*आजमगढ़:- फूलपुर ब्लाक के भेड़िया और बिहटा गांव में पहुँची विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। मंगलवार को विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा फूलपुर ब्लाक के भेड़िया और बिहटा गांवों में पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को चौपाल के माध्यम से सरकारी योजनाओं को जानकारी के साथ ही चयनित पात्रों को आवास प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।कुछ विभागों के अधिकारियों की लगातार उदासीनता से सरकार की मंशा पूरी नहीं हो रही है।

सरकार द्वारा विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा के लिए 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। उक्त अवसर पर ब्लाक स्तरीय समस्त विभागों के कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देना है।

सोमवार को बिहटा और भेड़िया ग्राम पंचायत में विकसित राष्ट्र संकल्प यात्रा पहुँची। जहा पंचायत भवन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विहटा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु यादव व खण्ड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन अनूप मौर्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अनूप मौर्य द्वारा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को विस्तार से बताया और साफ सफाई पर विशेष बल दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान मंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय सहित प्रधान मंत्री सम्मान निधि के प्रति जानकारी दी। वहीं 5 प्रधानमंत्री आवास के पात्रों को स्वीकृत प्रमाण पत्र पदान किया।

इसी क्रम में भेड़िया ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अधिकारी गुलाब शर्मा, प्रधान लख्खी लाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी।

प्रधानमंत्री आवास के पात्र को 4 व्यक्तियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। दोनों चौपालों में ब्लाक के उच्चाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इस अवसर पर प्रधान सूर्य बहादुर, पंचायत सहायक प्रिया राव, पंचायत मित्र सन्तोष कुमार, भेड़िया प्रधान लख्खी लाल, गुलाब शर्मा, शिव पूजन यादव सहित सफाई कर्मी स्वंय सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रही ।

*आजमगढ़ : पूर्व प्रधान संजय पांडेय का आकस्मिक निधन ,रामापुर में उनके आवास पर लगा शोक संवेदनाओं का तांता*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। पवई विकास खंड के रामापुर गांव निवासी प्रमुख समाजसेवी पूर्व प्रधान संजय पाण्डेय का 46वर्ष की उम्र रविवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया।जिससे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

संजय पाण्डेय क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगो में जाने जाते थे।उनके पिता ईश नारायण पांडेय अशरफिया इंटर कालेज माहुल में हिंदी के अध्यापक रहे।उनके छोटे भाई राजेश पांडेय श्री रामदवर पांडेय पीजी कालेज लारादपुर ओरिल में लिपिक है।

शनिवार को गांव में ही एक व्यक्ति के पुत्री के शादी समारोह में वे परिवार सहित सम्मिलित थे।द्वारपूजा के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनके दिमाग की नश फट गई।बेहोशी की अवस्था में स्वजन उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ ले गए।जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पूर्व प्रधान संजय पाण्डेय की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्रवासियों को हुई शोक की लहर व्याप्त हो गई ।उनकी पत्नी उषा दहाड़े मार कर रोने लगी और उनके तीनो पुत्र बेसुध हो गए।और उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में लालचंद यादव एडवोकेट,जितेंद्र शुक्ला,अखिलेश प्रताप यादव, डा अशेष कुमार पांडेय,बृजेश मिश्र,उमाशंकर पांडेय,प्रधान गुलशन राम सहित क्षेत्र के हजारों लोग रहे।

*आजमगढ़ : मुहम्मदपुर गांव में गरजा प्रशासन का बुल्डोजर, एस डी एम के आदेश से सरकारी जमीन से हटा कब्ज़ा*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील के मुहम्मद पुर गांव में सरकारी पोखरी व नवीन परती के जमीन पर कब्जा किया गया था। हल्का लेखपाल द्वारा इसकी रिपोर्ट दी गई थी आज सोमवार को एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य के आदेश पर राजस्व व पुलिस टीम द्वारा नवीन परती की भूमि गाटा संख्या 117 व पोखरी की भूमि गाटा संख्या 118 से कब्जा हटवाया गया।

इस सम्बंध में एस डी एम बूढनपुर प्रेम चंद्र मौर्य ने बताया कि सभी अवैध कब्ज़ा करने वाले लोगों को प्रशाशन द्वारा नोटिस भेजा गया था। उसके बाद भी कब्ज़ा नही हटाया जा रहा था। आज राजस्व टीम व पुलिस टीम द्वारा सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया है।

व सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है कि पुनः सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

*आजमगढ़:फूलपुर के सुदनीपुर गांव में लगी चौपाल, सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारियां*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। भारत बने विकसित राष्ट्र के तहत निकाली जा रही संकल्प यात्रा सोमवार को फूलपुर ब्लाक के सुदनीपुर गांव पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं समस्याओं का समाधान किया गया। सरकार द्वारा 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक चलाए जाने वाले विकासित राष्ट्र संकल्प यात्रा चलायी जा रही है। फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सुदनीपुर में सकल्प यात्रा पहुंची, जहां पंचायत भवन प्रांगण में ग्राम प्रधान रेनू यादव, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद, एडीओएजी चन्द्रकेश यादव की उपस्थिति में चौपाल लगाया गया। जिसमें स्थानीय समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया।

इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ विभाग सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी शहनाज बानो द्वारा महिलाओं की वीपी चेक किया गया। स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी दी तथा पैरासिटामोल, आयरन, गैस, पेट सम्बन्धी दवाओं का बितरण किया गया। इसी क्रम में कृषि अधिकारी चन्द्रकेश यादव ने प्रधान मंत्री सम्मान निधि से सम्बंधित किसानों की समस्या को जान कर आधार कार्ड से सम्मान निधि की समस्या का निदान किया और किसानों को सम्मान निधि प्रमाण पत्र बितरण किया। एडीओ आईएसवी ने दो प्रधान मंत्री आवास के पात्र लाभ्यार्थियो को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया।

शुद्ध पेयजल की जनकारी दी गई। बिद्युत समस्या, स्वच्छता, साफ सफाई तथा निआश्रित पशुओं के छुट्टा घूमने को लेकर ग्रामीण कहते रहे पर जबाब देह अधिकारी बिद्युत, पंचायत, पशु चिकित्साधिकारी नही रहे। जिसके कारण उपस्थित ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं हो सका। भाजपा फूलपुर मंडल अध्यक्ष भानु चौहान से पूछने पर बताया गया ब्लाक स्तरीय समस्त विभागों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिस बिभाग के अधिकारी अनुपस्थित हैं उनके बारे में लिखित रूप से जिला अध्यक्ष और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

इस सम्बंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाय। सरकार की योजनाओं पर सही पात्र का चयन कर लाभवांवित कराया जाए। सचिव सुनील कुमार, प्रधान प्रतिनिध राज बहादुर, महेन्द प्रसाद, मोहित यादव, आपूर्ति अतुल श्रीवास्तव , रामजीत यादव, पंचायत मित्र संजय यादव, प्रमोद बनवासी, सुरेश बनवासी, अशोक कुमार, कुंदन यादव, दसरथ पाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ,आशा, स्वयं सहायता समूह की दिदिया सहित सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

पवई से कलान तक जर्जर सड़क का निर्माण हुआ शुरू ,काम पर लगे कर्मियों का माला पहनाकर हुआ स्वागत

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। विकासखंड पवई के पवई बाजार से कलान तक जाने वाला मार्ग दशकों से खस्ताहाल हो गया था। इस जर्जर सड़क निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी । क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को माला पहनाकर स्वागत किया है ।

बता दे कि इस जर्जर सड़क के लिए विरोध प्रदर्शन और अनशन तक हो हुआ था । मार्ग पर कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके थे। काफी लिखापढ़ी और मांग के बाद जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी । बदहाल सड़क के निर्माण से पवई, शाहमर्दानपुर, मरहट,रामपुर कला, गालिबपुर, कलान, बिलवाई सहित लगभग 12 गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसके अलावा यह सड़क तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय आजमगढ़ के अलावा अन्य तीन जनपदों को जोड़ती है। जिससे लोगों को एक जनपद से दूसरे जनपद तक आने-जाने में कठिन यातायात से निजात मिलेगी।

क्षेत्र वासियों ने बताया कि इस मार्ग से मरहट,अलीनगर, जमुहट, बिलवाई, लग्गूपुर आदि कई गांव के राहगीरों को इस निर्माण से बड़ी राहत मिलेगी। समय के साथ दूरी और परिश्रम के साथ अधिक खर्चों की बड़ी बचत होगी। इस सड़क के निर्माण शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। क्षेत्र के लोगों में खुशी इस कदर थी कि सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राहुल चौरसिया, राकेश यादव, पवन चौरसिया, दीपक यादव, विश्वनाथ चौरसिया, महेंद्र यादव, मोनू राजभर आदि लोग उपस्थित रहे। अवर अभियंता रजनीश यादव ने बताया की 15 दिसंबर के अंदर इस सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।

आजमगढ़ : पोलियो बूथ का हुआ उदघाटन ,अतिथियों ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारम्भ

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।फूलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोलियो बूथ का उदघाटन किया गया । इस दौरान लोगो पोलियो की खुराक और टीकाकरण कराने के लिए लोगों से अपील किया गया । बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

शासन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर स्थापित पोलियो बूथ का उदघाटन भाजपा के फूलपुर मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान , सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ,केंद्र अधीक्षक डॉ शशिकांत एवं डॉ मोहम्मद अजीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान 5 साल तक के छोटे - छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

केंद्र अधीक्षक डॉ शशिकांत ने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में पल्स पोलियो अभियान को बूथ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इस अभियान के तहत 5 साल से छोटे सभी बच्चों को पोलियो बूथों पर पोलियो कर्मी द्वारा पोलियो की दो बूदें दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जा रहा है ।

डॉ मोहम्मद अजीम ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर कुल 101 बूथ पर 32639 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसके क्रम मे रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अंतर्गत सभी 101 बूथों का संचालक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत के नेतृत्व में बुथों का निरीक्षण किया गया । डॉक्टर मोहम्मद अजीम, डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश मौर्य ,स्वास्थ्य अधिकारी एम एल अग्रहरि आदि ने सेक्टर अधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने लिए बुथों का निरीक्षण किया ।

कांवेंट स्कूल परिसर में मेले का आयोजन,बच्चों ने लगाया इंस्टाल

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़) ।दीदारगंज स्थित मां दुर्गा जी कांवेंट स्कूल परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल कक्षा तीन से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया बच्चों द्वारा स्टाल सजाकर खाने पीने की सामग्री जैसे चाऊमिन,वर्गर, मोमोज, पकौड़ा, ब्रेड पकौड़ा, समोसा, गुलाब जामुन, जलेबी, गाजर का हलवा, पाव भांजी, टैग,पाप कार्न, पानी पूरी, चाय, काफी, कोल्ड काफी आदि की बिक्री उचित दामों में की गई।

प्रधानाचार्य सरिता गुप्ता तथा स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया किया जा रहा था प्रधानाचार्य सरिता गुप्ता ने बच्चों के द्वारा तैयार किए गए लजीज ब्यंजनों का लुत्फ उठाया और सराहा तथा कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे भविष्य में जहां भी कहीं रहे इसी तरह से अपनी पाक कला का प्रदर्शन करते रहें मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धंक मुकेश कुमार गुप्ता, राम कुमार, राम बचन, कन्हैया, राज नाथ, राहुल, रविकांत, सुमित, सुनीता, गीता, सौम्या, अंशिका, प्रीती, फातिमा, कामरान शेख आदि लोग उपस्थित थे।

आजमगढ़: हथनौरा पहुँची विकास संकल्प यात्रा, वैन पर लगी टीवी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथनौरा में हमारा संकल्प रथ यात्रा रथ पहुँची।इस दौरान हमारा भारत विकसित भारत के तहत योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

हमारा संकल्प विकसित भारत के संकल्प रथ यात्रा का स्वागत फूलपुर ब्लाक के हथनौरा में पहुँचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लाक के अधिकारियों ने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना। गांव के लोगों ने आवास, पेंशन,राशन कार्ड,पीएम किसान, सम्मान निधि आदि की समस्याओं के बारे अवगत कराया गया। हमारा संकल्प,विकसित भारत रथ यात्रा पर लगी टीवी स्क्रीन पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया।

बीडीओ बिमला चौधरी ने कहा कि जो भी ग्रामीणों की समस्याएं आयी है उनका विभाग के संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा। प्रधान कुन्जन गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर एडीओ असविन्द यादव सचिव ,गौरव यादव , सुनील कुमार,रोजगार सेवक नीलम यादव,पंचायत सहायक मनीषा,सुरज,आदि लोग थे।

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- निजामाबाद स्थानीय तहसील के अधिवक्ता भवन के हाल में दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बार के सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने से किया गया। अधिवक्ता हाल में अयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी व मंत्री रामचेत यादव और बार के सभी पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सूर्यभान गिरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलमबदी नगर पालिका आजमगढ़ अध्यक्ष सरफराज व नगर पंचायत अध्यक्ष निजामाबाद अलाउद्दीन और उपजिलाधिकारी संत रंजन तहसीलदार कमल कुमार सिंह बार के पूर्व अध्यक्ष खलीकुजमा रणविजय राय मिठाई लाल सहित निजामाबाद रुदल यादव हसन अब्बास श्याम प्रकाश उपाध्याय डा 0 शाहनवाज खान दिनेश यादव चंदेश कुमार महेंद्र पाण्डेय सहित तहसील के भारी संख्या में अधिवक्ता अपने बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आलम बदी ने कहा की नवनिर्वाचित बार के सभी पदाधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं है। सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करे तथा सभी की मर्यादा के हिसाब से कार्य करे क्योंकि अधिवक्ता ही समाज को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।

समारोह को सरफराज अध्यक्ष नगर पालिका आजमगढ़ अलाउद्दीन अध्यक्ष नगर पंचायत निजामाबाद संत रंजन उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने अपने संबोधन में कहा की बार बेंच की गरिमा होती है जिसे हम सभी उसे बनाए रखे और सभी को न्याय दिलाने में सहयोग करे व कमल कुमार सिंह तहसील दार निजामाबाद पूर्व बार अध्यक्ष खलीकुजमा रणविजय राय अनिल कुमार राय सहित कई लोगो ने संबोधित किया। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी ने समारोह में आए सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं का आभार जताया और कहा कि हम सभी बार के पदाधिकारी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेगे तथा सदैव अधिवक्ताहित का कार्य करेगे।

आजमगढ़: धूमधाम से मनाया गया लिटिल एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल का स्थापना दिवस

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ब्लाक तहबरपुर के ग्राम मेढी में स्थिति लिटिल एंजल्स कान्वेंट स्कूल का स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवं हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।जिसमे स्कूल बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षाधिकारी तहबरपुर व्यास देव व अध्यक्ष दशरथ चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चो ने स्वागत गीत और विविध रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो मौजूद अभिभावकों और आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

अतिथियों ने बच्चो द्वारा लगाए गए विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी को देखा और आनंदित हुए। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि व्यास देव जी ने संबोधित करते हुए कहा की बच्चो की शिक्षा में माता पिता और शिक्षक की अहम भूमिका होती है। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए माता पिता और शिक्षको को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए ताकि बच्चे आगे चल कर समाज को नई रोशनी दे सके।

समारोह में कृपाशंकर उपाध्यय प्रबंधक ने अपने संबोधन में शिक्षको और संस्था के प्रति अपनी निष्ठा रखने वाले लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा इन्हीं की देन है की स्कूल दिन दूनी रात चौगुनी की तरह अपने लक्ष्य की पूर्ति करने में सफलता हासिल की। इनके अलावा दशरथ चौबे निर्मला उपाध्याय प्रभात कुमार उपाध्याय सहित कई आए अभिभावकों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रभात कुमार उपाध्याय ने आए सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताया और कहा की अगर अभिभावक अपने बच्चों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किए तो हमारी संस्था से ऐसे होनहार विद्यार्थी निकलेंगे की जो देश व प्रदेश का नाम शिक्षा जगत में रोशन करेगे।