*आजमगढ़:- फूलपुर ब्लाक के भेड़िया और बिहटा गांव में पहुँची विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। मंगलवार को विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा फूलपुर ब्लाक के भेड़िया और बिहटा गांवों में पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को चौपाल के माध्यम से सरकारी योजनाओं को जानकारी के साथ ही चयनित पात्रों को आवास प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।कुछ विभागों के अधिकारियों की लगातार उदासीनता से सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही है।
सरकार द्वारा विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा के लिए 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त अवसर पर ब्लाक स्तरीय समस्त विभागों के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देना है।
सोमवार को बिहटा और भेड़िया ग्राम पंचायत में विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा पहुँची। जहा पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विहटा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु यादव व खण्ड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन अनूप मौर्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अनूप मौर्य द्वारा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को विस्तार से बताया और साफ सफाई पर विशेष बल दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान मंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय सहित प्रधान मंत्री सम्मान निधि के प्रति जानकारी दी। वहीं 5 प्रधानमंत्री आवास के पात्रों को स्वीकृत प्रमाण पत्र पदान किया।
इसी क्रम में भेड़िया ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अधिकारी गुलाब शर्मा, प्रधान लख्खी लाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।
प्रधानमंत्री आवास के पात्र को 4 व्यक्तियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। दोनों चौपालों में ब्लाक के उच्चाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस अवसर पर प्रधान सूर्य बहादुर, पंचायत सहायक प्रिया राव, पंचायत मित्र सन्तोष कुमार, भेड़िया प्रधान लख्खी लाल, गुलाब शर्मा, शिव पूजन यादव सहित सफाई कर्मी स्वंय सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रही ।
Dec 12 2023, 17:42