श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी पर स्काउट गाइड कार्यक्रम का हुआ समापन
संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा में स्थित श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी पर प्रथम एवं द्वितीय चरण के स्काउट गाइड कार्यक्रम का समापन हो गया।
इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक त्रिशूल धारी राय का विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं अध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक त्रिशूलधारी राय ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभावशाली कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने पर खुशी व्यक्त की।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रविंद्र कुमार एवं स्काउट गाइड के जिला स्काउट कमिश्नर रमेश चंद्र यादव के द्वारा संपन्न हुआ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत सिंह, राकेश कुमार पांडे ,सत्य प्रकाश पाल, विजय बहादुर, विंध्याचल सिंह, बबलू पाल सिकंदर, मीना यादव भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि तथा अन्य वक्ताओ ने बताया कि स्काउट गाइड देश के प्रति समर्पण का भाव सिखाता है। स्काउट गाइड के द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण, दृढ इच्छा शक्ति संकल्प की भावना प्रबल होती है।
बेस्ट गाइड के रूप में कुमारी सुभी राय बेस्ट स्काउट के रूप में अभिषेक शर्मा का चयन हुआ।
प्रथम विजेता राधा कृष्ण की झांकी कुमारी शुभी राय को मिला। द्वितीय विजेता का सौभाग्य मीराबाई, भारत माता मीना कुमारी हेमा को मिला।
कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
Dec 12 2023, 11:16