धनबाद: आईआईटी आइएसएम के 43 वां दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने 39 गोल्डमेडलिस्ट छात्र छात्राओं को किया सम्मानित


Dhanbad :- आईआईटी आइएसएम के 43 वां दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किए.उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बरवाअड्डा हवाईअड्डा से पूरे आइएसएम कैम्पस कार्यक्रम स्थल तक जगह जगह पुलिस बल, मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी.

आईआईटी आईएसएम में 43 वा दीक्षांत समारोह में 39 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को उपराष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. वही पश्चिम बंगाल के गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया.संस्थान ने उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को मेमोंटो देकर सम्मानित किया.

समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटी आईएसएम धनबाद ही केवल नाम नही है बल्कि देश विश्व में इसका नाम आता है.यहां स्टूडेंट्स बड़े बड़े अधिकारी के पद पर है. आईटी सेक्टर के मामले में हमारा देश अन्य देशों से कम नहीं है. मोबाइल दुनिया के मामले में आज हम आगे हैं।ये सब आईआईटी का देन है.

वही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आइएसएम दीक्षांत समारोह में शिरकत किए है. मुख्यमंत्री के तरफ से उपराष्ट्रपति को संदेश देते हुए जोहार कहा. वही कहा कि उपराष्ट्रपति के साथ मंच साझा करना गौरव का अनुभव हुआ. दीक्षांत समारोह राज्य देश के लिये मिल का पत्थर साबित होगा. सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते है.

राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री, प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया उपराष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर स्वागत


Dhanbad:-आईआईटी आईएसएम के 43 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन ने रेट कारपेट स्वागत किया.उपराष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर ने अपराह्न 4:20 बजे हवाई अड्डे पर लैंड किया।

उपराष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ भारतीय वायुसेना के तीन अन्य हेलीकॉप्टरों ने भी एक के बाद एक लैंड किया.हेलिकॉप्टर से सबसे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हवाई अड्डे पर उतरे. इसके कुछ ही देर बाद माननीय उपराष्ट्रपति भी हेलीकाप्टर से हवाई अड्डे पर उतरे.हवाई अड्डे पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी मयूर कन्हैया लाल पटेल, उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने बुके देकर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.इस क्रम में उपराष्ट्रपति ने सभी का परिचय लिया और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद उनके स्वागत में बिछाई गई रेड कारपेट पर चलकर वे अपने वाहन तक पहुंचे।

अपराह्न 4:20 बजे उपराष्ट्रपति का कारकेड हवाई अड्डा से निकलकर आईआईटी आईएसएम के पेनमेन ऑडिटोरियम के लिए प्रस्थान किया.हवाई अड्डे पर डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा के अलावा तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

आईआईटी-आईआईएम के दीक्षान्त समारोह में शिरकत करेंगे उपराष्ट्रपति


Dhanbad :- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के IIT( ISM) दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके धनबाद आगमन हेतु उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन,धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता संबंधित अभियंता ,भवन प्रमण्डल विधुत प्रमण्डल पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, में ब्रीफिंग किया गया.

उपायुकत ने कहा की सभी लोग अपने काम में अलर्ट, सिंसियर एवं फोकस रहे. साथ ही जिस रूट लाइन से महामहिम जाएंगे वहां पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था रहेगी. महामहिम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है. बीते शाम मौक ड्रिल एवं ट्रायल लैंडिंग के माध्यम से तैयारी देख ली गई है. साथी आईआईटी आईएसएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है. वहीं शहर की साफ - सफाई, रोड की मर्मती एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. साथ ही साथ सिविल सर्जन को एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है और एसएनएमएमसीएच, सीएचसी गोविंदपुर निरसा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी पदाधिकरी कमांड के आधार पर कार्य करें. कारकेट के बीच में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इसका ख्याल रखें. रूट मैप के अनुसार सड़कों पर वाहनों की पार्किंग न रहने तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नोइंट्री रखने का निर्देश दिया है.

मौके पर सीटी एसपी, रूरल एसपी, डीएसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन,धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी, धनबाद, कार्यपालक अभियंता संबंधित अभियंता ,भवन प्रमण्डल विधुत प्रमण्डल पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहें.

महिला से अपराधियों ने बरगला कर दो लाख के आभूषण की छिनतई की

 Dhanbad :- सदर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा आदर्श नगर के पास एक महिला को बरगला कर सुबह के 10 बजे के लगभग अपराधियों ने दो लाख की छिनतई की घटना को अंजाम दिया. वही भूक्त भोगी महिला प्रेमलता साह ने बताया की दो जन थे. एक जन पहले आया और जो पता पूछ रहा था. उसके बाद दूसरा जन आकर मेरे दिमाग को डायवर्ट कर दिया. उसी बीच उन्होंने अकेला देख मेरे गले का सोने का चैन और मंगलसूत्र तथा अंगूठी और झोले में रखा समान लेकर भागा निकले. 

झोला में राशन कार्ड, दो बोड़ा और मोबाइल था. ट्रैक करने के बाद मोबाइल आईएसएम के पास मिल गया. महिला का कहना है की मेरा दिमाग को डायवर्ट कर दिया था. महिला प्रेमलता हाइस वाइफ है और सुबह टेलर के पास कपड़ा लाने जा रही थी. वही महिला ने बताया की पर्स में 100 का एक नोट था और 10 का टीम सिक्का था.महिला थाने में शिकायत करने आई थी और बार बार यही बोल रही थी की दिमाग को डायवर्ट कर लिया था. 

महिला का कहना हैं की लगभग 2 लाख के जेवरात थे. महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची.

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का रिहर्सल

Dhanbad :- धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टर धनबाद पहुंचा. हेलीकॉप्टर लैंडिंग में कोई समस्या न हो जिसे लेकर रिहर्सल किया गया. 

बरवाअड्डा एयरपोर्ट के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को लैंडिंग कर रिहर्सल करवाया गया. रिहर्सल के दौरान मौके पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, सिविल सर्जन, डीटीओ, फायर ब्रिगेड के अधिकारी, हवाईअड्डा के अधिकारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.वही जिला प्रशासन ने तैयारीयों का जायजा लिया. 

बता दें कि 10 दिसम्बर रविवार को आईआइटी- आइएसएम का 43 वां दीक्षांत समारोह है,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ शिरकत करेंगे.

बालाजी नगर लॉ कॉलेज के पीछे सेना के जवान के घर लगभग 3 लाख की चोरी


Dhanbad : जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात लॉ कॉलेज के पीछे बालाजी नगर में सेना के जवान के घर ज्वेलरी समेत करीब 5 लाख की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

2 दिन से घर बंद था घर। सारे लोग दूसरे घर में गए हुए थे। वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है अंदर सारे रूम और अलमीरा का ताला टूटा हुआ था सारा सामान भी गायब था। इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाना को दी

घटना की जानकारी देते हुए सेना के जवान शशि कुमार जो अभी असम में कार्यरत है इन्होंने बताया कि 28 नवंबर को ही शादी हुई थी और शादी के सभी सामान रखे हुए थे घर बंद करके वह लोग दूसरे घर में गए थे सुबह आकर देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े थे कपड़ा सहित अलमारी में रखे गहने भी गए थे जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है.

आईआईटी आईएसएम के 43वे दीक्षांत समारोह में देश के उप राष्ट्रपति करेगे शिरकत

Dhanbad :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय खनन विद्यापीठ धनबाद में 98 फाउंडेशन डे पर मुख्य अतिथि वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया जगदीप धनखड़ और गर्वनर झारखंड सीपी राधाकृष्णन चेयरपर्सन बोर्ड का गवर्नर आईआईटी आईएसएम प्रोफेसर जीके पटनायक डायरेक्टर और धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह शिरकत करेंगे कार्यक्रम को लेकर धनबाद आईआईटी आईएसएम प्रबंधक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कार्यक्रम में 1512 सिल्वर और गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा.5

 लंबे समय से ऐसे में कार्यरत आठ कर्मचारियों को लॉन्ग सर्विस एवार्ड दिया जाएगा इंदर मोहन थापर रिसर्च अवॉर्ड 16 लोगों को दिया जाएगा स्पेशल कैटिगरी अवार्ड 13 लोगों को दिया जाएगा या कार्यक्रम संध्या 10 दिसंबर को 5:00 बजे पेनमैन हाल में से शुरू हो जाएगा.

निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी के नाम से बनाया गया फर्ज़ी व्हाट्सएप एकाउंट


◆व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने का किया जा रहा है प्रयास

Dhanbad -निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी की तस्वीर का प्रयोग कर फर्ज़ी व्हाट्सएप्प एकाउंट बनाने का मामला प्रकाश में आया है.फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से चैट कर जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी के नाम से जो भी पोस्ट वायरल हो रहे हैं उसका जिला प्रशासन खंडन करती है.

उक्त मामले में निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि इस तरह के भ्रामक संदेशों पर ध्यान ना दें एवं ऐसे फर्जी अकाउंट से अगर किसी भी प्रकार का संदेश प्राप्त होता है तो हमें अवश्य सूचित करें.

अबुआ आवास के 5053, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 439 सहित फोकस योजनाओं के लिए प्राप्त हुए 10628 आवेदन


Dhanbad :-, राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया.इस संबंध में उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि आज के शिविर में 19064 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 15973 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 7527 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया. 

वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा.

शिविरों में सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित निरसा में 1288, कलियासोल 606, एगारकुंड 875, गोविंदपुर 2274, पूर्वी टुंडी 1492, तोपचांची 1023, बाघमारा 1394, बलियापुर 1312, नगर निगम में 207, चिरकुंडा नगर परिषद में 157 सहित 10628 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर के दौरान आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर फोकस एरिया, कल्याण मंच व शिकायत निवारण कोषांग से संबंधित 7527 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया.शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 316, कलियासोल 492, एगारकुंड 1099, गोविंदपुर 1770, पूर्वी टुंडी 1049, तोपचांची 408, बाघमारा 953 व चिरकुंडा नगर परिषद में 6 सहित 6093 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 823 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 99 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 302 फलदार पौधों का वितरण किया गया.

अबुआ आवास के 5053, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 439 सहित फोकस योजनाओं के लिए प्राप्त हुए 10628 आवेदन

शिविरों में अबुआ आवास योजना के 5053, मनरेगा के 655, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 531, सर्वजन पेंशन के 284, आयुष्मान कार्ड के 1069, जाति प्रमाण पत्र 467, जन्म प्रमाण पत्र के 402, आय प्रमाण पत्र 252, आधार कार्ड के 95, श्रमाधान पोर्टल 287, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 418, बिरसा सिंचाई कूप के 143, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 439, किसान क्रेडिट कार्ड के 138, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 69 सहित सरकार की विभिन्न फॉक्स योजनाओं से संबंधित 10628 आवेदन प्राप्त हुए. आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर मनरेगा के 285, बिरसा सिंचाई कूप के 23, आयुष्मान कार्ड के 510, जाति प्रमाण पत्र 180, आय प्रमाण पत्र 82, श्रमाधान पोर्टल 103 सहित 1335 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया. शिविर के दौरान कल्याण मंच से 18 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 18 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 3408 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 1668 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 981 लाभुकों के बीच कंबल सहित 6093 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसके अलावा 99 लोगों के राजस्व अभिलेख, आधार, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र व बिजली बिल में संशोधन किया गया.

जिला प्रशासन व बीसीसीएल के बीच हुआ एमओयू


Dhanbad :-जिला प्रशासन एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड (बीसीसीएल) के बीच उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में बीसीसीएल द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से प्रदान 3.21 करोड़ रुपए की 6 योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.

इसमें धनबाद पुलिस को बेहतर पेट्रोलिंग के लिए 45 लाख के 30 मोटरसाइकिल, स्कूली छात्रों के करियर काउंसलिंग व टॉक सीरीज का आयोजन करने के लिए 25 लाख रुपए, साइंस कॉन्क्लेव के आयोजन के लिए 50 लाख, दिव्यांगजनों को 20 मोडिफाइड स्कूटी प्रदान करने के लिए 26 लाख, 60 छात्रों को यूपीएससी कोचिंग सेंटर के लिए 75 लाख एवं मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फ्लड लाइट लगाने के लिए 1 करोड रुपए का एमओयू हुआ है.

एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्य के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया.