*अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म मामले में चौकाने वाला तथ्य आया सामने, सहेली की थी काल और भेजी थी लोकेशन फिर भी नहीं मिली मदद*

लखनऊ । राजधानी में अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आरोपियों की नीयत भांप कर युवती ने अपनी एक सहेली को कॉल की थी। यही नहीं उसने व्हाट्सएप पर उसे अपनी लोकेशन भी भेजी थी। पर, उस सहेली ने न तो पुलिस को इसकी जानकारी दी और न ही युवती के परिवारीजनों को बताया।

सहेली ने ऐसा क्यों किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। महिला सिपाहियों की एक टीम उसके यहां पूछताछ के लिए भेजी जाएगी। एडीसीपी सीएन सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की सहेली ने कॉल रिसीव करने और लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस या परिवारीजनों को सूचना क्यों नहीं दी, तफ्तीश में इसका पता लगाना बेहद जरूरी है। उससे पूछताछ के लिए महिला सिपाहियों की टीम गठित कर दी गई है। वहीं, डीसीपी पश्चिम राहुल राज का कहना है कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि 72 घंटे के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जाए। केस की सुनवाई एफटीसी में हो, इसके लिए जिला जज को पत्र भेजा जाएगा। एफटीसी में सुनवाई होने से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाई जा सकेगी।

*डॉक्टर अब जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल नहीं आ सकेंगे*

लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर अब जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल नहीं आ सकेंगे। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को फॉर्मल ड्रेस में ही आने के महानिदेशालय के आदेश के बाद अस्पताल प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि महानिदेशालय के आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी डॉक्टरों को फॉर्मल ड्रेस में ही अस्पताल में हाजिरी लगानी होगी।

आगरा एवं मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा के संचालन के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में हुआ 30 वर्षों के लिए अनुबंध

लखनऊ। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा एवं पर्यटन सुविधाओं के विस्तार तथा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आज गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में आगरा एवं मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा संचालन के लिए मेसर्स राजस एयरोस्पोर्टस एवं एडवेंचर प्राइवेट लि नई दिल्ली से 30 वर्षों के लिए अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये।

इस अनुबंध से आगरा और मथुरा के मध्य देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए यात्रा आसान हो जायेगी। हेलीपोर्ट सेवा का शुभारम्भ भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर 25 दिसम्बर, 2023 को संभावित है।

अनुबंध हस्ताक्षर के अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एयर कनेक्टिविटी की नई शुरूआत हो रही है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में बूम आयेगा और देशी-विदेशी सैलानियों के लिए यह सेवा मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि इस हेलीपोर्ट सेवा के शुरू होने से आगरा, मथुरा, वृन्दावन जैसे- विश्वविख्यात पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा। इसके साथ ही प्रदेश की आय बढ़ेगी और लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेा में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

प्रदेश में जगह-जगह धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल मौजूद हैं। इसके साथ ही रेल, सड़क एवं वायु मार्ग की बेहतर सुविधा है। जिसके फलस्वरूप वर्ष 2022 में 31 करोड़ से ज्यादा घरेलू पर्यटक उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आये।

जयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का विशेष फोकस पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर है। इसके साथ ही उच्च स्तर की अवस्थापना सुविधाओं के लिए विकास पर जोर दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है, ताकि देश की धरती पर उतरने वाला हर पर्यटक उत्तर प्रदेश की ओर आ सकें और यहाँ के प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विगत लगभग साढ़े छः वर्षों के दौरान कई इन्टर नेशनल एवं डोमेस्टिक एयरपोर्ट शुरू किये गये हैं जहाँ पर एयरपोर्ट की सुविधा संभव नहीं है, वहाँ पर हेलीपोर्ट का निर्माण करे कनेक्टिविटी दी जा रही है।

जयवीर सिंह ने कहा कि पहले चरण में आगरा-मथुरा-गोवर्द्धन के लिए हेलीपोर्ट सेवाएं शुरू होंगी। धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए एक अनूठा प्रयोग है

। यह देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इस अवसर पर राजस एयरोस्पोर्टस एण्ड एडवेंचर प्राइवेट लि के प्रतिनिधि मनीष सैनी ने बताया कि इस सेवा के शुरू होते ही दिल्ली-आगरा-मथुरा की परिक्रमा सेवा भी शुरू हो जायेगी।

यह पहली एयर परिक्रमा होगी। इसके अलावा सफारी परिक्रमा भी संचालित की जायेगी। इसके अतिरिक्त लखनऊ, नैमिषारण्य, प्रयागराज एवं आगरा में बैलून सफारी भी उनकी कम्पनी लॉच करने जा रही है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति तथा धर्मार्थ कार्य श्री मुकेश मेश्राम ने हेलीपोर्ट सेवा संचालन को पर्यटन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

निदेशक पर्यटन श्री प्रखर मिश्र ने कहा कि हेलीपोर्ट सेवाओं की सुविधा से देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव होगा। साथ ही सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, नये रोजगार के अवसर सृजित होंगे तथा उनका आर्थिक उन्नयन होगा।

इस अवसर पर विशेष सचिव एवं प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम एके पाण्डेय, पर्यटन सलाकार जेपी सिंह के अलावा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी तथा एयरोस्पोर्टस कम्पनी के पदाधिकारी मौजूद थे।

चांद सराय पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

लखनऊ। गोसाईगंज सेमनापुर और मलौली के बाद मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा गोसाईगंज के चांदसराय और महमूदपुर गांव पहुंची।

 यात्रा में मुख्य अतिथि रहे प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप और विशिष्ठ अतिथि विधायक अमरेश रावत ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी के साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

 सकल्प यात्रा के मुख्य वक्ता वीरेन्द्र कुमार रावत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा अवध क्षेत्र ने कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। इस तरक्की को और आगे बढ़ाने के लिए आप सभी की भागीदारी जरूरी है।

 वीरेंद्र रावत के साथ ही यात्रा के जिला संयोजक मनोज प्रजापति, पूर्व जिला महामंत्री बलीराम वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला और ग्राम प्रधान प्रमोद वर्मा ने सभी का स्वागत किया। संकल्प यात्रा का रथ दोपहर करीब दो बजे महमूदपुर गांव पहुंचा जहां प्रधान सर्वेश और अन्य लोगों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

 संकल्प यात्रा में पंचायत सचिव रेनू यादव और लेखपाल आशुतोष सिंह के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। यात्रा के दौरान कई लोगों को सम्मानित किया गया। बताया गया की विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव पहुंचेगी।

बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक गणेश प्रसाद नही रहे

लखनऊ। गोसाईगंज बालिकाओं की शिक्षा के लिए हमेशा चिंता रखने वाले लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक गणेश प्रसाद वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में किया गया।

गणेश प्रसाद वर्मा ने गोसाईगंज ही नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों की बालिकाओं के लिए शिक्षा की नीव रखी। उनकी चिंता का ही नतीजा रहा की जिस क्षेत्र में कक्षा आठ के बाद बालिकाओं की शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। वहां अब महाविद्यालय में शिक्षा मिल रही है।

लाला गणेश प्रसाद ने बालिकाओं के लिए पहले इंटर कालेज खोला। वर्ष 2000 में उन्होंने इंटर कॉलेज को महाविद्यालय तक पहुंचा दिया। नर्सरी से लेकर महा विद्यालय की कक्षाओं तक इस समय हजारों बेटियों शिक्षा पा रही हैं।

उन्ही के प्रयास का परिणाम है कि आज गांव गांव में स्नातक और परास्नातक सहित बीएड और डीएलएड बालिकाएं मिल जाएंगी। गणेश प्रसाद वर्मा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई रहे। वह सर्राफा व्यापारी संगठन और डिग्री कॉलेज प्रबंधक संघ के पदाधिकारी भी रहे।

लाला गणेश प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कई विद्यालय बंद रहे। गोसाईगंज चेयरमैन निखिल मिश्रा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा की गोसाईगंज को अपूरणीय छति हुई है।

सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने रात में ही शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को अयोध्या में किया गया।

मुविवि के सरस्वती परिसर में कुलपति ने किया ओपन जिम का लोकार्पण

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्थापित ओपन जिम का लोकार्पण मंगलवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया।

विश्वविद्यालय के हरित परिसर में इसका उपयोग स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में किया जाएगा। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि गत जुलाई माह में यमुना परिसर में ओपन जिम के लोकार्पण अवसर पर शिक्षार्थियों के लिए नए सूत्र ओपन यूनिवर्सिटी + ओपन जिम = ओपन स्क्वायर के द्वारा मुक्त विश्वविद्यालय की सार्थकता को स्पष्ट किया गया था, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का विकास तेजी से होगा।

ओपन जिम के माध्यम से न केवल युवा वर्ग बल्कि हर वर्ग के लोग अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। प्रोफेसर सिंह ने उपस्थित लोगों को नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। उद्घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*हमारा सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू*

लखनऊ । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत के पास 5 डी (डिमांड, डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी, डिजायर व ड्रीम) है, जो विकास की यात्रा में लाभकारी है। हमारी अर्थव्यवस्था एक दशक पहले 11वें पायदान पर थी। आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक यह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। यहां 55 फीसदी से अधिक आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है। भारत प्रगतिशील व लोकतांत्रिक राष्ट्र है। हमारा सपना है कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने। आप भी न केवल इस विजन के भागीदार बनें, बल्कि इसे पूरा करने के लिए सर्वस्व लगा दें। हमें प्रतिज्ञा करनी होगी जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरा कर रहा हो, तब आने वाली पीढ़ियां ऐसे भारत में जन्म लें, जो संपन्न-समृद्ध हो और जहां विकास समावेशी हो।

उक्त बातें राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहीं। वे भारतीय सूचना प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईआईटी) लखनऊ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने मेधावियों को डिग्री व मेडल प्रदान करते हुए पदक पाने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रपति ने 'विद्यां ददाति विनयम्, विनयाद् याति पात्रताम। पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम श्लोक सुनाया और कहा कि विद्या विनय देती है और विनय से पात्रता आती है। पात्रता से धन, धन से धर्म और धर्म से सुख प्राप्त होता है। उन्होंने आशा जताई कि संस्थान के आदर्श वाक्यों के अनुकूल आचरण करते हुए नैतिकता के साथ समाज व देश के सशक्त व समृद्ध भविष्य के लिए कार्य करेंगे।

महामहिम ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। ऑर्टिफिशयल इंटेलिजेंस मानव जीवन को आसान बनाने व उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साधन साबित हो रहा है। अपने व्यापक अनुप्रयोग के साथ एआई और मशीन लर्निंग जीवन के सभी पहलुओं को छू रहा है। हेल्थ केयर, एजूकेशन, एग्रीकल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट मोबिलिटी व ट्रांसपोर्टेशन आदि क्षेत्रों में एआई और मशीन लर्निंग हमारी दक्षता व कार्यक्षमता में व्यापक स्तर पर सुधार के अनेक अवसर प्रस्तुत कर रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत सरकार ने 2018 में एआई के लिए राष्ट्रीय रणनीति प्रकाशित की थी। यूपी सरकार ने भी प्रमुख शहरों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करने के लिए योगदान प्रारंभ किया है। एआई व अन्य समकालीन तकनीकी विकास असीमित, अभूतपूर्व डवलपमेंटल एवं ट्रांसफरमेटिव संभावनाएं प्रदान करता है। आवश्यक है कि एआई प्रयोग के साथ उत्पन्न नैतिक दुविधाओं का निराकरण सबसे पहले हो। चाहे आटोमेशन के कारण उत्पन्न रोजगार की समस्या हो या आर्थिक असमानता की चौड़ी होती खाई या फिर एआई के परिणामों में आने वाले मानवीय पूर्वाग्रह, हमें हर समस्या के लिए रचनात्मक हल ढूंढना होगा। सुनिश्चित करना होगा कि एआई के साथ इमोशनल इंटेलिजेंस को भी महत्व दें। एआई साध्य नहीं, बल्कि साधन है। जिसका उद्देश्य मानव जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में हो। हमारे प्रत्येक निर्णय से सबसे निचले पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित हो।

सीएम योगी बोले, यूपी बन रहा है डाटा सेंटर का हब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर का हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसमें कई प्रस्ताव सेमीकंडक्टर बनाने की इकाई और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के विकास से संबंधित हैं। हमारे युवा इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में भारत ने अपनी युवा ऊर्जा के लिए संभावनाओं के द्वारा खोले हैं। इसी का नतीजा है कि हर क्षेत्र में देश की तस्वीर बदली है।

315 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं

समारोह में 315 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं। बीटेक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम के 2018 सत्र के 65 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। साथ ही वर्ष 2019 बैच के बीटेक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के कुल 147 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। इसके अलावा 2020 बैच के कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के 23 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। साथ ही एमटेक कंप्यूटर साइंस 2021 बैच के 27, एमबीए डिजिटल बिजनेस 2020 बैच के 22 और 2021 बैच के 20 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। वहीं पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग में वर्ष 2020 और 2021 के दो स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई।

*राजभवन में सीएम योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, खादी की शॉल और श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भी भेंट की*

लखनऊ । राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। सोमवार की सुबह वाराणसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को लखनऊ पहुंची। यहां पर कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद फिर मंगलवार को राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को खादी की शॉल और श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भी भेंट की।

*लखनऊ में अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन गिरफ्तार ,केजीएमयू के मनोरोग विभाग में इलाज करवा रही थी युवती*

लखनऊ।सर्विलांस व क्राइम टीम (पश्चिमी) व थाना वजीरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर वांछित अभियुक्तों को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। इनके द्वारा एक युवती को बहला फुसला कर और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसे लखनऊ के बाराबंकी मार्ग पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित के पिता लखनऊ में बड़े पद पर तैनात हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तों का नाम सत्यम मिश्रा मो.सुहैल , मो.असलम हैं।

पांच दिसंबर को तीनों ने युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

दस दिसंबर को वादिनी पीड़िता मुकदमा निवासी लखनऊ ने बताया कि मेरा इलाज केजीएमयू के मानसिक चिकित्सालय विभाग से हो रहा है। वह पांच दिसंबर को इलाज के वास्ते यहां आयी थी। चूंकि यहां वह पिछले कई महीनों से आ रही हूं तो इस दौरान चाय इत्यादि पीने के लिये मैं हॉस्पिटल के बाहर स्थित सत्यम की चाय की टपरी में चली जाती थी। इस क्रम में मेरी उससे जान पहचान हो गयी थी। पांच दिसंबर को जब वह डॉक्टर से मिलकर बाहर आयी तो चाय पीने के लिये सत्यम की दुकान पर गयी। उस दौरान मेरा फोन डिस्चार्ज हो गया था।

मोबाइल चार्जिंग के बहाने से गाड़ी में किया गया गैंगरेप

युवती ने यह बात सत्यम को बतायी चूंकि वहां पर कोई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट नहीं था तो सत्यम ने मुझे बताया कि मेरे जान पहचान की एक एम्बुलेंस है। उसमें चार्जिंग प्वाइंट है चलो उसमें चार्जिंग पर लगवा देते है। सत्यम की दुकान पर एक लड़का जो सत्यम से पहले से परिचित था। उसके साथ सत्यम ने मुझे वहां पर एम्बुलेंस में चार्जिंग पर फोन लगाने भेजा। चार्जिंग पर लगाने के बाद मैं वापस सत्यम की दुकान पर आ गयी। कुछ देर बाद मैनें सत्यम से कहां कि जो मेरा फोन चार्जिंग पर लगा है उसे दिलवा दो। तब सत्यम एम्बुलेंस जहां पहले खड़ी थी वहां गया और लौटकर आकर बताया कि वो एम्बुलेंस डालीगंज में चली गयी है। चलो वहां चलते है। मैं उसके साथ डालीगंज पहुंची तब सत्यम ने एम्बुलेंस वाले को फोन किया तो पता चला कि वह एम्बुलेंस आईटी चौराहा पहुंच गयी है।

मुंशी पुलिस इंदिरा नगर में युवती को छोड़कर भाग गए तीनों

तब मैं सत्यम के साथ आईटी चौराहा पहु्ंची तो वहां पर कोई एम्बुलेंस नहीं थी लेकिन सत्यम की चाय की दुकान पर बैठा वह व्यक्ति जो एम्बुलेंस में फोन चार्जिंग के लिए मेरे साथ एम्बुलेंस तक गया था वह वहां मौजूद था उसके साथ दो लड़के और भी थे। वहां उन लोगो ने मुझे एक सिल्वर रंग की बैगनार गाड़ी में बैठा लिया और मुझे बाराबंकी की तरफ ले जाकर सफेदाबाद के पास एक ढाबा में ले गये वहां इन लोगों मुझे जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला दिया। फिर वहां से गाड़ी में बैठा कर हाईवे पर आ गये और गाड़ी में ही तीन लोगों ने मेरे साथ गलत काम किया। मुझे मुंशी पुलिया इंदिरा नगर में छोड़कर चले गये और मैं वहां से अपनी सहेली के घर गयी। चूंकि मैं उस समय काफी परेशान थी। अत: मैं उस समय पुलिस को नहीं बता पायी।

केजीएमयू आने के दौरान बाहर चाय का स्टॉल लगाने वाले से हुई जान पहचान

इस सूचना के आधार पर थाना वजीरगंज लखनऊ पर सत्यम निवासी अज्ञात 2-दो अज्ञात लड़के मुकदमा पंजीकृत हुआ। विवेचना से वादिनी मुकदमा द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध लगाये गये आरोप प्रमाणित होने पर अभियुक्तगण की तलाश पतारसी जारी थी। सोमवार को अभियुक्त सत्यम मिश्रा पुत्र चन्द्र प्रकाश मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी रहीमनगर अण्डा मार्केट ताडीखाना सीतापुर रोड थाना मंडियांव को केजीएमयू मानसिक अस्पताल के पास से व अभियुक्त मो. सुहैल पुत्र मुन्ना अली उम्र 23 वर्ष निवासी शाही खराद खाना विक्टोरिया महल थाना बाजारखाला सुन्नी इण्टर कालेज के बगल में तथा मोहम्मद असलम पुत्र मो. हारुन उम्र-31 वर्ष निवासी सुन्नी स्कूल के सामने अनवर विला के बगल मे टुडियागंज थाना बाजारखाला को जगत नारायण रोड शिक्षा भवन के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है।

2 जिले, 20 किलोमीटर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म

सेवानिवृत्त अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने दो जिलों की पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नशे में धुत आरोपी बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक 20 किलोमीटर तक कार दौड़ाते रहे, युवती से दरिंदगी करते रहे। बाराबंकी के सफेदाबाद से मुंशी पुलिया तक आरोपी बड़े आराम से पहुंचे और युवती को छोड़कर भाग निकले।

*शादी समारोह में फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, मौत,राजधानी के कैसरबाग थानाक्षेत्र की घटना*

लखनऊ। योगी सरकार और डीजीपी के सख्त आदेश के बाद भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग रूक नहीं पा रही है। इसका ताजा मामला राजधानी में देखने को मिला। कैसरबाग थानाक्षेत्र में रविवार की रात्रि शादी समारोह के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक को लगने से मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही परिजनों की तहरीर पर हर्ष फायरिंग करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दोस्त की बहन की हल्दी रस्म में शामिल होने गया था

पेपर मिल कालोनी निशातगंज निवासी चंद्रकांत खरे का इकलौता पुत्र आयुष खरे रविवार की रात कैसरबाग निवासी गौतम सोनकर की बहन की हल्दी रस्म में गया था। शादी में जश्न का माहौल था लोग नाच गा रहे थे। इसी दौरान हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच एक गोली आयुष खरे को लग गई जो गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल में डॉक्टर ने देखते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही शादी समारोह में खुशियों का माहौल गम में बदल गया। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए और चीख पुकार मच गई। परिजनों के मुताबिक आयुष बीए की पढ़ाई में बीच में छोड़कर प्राइवेट जाब करने लगा था। पढ़ाई के दौरान उसकी गौैतम सोनकर से दोस्ती हुई थी।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थानाक्षेत्र कैसरबाग को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग हुई। उसमें एक व्यक्ति जिसका नाम आयुष खरे उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र चंद्रकांत खरे है, उसकी गोली लगने से मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। हमारी टीमे लगी हुई है जल्द से जल्द जो अभियुक्त है जिसके द्वारा फायरिंग की गई थी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक 12 पेपर मिल कालोनी स्टाफ क्वाटर निशातगंज का रहने वाला था।