विकसित भारत संकल्प अभियान में दो गांवों में कार्यक्रमों का आयोजन

खजनी गोरखपुर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज बसडीला और बघैला गांवों में कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,एनआरएलएम,ग्राम विकास,समाज कल्याण, बैंक आदि विभागों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित सभी जनहित की योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गईं।

कृषि विभाग के एटीएम रणधीर राय ने पीएम किसान सम्मान निधि और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी। अर्जुन सिंह ने किसानों को मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने और अधिक लाभ कमाने की जानकारी दी, और प्रवीण कुमार ने सतत कृषि तथा पशुपालन से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान योजना का लाभ पाने वाले भगवान दास,रामदास,सभापति, रविन्द्र को तथा पीएम आवास योजना में चयनित बसन्ती देवी अमरावती देवी,कुसुमावती, आसमाँ आदि लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान लीलावती,कुसुम, रमेश आदि को

आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया।

साथ ही शिक्षा,स्वास्थ्य,महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां भी दी गईं, और सभी ने विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत देश के विकास के लिए सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के

क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान, क्षेत्रीय मंत्री लालजी यादव,

ब्लॉक प्रमुख अंशू सिंह ग्रामप्रधान प्रदीप शर्मा ग्रामसभा सचिव विजय लक्ष्मी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नगर पंचायत बड़हलगंज सभागार में कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ने की बैठक, दिलाई शपथ

बड़हलगंज, गोरखपुर: शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगर पंचायत के कर्मचारियों को हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाए जाने हेतु शपथ दिलाई गई।

बुधवार को नगर पंचायत के स्व० विश्वनाथ उमर सभागार में चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर व अधिशासी अधिकारी शिवकुमार ने मौजूद समस्त कर्मचारियों को अपने आस पास गंदगी न फैलाने और हर वर्ष 100 घंटे अर्थात सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाने के लिए शपथ दिलाई।

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि पीएम मोदी जी ने स्वच्छता के प्रति जो बीड़ा उठाया है, उसमे हम सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है, हम सभी को स्वयं से जागरुक होकर स्वच्छता के बारे में सोचने और साफ सफाई करने की जरुरत है।

उन्होंने नगर वासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि वह इधर उधर खुले में कूड़ा न फेंके। नगर पंचायत की गाड़ियां कूड़ा एकत्रीकरण के लिए लगाई गई है, उसी में कूड़े का निस्तारण करें। इस दौरान सभासद दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, सूरज सोनकर, आकाश दत्ता, गौरव अग्रवाल, रविंद्र कुमार, विकास गौंड, सुरेश सोनकर, अमन पटवा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गोरखपुर। मुखबीर खास की सूचना पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने त्रिपाठी चौराहा गोला बाजार से एक अभियुक्त को 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।

जिसकी पहचान सतीश कुमार पुत्र राम सहाय उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम गौरखास हरिजन टोला थाना गोला जनपद गोरखपुर के रूप मे हुई जहाँ गोला थाने की पुलिस ने दिनांक 13 दिसंबर 2023 को अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र राम सहाय को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन दिलाई शपथ

सहजनवां।पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुरियापार में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संकल्प यात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला व प्रमुख ई.शशीप्रताप सिंह नेतृत्व में ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं जैसे विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन ,ग्रामीण आवास ,स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य योजनाओं का सजीव प्रसारण दिखाया गया।साथ ही ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान जिला महामंत्री डा आर डी सिंह ,जिला मंत्री राम उजिगर शुक्ला, डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव, इंजीनियर रमेंद्र मिश्रा,मंडल अध्यक्ष शिवचरन प्रसाद ,विजय बहादुर सिंह,व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि और जन्मदिन पर गोद लिये गये तीन टीबी मरीज

गोरखपुर, देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने में निक्षय मित्रों की अहम भूमिका है । निक्षय मित्र टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें इलाज चलने तक प्रति माह पोषक सामग्री देते हैं और उन्हें मानसिक संबल भी प्रदान करते हैं।

इससे टीबी मरीज भावनात्मक तौर पर और पोषण के स्तर पर मजबूत हो जाता है और ठीक होने में मदद मिलती है । इसी कड़ी में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के पब्लिक प्राइवेट मिक्स (पीपीएम) समन्वयक अभय नारायण मिश्र ने पिता की पुण्यतिथि पर एक टीबी मरीज युवक को और चिकित्सक डॉ मुस्तफा खान ने अपने जन्मदिन पर एक 42 वर्षीय टीबी मरीज एवं तीन वर्षीय टीबी उपचाराधीन बच्ची को गोद लिया है।

तीनों मरीजों के लिए पोषण पोटली देकर उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया गया ।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह अपने जीवन के प्रमुख अवसरों जैसे जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, बच्चों के जन्मदिन, घर के प्रमुख व्यक्ति की पुण्यतिथि पर टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बने और टीबी मुक्ति में योगदान दें।

उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 880 निक्षय मित्रों द्वारा 2535 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मनोवैज्ञानिक और पोषण संबंधी सहायता की जा रही है। गोद लेने वाले निक्षय मित्र को इलाज चलने तक प्रति माह टीबी मरीज से सम्पर्क कर स्वेच्छा से फल, गुड़, चना, मूंगफली का दाना जैसी पौष्टिक सामग्री उसे देनी होती है ।

वह मरीज कोमानसिक संबल देने के साथ साथ पात्रता के अनुसार सामाजिक सहायता योजनाओं से जोड़ने में मदद कर सकते हैं।

डॉ यादव ने बताया कि टीबी मरीज को लगातार यह विश्वास दिलाना है कि यह बीमारी ठीक हो जाती है लेकिन बीच में दवा बंद नहीं होनी चाहिए। गोद लेने के जरिये समाज में यह संदेश भी देना है कि टीबी की दवा शुरू हो जाने के तीन सप्ताह बाद इसके एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंचने की आशंका नहीं रहती है ।

इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर मयंक, टीबी एचवी भरत जायसवाल, स्वतंत्र कुमार, स्वास्थ्यकर्मा अमरनाथ जायसवाल और आशा कार्यकर्ता रिंकी प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं।

तीसरी पुण्यतिथि पर लिया गोद

पीपीएम समन्वयक अभय नारायम मिश्र ने बताया कि उनके पिता स्व दिग्विजयन नारायण की तीसरी पुण्यतिथि 09 दिसम्बर को थी। उन्होंने इस मौके पर गांव पर सम्पन्न कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने एक टीबी मरीज को गोद लेने का संकल्प लिया था।

गांव से वापस लौटने पर पादरी बाजार के रहने वाले 36 वर्षीय टीबी मरीज के घर वह बुधवार को गये और उसे पोषण पोटली देने के साथ हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं टीबी मरीज युवक ने बताया कि इसी साल अगस्त माह में उनकी दवा शुरू हुई है।

टीबी के कारण वह तीन महीने मजदूरी नहीं कर पाए और बेडरेस्ट करते रहे । बीआरडी मेडिकल कॉलेज से उनका इलाज चल रहा है । पहली बार उनके घर कोई खुद पोषक सामग्री लेकर पहुंचा तो उन्हें काफी अच्छा लगा । उनसे इलाज के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सम्पर्क करने के लिए कहा गया है।

खुद मरीज रह चुके हैं निक्षय मित्र चिकित्सक

दो टीबी मरीजों को गोद लेने वाले 34 वर्षीय चिकित्सक डॉ मुस्तफा खान ने बताया कि वर्ष 2014 में वह एक्स्ट्रा पल्मनरी श्रेणी के ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीज रह चुके हैं। इलाज के दौरान उन्होंने देखा कि कई मरीज भावनात्मक तौर पर निराश हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि वह ठीक नहीं हो पाएंगे ।

इसी कारण से इस बार अपने जन्मदिन पर उन्होंने तय किया था कि टीबी मरीजों को गोद लेंगे। समाचार पत्रों के जरिये उन्हें निक्षय मित्र की भूमिका के बारे में जानकारी मिली थी।

डॉ खान द्वारा गोद ली गयी तीन वर्षीय बच्ची की मां ने बताया कि उनके पति मजदूर हैं। बच्ची साल भर पहले काफी कमजोर हो गई थी लगी। कुछ खाती भी नहीं थी। धीरे धीरे अत्यधिक कमजोरी के कारण बीमार हुई और हालत इतनी खराब हो गयी कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा ।

सितम्बर से टीबी की दवा शुरु हुई और अब उसकी स्थिति सुधरी है । बच्ची को बुला कर पोषक सामग्री दी गयी है । 42 वर्षीय डीआर टीबी मरीज की पत्नी ने पोषक सामग्री लेने के बाद कहा कि पति के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान लाखों रुपये खर्च हो गये ।

अभी भी काफी कमजोरी है इसलिए वह बेडरेस्ट पर हैं। जिला क्षय रोग केंद्र पर पति कोगोद लिए जाने से उन्हें महसूस हुआ है कि बीमारी के साथ उनके संघर्ष भरे जीवन में वह अकेले नहीं हैं। सभी लोगों का इसी प्रकार सहयोग रहा तो उनके पति जरूर ठीक हो जाएंगे।

जिले में टीबी की वर्तमान स्थिति

ड्रग सेंसिटिव टीबी मरीज-9102

ड्रग रेसिस्टेंट टीबी मरीज-374

कुल टीबी नोटिफिकेशन-112 प्रतिशत

निक्षय मित्र बनने के लिए करें सम्पर्क

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी मरीजों को गोद लेकर निक्षय मित्र बनने के इच्छुक लोग जिला क्षय रोग केंद्र के हेल्पलाइन नंबर 8299807923 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अच्छा योगदान देने वाले निक्षय मित्रों को प्रतिष्ठित मंचों पर सम्मानित भी किया जाता है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित

सहजनवां,गोरखपुर।यशस्वी प्रधानमंत्री Narendra Modi की प्रेरणा से विकसित भारत की कल्पना को लेकर चलायी जा रही यात्रा के अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरौली ब्लाक के - कालेसर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के लिये उपस्थित रहा।

इस कार्यक्रम मे उपस्थित ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार यादव जी पिपरौली BDO कविता अवस्थी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव कृषि विभाग एवं मेडिकल विभाग एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एंव ग्रामीण उपस्थित रहे!

सीएम योगी के हाथों मिलेंगे दो खास उपहार

गोरखपुर। नए साल के आगमन से एक पखवारे पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर को दो खास उपहार मिलने जा रहे हैं। ये दोनों उपहार गोरखपुर में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को नई ऊंचाई देंगे। मुख्यमंत्री 15 दिसंबर को रामगढ़ताल में क्वीन लेक क्रूज का शुभारंभ और ताल के सामने बने बहुसितारा होटल कोर्टयार्ड मैरियट का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रामगढ़ताल का कायाकल्प हुआ तो दशकों तक उपेक्षित रहा यह ताल पर्यटन और सेवा क्षेत्र में रोजगार का बड़ा माध्यम भी बनने लगा। सीएम की मंशा के अनुरूप अब यहां क्रूज की सुविधा मिलने जा रही है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कदम पड़ने के साथ ही सुरम्य ताल में क्रूज सेवा शुरू हो जाएगी। शुभारंभ करने के साथ सीएम क्रूज से ताल का भ्रमण भी करेंगे। रामगढ़ताल में जिस क्रूज को उतारा गया है उसे लेक क्वीन नाम दिया गया है।

क्रूज का संचालन करने वाली फर्म का कहना है कि लेक क्वीन के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है। क्रूज में पंचसितारा होटल जैसी सुविधाएं विकसित की गईं हैं।

क्रूज संचालन से करीब सौ लोगों को रोजगार भी मिलने जा रहा है। लेक क्वीन पर शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन मिलेंगे। मॉकटेल काउंटर और बार की भी सुविधा होगी, हालांकि बार को बाद में शुरू किया जाएगा। 2700 वर्गफीट के क्षेत्रफल वाले क्रूज पर तीन तल बनाए गए हैं।

इसके अलावा एक वेटिंग प्लेटफार्म भी है। क्रूज पर 150 लोगों की क्षमता के तीन हाल और 15 लोगों की क्षमता का एक अति विशिष्ट कक्ष बनाया है। एक ट्रिप में दो घण्टे तक क्रूज पर सवारी का आनंद उठाया जा सकेगा।

शुक्रवार को रामगढ़ताल में क्रूज सेवा का शुभारंभ करने के साथ ही सीएम योगी ताल के सामने बने अत्याधुनिक सुविधाओं वाले होटल कोर्टयार्ड मैरियट का भी उद्घाटन करेंगे। मैरियट होटल इंडस्ट्री का अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है।

गोरखपुर में रामगढ़ताल के सामने 7.5 एकड़ में विकसित इस ब्रांड के होटल में विश्वस्तरीय रूम और डाइनिंग सुविधा के साथ फिटनेस सेंटर, स्पा आदि की सेवा भी मिलेगी। निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में उभरे गोरखपुर आने वाले उद्यमियों को कारोबारी टूर पर ठहरने के लिए एक और शानदार विकल्प उपलब्ध होगा।

खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं प्रतिभोज हुआ आयोजित

सहजनवां, गोरखपुर। बुधवार को बीआरसी पाली के प्रांगण में टीचर प्रीमियर लीग सीजन 2 की विजेता पाली राइडर्स के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह व प्रतिभोज आयोजित किया गया।

सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने कहा की आप सभी ने हमारे ब्लॉक का नाम पूरे जिले में रोशन किया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं आप सभी निरंतर उन्नति और प्रगति करते रहें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्री रजनीश कुमार द्विवेदी और अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली ने कहा कि मानव होना भाग्य है परंतु खिलाड़ी होना सौभाग्य है आप सभी ने पूरी ईमानदारी लगन और कठिन परिश्रम से इस टूर्नामेंट को खेला और विजयश्री हासिल कर पाली ब्लॉक का नाम बढ़ाया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं आप सभी ऐसे ही लगकर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में विकास खंड का नाम आगे बढ़ाते रहें।

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं

सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री और बांसगांव ब्लॉक अध्यक्ष युगेश कुमार शुक्ला ने कहा कि पाली ब्लॉक की टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट को बहुत ही शानदार तरीके से खेला और विजय हासिल कर अपने खेल को खेल भावना से खेल कर जिले के सामने एक नजीर प्रस्तुत किया है।

आप सभी को आगामी भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं

कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे और संचालन मारकंडेश्वर नाथ चौबे ने किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ भर्रोहीय के ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रचार मंत्री महेंद्र नाथ चतुर्वेदी, वशिष्ठ त्रिपाठी, उमेश शुक्ला, अमित राय, अनिरुद्ध त्रिपाठी, मनीराम यादव, अख्तर जमाल, अभिमन्यु, विशाल दुबे, संभू सरन दिवाकर, कुलदीप दुबे, सौरभ राज, कपिल देव यादव, हिमांशु रैनियर, कृष्ण गोपाल पांडे रवि कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

सांसद रविकिशन ने नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जानेवाली गाड़ी संख्या 20503/20504 राजधानी एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर होकर चलाने की की मांग

गोरखपुर। नई दिल्ली से वाया बलिया होकर जाने वाली राजधानी को सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से होकर चलाया जाए

गोरखपुर। गोरखपुर क्षेत्र के बहुत बड़ी संख्या में लोग देश के पूर्वोत्तर के हिस्से में रहते हैं। ऐसे में उनको आने-जाने में कम साधन होने के कारण परेशानी होती है।

ऐसे में रेल मंत्रालय को प्रतिदिन नई दिल्ली से वाया बलिया होकर डिब्रूगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस २०५०३/०४ को सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से होकर चलाया जाए। यह मांगें मंगलवार को गोरखपुर सदर से सांसद रविकिशन शुक्ला ने सांसद में उठाई। सभापति के माध्यम से रेल मंत्रालय से कहा कि इस ट्रेन के चलने से गोरखपुर क्षेत्र के रहने वाले लोगों को देश के पूर्वोत्तर राज्य जाने के लिए एक नई एक्सप्रेस मिलने के साथ ही साथ दिल्ली के लिए भी उनको एक नई गाड़ी मिल जाएगी।

सांसद ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल एक प्रमुख केंद्र है, ऐसे में यहां से एक एक्सप्रेस चलने से लोगों को बहुत ही अधिक फायदा होगा। देश के पीएम और प्रदेश के सीएम देश की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं और पीएम भी देश को पूर्वोत्तर के हिस्से को जोडऩा चाहते हैं। ऐसे में इस एक्सप्रेस से गोरखपुर के क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होगी।

नियम 377 के अधीन मामले

सभापति महोदय

मैं आपके माध्यम से भारत सरकार से माँग करता हूँ कि रेलगाड़ी संख्या 20503/04 जो नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक वाया बलिया होकर प्रतिदिन जाती है उसे 4 दिन वाया गोरखपुर होकर चलाया जाय ताकि गोरखपुर के यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा मिल सके ।

गोरखपुर पूर्वांचल जा सबसे बड़ा महानगर है जिसपर आस पास के बीस जनपद अपनी विभिन्न ज़रूरतों के लिये निर्भर हैं जिसमें रेल यातायात भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस रेलगाड़ी के गोरखपुर से होकर जाने से वहाँ के लाखों लोगों को दिल्ली जाने के लिए तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी की सुविधा मिलेगी ।

धन्यवाद !

स्वास्थ्य और पोषण समेत ग्यारह मुद्दों पर जागरूक किए जाएंगे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी

गोरखपुर, आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पूर्व प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और पोषण समेत ग्यारह मुद्दों के बारे में जागरूक किया जाएगा । इस कार्य में उनके मददगार बनेंगे स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत जो कि उनके ही स्कूल के शिक्षक होंगे ।

ऐसे आरोग्य दूतों को प्रशिक्षित करने की तैयारी तेज हो गयी है। इसकी कड़ी में जिला स्तरीय 60 प्रशिक्षकों को दक्ष बनाया गया है जो इस प्रशिक्षण में मिली जानकारी स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूतों तक पहुंचाएंगे।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सकों और शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गये नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है ।

इस कार्यक्रम के तहत जुड़ने जा रहे जिले के 3053 पूर्व प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों तक संदेश पहुंचाने के लिए प्रत्येक स्कूल से शिक्षक को स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूत के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा ।

स्वास्थ्य विभाग से जिला स्तर से इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की जिला समन्वयक डॉ अर्चना कुमारी देख रही हैं ।

डॉ चौधरी ने बताया कि पूर्व प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को स्वस्थ बढ़ने, भावनात्मक खुशहाली एवं मानसिक स्वास्थ्य, अंतरव्यैक्तिक संबंध, मूल्य और नागरिकता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, हिंसा और आघातों के प्रति संरक्षा और सुरक्षा जैसे विषयों के बारे में जागरूक किया जाएगा ।

कार्यक्रम के तहत सिर्फ उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, मादक पदार्थों के दुरूपयोग की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ जीवनशैली का प्रसार और लैंगिक समानता जैसे विषयों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा ।

विभिन्न टूल्स का होगा इस्तेमाल

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रभारी डॉ अर्चना कुमारी ने बताया कि विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए केस स्टडीज, परिचर्चा, ग्रीनबुक, वाद विवाद, विभिन्न दिवसों के आयोजन, दृश्य श्रव्य माध्यमों, पोस्टर, भूमिका निर्वाह, परिवार व समुदाय के साथ सहभागी शारीरिक गतिविधियां, खेलकूद, शारीरिक शिक्षा, चित्र पुस्तक, तुकबंदियां व गीत, बाल संसद, केंद्रों के दौरे, समूह गतिविधियों और कठपुतली के खेल जैसे साधनों का इस्तेमाल किया जाएगा ।

इनके जरिये बच्चों, किशोर और किशोरियों तक सही जानकारी पहुंचा कर उनके मन बैठी मिथक और भ्रांतियों को भी दूर किया जाना है ।

स्वास्थ्य और पोषण के दिशा में उपयोगी

जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके चरगांवा ब्लॉक के आरबीएसके चिकित्सक डॉ मनोज मिश्रा और डॉ पवन कुमार ने बताया कि सामाजिक बदलाव में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । इसके तहत स्वस्थ आदतों के विकास, किशोर किशोरियों को शारीरिक परिवर्तन और वर्जनाओं के बारे में जागरूक करने, स्वच्छ, स्वस्थ व सुपोषित रहने के तरीके, नशावृत्ति से दूर रहने, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम संबंधी प्रयास प्रमुख तौर पर शामिल हैं।