खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं प्रतिभोज हुआ आयोजित
सहजनवां, गोरखपुर। बुधवार को बीआरसी पाली के प्रांगण में टीचर प्रीमियर लीग सीजन 2 की विजेता पाली राइडर्स के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह व प्रतिभोज आयोजित किया गया।
सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने कहा की आप सभी ने हमारे ब्लॉक का नाम पूरे जिले में रोशन किया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं आप सभी निरंतर उन्नति और प्रगति करते रहें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्री रजनीश कुमार द्विवेदी और अतिथियों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली ने कहा कि मानव होना भाग्य है परंतु खिलाड़ी होना सौभाग्य है आप सभी ने पूरी ईमानदारी लगन और कठिन परिश्रम से इस टूर्नामेंट को खेला और विजयश्री हासिल कर पाली ब्लॉक का नाम बढ़ाया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं आप सभी ऐसे ही लगकर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में विकास खंड का नाम आगे बढ़ाते रहें।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री और बांसगांव ब्लॉक अध्यक्ष युगेश कुमार शुक्ला ने कहा कि पाली ब्लॉक की टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट को बहुत ही शानदार तरीके से खेला और विजय हासिल कर अपने खेल को खेल भावना से खेल कर जिले के सामने एक नजीर प्रस्तुत किया है।
।
आप सभी को आगामी भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं
कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे और संचालन मारकंडेश्वर नाथ चौबे ने किया।
।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ भर्रोहीय के ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद राय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रचार मंत्री महेंद्र नाथ चतुर्वेदी, वशिष्ठ त्रिपाठी, उमेश शुक्ला, अमित राय, अनिरुद्ध त्रिपाठी, मनीराम यादव, अख्तर जमाल, अभिमन्यु, विशाल दुबे, संभू सरन दिवाकर, कुलदीप दुबे, सौरभ राज, कपिल देव यादव, हिमांशु रैनियर, कृष्ण गोपाल पांडे रवि कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Dec 13 2023, 17:12