आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक के गद्दौपुर ,भेड़िया एवं बिहटा में पहुँची विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा ,विकसित भारत बनाने के लिए दिलाया गया शपथ
आजमगढ़ । भारत बने विकसित राष्ट्र के तहत निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा मंगलवार को फूलपुर तहसील के गद्दौपुर, भेड़िया और बिहटा गांव पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया एवं समस्याओं का समाधान किया गया।
विकसित भारत संकल्प के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया । वही गद्दौपुर में चंद्रिका यादव त्यागी ने अपने टीम के माध्यम लोगों को बांधे रखा ।
फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत गद्दौपुर,भेड़िया और बिहटा में विकसित भारत सकल्प यात्रा पहुंची । इस अवसर पर फूलपुर तहसीलदार चमन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शशिकांत ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया ।
विकसित भारत ,संकल्प भारत के तहत अतिथियों के द्वारा लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र दिया गया । विकसित भारत संकल्प के तहत भारत को मजबूत के एवं भारत को विकसित बनाने के लिए सभी लोगो को संकल्प दिलाया गया ।
इसी क्रम में कृषि अधिकारी चन्द्रकेश यादव ने प्रधान मंत्री सम्मान निधि से सम्बंधित किसानों की समस्या को आधार कार्ड से सम्मान निधि की समस्या का निदान किया ।
सचिव गुलाब शर्मा , प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार , प्रधान लक्खी बेंबनशी ,कानूनगो बासुदेव ,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह ,फूलपुर मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान ,प्रदेश शोध प्रमुख डॉ अभिषेक रावत ,शेख गुलजार आज़मी , राम चेत अकेला ,विवेक कुमार यादव आदि लोग रहे ।
वही अपने पैतृक गांव गद्दौपुर में बिरहा गायक चंद्रिका यादव त्यागी की टीम ने बिरहा के माध्यम से खूब जलवा बिखेरा । अंत मे गद्दौपुर के प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Dec 13 2023, 17:41