के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में हो रहे बदलाव से भी रूबरू कराएगा।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह सूर्य प्रताप शाही सांसद रवि किशन शुक्ला कमलेश पासवान अतुल सर्राफ जगदीश आनंद अनूप सर्राफ सही तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कोर्टयार्ड बाय मैरियट के स्टाफ मौजूद रहे।

कोर्टयार्ड बाय मैरियट गोरखपुर ने खोले दरवाजे, इस ऐतिहासिक शहर की जीवंत संस्कृति और विरासत का अनुभव करने के लिए मेहमानों का स्वागत किया

गोरखपुर। मैरियट बॉनवॉय के 31 असाधारण ब्रांडों वाले पोर्टफोलियो के अंग, कोर्टयार्ड बाय मैरियट ने भारत के सबसे ऐतिहासिक शहरों में से एक के अंदर, अपने ब्रांड की शुरुआत का जश्न मनाते हुए, कोर्टयार्ड बाय मैरियट गोरखपुर के उद्घाटन का ऐलान किया है।

यात्रियों की जरूरतों को हर जगह बेहतर ढंग से पूरा करने के ब्रांड मिशन पर खरा उतरने वाला कोर्टयार्ड बाय मैरियट गोरखपुर, एक दुनियादार किंतु ऐसा आरामदायक माहौल उपलब्ध कराने के लिए तैयार है, जो मेहमानों को शक्ति देता है, फिर चाहे वे कारोबार या आनंद के लिए यात्रा कर रहे हों।

गोरखपुर के सिटी सेंटर में बसे और महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट से मात्र 30 मिनट की ड्राइव पर सुविधाजनक रूप से स्थित, 97 कमरों वाला यह होटल, गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन और गोरखपुर बस स्टैंड के साथ अच्छी तरह जुड़ा हुआ है, जहां से शांत व निर्मल पृष्ठभूमि के रूप में रामगढ़ ताल झील का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है।

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाला गोरखपुर, मेहमानों को अपने ऐतिहासिक व प्रतिष्ठित स्थलों की विशाल सूची खोजने के लिए आमंत्रित करता है। मेहमान लोग पूजनीय गोरखनाथ मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित कर सकते हैं, गीता प्रेस की गहन-गंभीर शिक्षाओं का अन्वेषण सकते हैं, तथा यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल एवं भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की यात्रा कर सकते हैं। कोर्टयार्ड बाय मैरियट गोरखपुर में ठहरना, इस जीवंत शहर के विविधतापूर्ण और समृद्ध अनुभवों के दम पर आपके सफर को यादगार बनाने का वादा करता है।

मैरियट इंटरनेशनल के एरिया वाइस प्रेसिडेंट (दक्षिण एशिया) रंजू एलेक्स ने बताया, "ऐतिहासिक शहर गोरखपुर में कोर्टयार्ड बाय मैरियट की बेहतरीन मेहमाननवाजी और विश्वस्तरीय सुख-सुविधाओं को पेश करके हम बेहद खुश हैं।

गोरखपुर भारत के उन चंद शहरों में शामिल है, जो अपनी स्थानीय जीवनशैली और दिलकश प्राचीन वास्तुकला के माध्यम से गुजरे जमाने का जादू बरकरार रखते हैं। कोर्टयार्ड बाय मैरियट गोरखपुर का लॉन्च होने के साथ, उत्तर प्रदेश में मैरियट इंटरनेशनल की पांचवीं होटल खुल गई है, जो भारत के टियर-दो वाले प्रमुख बाजारों में विस्तार और विकास करने के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करती है। यह नई पेशकश हमारे विविधता भरे पोर्टफोलियो को उन्नत बनाती है, और इसके साथ-साथ इस प्राचीन शहर की जीवंत खूबसूरती को देखने के इच्छुक कारोबारी और छुट्टियां बिताने आए यात्रियों की जरूरतें पूरी करती है।

होटल में 97 विशाल, आधुनिक और सुसज्जित कमरे मौजूद हैं, जिनमें 60 वर्ग मीटर वाले आठ आलीशान सुइट शामिल हैं, जो एक फ्लैट स्क्रीन टेलीविजन, एक आरामदायक वर्क डेस्क और हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस सहित कई सुख-सुविधाओं से लैस हैं।

आधुनिक डिजाइन और कार्यक्षमता के खरेपन का एक सबूत यह है कि हर कमरे के लिए सुखदायक सफेद रंग और मटियाली रंगत वाला पैलेट, आंखों को आराम देने के लिए चुना गया है, ताकि होटल के अंदर एक शांत और लुभावना माहौल रचा जा सके। आधुनिक सौंदर्यशास्त्र और काम में आने वाली डिजाइन का यह सामंजस्यपूर्ण मिश्रण सुनिश्चित करता है कि मेहमान एक ऐसी जगह पर आराम कर सकते हैं, काम कर सकते हैं और अपनी थकान मिटा सकते हैं, जो उनकी हर जरूरत को पूरा करती है।

होटल का दिन भर खुला रहने वाला खास डाइनिंग रेस्तरां जी .के .पी. एक जीवंत और शानदार जगह है, जिसे नाना प्रकार के स्वाद उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है। यह रेस्तरां एक ऐसे बुफे की पेशकश करता है, जो कॉन्टिनेंटल और पसंदीदा स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ, व्यक्तिगत रूप से किसी खास चीज का ऑर्डर किए जाने वाले मेनू का खातिरदारी करने वाला तालमेल है।

ओरिएंट का स्वाद चखने के लिए, मेहमान "एशियन बाउल" का आनंद उठा सकते हैं जो चीनी, जापानी और थाई व्यंजनों सहित स्वादिष्ट एशियाई व्यंजनों का मिश्रण पेश करता है। इसके अलावा, किसी कारोबारी बैठक या ताजा बनी कॉफी तथा लजीज सैंडविच व कई प्रकार के बेकरी व्यंजनों का जायका लेने के लिए लुभावनी कॉफी शॉप "कॉफी एंड क्रस्ट" बुक करने लायक एकदम सही जगह है।

इसी दौरान, घर से दूर रहते हुए भी अपने फिटनेस रुटीन बरकरार रखने की चाहत रखने वाले स्वास्थ्य के प्रति जागरूक यात्रियों के लिए, होटल का सुसज्जित फिटनेस सेंटर और एक रमणीय आउटडोर स्विमिंग पूल, तैराकी या तेज कसरत करने के लिए तैयार रहता है।

कोर्टयार्ड बाय मैरियट गोरखपुर में ईवेंट के चार वर्सेटाइल स्थल मौजूद हैं- इटरनिटी, लेक साइड लॉन, इलीट लॉन और सिग्नेट। इनके साथ-साथ यहां शादियों के लिए समर्पित एक वेडिंग स्टूडियो भी बनाया गया है, तथा 7300 वर्ग फुट का एक स्तंभरहित बॉलरूम भी तैयार है, जो बैठकों, सम्मेलनों, शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सर्वथा उपयुक्त है।

"अपनी जीवंत और विविधतापूर्ण संस्कृति के लिए प्रसिद्ध भारत यात्रियों को आकर्षित करता है, और इसके असंख्य शहरों में से, कुछ चुनिंदा शहर अभी भी प्राचीन काल के समृद्ध ताने-बाने को प्रतिध्वनित करते हैं। गोरखपुर एक ऐसे ही रत्न के रूप में खड़ा है, और हम कोर्टयार्ड बाय मैरियट की मेहमाननवाजी को इस शहर की तासीर के साथ पिरोने में बड़ा गर्व महसूस कर रहे हैं।

कहना है कोर्टयार्ड बाय मैरियट गोरखपुर के होटल मैनेजर प्रसाद राव का। वह आगे बताते हैं, "उन लोगों को एक भद्र किंतु लुभावना माहौल प्रदान करना हमारी प्रतिबद्धता है, जो इस मनमोहक शहर की जीवनशैली और संस्कृति में डूब जाना चाहते हैं।

इस होटल से गोरखपुर का खास आकर्षण टपकता है, जो शहर की वास्तुकला, गर्मजोशी भरे आतिथ्य और स्वादिष्ट व्यंजनों सहित अन्य विशेषताओं के जरिए प्रकट होता है। हमें पूरा भरोसा है कि स्थानीय निवासी और वैश्विक मेहमान, दोनों इन खासियतों को समान रूप से अपनाएंगे।"

ब्लॉक प्रमुख ने कस्बे के व्यापारियों की समस्याएं सुनीं

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज खजनी कस्बे के व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण का आश्वासन दिया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक मुख्यालय में स्थित अपने कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कस्बे के व्यापार मंडल पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

व्यापारियों ने कस्बे में जल निकासी, नियमित स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल समेत दर्जनों मौलिक समस्याओं से ब्लॉक प्रमुख को अवगत कराया। व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रमुख ने सभी समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से निराकरण के उपाय सुझाए।

व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के लिए उपस्थित व्यापारियों ने ब्लॉक प्रमुख के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी ने किया।

इस दौरान पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल, खजनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा संरक्षक अनिल कुमार पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किए। बैठक में श्रवण कुमार गुप्ता, ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल, मल्लु अनिल कुमार वर्मा, त्रिलोकी गुप्ता, रामजी मद्धेशिया, राजेश कसौधन, त्रिलोकी गुप्ता, अशोक मोदनवाल, पंकज, राजेश कुमार, संतोष कुमार, मनोज पटवा, जयराम, बदरी गुप्ता, मनोज पटवा, अमरनाथ, विष्णु, आदर्श राम त्रिपाठी, प्रदीप, अजय समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

गलत रिपोर्ट लगा किया जा रहा थाने पर आइजीआरएस का निपटारा

सहजनवां, गोरखपुर।आमजन

की सुनवाई व त्वारित निस्तारण के लिए लागू पीएम हेल्पलाइन, सीएम पोर्टल में जिम्मेदार अधिकारी ही गुमराह कर फर्जी रिपोर्ट लगा रहे हैं।

दर्ज शिकायतों में बिना मौके पर जाए ही स्थलीय रिपोर्ट लगाई जा रही है। इससे आम नागरिकों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और समस्या जस की तस बनी हुई है।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण की हर माह जिलाधिकारी समीक्षा करते है। उसके बाद भी आये दिन सहजनवां थाने पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली व गलत रिपोर्ट लगाया जा रहा है।बानगी के तौर पर इन प्रकरणों को लिया जा सकता है,जो संबंधित विभाग की पोल खोल रहे है।

प्रकरण-एक,- सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम कसरवल में पीएसी जवान दुर्गेश यादव के घर में हुई 5लाख से चोरी के मामले में मौका स्थल का बिना निरक्षण किये और प्रार्थी से बिना मिले सहजनवां थाने पर तैनात उ.नि. जितेन्द्र निर्मल के द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दिया गया।

प्रकरण-दो-आईजीआरएस का दूसरा मामला सहजनवां थाना क्षेत्र के सीहापार निवासी दो युवकों मुकेश कुमार दुबे तथा यादवेन्द्र के बीच एक दुसरे पर लगा रहे,पैसों के मामले में मारपीट के बाद एक पक्ष से मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया तथा दुसरे पक्ष से प्रार्थी यादवेन्द्र द्वारा आईजीआरएस पर थाना सहजनवा पर दबाव में आकर एक पक्षीय कार्रवाई का मामला दर्ज कराया गया था।

जिस पर सहजनवां थाने में तैनात उप निरीक्षक विकास मिश्रा के द्वारा बिना जानकारी के या बिना प्रार्थी से मिले गलत रिपोर्ट लगा दिया गया है। जबकि सरकार द्वारा सभी को मौका मुआयना कर मामलों को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम संबंधित मामलों के लिए जाना माना नाम: एडवोकेट विंदेश्वर कुमार मौर्य

गोरखपुर। जनपद में कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के अलेनाबाद के मुल निवासी डा़ विन्देश्वर कुमार मौर्य जो 8 जिलों गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती,देवरिया, कुशीनगर, अयोध्या समेत अन्य जिलों में सिर्फ मोटर एक्सीडेंट क्लेम संबंधित मामलों की वकालत करने के लिए प्रचलित हो रहे हैं।

जो अभी तक लगभग 400 से भी अधिक मामलों का पूर्ण निस्तारण व संतुष्ट मुवक्किल कर चुके हैं।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम संबंधित मामलों की पैरवी के लिए कम से कम प्रतिशत दर पर बिना किसी एडवांस फीस या खर्चे लिए कम से कम समय मे क्लेम दिलाने का काम कर रहे हैं।

इनसे आप किसी भी आपात स्थिति जैसे

मोटर/रोड एक्सीडेंट में मृत्यु होने में क्लेम दिलाने के अलावा छत से गिरने, पेड़ से गिरने, सांप काटने से, जानवर के मारने से, विद्युत करंट लगने से, पानी मे डूबने से, आकाशिय बिजली गिरने से, या किसी अन्य प्रकार से भी हुए प्राकृतिक आपदा में मृत्यु होने आदि पर क्लेम दिलाने का कार्य करते है।

ब्लॉक के शिक्षकों के लिए जन जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित

पाली, सहजनवां। बीआरसी पाली में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा ब्लॉक के शिक्षकों को 15 दिसम्बर दिन शुक्रवार को जन जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहां की हमें किसी भी आपदा से निपटने की तैयारी उससे पूर्व ही कर लेनी चाहिए क्योंकि जब आपदा आती है तब हमें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है

इसलिए हम अगर आज से ही उसके लिए तैयार रहे तो उन समस्याओं का हमें कम से कम सामना करना पड़ेगा आप सभी इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से करें क्योंकि यह प्रशिक्षण हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों की सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

प्रशिक्षण में जिला आपदा प्राधिकरण गोरखपुर के मनोज कुमार जायसवाल, अमित शाही, मारकंडेश्वर नाथ चौबे, मनीराम यादव, संजीव राय, प्रकांत सिंह, ओमकार मद्धेशिया, कृष्णानंद, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।

*समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन बढ़ाएं संस्थान : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों या अन्य शिक्षण संस्थानों को टापू या तटस्थ बने रहने की बजाय समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों को चाहिए वे समाज की व्यावहारिक आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन बढ़ाएं। व्यावहारिक आवश्यकताओं को समझने के लिए सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान पर निर्भर रहने की बजाय फील्ड में अनुभव हासिल करने और रिसर्च पर ध्यान देना होगा।

सीएम योगी शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। एडवांसेज एंड ऑपर्चुनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स 'बायोनेचर कॉन-2023' विषयक संगोष्ठी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नवाचार और अनुसंधान से तटस्थ होने के कारण भारत पिछड़ गया था और यहां के शिक्षण संस्थान डिग्री बांटने के केंद्र तक सीमित हो गए थे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों में इस दिशा में सुधार के प्रयास हुए तो अब अच्छे परिणाम दिखाई दे रहे हैं।

कई विभागों के समन्वय से प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा को मिलेगी ऊंचाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनिया में प्राकृतिक संसाधनों से पारंपरिक चिकित्सा भारत की देन है।

वर्तमान समय मे इसे आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई विभागों के बीच आपसी समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि आपसी आयुर्वेद, फार्मेसी, बायो केमिस्ट्री, कृषि जैसे कई विभागों के समन्वय से प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा को एक नई ऊंचाई मिल सकती है। उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़े लोग प्राकृतिक संसाधनों से औषधि बनाने के क्षेत्र में बहुत योगदान दे सकते हैं।

पैकेजिंग पर भी देना होगा पूरा ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से बनने वाली औषधियों की क्वालिटी पर फोकस करने के साथ पैकेजिंग पर भी पूरा ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की दवा पुड़िया बांधकर देने से रोगी को ही विश्वास नहीं होता जबकि यही दवा टैबलेट के रूप में उसका विश्वास बढ़ाती है। दवाओं को इसी अनुरूप में तैयार और पैक करना होगा।

दो हजार एकड़ में बन रहा फार्मा पार्क

सीएम योगी ने कहा कि सरकार ललितपुर में दो हजार एकड़ में फार्मा पार्क बना रही है। इसके साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क को विकसित करने पर भी तेजी से काम चल रहा है।

डाटा संग्रहण आज की आवश्यकता

मुख्यमंत्री ने डाटा संग्रहण को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि डॉक्टर और नर्स रोगियों से जुड़े विभिन्न आंकड़ों को संग्रहित कर उसे एक बड़े शोध का आधार बना सकते हैं।

सीएम ने साझा किया इंसेफेलाइटिस नियंत्रण का अनुभव

राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान मुख्यमंत्री ने इंसेफेलाइटिस नियंत्रण के अपने अनुभव को भी साझा किया।

बताया कि 1977 से लेकर 2017 तक करीब 50 हजार बच्चों की मौत इंसेफेलाइटिस की वजह से हो गई। जापान में इसके लिए वैक्सीन 1905 में ही बन गई थी जबकि भारत में वैक्सीन 2005 में उपलब्ध हुई, उसका भी उत्पादन मांग से काफी कम रहा। मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की करीब तीन करोड़ की आबादी के सापेक्ष इंसेफेलाइटिस वैक्सीन महज एक लाख डोज मिल रही थी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 में प्रदेश की कमान सम्भालने के बाद स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाकर कई विभागों के बीच अंतर विभागीय समन्वय से चालीस साल के दंश को चार साल में दूर कर दिया गया। इंसेफेलाइटिस नियंत्रण का यह मॉडल कोरोना के सफल प्रबंधन में भी काम आया और हर जगह यूपी के कोरोना प्रबंधन की सराहना हुई।

भारत के हर गांव में हैं औषधियोग्य प्राकृतिक संसाधन: डॉ. रेड्डी

राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि पूरा विश्व एक बार फिर आरोग्यता व रोग निदान के लिए प्राकृतिक संसाधनों से बनीं औषधियों को तेजी से अपना रहा है। प्राकृतिक संसाधनों से बनने वाली दवाओं के प्रति भारत के लिए यह अवसर है क्योंकि भारत के हर गांव में पौधों, पत्थरों और यहां तक कि मिट्टी के रूप में औषधियोग्य प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा भारत प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा करने की जननी है। ब्रह्मांड के पहले चिकित्सक चरक और सुश्रुत यहीं होते थे। प्राचीन काल में यहां सर्जरी भी होती थी। डॉ. रेड्डी ने कहा कि करीब दो सौ साल से मॉडर्न साइंस टेक्नोलॉजी से आई दवाओं का नकारात्मक असर लोगों को फिर से प्राकृतिक संसाधनों से चिकित्सा की तरफ मोड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी माना है कि 60 प्रतिशत लोग हर्बल या नेचुरल मेडिसिन का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग यह मानने लगे हैं कि सस्टेनेबल लिविंग के लिए नेचुरल होना पड़ेगा। डॉ रेड्डी ने कहा कि आज जरूरत है कि नए सिरे से चिकित्सा में काम आने योग्य प्राकृतिक संसाधनों की खोज हो, दवा के रूप में उनकी प्रोसेसिंग तेज की जाए और गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए उनकी मार्केटिंग की जाए।

उन्होंने योग की तर्ज पर प्राकृतिक संसाधनों से बनने वाली औषधियों की ब्रांडिंग की जरूरत जताई। डीआरडीओ के पूर्व में अध्यक्ष रहे डॉ रेड्डी ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर और ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का केंद्र बनाए जाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजनरी नेतृत्व का परिणाम बताया।

संस्कृति, विज्ञान व अनुसंधान का मूर्त रूप है महायोगी गोरखनाथ विवि : डॉ. जीएन सिंह

राष्ट्रीय संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि प्राचीन काल में भारत अपनी संस्कृति के साथ विज्ञान और अनुसंधान के लिए विख्यात था। गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ ने संस्कृति, विज्ञान और अनुसंधान की इसी परिकल्पना को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के रूप में साकार दिया है। उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी भारत की शताब्दी होने जा रही है। पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। भारत को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

आभार ज्ञापन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने किया जबकि मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर अभिवादन कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने किया। मुख्यमंत्री, मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह ने राष्ट्रीय संगोष्ठी की रूपरेखा और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य अतिथि डॉ. जी. सतीश रेड्डी, विशिष्ट अतिथि डॉ. जीएन सिंह ने भारत माता, मां सरस्वती और गुरु गोरखनाथ के चित्र पर पुष्पांजलि की। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, विधायक महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गणेश कुमार, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस समेत बारह राज्यों के डेढ़ सौ से अधिक वैज्ञानिक, विषय विशेषज्ञ, डेलीगेट, संगोष्ठी के प्रतिभागी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्मारिका और डॉ प्रदीप राव की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने राष्ट्रीय संगोष्ठी की स्मारिका तथा महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव द्वारा संपादित दो पुस्तकों 'प्राचीन भारत के राज्य कर्मचारी' व 'नाथपंथ: वर्तमान उपादेयता का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य' का विमोचन किया।

नर्सिंग कॉलेज को मिली कौशल प्रयोगशाला की सौगात

राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने से पूर्व सीएम योगी ने गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कौशल प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रयोगशाला का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं को भी देखा।

यूनियन बैंक शाखा का सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप यूनियन बैंक की शाखा और एटीएम का उद्घाटन किया।

*कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कौड़ीराम के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें आए 162 मरीजों में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव द्वारा बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह और परामर्श दिया गया। सभी लोगों की जांच कर उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई। शिविर में आए लोगों को शिविर की कैंसर जागरूकता समूह ने सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, माउथ कैंसर आदि के बारे में जागरूक किया। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना और परिवार में अन्य महिलाओं को भी पढ़ाना और उनकी बेटियों की जाँच करने की विधि को बताने के बारे में बताया गया। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे और कई लोगो को कैंसर से बचाव, लक्षण और कैंसर होने पर तुरंत इलाज कराना की सलाह दें जिससे कैंसर ठीक हो जाए।

शिविर में प्रभार चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार वर्मा, डॉ. विनय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रवि राय, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सविता, नारद, अंकित पांडेय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य बहुत सराहनीय रहा।

अखिल भारतीय परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

खजनी गोरखपुर।विद्या भारती द्वारा साहिबाबाद गाजियाबाद में आयोजित अखिल भारतीय गणित मेला 2023 में सरस्वती शिशु मंदिर खजनी बाजार के छात्रों भैया सूर्यांश रमन, अतुल कुमार मोदनवाल और पीयूष धर दुबे की सयुंक्त टीम ने अखिल भारतीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया।

छात्रों के सम्मान में विद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी प्रबंधक गोरख प्रसाद प्रजापति एवं गोपाल शिक्षा समिति गोरखपुर के मंत्री राकेश कुमार मौर्या ने छात्रों और उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष दुबे, चंद्रभूषण पांडेय,श्यामसुंदर सिंह, राजेश्वर राज,दिवाकर शुक्ल,मनीष पांडेय तथा विद्यालय के आचार्य सूर्यदेव तिवारी,शैलेंद्र मिश्र,अशोक तिवारी,तारकेश्वर शुक्ल,रणधीर सिंह,गोरखनाथ त्रिपाठी,आकाश अग्रवाल,उमा प्रसाद,मोनी गुप्ता, अन्नपूर्णा मिश्रा,रंजना शर्मा,नीतू राय आदि उपस्थित रहे।

मदीना मस्जिद में मनाया गया हाफिजे मिल्लत का उर्स-ए-पाक

गोरखपुर। मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में गुरुवार को दीनी शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाली शिक्षण संस्था अल जामियतुल अशरफिया के संस्थापक हाफिजे मिल्लत हजरत शाह अब्दुल अजीज अलैहिर्रहमां का 49वां उर्स-ए-पाक अदब व एहतराम के साथ मनाया गया।

मस्जिद के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी ने कहा कि हाफिजे मिल्लत ने पूरी ज़िंदगी अल्लाह, रसूल व इंसानों की सेवा में गुजार कर दीन और दुनिया दोनों में अपना नाम रोशन कर लिया। आपका पैग़ाम था कि " जमीन के ऊपर काम, जमीन के नीचे आराम" यानी जब तक इंसान ज़िंदा रहे मजहब, मुल्क व इंसानियत की सेवा कर नेक अमल करता रहे ताकि मौत के बाद कब्र में चैन व सुकून हासिल हो सके।

मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में कारी मो. अनस रजवी, हाफिज सैफ अली व हाफिज अशरफ रजा ने कहा कि हाफिजे मिल्लत ने कौम की दीनी और दुनियावी रहनुमाई की। मदरसा मिस्बाहुल उलूम को अल जामियतुल अशरफिया का रूप दिया। आपने इत्तेहाद व इत्तेहाफ का संदेश दिया, ताकि पूरी दुनिया में इत्तेहाद व इत्तेफाक का माहौल बने और अमन शांति कायम हो सके।

हाफिजे मिल्लत 20वीं सदी की अज़ीम शख्सियत थे। उन्होंने तालीम व तरबीयत (संस्कार) के मैदान में बड़ा कारनामा अंजाम दिया। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमन व सलामती की दुआ मांगी गई।