*विकसित भारत का संकल्प प्रधानमंत्री का सपना: विधायक श्रीराम चौहान*
खजनी गोरखपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत देश एक पूर्ण विकसित राष्ट्र बने और यह विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में एक साथ इसी उद्देश्य और संकल्प को पूरा करने के लिए चलाई जा रही है। नियत कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक के सरयां तिवारी और पिपरा बनवारी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त बातें भाजपा खजनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान ने कही उन्होंने बताया कि देश के विकास के लिए हम सभी नागरिकों को अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरी निष्ठा समर्पण और ईमानदारी से पूरा करना होगा। जिसके लिए अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है।
सिर्फ इतना ध्यान दें कि सार्वजनिक स्थलों की सफाई हादसों में पीड़ित व्यक्ति की मदद वृद्ध बालक बीमार लोगों की सेवा और सकारात्मक सोच के साथ देश के हर नागरिक के सुख दुःख में उनका साथ देकर हम देश की गौरवशाली परंपराओं को पुनः प्राप्त कर सकते हैं और देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का ब्योरा भी दिया। कार्यक्रम में खजनी बीजेपी मंडल अध्यक्ष एड.धरणीधर राम त्रिपाठी गांव के निवासी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी दी।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बीएमएम अवनीश ने स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही योजनाओं की तथा आरबीआई के संतोष कुमार ने वित्तीय साक्षरता की कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कमलेश सिंह एटीएम रणधीर राय और राजेश तिवारी ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं पराली प्रबंधन,भंडारण और रोजगार परक कृषि के उपाय बताए।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री रत्नेश पांडेय ने भी सभी सरकारी जनहित की योजनाओं की जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग के नोडल प्रभारी डॉ.टी.के.द्विवेदी और सीएचओ के द्वारा कैंप लगाकर 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गईं।श्रम विभाग,बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी के द्वारा पुष्टाहार का वितरण किया गया।
इस दौरान पीएम किसान योजना के लाभार्थियों विश्वंभरनाथ, दीपनारायण,शशिनाथ राम तिवारी लालमन,राम जियावन,शम्भू नाथ को तथा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों किरण,मन्दिरा देवी, कुसमावती,किस्मावती को
प्रमाणपत्र तथा लालमन को किसान क्रेडिट कार्ड और रजनी, गीता,शुभावती,बिन्दु आदि को आयुष्मान कार्ड दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने विकसित भारत संकल्प के लिए सामूहिक शपथ ली। इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री रिंकू दुबे,जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल मौर्या मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा दिनेश पांडेय मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग और ग्रामवासी मौजूद रहे।
संचालन कर रहे हरिशंकर तिवारी और अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी।
इस दौरान दिवस अधिकारी खजनी ब्लॉक के एडीओ आईएसबी कमलेश गुप्ता के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग के एटीएम रणधीर राय ने पीएम किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग के द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। टीएसी प्रवीण और अर्जुन सिंह ने सतत कृषि और लाभदायक कृषि के उपाय बताते हुए मोटे अनाज के उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी कृषि रक्षा इकाई खजनी के द्वारा बखारी (भंडारण) और कृषि रक्षा हेतु दवाओं तथा उनके लिए मिलने वाले सरकारी अनुदान की जानकारियां दीं।
पंचायत सचिव विजयलक्ष्मी और विश्वनाथपुर गांव के ग्रामप्रधान राम अशीष बेलदार ने गांवों के आवास, शौचालय,वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ द्वारा कैंप लगा कर जरूरतमंद लोगों को प्रतिरोधक दवाओं वितरण किया गया।
इफ्को के द्वारा महेश मौर्य के निर्देशन में ड्रोन से नैनों डीएपी और नैनों यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों राम अवध, लक्ष्मण प्रसाद,शिव बरन,सहदेव, अभिमन्यु,पूर्णवाशी,राम उग्रह को तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों रजवंता,सुधा,फूला देवी,मनभावती आदि को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
गांव के निवासी पुष्पा चौरसिया, सुप्रिया प्रियदर्शनी,राम लक्ष्मण, विद्यावती को आयुष्मान हेल्थ कार्ड दिया गया।
इस दौरान उपस्थित सभी ग्रामवासियों,ग्रामप्रधानों,पंचायत सहायक,पंचायत मित्र,आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों और अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत देश के विकास में अपने योगदान के लिए सामूहिक शपथ ली।
Dec 12 2023, 18:18