गोरखपुर महोत्सव, खिचड़ी मेला की तैयारी बैठक एडीजी जोन के अध्यक्षता में हुई आयोजित

गोरखपुर।गोरखपुर महोत्सव 2024 और खिचड़ी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंडलायुक्त सभागार में एडीजी जोन अखिल कुमार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को गोरखपुर महोत्सव 11, 12, 13 जनवरी 2024 और खिचड़ी मेला 14, 15 जनवरी 2024 को महोत्सव और मेला में दिए गए जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए संपन्न कराने में अपना अहम योगदान दें।

बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई नगर आयुक्त गौरव सोगरावल गीडा सीईओ अनुज मलिक जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन महोत्सव समिति सचिव पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा एस पी ट्रैफिक श्याम देव एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सीएमओ आशुतोष दुबे डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

सड़क हादसे में घायल छात्रा की मौत

खजनी गोरखपुर।खजनी थाना क्षेत्र के बांसगांव मार्ग पर स्थित हरदीडीह चौराहे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की ठोकर से घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुद्धवार को छात्रा सड़क हादसे में घायल हो गई थी। इलाज के लिए परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज गए थे, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के कोठा गांव की निवासी सुष्मिता उर्फ लाली (11वर्ष) कक्षा तीन की छात्रा थी। बुधवार को अपने गांव के पास हरदीडीह चौराहे के पास खड़ी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी।

घायल छात्रा को दुर्घटना करने वाली गाड़ी से ही इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल में भर्ती कराया गया। इलाज दौरान गंभीर रूप से घायल छात्रा की मौत के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

सपना को मिला अन्नपूर्णा अवार्ड

गोरखपुर। लखनऊ शेफ्स पंख फाउण्डेशन द्वारा लखनऊ शेफ्स कार्यक्रम का आयोजन होटल नेक्सेस नाका चारबाग लखनाऊ में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद् सदस्य पवन कुमार चौहान रहे व अध्यक्षता फाउण्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी लाल ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के शेफ्स एवं खाद्य क्षेत्र में काम कर रही स्टार्टअप कम्पनियों को उनके विशेष कार्यों के आधार पर सम्मानित किया गया।

गोरखपुर शहर से द ज्वाय ऑफ बेकिंग की मैनेजिंग डायरेक्टर व शेफ सपना कुमार विश्वकर्मा को उनके बेकिंग क्षेत्रों में किए गए कार्य हेतु अन्नापूर्णा अवार्ड से सम्मानित किया गया। सपना कुमारी विश्वकर्मा इससे पहले भी दिल्ली में आयोजित बेकरर्स ऑफ दिल्ली एवार्ड, बिकानेर में आयोजित स्वाद की रसोई में मिठाई के क्षेत्र में प्रथम स्थान सहित अनेकों पुरस्कार पा चुकी है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एम.एल.सी. चौहान ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से भारत आत्मनिर्भर बनेगा।

अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती शालिनी ने कहा कि यह पुरस्कार खाद्य क्षेत्र में बेहत्तर कार्य कर रही स्टार्टअप कम्पनिओं को उत्साहित करने हेतु दिया गया है।

सपना विश्वकर्मा भौतिक विज्ञान से परास्नातक होने के बाद भी द ज्वाय ऑफ बेकिंग स्टार्टअप कम्पनी को चला रही हैं और गोरखपुर क्षेत्र के एक नामी शेफ के रूप में जानी जाती हैं, जो कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

अन्नपूर्णा एवार्ड पाने पर सपना कुमार विश्वकर्मा के परिवार व नन्दानगर मोहल्ले के लोगों में उत्साह की लहर है।

अधिकारियों के पास न्याय के लिए भटक रहा सेना का जवान

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के बिगही गांव के निवासी योगेन्द्र यादव की पत्नी रेनू देवी की जमीन आराजी संख्या 228 रकबा 0.348 हेक्टेयर भूमि में अपने हक और हिस्से की 0.125/0.348 हेक्टेयर भूमि पर अपना कब्जा पाने के लिए प्रतिपक्षीयों से विवाद है।

सक्षम न्यायालय द्वारा स्पष्ट आदेश के बाद भी उन्हें तहसील प्रशासन द्वारा अपने हिस्से की जमीन जोत विभाजन की पैमाईश में तहसील प्रशासन के द्वारा हीलाहवाली की जा रही है। रेनू देवी के पुत्र जितेंद्र यादव सेना के जवान हैं।

उन्होंने बताया कि तहसील और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के पास फरियाद करके परेशान हो चुके हैं। कई बार छुट्टी लेकर घर आ चुके हैं। सक्षम न्यायालय के द्वारा दो बार कब्जा दखल के लिए स्पष्ट आदेश दिया गया है। बीते 12 दिसंबर 2023 को कमिश्नर अनिल कुमार ढ़िगरा द्वारा एसडीएम खजनी को कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है।

जितेन्द्र कुमार ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें न्याय दिलाने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि बीते दिनों वे मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर प्रस्तुत हुए थे,जहां पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने उनसे प्रार्थना पत्र लेकर एसडीएम खजनी को सौंप दिया था।

किंतु तहसीलदार खजनी के द्वारा उनके प्रार्थनापत्र को फेंक दिया गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक सैनिक के रूप में देश की रक्षा में लगा सेना का जवान अपने हक और हिस्से की जमीन पाने के लिए अधिकारियों के पास चक्कर लगा कर परेशान हो चुके हैं।

इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार से वार्ता का प्रयास किया गया किन्तु सफलता नहीं मिली।

सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई एकदिवसीय अभिभावक संगोष्ठी

गोरखपुर। विकासात्मक दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग बालकों के संवेदी, शैक्षिक एवं व्यवहारिक प्रबंधन विषय पर सीआरसी गोरखपुर में एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। विकासात्मक दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों के संवेदी प्रशिक्षण पर बात करते हुए विकासात्मक चिकित्सक श्री संजय प्रताप सिंह ने कहा कि विकासात्मक दिव्यांगता वाले बच्चों का संवेदी प्रशिक्षण अति आवश्यक है। उनके संवेदी प्रशिक्षण के उपरांत ही उनका शैक्षिक पुनर्वास किया जा सकता है। शैक्षिक पुनर्वास के महत्व की चर्चा करते हुए राजेश कुमार यादव ने घर में किए जाने वाले क्रिया-कलापों की चर्चा की ताकि उन बच्चों का शैक्षिक परिमार्जन किया जा सके।

नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि यदि हम इन बच्चों का मनोसामाजिक पुनर्वास करना चाहते हैं तो इन बच्चों का स्क्रीन समय थोड़ा काम करना पड़ेगा।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेन्द्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा दिव्यांगजनों हेतु भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम को संचालित करते रहने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार पांडे ने किया। रॉबिन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

विकसित भारत संकल्प अभियान में दो गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन

खजनी गोरखपुर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बसडीला और बघैला गांवों में कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,एनआरएलएम,ग्राम विकास,समाज कल्याण, बैंक आदि विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित सभी जनहित की योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गईं।

कृषि विभाग के एटीएम रणधीर राय ने पीएम किसान सम्मान निधि और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। अर्जुन सिंह ने किसानों को मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने और अधिक लाभ कमाने की जानकारी दी, और प्रवीण कुमार ने सतत कृषि तथा पशुपालन से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना का लाभ पाने वाले भगवान दास,रामदास,सभापति, रविन्द्र को तथा पीएम आवास योजना में चयनित बसन्ती देवी अमरावती देवी,कुसुमावती, आसमाँ आदि लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान लीलावती,कुसुम, रमेश आदि को

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया।

साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां भी दी गईं, और सभी ने विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत देश के विकास के लिए सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के

क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान, क्षेत्रीय मंत्री लालजी यादव,

ब्लॉक प्रमुख अंशू सिंह ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा ग्रामसभा सचिव विजय लक्ष्मी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नगर पंचायत बड़हलगंज सभागार में कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ने की बैठक, दिलाई शपथ

बड़हलगंज, गोरखपुर: शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगर पंचायत के कर्मचारियों को हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाए जाने हेतु शपथ दिलाई गई।

बुधवार को नगर पंचायत के स्व० विश्वनाथ उमर सभागार में चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर व अधिशासी अधिकारी शिवकुमार ने मौजूद समस्त कर्मचारियों को अपने आस पास गंदगी न फैलाने और हर वर्ष 100 घंटे अर्थात सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाने के लिए शपथ दिलाई।

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि पीएम मोदी जी ने स्वच्छता के प्रति जो बीड़ा उठाया है, उसमे हम सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है, हम सभी को स्वयं से जागरुक होकर स्वच्छता के बारे में सोचने और साफ सफाई करने की जरुरत है।

उन्होंने नगर वासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि वह इधर उधर खुले में कूड़ा न फेंके। नगर पंचायत की गाड़ियां कूड़ा एकत्रीकरण के लिए लगाई गई है, उसी में कूड़े का निस्तारण करें। इस दौरान सभासद दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, सूरज सोनकर, आकाश दत्ता, गौरव अग्रवाल, रविंद्र कुमार, विकास गौंड, सुरेश सोनकर, अमन पटवा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गोरखपुर। मुखबीर खास की सूचना पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने त्रिपाठी चौराहा गोला बाजार से एक अभियुक्त को 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।

जिसकी पहचान सतीश कुमार पुत्र राम सहाय उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम गौरखास हरिजन टोला थाना गोला जनपद गोरखपुर के रूप मे हुई जहाँ गोला थाने की पुलिस ने दिनांक 13 दिसंबर 2023 को अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र राम सहाय को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन दिलाई शपथ

सहजनवां।पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुरियापार में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संकल्प यात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला व प्रमुख ई.शशीप्रताप सिंह नेतृत्व में ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं जैसे विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन ,ग्रामीण आवास ,स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य योजनाओं का सजीव प्रसारण दिखाया गया।साथ ही ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान जिला महामंत्री डा आर डी सिंह ,जिला मंत्री राम उजिगर शुक्ला, डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव, इंजीनियर रमेंद्र मिश्रा,मंडल अध्यक्ष शिवचरन प्रसाद ,विजय बहादुर सिंह,व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि और जन्मदिन पर गोद लिये गये तीन टीबी मरीज

गोरखपुर, देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में निक्षय मित्रों की अहम भूमिका है । निक्षय मित्र टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें इलाज चलने तक प्रति माह पोषक सामग्री देते हैं और उन्हें मानसिक संबल भी प्रदान करते हैं।

इससे टीबी मरीज भावनात्मक तौर पर और पोषण के स्तर पर मजबूत हो जाता है और ठीक होने में मदद मिलती है । इसी कड़ी में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) समन्वयक अभय नारायण मिश्र ने पिता की पुण्यतिथि पर एक टीबी मरीज युवक को और चिकित्सक डॉ मुस्तफा खान ने अपने जन्मदिन पर एक 42 वर्षीय टीबी मरीज एवं तीन वर्षीय टीबी उपचाराधीन बच्ची को गोद लिया है।

तीनों मरीजों के लिए पोषण पोटली देकर उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया गया ।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह अपने जीवन के प्रमुख अवसरों जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बच्चों के जन्मदिन, घर के प्रमुख व्यक्ति की पुण्यतिथि पर टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बने और टीबी मुक्ति में योगदान दें।

उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 880 निक्षय मित्रों द्वारा 2535 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मनोवैज्ञानिक और पोषण संबंधी सहायता की जा रही है। गोद लेने वाले निक्षय मित्र को इलाज चलने तक प्रति माह टीबी मरीज से सम्पर्क कर स्वेच्छा से फल, गुड़, चना, मूंगफली का दाना जैसी पौष्टिक सामग्री उसे देनी होती है ।

वह मरीज कोमानसिक संबल देने के साथ साथ पात्रता के अनुसार सामाजिक सहायता योजनाओं से जोड़ने में मदद कर सकते हैं।

डॉ यादव ने बताया कि टीबी मरीज को लगातार यह विश्वास दिलाना है कि यह बीमारी ठीक हो जाती है लेकिन बीच में दवा बंद नहीं होनी चाहिए। गोद लेने के जरिये समाज में यह संदेश भी देना है कि टीबी की दवा शुरू हो जाने के तीन सप्ताह बाद इसके एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचने की आशंका नहीं रहती है ।

इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मयंक, टीबी एचवी भरत जायसवाल, स्वतंत्र कुमार, स्वास्थ्यकर्मा अमरनाथ जायसवाल और आशा कार्यकर्ता रिंकी प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं।

तीसरी पुण्यतिथि पर लिया गोद

पीपीएम समन्वयक अभय नारायम मिश्र ने बताया कि उनके पिता स्व दिग्विजयन नारायण की तीसरी पुण्यतिथि 09 दिसम्बर को थी। उन्होंने इस मौके पर गांव पर सम्पन्न कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने एक टीबी मरीज को गोद लेने का संकल्प लिया था।

गांव से वापस लौटने पर पादरी बाजार के रहने वाले 36 वर्षीय टीबी मरीज के घर वह बुधवार को गये और उसे पोषण पोटली देने के साथ हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं टीबी मरीज युवक ने बताया कि इसी साल अगस्त माह में उनकी दवा शुरू हुई है।

टीबी के कारण वह तीन महीने मजदूरी नहीं कर पाए और बेडरेस्ट करते रहे । बीआरडी मेडिकल कॉलेज से उनका इलाज चल रहा है । पहली बार उनके घर कोई खुद पोषक सामग्री लेकर पहुंचा तो उन्हें काफी अच्छा लगा । उनसे इलाज के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सम्पर्क करने के लिए कहा गया है।

खुद मरीज रह चुके हैं निक्षय मित्र चिकित्सक

दो टीबी मरीजों को गोद लेने वाले 34 वर्षीय चिकित्सक डॉ मुस्तफा खान ने बताया कि वर्ष 2014 में वह एक्स्ट्रा पल्मनरी श्रेणी के ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीज रह चुके हैं। इलाज के दौरान उन्होंने देखा कि कई मरीज भावनात्मक तौर पर निराश हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि वह ठीक नहीं हो पाएंगे ।

इसी कारण से इस बार अपने जन्मदिन पर उन्होंने तय किया था कि टीबी मरीजों को गोद लेंगे। समाचार पत्रों के जरिये उन्हें निक्षय मित्र की भूमिका के बारे में जानकारी मिली थी।

डॉ खान द्वारा गोद ली गयी तीन वर्षीय बच्ची की मां ने बताया कि उनके पति मजदूर हैं। बच्ची साल भर पहले काफी कमजोर हो गई थी लगी। कुछ खाती भी नहीं थी। धीरे धीरे अत्यधिक कमजोरी के कारण बीमार हुई और हालत इतनी खराब हो गयी कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा ।

सितम्बर से टीबी की दवा शुरु हुई और अब उसकी स्थिति सुधरी है । बच्ची को बुला कर पोषक सामग्री दी गयी है । 42 वर्षीय डीआर टीबी मरीज की पत्नी ने पोषक सामग्री लेने के बाद कहा कि पति के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान लाखों रुपये खर्च हो गये ।

अभी भी काफी कमजोरी है इसलिए वह बेडरेस्ट पर हैं। जिला क्षय रोग केंद्र पर पति कोगोद लिए जाने से उन्हें महसूस हुआ है कि बीमारी के साथ उनके संघर्ष भरे जीवन में वह अकेले नहीं हैं। सभी लोगों का इसी प्रकार सहयोग रहा तो उनके पति जरूर ठीक हो जाएंगे।

जिले में टीबी की वर्तमान स्थिति

ड्रग सेंसिटिव टीबी मरीज-9102

ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीज-374

कुल टीबी नोटिफिकेशन-112 प्रतिशत

निक्षय मित्र बनने के लिए करें सम्पर्क

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनने के इच्छुक लोग जिला क्षय रोग केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 8299807923 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अच्छा योगदान देने वाले निक्षय मित्रों को प्रतिष्ठित मंचों पर सम्मानित भी किया जाता है।