*आजमगढ़:फूलपुर के सुदनीपुर गांव में लगी चौपाल, सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारियां*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। भारत बने विकसित राष्ट्र के तहत निकाली जा रही संकल्प यात्रा सोमवार को फूलपुर ब्लाक के सुदनीपुर गांव पहुँची। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं समस्याओं का समाधान किया गया। सरकार द्वारा 29 नवम्बर से 12 जनवरी तक चलाए जाने वाले विकासित राष्ट्र संकल्प यात्रा चलायी जा रही है। फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सुदनीपुर में सकल्प यात्रा पहुंची, जहां पंचायत भवन प्रांगण में ग्राम प्रधान रेनू यादव, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद, एडीओएजी चन्द्रकेश यादव की उपस्थिति में चौपाल लगाया गया। जिसमें स्थानीय समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ विभाग सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी शहनाज बानो द्वारा महिलाओं की वीपी चेक किया गया। स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी दी तथा पैरासिटामोल, आयरन, गैस, पेट सम्बन्धी दवाओं का बितरण किया गया। इसी क्रम में कृषि अधिकारी चन्द्रकेश यादव ने प्रधान मंत्री सम्मान निधि से सम्बंधित किसानों की समस्या को जान कर आधार कार्ड से सम्मान निधि की समस्या का निदान किया और किसानों को सम्मान निधि प्रमाण पत्र बितरण किया। एडीओ आईएसवी ने दो प्रधान मंत्री आवास के पात्र लाभ्यार्थियो को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया।
शुद्ध पेयजल की जनकारी दी गई। बिद्युत समस्या, स्वच्छता, साफ सफाई तथा निआश्रित पशुओं के छुट्टा घूमने को लेकर ग्रामीण कहते रहे पर जबाब देह अधिकारी बिद्युत, पंचायत, पशु चिकित्साधिकारी नही रहे। जिसके कारण उपस्थित ग्रामीणों की समस्या का निदान नहीं हो सका। भाजपा फूलपुर मंडल अध्यक्ष भानु चौहान से पूछने पर बताया गया ब्लाक स्तरीय समस्त विभागों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिस बिभाग के अधिकारी अनुपस्थित हैं उनके बारे में लिखित रूप से जिला अध्यक्ष और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
इस सम्बंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाय। सरकार की योजनाओं पर सही पात्र का चयन कर लाभवांवित कराया जाए। सचिव सुनील कुमार, प्रधान प्रतिनिध राज बहादुर, महेन्द प्रसाद, मोहित यादव, आपूर्ति अतुल श्रीवास्तव , रामजीत यादव, पंचायत मित्र संजय यादव, प्रमोद बनवासी, सुरेश बनवासी, अशोक कुमार, कुंदन यादव, दसरथ पाल, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ,आशा, स्वयं सहायता समूह की दिदिया सहित सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Dec 11 2023, 17:11