पवई से कलान तक जर्जर सड़क का निर्माण हुआ शुरू ,काम पर लगे कर्मियों का माला पहनाकर हुआ स्वागत
आजमगढ़। विकासखंड पवई के पवई बाजार से कलान तक जाने वाला मार्ग दशकों से खस्ताहाल हो गया था। इस जर्जर सड़क निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी । क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों को माला पहनाकर स्वागत किया है ।
बता दे कि इस जर्जर सड़क के लिए विरोध प्रदर्शन और अनशन तक हो हुआ था । मार्ग पर कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके थे। काफी लिखापढ़ी और मांग के बाद जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी । बदहाल सड़क के निर्माण से पवई, शाहमर्दानपुर, मरहट,रामपुर कला, गालिबपुर, कलान, बिलवाई सहित लगभग 12 गांव के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। इसके अलावा यह सड़क तहसील मुख्यालय और जिला मुख्यालय आजमगढ़ के अलावा अन्य तीन जनपदों को जोड़ती है। जिससे लोगों को एक जनपद से दूसरे जनपद तक आने-जाने में कठिन यातायात से निजात मिलेगी।
क्षेत्र वासियों ने बताया कि इस मार्ग से मरहट,अलीनगर, जमुहट, बिलवाई, लग्गूपुर आदि कई गांव के राहगीरों को इस निर्माण से बड़ी राहत मिलेगी। समय के साथ दूरी और परिश्रम के साथ अधिक खर्चों की बड़ी बचत होगी। इस सड़क के निर्माण शुरू होने से क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। क्षेत्र के लोगों में खुशी इस कदर थी कि सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राहुल चौरसिया, राकेश यादव, पवन चौरसिया, दीपक यादव, विश्वनाथ चौरसिया, महेंद्र यादव, मोनू राजभर आदि लोग उपस्थित रहे। अवर अभियंता रजनीश यादव ने बताया की 15 दिसंबर के अंदर इस सड़क निर्माण का काम पूरा हो जाएगा।
Dec 11 2023, 16:35