पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार
![]()
जहानाबाद। फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली उपरोक्त गांव निवासी शंकर दयाल के खाली पड़े प्लाट पर कुछ जुआरी ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं थाना उप निरीक्षक प्रशांत कटिहार ने ग्राम अलियापुर में मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारा जहां पर ताश के पत्तों में हार जीत की बाजी लगा रहे।
पांच जुआरियों को मौके पर धर दबोचा जिनके पास से 17850 बरामद किए गए पुलिस ने जुआ खेल रहे संतोष पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम उमरी थाना साढ कानपुर नगर,सुखनिषाद पुत्र हरपाल निवासी ग्राम डारी थाना बकेवर जनपद फतेहपुर,राजेश पुत्र शिवनंदन,गुलाब सिंह पुत्र कल्लू प्रसाद निवासी ग्राम अलियापुर शैलेश पुत्र राम शंकर बेरिया निवासी ग्राम किशोरपुर थाना सजेती कानपुर नगर को गिरफ्तार कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई किया।
Dec 14 2023, 18:16