बोकारो: एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चीराचास में राष्ट्रीय सेमिनार आज से
बोकारो: एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चीराचास बोकारो की ओर से चार एवं पांच नवंबर को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति के संवर्धन में अध्यापक शिक्षा की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा.
यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने दी. कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय शिक्षा की प्राचीन प्रणाली को विकसित करना एवं पुन: स्थापित करना है ताकि भारत विश्व मंच पर फिर से ज्ञान की महाशक्ति बन सके. उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, विशिष्ट अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीबीएमकेयू धनबाद के प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार करेंगे.
मुख्य वक्ता डॉ बी आर आंबेडकर यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली के प्रो आनंद वर्धन, अतिथि वक्ता जेएनयू यूनिवर्सिटी के प्रो मनींद्र नाथ ठाकुर, पीजीडीएवी कॉलेज यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रो अभय प्रसाद सिंह, सेंट्रल यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के प्रो गोपाल कृष्ण ठाकुर सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी के वक्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम आयोजक के सचिव संजीव कुमार ने बताया कार्यक्रम का समापन पांच नवंबर को होगा.
समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्व विद्यालय बोधगया बिहार के माननीय कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही व विशिष्ठ अतिथि बोकारो के विधायक बिरंची नारायण एवं बी बी एम के यू के डीन एजुकेशन डॉ शर्मिला रानी , डी एस डबल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ,बीएसएल के इडी बी के तिवारी शामिल होंगे. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पांडा स्कूल के डायरेक्टर अनिता सिंह, राजेश कुमार, शालीग्राम सिंह, महाविद्यालय के प्रो रिमझिम सिंह, प्रो सीमा सिंह, प्रो कुमकुम कुमारी, संचिता गोस्वामी, दीप शिखा, नीलू कुमारी, भारती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
Dec 15 2023, 10:52