Lakhimpurkhiri

Dec 14 2023, 17:55

जुआ खेलते हुए दो अभियुक्त गिरफ्तार नगदी बरामद

लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनो अभियुक्तों के पास से 5,640 रुपये हुए बरामद।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाया गया। अभियान के अंतर्गत दिनांक 13/14.11.2023 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 5,640 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार मु0अ0सं0 602/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1.मदनलाल पुत्र साहबलाल गिरी निवासी ग्राम लौकिहा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

2.दीनदयाल उर्फ जण्डैल पुत्र मौजगीर गिरी निवासी ग्राम लौकिहा थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

बरामदगी का विवरण

52 ताश के पत्ते व 5,640 रु0.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 मो0 अनीस, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

2.हे0का0 अनिरुद्ध यादव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

3.का0 अंगद यादव, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

4.का0 सुनील कुमार, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

5.का0 अनुज कुमार, थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी ।

Lakhimpurkhiri

Dec 13 2023, 16:55

*अवैध तमंचे के साथ शातिर युवक को फरधान पुलिस ने किया गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस अवैध असलहा रखने वालों के यहां की छापे मारी।पुलिस ने थाना फरधान के गांव गौरिया से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद एक नफर अभियुक्त बब्लू उर्फ जयकुमार पुत्र अशर्फीलाल को किया गिरफ्तार। मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया।

अभियान के अंतर्गत आज थाना फरधान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त बब्लू उर्फ जयकुमार पुत्र अशर्फीलाल नि0ग्राम गौरिया थाना फरधान जिला खीरी को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पर अवैध असलहा rakane के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को न्यायालय पेशी हेतु भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त

बब्लू उर्फ जयकुमार पुत्र अशर्फीलाल नि0ग्राम गौरिया थाना फरधान जिला खीरी

बरामदगी

एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 प्रवीण कुमार

2.हे0का0 अरविन्द कुमार

3.का0 आशीष प्रजापति

Lakhimpurkhiri

Dec 13 2023, 12:49

*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज दौरान मौत*

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की देर रात को लखीमपुर गोला सड़क रसौरा गांव के निकट अज्ञात वाहन बाइक की टक्कर में साईकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज दौरान देर रात मौत हुई है। अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

फरधान थाना क्षेत्र के धौरहरा खुर्द गांव निवासी रामसेवक का 33 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार दाल बेचने का व्यापार करते था। सोमवार की दोपहर गोला डाल लेने गया था।

दाल लेकर देर शाम अपनी साईकिल से गांव वापस आ रहा था जैसे वह लखीमपुर गोला मार्ग पर रसौरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी फरधान भिजवाया था।

हालत गंभीर देखा इलाज के लिए जिला अस्पताल ओयल भेजा था। जहां से लखनऊ को रेफर कर दिया गया था। देर रात को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Lakhimpurkhiri

Dec 12 2023, 17:13

बाइक और मोबाइल चोरी के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस बाईक व मोबाईल चोरी करने वाले 03 नफर वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 12.12.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस व सर्विलांस टीम जनपद खीरी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 03 वांछित अभियुक्तों (संबंधित मु0अ0सं0 420/2023 धारा 379 भा0द0वि0) 1.अवनीश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मो0 कुम्हारनटोला थाना गोला जिला खीरी 2.राघवेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चठिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी 3.विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशि भूषण श्रीवास्तव निवासी मो0 पूर्वी दीक्षिताना गोला थाना गोला जिला खीरी को चोरी की बाईक व मोबाईल बरामद कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण

1.अवनीश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मो0 कुम्हारनटोला थाना गोला जिला खीरी

2.राघवेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चठिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी

3.विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशि भूषण श्रीवास्तव निवासी मो0 पूर्वी दीक्षिताना गोला थाना गोला जिला खीरी ·

बरामदगी का विवरण

1.एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेन्डर काला रंग जिसकी नंबर प्लेट पर UP31BM8-99 अंकित

2.एक अदद मोबाइल वीवो

आपराधिक इतिहास

1.अवनीश मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा निवासी मो0 कुम्हारनटोला थाना गोला जिला खीरी

मु0अ0सं0 375/2015 धारा 307/34/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

मु0अ0सं0 274/2019 धारा 323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

2.राघवेन्द्र उर्फ गोलू वर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी चठिया थाना हैदराबाद जनपद खीरी

मु0अ0स0 634/2023 धारा 323/324/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

3.विशाल श्रीवास्तव उर्फ छोटू पुत्र शशि भूषण श्रीवास्तव निवासी मो0 पूर्वी दीक्षिताना गोला थाना गोला जिला खीरी

मु0अ0स0 634/2023 धारा 323/324/506 भा0द0वि0 थाना गोला ,खीरी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1.उ0नि0 सुनील कुमार थाना हैदराबाद,खीरी

2.हे0का0 प्रमोद कुमार थाना हैदराबाद ,खीरी

3.हे0का0 सुशील कुमार थाना हैदाबाद ,खीरी

4.हे0का0 आशीष सिंह सर्विलांस सेल खीरी

Lakhimpurkhiri

Dec 12 2023, 17:12

एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस द्वारा, 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्त सुभाष मिश्रा पुत्र प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12.12.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त सुभाष मिश्रा पुत्र प्रेम प्रकाश नि0 मो0 रामनगर कालोनी थाना को0सदर जिला खीरी को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 561/2023 धारा 8/20 NDPS ACT थाना फरधान खीरी पर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

सुभाष मिश्रा पुत्र प्रेम प्रकाश नि0 मो0 रामनगर कालोनी थाना को0सदर जिला खीरी

बरामदगी

1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 रामदयाल वर्मा

2.हे0का0 कुमार गौरव शर्मा

3.का0 रिंकूपाल

Lakhimpurkhiri

Dec 11 2023, 18:01

*अवैध तमंचे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार मुकदमा दर्जकर भेजा जेल*

लखीमपुर खीरी। थाना खीरी पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनो अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11.12.2023 को थाना खीरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1.शिवपूजन पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम दोनवा थाना लहरपुर जिला सीतापुर हाल पता ग्राम ढखिया थाना व जिला खीरी 2.दयाराम उर्फ मंत्री पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम देवरिया थाना व जिला खीरी को 02 अदद अवैध देशी तमंचा व 02 अदद देशी जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 565/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1.शिवपूजन पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम दोनवा थाना लहरपुर जिला सीतापुर हाल पता ग्राम ढखिया थाना व जिला खीरी

2.दयाराम उर्फ मंत्री पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम देवरिया थाना व जिला खीरी

बरामदगी विवरण

1.अभियुक्त शाहरूख से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

2.अभियुक्त रियाज से एक अदद तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

Lakhimpurkhiri

Dec 11 2023, 17:59

*स्कूटी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ऑटोरिक्शा से टकराई, आठ लोग घायल*

लखीमपुर खीरी। फरधान क्षेत्र के लखीमपुर गोला मार्ग पर एक ढाबे के पास सोमवार सुबह करीब दस बजे स्कूटी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार यात्रियों से भरे ऑटोरिक्शा से टकरा गई। हादसे में ऑटो चालक समेत जबकि आठ लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत नाजुक देखा दस वर्षीय बालक को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

क्षेत्र के गांव उमरिया निवासी साबिर अली अपने ऑटो से रोज की तरह सवारियां लेकर लखीमपुर जा रहे थे।

लखीमपुर से आई ट्वेंटी कार तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक स्कूटी चालक सामने आ गया। लखीमपुर गोला मार्ग पर शेरे पंजाब ढाबा के पास सोमवार सुबह करीब दस बजे स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरे ऑटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज हुई की टक्कर होने के बाद ऑटो पर बैठी सवारी दूर कूद कर गिरी जाकर और ऑटो चालक पलट गया। कार भी सड़क किनारे खाई में गिरी जाकर। हादसे में ऑटो चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। जिसमें साबिर अली ई रिक्शा चालक उमरिया आयु 50 वर्ष, आफरीन अंसारी आयु 25 वर्ष उमरिया , मोनू आयु 10 वर्ष बेल , सोहाना कैमहरा , साजन, धीरज न ,सोनाली, संकटा प्रसाद निवासीगण बेल थाना फरधान शहनवाज निवासी धौरहरा खुर्द,घायल हुए थे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। 10 वर्षीय बालक मोनू की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है। एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

कार को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lakhimpurkhiri

Dec 11 2023, 11:09

*खीरी में पछुवा हवा से गिरा पारा, बड़ी ठंड के लिए रहे तैयार*

लखीमपुर खीरी। रविवार को तेज हवा से पारा गिरना शुरू हो गया है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। यह सिलसिला फिलहाल जारी हो गया है।

मौसम विज्ञान के अनुसार पछुवा हवा से आसमान साफ हो गया है लेकिन रात का पारा ज्यादा गिरने से सर्द रात हो गई है। जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने के साथ ही मौसम में गलन बढ़ गई है।

लोग घरों में दुबकने लगे हैं। बाहर निकलने में लोगों का गर्म कपड़ों का प्रयोग करना और ज्यादा अधिक हो गया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 10 2023, 18:36

एक किलो गांजे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना खीरी पुलिस द्वारा, एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक नफर अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र रामप्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार किया। आरोपी पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया।

अभियान के आज को थाना खीरी पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र रामप्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम सरेली थाना मितौली जनपद खीरी को 1 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 564/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

Lakhimpurkhiri

Dec 10 2023, 16:19

मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत एक आरोपी का भेजा चालान।

थाना फरधान पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 01 नफर अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. राकेश कुमार पुत्र बाबूराम नि0ग्राम सूरत सराय थाना फरधान जिला खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 प्रवीण कुमार

2. का0 शैलेन्द्र कुमार