आजमगढ़ : बुढ़नपुर में अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए हुआ नामांकन
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया गहमागहमी के बीच प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे दोपहर तक चली। चुनाव अधिकारी उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया अधिवक्ता सुभाष चौबे और मिथिलेश सिंह ने नामांकन किया वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने योगेन्द्र नाथ यादव और रामजीत ने नामांकन किया ।
उपाध्यक्ष पद हेतु रूदल निषाद और रमेश कुमार निषाद ने नामांकन किया मंत्री पद के लिए 3प्रत्याशियों ने नामांकन किया पंकज कुमार श्रीवास्तव अनिल सिंह और रामविनय यादव ने नामांकन किया सह मंत्री पद हेतु ईश्वर प्रताप सिंह ने नामांकन किया । ।कोषध्यक्ष पद के लिए सौरभ सहाय श्रीवास्तव और विनोद कुमार यादव ने नामांकन किया।
सहमंत्री पुस्तकालय के लिए कपिल देव ने नामांकन किया। सहमंत्री प्रकाशन पद पर आशुतोष पाण्डेय ने नामांकन किया वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए कन्हैया लाल स्वर्णकार और जयप्रकाश सिंह ने नामांकन किया इस प्रकार से 9पदों के लिए प्रत्याशियों द्वारा आज सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अपनी नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सुचारू रूप से नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई 15 को मत पत्रों की जांच व पर्चा वापसी भी की जाएगी चुनाव 27 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतगणना उसी दिन 2:30 से शुरू होगी ।
इस अवसर पर कालीचरन, दुष्यन्त कुमार पाण्डेय ,शीतला प्रसाद चतुर्वेदी ,सौरभ सहाय, पूर्व मंत्री योगेन्द्र नाथ यादव, सूर्य प्रकाश यादव ,जगत नारायण तिवारी, निर्मल लाल श्रीवास्तव, सुभाष पांडेय , जय प्रकाश पांडेय , प्रवीण सिंह ,हरिश्चंद्र सिंह ,बलराम यादव, वीरेंद्र यादव सहित अनेक अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।
बूढनपुर लेखपाल संघ का चुनाव आज गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ बता दे की तहसील सभागार में सुबह 10:00 बजे लेखपाल संघ के पदाधिकारी द्वारा एक बैठक की गई जिसमें बूढ़नपुर लेखपाल संघ का चुनाव के लिए मतदान सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हुई अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों ने दिलीप पाठक और अजीत यादव ने नामांकन किया वही मंत्री पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अरुण चतुर्वेदी रोशन द्विवेदीअपना नामांकन किया शेष पदों पर निर्विरोध चुना गया नामांकन के तत्पश्चात मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें लेखपाल संघ केअध्यक्ष पद के लिए दिलीप पाठक को चुना गया दिलीप पाठक को 39 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिबंध अजीत यादव को 29 मत प्राप्त हुए इस प्रकार 10 मतों के अंतर से दिलीप पाठक ने अजीत यादव को पराजित किया ।
मंत्री पद के प्रत्याशी अरुण चतुर्वेदी को 39 मत प्राप्त हुए उनके निकट प्रतिद्वंदी रोशन द्विवेदी को 29 मत प्राप्त हुए अरुण चतुर्वेदी ने रोशन द्विवेदी को 10 मतों के अंतर से पराजित किया ।शेष पदों पर निर्विरोध चुना गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विक्रम सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुदर्शन मिश्र उपमंत्री पद के लिए अरविंद सोनकर कोषाध्यक्ष पद के लिए अतुल कुमार ऑडिटर पद के लिए पंकज कुमार को चुना गया चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि वरिष्ठ लेखपाल प्रेम प्रकाश यादव के नेतृत्व में सकुशल चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई साथ ही नवनिर्वाचितपदाधिकारी का शपथ ग्रहण भी कराया गया।
इसके लिए हम बूढ़नपुर लेखपाल संघ की पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं इस मौके पर नीरज तिवारी नेहा राजपूत अरविंद तिवारी श्वेता तिवारी हरिराम वर्मा शिल्पा वर्मा पूजा यादव यशपाल चौहान अमर सिंह वीरेंद्र कुमार गौतम विवेक कुमार यादव हरि श्याम निषाद सहित अनेक लोक उपस्थित रहे।
Dec 14 2023, 18:39