शूटर अमन सिंह हत्या मामले में हत्यारोपी सहित सहयोग करने वाले आरोपी का पुलिस ने कराया मेडिकल जांच


धनबाद :- जेल में बन्द शूटर अमन सिंह की हत्या 3 दिसम्बर को गोली मार कर दी गई थी. अमन की हत्या सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव ने की थी. जिसके बाद सुंदर यादव को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था. रिमांड में पुलिस को बताया था कि अमन की हत्या में सहयोग जेल में बन्द विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी ने किया था.

पुलिस अमन की हत्या में सहयोग करने वाले विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी के साथ हत्यारोपी सुंदर उर्फ रितेश यादव को 72 घण्टे के रिमांड में ले ली है. आज तीनो को मेडिकल जाँच के लिये सदर अस्पताल सरायढेला पुलिस लेकर पहुँची. जहां विकास बजरंगी की अधिक तबियत खराब पाए जाने पर एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहा उसका इलाज जारी है. 

वही जेल में बन्द अमन की प्रेमिका सलोनी सिंह और उसी के सेल में बन्द मालती उर्फ सरस्वती टुडू को भी रिमांड में लेने की प्रक्रिया पुलिस कर रही है. पुलिस ने जेल में छापेमारी के दौरान पेन ड्राइव और मोबाइल बरामद किया था.

गुरु नानक कॉलेज की साहित्यशाला 2023 प्रतिभा और रचनात्मकता का एक साहित्यिक उत्सव


धनबाद : गुरु नानक कॉलेज धनबाद के द्वारा अंग्रेजी विभाग ने गुरुवार को भूदा परिसर में अपने वार्षिक साहित्यिक उत्सव, साहित्यशाला 2023 की गर्व से मेजबानी की. साहित्य, रचनात्मकता और प्रतिभा के उत्सव, इस कार्यक्रम में आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई.

साहित्यशाला एक आकर्षक साहित्यिक प्रदर्शनी, साहित्यिक खेल, चरित्र चित्रण प्रतियोगिता, कविता पढ़ने के सत्र और एक ऊर्जावान फ्लैश मॉब सहित कई जीवंत प्रदर्शनों के साथ शुरू हुआ. माहौल साहित्यिक उत्साह से भर गया क्योंकि 150 से अधिक छात्रों ने साहित्य के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम की शानदार सफलता में योगदान दिया.

चरित्र चित्रण प्रतियोगिता में, रूपा मल्होत्रा ​​के द्रौपदी के चित्रण ने उन्हें पहला स्थान दिलाया, जिसके बाद प्रियाशा पाल को शकुंतला की भूमिका के लिए दूसरा पुरस्कार मिला। तीसरा पुरस्कार अलादीन में जैस्मीन के उत्कृष्ट चित्रण के लिए नीतू कुमारी को मिला.

साहित्यिक प्रदर्शनी साहित्य के क्षेत्र के माध्यम से एक व्यापक यात्रा थी, जिसमें ब्रिटिश साहित्य की समय रेखा, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, बुकर पुरस्कार विजेताओं और विभिन्न भारतीय भाषाओं में साहित्य अकादमी विजेताओं की प्रोफाइल शामिल थी. प्रदर्शनी में विवादास्पद साहित्य की भी प्रदर्शनी की गई, झारखंड के लेखकों पर प्रकाश डाला गया, साहित्यिक मान चित्रकला पर प्रकाश डाला गया और नारीवाद में अंतर्दृष्टि प्रदान की गई.

विशिष्ट अतिथि बीबीएमकेयू के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डॉ. अमिता वर्मा और डॉ. हिमांशु शेखर चौधरी ने कार्यक्रम को बौद्धिक समृद्धि प्रदान की.

 आधिकारिक उद्घाटन की अध्यक्षता सम्मानित प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद ने की, जिन्होंने प्रतिभागियों का स्वागत किया और एक प्रेरक साहित्यिक सभा की रूपरेखा तैयार की.

कार्यक्रम के समन्वय का नेतृत्व डॉ. वर्षा सिंह ने किया, जबकि निर्बाध निष्पादन अंग्रेजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अमरजीत सिंह, प्रोफेसर दीपक कुमार, सुश्री घनिष्ठा वर्मा और सुश्री सुरभि कश्यप ने सुनिश्चित किया। छात्रों ने अपने निरंतर प्रयासों और कड़ी मेहनत से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उनके समर्पण ने साहित्यशाला 2023 की समग्र सफलता में योगदान दिया.

इस कार्यक्रम में बैंक मोड़ कैंपस की प्रोफेसर इन चार्ज डॉ. रंजना दास के साथ-साथ डॉ. मीना मालखंडी, डॉ. नीता ओझा, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. संजय सिन्हा, प्रो. दलजीत सिंह, प्रो. पीयूष अग्रवाल, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो. करुणा सिंह, प्रो. सिमरन छाबड़ा, प्रो. सिमरन श्रीवास्तव, और सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

अगर बंद कर मकान आप कही जाते है, तो हो जाए सावधान


धनबाद :- अगर आप अपना मकान बंद कर कही जाते है, तो सावधान हो जाय, क्योंकि चोरों के खड़े हो जाते है कान और मकान में रखा समान खाली हो जाता है.सदर थाना क्षेत्र तेलीपाड़ा हनुमान मंदिर के पीछे बंद मकान में चोरों ने लगभग लाखों की संपति समेत बर्तन के सामान की चोरी की।

घटना के संबंध में भुक्तभोगी सिंधु चंद्र दा ने बताया कि दो दिन पूर्व मेरे पिताजी का देहांत हो गया था. उन्हीं के श्राद्ध कार्यक्रम के लिए हम सब अपने गांव मैरनवा टांड पूरे परिवार के साथ गए हुए थे. बुधवार की सुबह में यहां के पड़ोसी ने मुझे फोन कर कहा कि आपका घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद हम यहां आए तो देखें कि हमारा घर का ताला टूटा हुआ है और ऊपर गए तो दो बक्सा दो गोदरेज टूटा हुआ है जिसमें 1 लाख 10 हज़ार नगद लगभग और कांसा का बर्तन समेत चोरों ने चोरी कर ली है. इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया है।

जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलीपारा क्षेत्र में आए दिन चोरों की आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए आज या कल किसी न किसी घर को चोर निशाना बना रहे है. जिससे हम सभी लोग घर छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं इसलिए हमेशा डर सताया हुआ रहता है।

कही चोर लोग घर का सामान चोरी कर ना ले भागे. जबकि इस क्षेत्र में पुलिस की किसी भी तरह का कोई भी पेट्रोलिंग नहीं होती है इस वजह से चोरी का घटना लगातार बढ़ता जा रहा है.मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ब्रेकिंग: एसीबी ने लोयाबाद थाना के एएसआई को किया गिरफ्तार


धनबाद :बुधवार को लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज कुमार मिश्रा को 15000 रूपया घुस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया.इससे पहले नवबंर 22 मे दरोगा दशरथ साहु एवं जुलाई मे दरोगा निलेश कुमार चढ़ चुके है एसीबी के हत्थे.

जिला कांग्रेस कमेटी ने संगठन सशक्तिकरण व 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की बैठक


Dhanbad :- जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संगठन सशक्तिकरण व 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में सभी प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. 

मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव के पहले जिला में संगठन मजबूती के साथ कमेटी बनाकर तैयार की जाएगी. जिला में वैसे प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष जो लगातार बैठक में अनुपस्थित रह रहे है एवं कार्य करने में निष्क्रिय हैं, वैसे लोगों को हटाने की जल्द अनुशंसा की जाएगी. 

उनके जगह सक्रिय लोगों को जिम्मेवारी दी जाएगी. जिला के सभी प्रखंडों एवं नगरों में पंचायत,वार्ड, मंडल एवं बूथ स्तर पर संगठन का कमेटी बनकर तैयार है, बूथ कमेटी एवं बूथ लेवल एजेंट का गठन किया जा रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी धनबाद से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी. मौके पर महासचिव सह जिला कार्यालय प्रभारी पप्पू कुमार तिवारी, पप्पू पासवान, मनोज कुमार हाडी, जयप्रकाश चौहान, ईदु अंसारी, मृत्युंजय सिंह, रंजीत पांडे, बलराम महतो, रोशन कुमार, आनंद मोदक, योगेश प्रसाद रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे.

भाजपा ने धीरज साहू के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन सांसद पीएन सिंह ने कहा-कांग्रेस का भ्रष्टाचार तो ऐतिहासिक रहा हैं


Dhanbad :- भारतीय जनता पार्टी के महानगर और ग्रामीण के द्वारा कांग्रेस के धीरज साहू के खिलाफ जिला परिषद से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में किया गया.वही कार्यक्रम के प्रभारी विधायक राज सिन्हा थे. 

इस अवसर पर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद शायद यह पहला अवसर है जब किसी सांसद के ठिकानों से इतनी प्रचुर मात्रा में पैसों की बरामद हुई है. कांग्रेस का भ्रष्टाचार तो ऐतिहासिक रहा हैं और सभी परिचित भी है. लेकिन अभी तक इंडिया गठबंधन के अन्य दलों की ओर से भी चुप्पी साध ली गई है. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. 

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रभारी और धनबाद के विधायक राज सिंहा ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी जी भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की गारंटी है. जनता की लूटी हुई पाई- पाई लौटानी पड़ेगी. झारखंड के मुख्यमंत्री का कहना है की खजाना खाली है तो मुख्यमंत्री महोदय यह जवाब दें कि यह किसका खजाना है. जिसे गिनते गिनते मशीन खराब हो रही हैं.मुख्यमंत्री खुद ईडी की जांच से भागते फिर रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह तथा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिंहा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस भ्रष्टाचार का इतिहास बनाते आ रही है. इसी क्रम में कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में पैसा बरामद होना भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण कांग्रेस का सामने आया है. सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.जिला परिषद के अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि 2019 में झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनते ही धीरज साहू के पास पैसों की अप्रत्याशित वृद्धि यह स्पष्ट करती है की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संरक्षण में इन लोगों ने झारखंड को किस हद तक लौटकर खोखला कर दिया है.

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन चिरकुंडा नगरफ़ निगम के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने किया.इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल, रमेश राही, राजकुमार अग्रवाल, टुन्डी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रहे विक्रम पांडे, जिला महामंत्री नितिन भट्ट, श्रवण राय, जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, मानस प्रसून, उमेश यादव, मिल्टन पार्थ सारथी, चंद्रशेखर मुन्ना, बीरु हांसदा, निर्मल प्रधान, राजकुमार मंडल, मौसम सिंह, शिवेंद्र सिंह, अरुण साहू ,सुमन सिंह, आनंद खंडेलवाल ,विकास मिश्रा, भरत शर्मा ,शेखर सिंह, पप्पू सिंह, अभिषेक पांडे, अमलेश सिंह ,अनिल सिंहा, रीता प्रसाद, सत्येंद्र ओझा ,सत्येंद्र मिश्रा ,उमेश सिंह, बॉबी पांडे,अरुण सिंह, संतोषी आनंद ,अभिषेक श्रीवास्तव, विभा रानी, शगुन वर्मा ,पुष्पा राय, रोशनी पांडे, प्रभात रंजन,बालमुकुंद राम, रंजय सिंह, मनोज मालाकार, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, अमरजीत कुमार, अनुपम सारण, दिलीप सिंह, प्रीतपाल सिंह आजमानी, कामदेव कुमार, सतीश रजक, धीरज तिवारी, राजेश गुप्ता, भोला सिंह, विकास सिन्हा, विशाल सिन्हा, पूनम सिंह, प्रकाश मिश्रा, बसंती देवी एवं भारी संख्या में भाजपाई मौजूद थे.

धनबाद: आईआईटी आइएसएम के 43 वां दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने 39 गोल्डमेडलिस्ट छात्र छात्राओं को किया सम्मानित


Dhanbad :- आईआईटी आइएसएम के 43 वां दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए.उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बरवाअड्डा हवाईअड्डा से पूरे आइएसएम कैम्पस कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी.

आईआईटी आईएसएम में 43 वा दीक्षांत समारोह में 39 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को उपराष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. वही पश्चिम बंगाल के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया.संस्थान ने उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को मेमोंटो देकर सम्मानित किया.

समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटी आईएसएम धनबाद ही केवल नाम नही है बल्कि देश विश्व में इसका नाम आता है.यहां स्टूडेंट्स बड़े बड़े अधिकारी के पद पर है. आईटी सेक्टर के मामले में हमारा देश अन्य देशों से कम नहीं है. मोबाइल दुनिया के मामले में आज हम आगे हैं।ये सब आईआईटी का देन है.

वही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आइएसएम दीक्षांत समारोह में शिरकत किए है. मुख्यमंत्री के तरफ से उपराष्ट्रपति को संदेश देते हुए जोहार कहा. वही कहा कि उपराष्ट्रपति के साथ मंच साझा करना गौरव का अनुभव हुआ. दीक्षांत समारोह राज्य देश के लिये मिल का पत्थर साबित होगा. सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते है.

राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया उपराष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर स्वागत


Dhanbad:-आईआईटी आईएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन ने रेट कारपेट स्वागत किया.उपराष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर ने अपराह्न 4:20 बजे हवाई अड्डे पर लैंड किया।

उपराष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ भारतीय वायुसेना के तीन अन्य हेलीकॉप्टरों ने भी एक के बाद एक लैंड किया.हेलिकॉप्टर से सबसे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हवाई अड्डे पर उतरे. इसके कुछ ही देर बाद माननीय उपराष्ट्रपति भी हेलीकाप्टर से हवाई अड्डे पर उतरे.हवाई अड्डे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी मयूर कन्हैया लाल पटेल, उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने बुके देकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.इस क्रम में उपराष्ट्रपति ने सभी का परिचय लिया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद उनके स्वागत में बिछाई गई रेड कारपेट पर चलकर वे अपने वाहन तक पहुंचे।

अपराह्न 4:20 बजे उपराष्ट्रपति का कारकेड हवाई अड्डा से निकलकर आईआईटी आईएसएम के पेनमेन ऑडिटोरियम के लिए प्रस्थान किया.हवाई अड्डे पर डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा के अलावा तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

आईआईटी-आईआईएम के दीक्षान्त समारोह में शिरकत करेंगे उपराष्ट्रपति


Dhanbad :- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के IIT( ISM) दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके धनबाद आगमन हेतु उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन,धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता संबंधित अभियंता ,भवन प्रमण्डल विधुत प्रमण्डल पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, में ब्रीफिंग किया गया.

उपायुकत ने कहा की सभी लोग अपने काम में अलर्ट, सिंसियर एवं फोकस रहे. साथ ही जिस रूट लाइन से महामहिम जाएंगे वहां पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी. महामहिम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. बीते शाम मौक ड्रिल एवं ट्रायल लैंडिंग के माध्यम से तैयारी देख ली गई है. साथी आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है. वहीं शहर की साफ - सफाई, रोड की मर्मती एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. साथ ही साथ सिविल सर्जन को एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है और एसएनएमएमसीएच, सीएचसी गोविंदपुर निरसा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी पदाधिकरी कमांड के आधार पर कार्य करें. कारकेट के बीच में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसका ख्याल रखें. रूट मैप के अनुसार सड़कों पर वाहनों की पार्किंग न रहने तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नोइंट्री रखने का निर्देश दिया है.

मौके पर सीटी एसपी, रूरल एसपी, डीएसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन,धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता संबंधित अभियंता ,भवन प्रमण्डल विधुत प्रमण्डल पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहें.

महिला से अपराधियों ने बरगला कर दो लाख के आभूषण की छिनतई की

 Dhanbad :- सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा आदर्श नगर के पास एक महिला को बरगला कर सुबह के 10 बजे के लगभग अपराधियों ने दो लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. वही भूक्त भोगी महिला प्रेमलता साह ने बताया की दो जन थे. एक जन पहले आया और जो पता पूछ रहा था. उसके बाद दूसरा जन आकर मेरे दिमाग को डायवर्ट कर दिया. उसी बीच उन्होंने अकेला देख मेरे गले का सोने का चैन और मंगलसूत्र तथा अंगूठी और झोले में रखा समान लेकर भागा निकले. 

झोला में राशन कार्ड, दो बोड़ा और मोबाइल था. ट्रैक करने के बाद मोबाइल आईएसएम के पास मिल गया. महिला का कहना है की मेरा दिमाग को डायवर्ट कर दिया था. महिला प्रेमलता हाइस वाइफ है और सुबह टेलर के पास कपड़ा लाने जा रही थी. वही महिला ने बताया की पर्स में 100 का एक नोट था और 10 का टीम सिक्का था.महिला थाने में शिकायत करने आई थी और बार बार यही बोल रही थी की दिमाग को डायवर्ट कर लिया था. 

महिला का कहना हैं की लगभग 2 लाख के जेवरात थे. महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची.