*जन आंदोलन के रूप में तब्दील होता जा रहा है नगर पंचायत हैसर का श्रमदान अभियान*
संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में हर मंगलवार को आयोजित होने वाला श्रमदान अभियान जन आंदोलन का रुख अख्तियार कर रहा है।
लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ नगर पंचायत के सभी कर्मचारी ,सभासद, अधिवक्ता, स्वयं सेवी संगठनों के लोग इस अभियान में जुड़ते जा रहे हैं।
अभियान का सफलता का पैमाना अगर देखा जाए तो शत प्रतिशत यह अभियान सफल होता नजर आ रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि जो कि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं के नेतृत्व में घंटो घंटो यह महा श्रमदान स्वच्छता अभियान चलता जा रहा है । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हुए कहते हैं कि नगर को स्वच्छ सुंदर सुरक्षित स्वस्थ बनाने में सब का सहयोग जरूरी है। इसी कड़ी में यह अभियान शुरू किया गया था जो लगातार सातवें हफ्ते में पहुंचा है।
इस मंगलवार को तड़के नगर पंचायत क्षेत्र के हैसर बाजार में हषेश्वर नाथ मंदिर सरकारी विद्यालय सहित पूरे हैसर हरदो की सफाई की गई। कटर मशीन से झाड़ियां को काटा गया । यह अभियान लगातार 4 घंटे चलता रहा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा लोगों से आह्वान किया कि अभियान में हर मंगलवार को 1 घंटे का अपना श्रमदान जरूर करें।
इस मौके पर सभासद हारुन अंसारी, सभासद रमेश, सभासद जयप्रकाश तिवारी, सभासद प्रतिनिधि सोमनाथ, सभासद प्रतिनिधि देवानंद पांडे,टीएन मिश्रा ,अटल पांडे ,श्रीकांत, रामकेश, संतोष देहाती, मुनील चौहान, सौरभ तिवारी वीरू गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Dec 14 2023, 09:38