श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी पर स्काउट गाइड कार्यक्रम का हुआ समापन

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा में स्थित श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी पर प्रथम एवं द्वितीय चरण के स्काउट गाइड कार्यक्रम का समापन हो गया।

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक त्रिशूल धारी राय का विद्यालय परिसर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं अध्यापकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक त्रिशूलधारी राय ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभावशाली कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने पर खुशी व्यक्त की।

कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रविंद्र कुमार एवं स्काउट गाइड के जिला स्काउट कमिश्नर रमेश चंद्र यादव के द्वारा संपन्न हुआ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत सिंह, राकेश कुमार पांडे ,सत्य प्रकाश पाल, विजय बहादुर, विंध्याचल सिंह, बबलू पाल सिकंदर, मीना यादव भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि तथा अन्य वक्ताओ ने बताया कि स्काउट गाइड देश के प्रति समर्पण का भाव सिखाता है। स्काउट गाइड के द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण, दृढ इच्छा शक्ति संकल्प की भावना प्रबल होती है।

बेस्ट गाइड के रूप में कुमारी सुभी राय बेस्ट स्काउट के रूप में अभिषेक शर्मा का चयन हुआ।

प्रथम विजेता राधा कृष्ण की झांकी कुमारी शुभी राय को मिला। द्वितीय विजेता का सौभाग्य मीराबाई, भारत माता मीना कुमारी हेमा को मिला।

कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

परिश्रम का मिला फल, खिल उठे एस आर इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं के चेहरे, मैनेजमेंट ने किया पुरस्कृत

रमेश दूबे

जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी छात्र छात्राओं की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का हब साबित हो रहा है। प्रबंध ने अपने नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए आकर्षक पुरस्कारों की झड़ी लगा दिया। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन और सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को एसआर कैंपस में सभी क्लास के छात्र और छात्रा संवर्ग के टॉपरों पर पुरस्कारों की झड़ी लग गई। चीफ गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी की मौजूदगी में क्लास एनएस से 8वीं तक तथा 9वी और 11वी क्लास तक के सैकड़ों टॉपर छात्र छात्राओं में साइकिलें, हैंडवाच, दीवाल घड़ी और लंच बॉक्स वितरित हुआ। अपने पाल्यों की इस उपलब्धि पर अभिभावक गदगद नजर आए।

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना बेहद आवश्यक है। चरणबद्ध तरीके से निर्धारित किए जाने वाले लक्ष्य को हासिल करके ही युवा अपने कैरियर की बुलंदी पर पहुंच सकता है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थित एसआर इंटरनेशनल एकेडमी जिस निष्ठा और लगन से अपने नौनिहालों की प्रतिभा को निखारने में जुटा है वह प्रसंशनीय है। उन्होंने टॉपर्स छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दिया और पुरस्कार से वंचित रह गए छात्र छात्राओं को आने वाले दिनों में और कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया। एसआर के एमडी एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखार कर उन्हे शिक्षा और संस्कार के उच्च मापदंड पर स्थापित करना ही उनका लक्ष्य है। इसके लिए बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना बेहद आवश्यक है।

डॉ चतुर्वेदी ने टॉपर्स छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए संस्थान के सभी छात्र छात्राओं को अपनी तैयारी और बेहतर करने की सलाह दिया। श्री चतुर्वेदी ने दावा किया कि संसाधनों की कोई कमी कभी भी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इससे पहले आयोजित अभिभावक शिक्षक सम्मेलन में अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं ने नौनिहालों के शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा किया। संस्थान के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य देव गोस्वामी ने अर्धबर्षिक परीक्षा में सफल हुए सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दिया। इस दौरान पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, अजय मिश्र, शत्रुजीत राय, रामराज, अरुणेश द्विवेदी सहित तमाम टीचर्स और पैरेंट्स मौजूद रहे।

पी. टी.2 परीक्षा में अच्छे रैंक लाने वाले बच्चे परस्कृत, कम अंक पाने वाले को प्रधानाचार्य ने दी और मेहनत करने की सलाह

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी संत कबीर नगर पी. टी. 2 परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के त्रिपाठी ने कहा की अच्छे अंक पाने वाले बच्चे और उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं। बच्चों के टॉपर होने में अध्यापक के साथ-साथ घर की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। सभी अभिभावकों को बच्चों की मनोस्थितियों को समझते हुए बच्चों के सहयोग के साथ विद्यालय से भी समय-समय पर संवाद स्थापित करना चाहिए।साथ ही उन्होंने कम अंक पाने वाले बच्चों को आगे और भी प्रयास करने की सलाह दी, जिससे उनके भी परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों और अभिभावकों को चाहिए कि कम अंक पाने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ायें। 

आठवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे छात्र अस्तित्व उपाध्याय ने 92.57% पाकर पहला स्थान अर्जित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया अस्तित्व उपाध्याय लगातार छठवीं क्लास से अच्छे रैंक ला रहे हैं। ऐसे ही हर कक्षा में बहुत सारे बच्चे टॉप कर रहे हैं। खलीलाबाद के ब्यूरो चीफ दिलीप उपाध्याय के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा की विद्यालय परिवार के अथक प्रयास के कारण ही उदया इंटरनेशनल स्कूल का पूरे जिले में इतना बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है।

*भगवान कृष्ण प्रेम के भूखे हैं :अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक:- प्रज्ञा शुक्ला*

रमेश दूबे

भगवान कृष्ण प्रेम की भूखे हैं ।अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रज्ञा शुक्ला भागवत कथा में कथा वृतांत में यह बातें कहीं।कथावाचक प्रज्ञा शुक्ला संत कबीर नगर जनपद के खरबानिया में परशुराम तिवारी विनय तिवारी के घर चल रही भागवत कथा में भगवान कृष्ण के प्रेम स्वरूप का वर्णन कर रही थी।

प्रज्ञा शुक्ला ने कहा कि भगवान कृष्णा जब मथुरा चले गए तो गोपियों बिरह में रहने लगी। ऐसे में जब उद्धव वृंदावन पधारे तो वहां का भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम और वैराग्य देखकर दंग रह गए ।

अयोध्या धाम से पधारी कथावाचक ने मधुर भजनों के माध्यम से सबको भाव विभोर कर दिया। कथा का बृहस्पतिवार को परायण होगा । इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कथावाचक प्रज्ञा शुक्ला ने मधुर भजनों की ऐसी लड़ाई बिखेरी जिसमें सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

उन्होंने भगवान कृष्ण की प्रेम प्रसंग से संबंधित एक-एक वृत्तांत को बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया ।

इस मौके पर परशुराम तिवारी, विनय तिवारी सहित तमाम महिला पुरुष कथा का श्रवण किए।

पूर्व विधानसभा नीलमणि प्रत्याशी के नेतृत्व में फिर से चला महा श्रमदान अभियान

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के नवसृजीत नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में पूर्व निर्धारित स्थान पर एक बार फिर से महा श्रमदान अभियान चलाया गया।जानकारी के लिए बता दें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के नेतृत्व में लगातार यह कार्यक्रम किया जा रहा है । एक नई परंपरा के मुताबिक नीलमणी द्वारा हफ्ते में मंगलवार का दिन निश्चित कर दिया गया है । इस दिन तमाभ समाज सेवी, अधिवक्ता ,पत्रकार नगर पंचायत के कर्मचारी एक साथ मिलकर महा श्रमदान अभियान का हिस्सा बनते हैं।

इस कड़ी में इस मंगलवार को स्थानीय धनघटा थाना परिसर की साफ सफाई की गई। यही नहीं जो झाड झंखाड उगे थे उनको कटर मशीन से काटा गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किए।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि जो दायित्व जनता ने सौपा है उसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और महा श्रमदान अभियान एक स्वैच्छिक अभियान है जिसमें कोई भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकता है।इस मौके पर सभासद सीमा, सभासद जयप्रकाश त्रिपाठी, सभासद सोमनाथ , सभासद रमेश, सभासद पिंटू चौधरी ,रामकेश , सभासद शिवकुमार सिंह, टीएन मिश्रा ,श्रीकांत ,अटल पांडे, शुभम राजेश कुमार, प्रदीप सैनी, प्रदीप अग्रहरि समेत सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

सड़क के किनारे मिला लावारिस हालत मे नवजात ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने पहुंचाया अस्पताल

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हैसर बाजार में टीवीएस एजेंसी के पास देर रात 8 माह के नवजात बच्चे को लोगों ने रोते देखा। इसके बाद सभासद सीमा मौके पर पहुंच गई ।

सभासद सीमा ने इसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि को दे दी। देर रात होने के बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि और प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी निलमणी मौके पर पहुंच गए।

 अपनी निगरानी में वह आठ माह के नवजात का सीएचसी हैसर पर इलाज कराना शुरू कर दिए । लेकिन नवजात की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई।

 पूरी प्रक्रिया के दौरान लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि डाक्टरों और सभासद के संपर्क में बने रहे । जैसे सूचना मिली कि नवजात की मौत हो गई है उसके बाद विधिक कार्यवाही के लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।

 इसके बाद प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर अनिल कुमार के निर्देशन पर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया।

 इस दौरान रात्रि 12:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि लगातार पूरे मामले को लेकर सक्रिय नजर आए । उनके मानवता भरे इस कार्य की काफी सराहना हो रही है।

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से ही टल जाते हैं सारे संकट :अजय शर्मा जिला पंचायत सदस्य

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर - खलीलाबाद। घटरम्हा गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में पहुंचे जनपद के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने भगवान के चरणों में हाजिरी लगाते हुए कहा की श्रीमद् भागवत कथा के सुनने मात्र से ही सारे संकट टल जाते हैं।

ऐसे आयोजन हर वर्ष होने चाहिए जहां भी हमारी जरूरत होगी आपका बेटा, आपका भाई हमेशा तैयार रहेगा । जिले में जब भी कोई भाई हमें बुलाता है मैं और मेरे भाई पंकज शर्मा सभी के सुख - दुख में पहुंचते हैं।

इस अवसर पर राज यादव, कृष्णकांत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिश्ते को किया शर्मसार, मासूम भतीजी को ही बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर खलीलाबाद। एक गांव में ऐसा हादसा हुआ सुनते ही लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई एक युवक ने एक मासूम बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत किया। जिस बच्ची ने चाचा समझ कर भरोसा किया उसी ने उसे कुछ खिलाने के बहाने उसके साथ दरिंदगी दिखाते हुए रेप कर दिया ।बच्ची चिखती - चिल्लाती रही किंतु कोई भी उसकी आवाज को सुन नहीं सका ।

वह रोती हुई किसी तरह मां के पास पहुंची अपनी मां से पूरी बात बताई मां के तो होश उड़ गए,तब तक आरोपी चाचा वहां से फरार हो चुका । घर वालों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि 4 से 5 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ उसके ही बगल के एक युवक जिसे वह चाचा कहती थी । अपने कमरे में ले जाकर जैसा जघन्य अपराध किया है उसके लिए उसे कठोर से कठोर सजा दी जाएगी । कोतवाली पुलिस पहुंच कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है ,जल्द मिलेगी तीनों गांव ग्रामीणों को खतौनी

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के आगापुर गुलरिहा, छपरा मगरबी ,चपरा पूर्वी गांव के ग्रामीणों को जल्द खतौनी मिलना शुरू हो जाएगी । वरासत से संबंधित समस्याएं भी जल्द ही समाप्त हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें इन गांवों के ग्रामीणों को कई वर्षों से इसकी परेशानी हो रही थी। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इसके लिए संबंधित विभाग के लोगों से मुलाकात की थी।

इसके बाद ठंडे बस्ते में पड़ी यह किसानों की समस्या फिर से जीवित हो उठी। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छपरा मगरबी देवेंद्र यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि तीनों गांव के ग्रामीणों को जल्द खतौनी मिलने लगेगी। वरासत का भी कार्य शुरू हो जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जिनके जमीन संबंधित मामले हैं उसका निस्तारण करने के लिए तहसीलदार कोर्ट में वाद चलेगा ।

जिसकी लगातार हियरिंग की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि यह सब पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि के प्रयास से संभव हो पाया है। वही दूरभाष पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह ग्रामीणों से जनहित से संबंधित समस्याएं थी जो मेरे संज्ञान में आया । इसके बाद इसको मेरे द्वारा उचित पटल पर उठाया गया जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलने जा रहा है।

जिला निर्वाचन आयोग द्वारा युवा मतदाताओं को बढ़ाने के लिए महाविद्यालय में चलाया गया अभियान

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर जिला निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे नये मतदाता को बढ़ाने के अभियान में कौवाटार स्थित कल्पा देवी महाविद्यालय में 18 से 19 वर्ष के युवा और महिला को जागरूक करने के लिए खलीलाबाद तहसीलदार जनार्दन प्रसाद ने वहां उपस्थित नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा हैं।

देश के भविष्य हैं वोट डालना आपका मौलिक अधिकार है खुद के साथ-साथ अपने अगल-बगल गांव में किसी की नई शादी हुई हो उसे भी मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें ! तहसील के सुपरवाइजर, लेखपाल,B.L.O. आदि कर्मचारीयों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर कोई भी 18से 19 वर्ष का युवा - महिला छूटना नहीं चाहिए।

विद्यालय में इस तरह के आयोजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गांव में B. L. O. घर-घर जाकर नए मतदाता बनाने का कार्य कर रहे हैं किंतु सत प्रतिशत कार्य नहीं हो पा रहा है घर के द्वारा बताया जाता है कि बच्चे विद्यालय गए हैं इसी कारण से महाविद्यालय में इस तरह के अभियान चलाने से अधिक से अधिक मतदाताओं को बनाने में सफलता प्राप्त की जा सकती है ।

सूची में शामिल करने हेतु फार्म 6 भरवाया गया इस अभियान के दौरान सुपरवाइजर राजू पटेल स्थानीय लेखपाल बबीता त्रिपाठी व कौवाटार के BLO नीलम चौबे, विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन राय, आदि लोग उपस्थित रहे ।