फूलपुर के अधिवक्ताओं ने सरायमीर पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर के अधिवक्ता की चोरी हुई बाइक को पुलिस द्वारा बरामद न कर पाने से फूलपुर के नाराज अधिवक्ताओं ने सरायमीर पुलिस खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र तहसील को सौपा ।

फूलपुर तहसील वार एशोसिएशन के अध्यक्ष लालचन्द यादव के नेतृत्व में सरायमीर पुलिस के खिलाफ फूलपुर तहसील में भ्रमण करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र उपजिलाधिकारी के न रहने पर तहसीलदार चमन सिंह को सौपा ।

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लाल चंद यादव एवं मंत्री फूलचंद यादव का कहना है कि फूलपुर के अधिवक्ता अमर जीत यादव की बाइक सरायमीर क्षेत्र से ताला तोड़कर 3 दिसम्बर को चोरी हो गयी । इस सम्बंध में अमरजीत यादव ने सरायमीर थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था ।

अभी तक पुलिस द्वारा चोरी हुई बाइक की बरामदगी नही की गई । केवल सरायमीर के थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है । गुरुवार को इसी सम्बन्ध में सभी अधिवक्ताओं के साथ सरायमीर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार चमन सिंह को ज्ञापन दिया गया है ।

इस अवसर पर महेन्द्र यादव ,पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,रमेश चन्द्र शुक्ला ,अतुल राय ,अंगद यादव ,घनश्याम तिवारी ,मुमताज मंसूरी ,हृदय शंकर मिश्रा,प्रदीप सिंह आदि अधिवक्ता रहे ।

आज़मगढ़: लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों को भाजपा का रथ भ्रमण

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज-आजमगढ़ ।आगामी लोक सभा चुनाव 2024की तैयारियों को लेकर भाजपा बड़े -बड़े अक्षरों में अपनी उपलब्धियों लिखा मोदी सरकार की गारंटी युक्त रथ इन दिनों विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के चट्टी चौराहों के अलावा गांव -गांव भ्रमम कर रहा है जो कौतुहल का विषय बना हुआ है जिस जगह पर रथ पहुंच रहा है लोग इकट्ठे होकर रथ को देख रहे हैं तथा रथ पर लिखी गई।

उपलब्धियों जैसे 'अब तक 13,5करोड़ से अधिक नल कलेक्सन, 11करोड़ सेअधिक किसानों को अब तक ₹ 2,6लाख करोड़ की सहायता, 4करोड़ पक्के मकान का निर्माण, महिलाओं के लिए धुआं मुक्त रसोई ,प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के तहत 10करोड़ गैस कनेक्शन ,हमारा संकल्प विकसित भारत आदि लिखा हुआ पढ़ कर केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते दिख रहें हैं।

आजमगढ़:-फूलपुर के मलगांव रासावा, रममौपुर कुशलगाव में पहुँची विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा, जानिए चौपाल की हकीकत

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़): बुद्धवार को विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा फूलपुर ब्लाक के मलगांव, रासावा, रममोपुर कुशलगाव में पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को चौपाल के माध्यम से सरकारी योजनाओं को जानकारी के साथ ही चयनित पात्रों को आवास प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। कुछ विभागों के अधिकारियों की लगातार उदासीनता से सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही है।

सरकार द्वारा विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा के लिए 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त अवसर पर ब्लाक स्तरीय समस्त विभागों के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देना है।

सोमवार को मलगाव और रसवा सहित रममोपुर कुशलगाव ग्राम पंचायत में विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा पहुँची। जहा पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मलगांवग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु यादव व सहायक बिकास अधिकारी पंचायत असविन्द यादव उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु यादव विकसित राष्ट्र की शपथ दिलाई ।सहायक बिकास अधिकारी असविन्द यादव द्वारा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को विस्तार से बताया और साफ सफाई पर विशेष बल दिया गया।

ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान मंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय सहित प्रधान मंत्री सम्मान निधि के प्रति जानकारी दी। वहीं 5 प्रधानमंत्री आवास के पात्रों को स्वीकृत प्रमाण पत्र पदान किया। इसी क्रम में रसवा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अधिकारी रवीकेश यादव प्रधान शहनाज की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रधानमंत्री आवास के पात्र को 4 व्यक्तियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। दोनों चौपालों में ब्लाक के उच्चाधिकारी उपस्थित नहीं हुए।

इस अवसर पर प्रधान बृजभान पंचायत सहायक चेतना गौतम पंचायत मित्र सराजकुमार मौर्य रसवा प्रधान शहनाज सचिव रविकेश यादव शिव पूजन यादव सहित सफाई कर्मी स्वंय सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रही ।

आजमगढ़:-मंडल सशक्तिकरण अभियान के तहत युवा भाजपा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के भाजपा मंडल दीदारगंज के युवा मोर्चा के द्वारा मंडल सशक्तिकरण अभियान के तहत बुधवार को बाईक रैली निकाली गई। बाईक रैली दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी मैरिज हाल के पास से युवा मोर्चा भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा बाईक रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व गौरव मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, योगी आदित्य नाथ जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे बाईक रैली दीदारगंज, खरसहन, पूराकिशुनी, महुवारा कला, महुवारा खुर्द होते हुए पुष्पनगर पहुंची जहां रैली के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता प्रदुम्न मिश्रा ने कहा कि आज पूरे दुनियां में प्रधान म॔त्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है तथा दुनियां में भारत की एक अलग पहचान बनी है आगामी लोक सभा चुनाव 2024में भारतीय जनता पार्टी चारसौ सीटों पर जीत दर्ज कराएगी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा समर प्रताप सिंह ने कहा किआज पीएम मोदी जी के कुशल नेतृत्वकी ही देन है कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ,मध्यप्रदेश, राजस्थान में अपनी सरकार बना रही है , इस मौके पर जिला कार्य समिति सदस्य विपिन सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , रोहित मिश्रा, विपुल मिश्रा, राम नारायण पाल, मुन्ना गुप्ता, रवि शर्मा, विजय शर्मा, आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के गद्दौपुर ,भेड़िया एवं बिहटा में पहुँची विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा ,विकसित भारत बनाने के लिए दिलाया गया शपथ

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । भारत बने विकसित राष्ट्र के तहत निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा मंगलवार को फूलपुर तहसील के गद्दौपुर, भेड़िया और बिहटा गांव पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया एवं समस्याओं का समाधान किया गया।

विकसित भारत संकल्प के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया । वही गद्दौपुर में चंद्रिका यादव त्यागी ने अपने टीम के माध्यम लोगों को बांधे रखा ।

फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत गद्दौपुर,भेड़िया और बिहटा में विकसित भारत सकल्प यात्रा पहुंची । इस अवसर पर फूलपुर तहसीलदार चमन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शशिकांत ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया ।

विकसित भारत ,संकल्प भारत के तहत अतिथियों के द्वारा लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र दिया गया । विकसित भारत संकल्प के तहत भारत को मजबूत के एवं भारत को विकसित बनाने के लिए सभी लोगो को संकल्प दिलाया गया ।

इसी क्रम में कृषि अधिकारी चन्द्रकेश यादव ने प्रधान मंत्री सम्मान निधि से सम्बंधित किसानों की समस्या को आधार कार्ड से सम्मान निधि की समस्या का निदान किया ।

सचिव गुलाब शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार , प्रधान लक्खी बेंबनशी ,कानूनगो बासुदेव ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह ,फूलपुर मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ,प्रदेश शोध प्रमुख डॉ अभिषेक रावत ,शेख गुलजार आज़मी , राम चेत अकेला ,विवेक कुमार यादव आदि लोग रहे ।

वही अपने पैतृक गांव गद्दौपुर में बिरहा गायक चंद्रिका यादव त्यागी की टीम ने बिरहा के माध्यम से खूब जलवा बिखेरा । अंत मे गद्दौपुर के प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

आजमगढ़ : बुढ़नपुर में अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए हुआ नामांकन

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन की नामांकन प्रक्रिया गहमागहमी के बीच प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे दोपहर तक चली। चुनाव अधिकारी उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया अधिवक्ता सुभाष चौबे और मिथिलेश सिंह ने नामांकन किया वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने योगेन्द्र नाथ यादव और रामजीत ने नामांकन किया ।

उपाध्यक्ष पद हेतु रूदल निषाद और रमेश कुमार निषाद ने नामांकन किया मंत्री पद के लिए 3प्रत्याशियों ने नामांकन किया पंकज कुमार श्रीवास्तव अनिल सिंह और रामविनय यादव ने नामांकन किया सह मंत्री पद हेतु ईश्वर प्रताप सिंह ने नामांकन किया । ।कोषध्यक्ष पद के लिए सौरभ सहाय श्रीवास्तव और विनोद कुमार यादव ने नामांकन किया।

सहमंत्री पुस्तकालय के लिए कपिल देव ने नामांकन किया। सहमंत्री प्रकाशन पद पर आशुतोष पाण्डेय ने नामांकन किया वरिष्ठ कार्यकारिणी पद के लिए कन्हैया लाल स्वर्णकार और जयप्रकाश सिंह ने नामांकन किया इस प्रकार से 9पदों के लिए प्रत्याशियों द्वारा आज सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक अपनी नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सुचारू रूप से नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई 15 को मत पत्रों की जांच व पर्चा वापसी भी की जाएगी चुनाव 27 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतगणना उसी दिन 2:30 से शुरू होगी ।

इस अवसर पर कालीचरन, दुष्यन्त कुमार पाण्डेय ,शीतला प्रसाद चतुर्वेदी ,सौरभ सहाय, पूर्व मंत्री योगेन्द्र नाथ यादव, सूर्य प्रकाश यादव ,जगत नारायण तिवारी, निर्मल लाल श्रीवास्तव, सुभाष पांडेय , जय प्रकाश पांडेय , प्रवीण सिंह ,हरिश्चंद्र सिंह ,बलराम यादव, वीरेंद्र यादव सहित अनेक अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया।

बूढनपुर लेखपाल संघ का चुनाव आज गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ बता दे की तहसील सभागार में सुबह 10:00 बजे लेखपाल संघ के पदाधिकारी द्वारा एक बैठक की गई जिसमें बूढ़नपुर लेखपाल संघ का चुनाव के लिए मतदान सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हुई अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों ने दिलीप पाठक और अजीत यादव ने नामांकन किया वही मंत्री पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अरुण चतुर्वेदी रोशन द्विवेदीअपना नामांकन किया शेष पदों पर निर्विरोध चुना गया नामांकन के तत्पश्चात मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें लेखपाल संघ केअध्यक्ष पद के लिए दिलीप पाठक को चुना गया दिलीप पाठक को 39 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिबंध अजीत यादव को 29 मत प्राप्त हुए इस प्रकार 10 मतों के अंतर से दिलीप पाठक ने अजीत यादव को पराजित किया ।

मंत्री पद के प्रत्याशी अरुण चतुर्वेदी को 39 मत प्राप्त हुए उनके निकट प्रतिद्वंदी रोशन द्विवेदी को 29 मत प्राप्त हुए अरुण चतुर्वेदी ने रोशन द्विवेदी को 10 मतों के अंतर से पराजित किया ।शेष पदों पर निर्विरोध चुना गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए विक्रम सिंह को कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुदर्शन मिश्र उपमंत्री पद के लिए अरविंद सोनकर कोषाध्यक्ष पद के लिए अतुल कुमार ऑडिटर पद के लिए पंकज कुमार को चुना गया चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि वरिष्ठ लेखपाल प्रेम प्रकाश यादव के नेतृत्व में सकुशल चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई साथ ही नवनिर्वाचितपदाधिकारी का शपथ ग्रहण भी कराया गया।

इसके लिए हम बूढ़नपुर लेखपाल संघ की पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं इस मौके पर नीरज तिवारी नेहा राजपूत अरविंद तिवारी श्वेता तिवारी हरिराम वर्मा शिल्पा वर्मा पूजा यादव यशपाल चौहान अमर सिंह वीरेंद्र कुमार गौतम विवेक कुमार यादव हरि श्याम निषाद सहित अनेक लोक उपस्थित रहे।

125 उपभोक्ताओं से 11 लाख रुपये की राजस्व की विद्युत विभाग को हुई प्राप्ति

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। एक मुश्त समाधान योजना के तहद दूसरे चरण में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी की योजना से अब तक 11 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर एक बार फिर विद्युत उपभोक्ताओं की सख्या बढ़ गयी है।

उपखण्ड अधिकारी विद्युत विनोद कुमार की उपस्थित में अवर अभियंता मनीष कुमार कम्प्यूटर आपरेटरों के साथ कैम्प लगाकर बकायादार उपभोक्ताओं की विद्युत बिलों में सुधार कर ओटीएस कराने में लगे हुए हैं। उपखण्ड कार्यालय पर तीन कैश काउन्टर खोला गया है। जहा उपभोक्ता अपनी बकाया बिल छूट के बाद जमा कर रहे हैं। जिसमें 125 उपभोक्ताओं ने रजिस्टेशन कराया और 11 लाख रुपया बिद्युत राजस्व की प्राप्ति हुई।

उपखण्ड अधिकारी विद्युत बिनोद कुमार ने बताया कि शासन से आये निर्देश के क्रम में प्रतिदिन गाँव से लेकर उपखण्ड कार्यालय पर कैम्प लगाया जा रहा है। छुट्टी के दिन भी उपभोक्ताओं के लिए काउन्टर खुले हैं। अधिकारीगण कार्यालय में उपस्थित होकर एक मुश्त समाधान योजना के तहद लाभ उपभोक्ताओं को देने में लगे हैं। वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार आन लाइन समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर अजय प्रजापति, सूर्यभान, शैलेश, अभियन्ता मनीष कुमार सहित अन्य कम्प्यूटर आपरेटर, लाइन मैन, मीटर रीडर उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:- फूलपुर ब्लाक के भेड़िया और बिहटा गांव में पहुँची विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। मंगलवार को विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा फूलपुर ब्लाक के भेड़िया और बिहटा गांवों में पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को चौपाल के माध्यम से सरकारी योजनाओं को जानकारी के साथ ही चयनित पात्रों को आवास प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।कुछ विभागों के अधिकारियों की लगातार उदासीनता से सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही है।

सरकार द्वारा विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा के लिए 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त अवसर पर ब्लाक स्तरीय समस्त विभागों के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देना है।

सोमवार को बिहटा और भेड़िया ग्राम पंचायत में विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा पहुँची। जहा पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विहटा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु यादव व खण्ड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन अनूप मौर्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अनूप मौर्य द्वारा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को विस्तार से बताया और साफ सफाई पर विशेष बल दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान मंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय सहित प्रधान मंत्री सम्मान निधि के प्रति जानकारी दी। वहीं 5 प्रधानमंत्री आवास के पात्रों को स्वीकृत प्रमाण पत्र पदान किया।

इसी क्रम में भेड़िया ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अधिकारी गुलाब शर्मा, प्रधान लख्खी लाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

प्रधानमंत्री आवास के पात्र को 4 व्यक्तियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। दोनों चौपालों में ब्लाक के उच्चाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस अवसर पर प्रधान सूर्य बहादुर, पंचायत सहायक प्रिया राव, पंचायत मित्र सन्तोष कुमार, भेड़िया प्रधान लख्खी लाल, गुलाब शर्मा, शिव पूजन यादव सहित सफाई कर्मी स्वंय सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रही ।

*आजमगढ़ : पूर्व प्रधान संजय पांडेय का आकस्मिक निधन ,रामापुर में उनके आवास पर लगा शोक संवेदनाओं का तांता*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। पवई विकास खंड के रामापुर गांव निवासी प्रमुख समाजसेवी पूर्व प्रधान संजय पाण्डेय का 46वर्ष की उम्र रविवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया।जिससे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

संजय पाण्डेय क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगो में जाने जाते थे।उनके पिता ईश नारायण पांडेय अशरफिया इंटर कालेज माहुल में हिंदी के अध्यापक रहे।उनके छोटे भाई राजेश पांडेय श्री रामदवर पांडेय पीजी कालेज लारादपुर ओरिल में लिपिक है।

शनिवार को गांव में ही एक व्यक्ति के पुत्री के शादी समारोह में वे परिवार सहित सम्मिलित थे।द्वारपूजा के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनके दिमाग की नश फट गई।बेहोशी की अवस्था में स्वजन उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ ले गए।जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पूर्व प्रधान संजय पाण्डेय की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्रवासियों को हुई शोक की लहर व्याप्त हो गई ।उनकी पत्नी उषा दहाड़े मार कर रोने लगी और उनके तीनो पुत्र बेसुध हो गए।और उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में लालचंद यादव एडवोकेट,जितेंद्र शुक्ला,अखिलेश प्रताप यादव, डा अशेष कुमार पांडेय,बृजेश मिश्र,उमाशंकर पांडेय,प्रधान गुलशन राम सहित क्षेत्र के हजारों लोग रहे।

*आजमगढ़ : मुहम्मदपुर गांव में गरजा प्रशासन का बुल्डोजर, एस डी एम के आदेश से सरकारी जमीन से हटा कब्ज़ा*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील के मुहम्मद पुर गांव में सरकारी पोखरी व नवीन परती के जमीन पर कब्जा किया गया था। हल्का लेखपाल द्वारा इसकी रिपोर्ट दी गई थी आज सोमवार को एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य के आदेश पर राजस्व व पुलिस टीम द्वारा नवीन परती की भूमि गाटा संख्या 117 व पोखरी की भूमि गाटा संख्या 118 से कब्जा हटवाया गया।

इस सम्बंध में एस डी एम बूढनपुर प्रेम चंद्र मौर्य ने बताया कि सभी अवैध कब्ज़ा करने वाले लोगों को प्रशाशन द्वारा नोटिस भेजा गया था। उसके बाद भी कब्ज़ा नही हटाया जा रहा था। आज राजस्व टीम व पुलिस टीम द्वारा सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया है।

व सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है कि पुनः सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।