125 उपभोक्ताओं से 11 लाख रुपये की राजस्व की विद्युत विभाग को हुई प्राप्ति
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। एक मुश्त समाधान योजना के तहद दूसरे चरण में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी की योजना से अब तक 11 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर एक बार फिर विद्युत उपभोक्ताओं की सख्या बढ़ गयी है।
उपखण्ड अधिकारी विद्युत विनोद कुमार की उपस्थित में अवर अभियंता मनीष कुमार कम्प्यूटर आपरेटरों के साथ कैम्प लगाकर बकायादार उपभोक्ताओं की विद्युत बिलों में सुधार कर ओटीएस कराने में लगे हुए हैं। उपखण्ड कार्यालय पर तीन कैश काउन्टर खोला गया है। जहा उपभोक्ता अपनी बकाया बिल छूट के बाद जमा कर रहे हैं। जिसमें 125 उपभोक्ताओं ने रजिस्टेशन कराया और 11 लाख रुपया बिद्युत राजस्व की प्राप्ति हुई।
उपखण्ड अधिकारी विद्युत बिनोद कुमार ने बताया कि शासन से आये निर्देश के क्रम में प्रतिदिन गाँव से लेकर उपखण्ड कार्यालय पर कैम्प लगाया जा रहा है। छुट्टी के दिन भी उपभोक्ताओं के लिए काउन्टर खुले हैं। अधिकारीगण कार्यालय में उपस्थित होकर एक मुश्त समाधान योजना के तहद लाभ उपभोक्ताओं को देने में लगे हैं। वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार आन लाइन समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर अजय प्रजापति, सूर्यभान, शैलेश, अभियन्ता मनीष कुमार सहित अन्य कम्प्यूटर आपरेटर, लाइन मैन, मीटर रीडर उपस्थित रहे।
Dec 12 2023, 18:13