*स्कूटी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ऑटोरिक्शा से टकराई, आठ लोग घायल*
लखीमपुर खीरी। फरधान क्षेत्र के लखीमपुर गोला मार्ग पर एक ढाबे के पास सोमवार सुबह करीब दस बजे स्कूटी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार यात्रियों से भरे ऑटोरिक्शा से टकरा गई। हादसे में ऑटो चालक समेत जबकि आठ लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां हालत नाजुक देखा दस वर्षीय बालक को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के गांव उमरिया निवासी साबिर अली अपने ऑटो से रोज की तरह सवारियां लेकर लखीमपुर जा रहे थे।
लखीमपुर से आई ट्वेंटी कार तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक स्कूटी चालक सामने आ गया। लखीमपुर गोला मार्ग पर शेरे पंजाब ढाबा के पास सोमवार सुबह करीब दस बजे स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरे ऑटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज हुई की टक्कर होने के बाद ऑटो पर बैठी सवारी दूर कूद कर गिरी जाकर और ऑटो चालक पलट गया। कार भी सड़क किनारे खाई में गिरी जाकर। हादसे में ऑटो चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। जिसमें साबिर अली ई रिक्शा चालक उमरिया आयु 50 वर्ष, आफरीन अंसारी आयु 25 वर्ष उमरिया , मोनू आयु 10 वर्ष बेल , सोहाना कैमहरा , साजन, धीरज न ,सोनाली, संकटा प्रसाद निवासीगण बेल थाना फरधान शहनवाज निवासी धौरहरा खुर्द,घायल हुए थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया जहां सभी का इलाज चल रहा है। 10 वर्षीय बालक मोनू की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है। एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया था।
कार को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Dec 11 2023, 17:59