आजमगढ़ : पोलियो बूथ का हुआ उदघाटन ,अतिथियों ने बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर किया शुभारम्भ
आजमगढ़ ।फूलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोलियो बूथ का उदघाटन किया गया । इस दौरान लोगो पोलियो की खुराक और टीकाकरण कराने के लिए लोगों से अपील किया गया । बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
शासन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर स्थापित पोलियो बूथ का उदघाटन भाजपा के फूलपुर मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान , सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ,केंद्र अधीक्षक डॉ शशिकांत एवं डॉ मोहम्मद अजीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस दौरान 5 साल तक के छोटे - छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
केंद्र अधीक्षक डॉ शशिकांत ने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में पल्स पोलियो अभियान को बूथ दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । इस अभियान के तहत 5 साल से छोटे सभी बच्चों को पोलियो बूथों पर पोलियो कर्मी द्वारा पोलियो की दो बूदें दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जा रहा है ।
डॉ मोहम्मद अजीम ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर कुल 101 बूथ पर 32639 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसके क्रम मे रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अंतर्गत सभी 101 बूथों का संचालक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत के नेतृत्व में बुथों का निरीक्षण किया गया । डॉक्टर मोहम्मद अजीम, डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश मौर्य ,स्वास्थ्य अधिकारी एम एल अग्रहरि आदि ने सेक्टर अधिकारियों ने इस अभियान को सफल बनाने लिए बुथों का निरीक्षण किया ।
Dec 10 2023, 18:40