अभियान बसेरा 2 के तहत 16 भूमिहीनों को मिला भू बंदोबस्त पत्र

रोहतास: जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 16 भूमिहीन परिवारों को बसेरा 2 अभियान के तहत रविवार को बंदोबस्त पर्चा एवं दखल कब्जा दिलाया गया। राजस्व पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि वैसे परिवार जिनके पास आवास के लिए भूमि नहीं है चिन्हित कर भू बंदोबस्त कराया जा रहा है। 

जिसमें आज दारानगर में सात, भदारा में तीन, जयंतीपुर पंचायत में दो, नौहट्टा पंचायत में तीन एवं तिलोखर पंचायत में एक लाभुक परिवार को भूमि पर्चा दिया गया है। वहीं अंचलाधिकारी राम प्रवेश राम ने बताया कि अभी तक नौहट्टा आंचल में एक हजार लाभुकों का चयन अभियान बसेरा 2 में किया गया है। 

जिसमें 150 लोगों का प्रस्ताव अनुमंडल में भेजा गया है। साथ ही इस सप्ताह तक अनुमंडल में 300 लाभुक का प्रस्ताव भेजने का लक्ष्य है। शेष लाभुकों के लिए भी जमीन चिन्हित किया जा रहा है।

राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में सैकड़ों सुलहनीय वादों का किया गया निपटारा, प्रभारी जिला जज ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का किया शुभारंभ

रोहतास। छोटे बड़े सुलहनीय वादों के निपटारे के लिए शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास सुनील कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया तथा दोनों पक्षों से वादों के निपटारे के लिए अपील की। शिविर को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला जज सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि लोक अदालत छोटे-बड़े वादों के निष्पादन का सशक्त वैकल्पिक प्लेटफार्म है। जहां दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जाता है। लोक अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत होती है तथा न्यायालय एवं पक्षकार दोनों कि समय भी बचता है। उन्होंने कहा कि वादों के निपटारे के लिए जिला व्यवहार न्यायालय में 10 बेंचों का गठन किया गया है। जबकि डेहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में क्रमशः तीन एवं पांच बेंच गठित किए गए हैं। वहीं शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में कुल 2500 मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए लगातार प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जा रहा है। ताकि अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत करते हुए न्यायालय का समय भी बचाया जा सके। लोक अदालत में दीवानी, बैंक ऋण, वैवाहिक व पारिवारिक झगड़ों, राजस्व, दाखिल खारिज, मुआवजा आदि कई तरह के सैकड़ों मामलों का निपटारा किया गया है। जबकि कई मामले नहीं निपटाए जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम में 288 में से 174, बिक्रमगंज में 350 में से 250 एवं डेहरी में भी सैकड़ो मामले आपसी सहमति से निपटाए गए।

पैक्सों में कैम्प के माध्यम से किसानों का हो रहा पंजीकरण

रोहतास: जिले के सभी पैक्सों में धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों के निबंधन एवं धान बेचने से संबंधित सहमति हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक तथा इनकी अनुपस्थिति में एटीएम बीटीएम की अगुवाई में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां डीएम के निर्देश पर संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक सतत भ्रमणशील होकर तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए किसानों का पंजीयन या सहमति प्राप्त कर रहे हैं। 

बता दें कि धान अधिप्राप्ति में अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता सुनिश्चित हो इस हेतु आवश्यक है कि किसानों के निबंधन में भी अपेक्षित प्रगति लाई जाए। पूर्व में किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक का प्रत्येक पंचायत में कैंप भी लगवाया गया। लेकिन किसानों के निबंधन में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। जिसको देखते हुए पुनः जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को निर्देश दिया गया कि भ्रमणशील रहकर किसानों को मदद करें और अपेक्षित प्रगति भी लाएं।

वहीं इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी से भी अनुरोध किया गया है कि इसकी लगातार समीक्षा संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ की जाए। जिससे पंजीयन में आवश्यक प्रगति लाई जा सके। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायकों को स्पष्ट रूप से कहा है कि प्रत्येक दिन क्षेत्र में रहकर धान अधिप्राप्ति संबंधित आवश्यक कार्रवाई तथा किसानों के निबंधन के साथ-साथ उनके द्वारा भेजे गए लाइव लोकेशन के आधार पर हीं उनका वेतन दिया जाएगा।

साथ हीं किसानों के निबंधन को लेकर सभी पैक्सों पर बैनर, पोस्टर एवं होर्डिग लगाया गया है तथा महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर का दीवार लेखन भी कराया गया है। अगर कहीं पर किसी किसान को कोई दिक्कत हो तो तुरंत पैक्स मुख्यालय या गोदाम पर जो महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर लिखा हुआ है उस पर संपर्क कर अपना सुझाव या शिकायत दे सकते हैं। वहीं किसी प्रकार की परेशानी के लिए किसान संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, किसान सलाहकार अथवा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर से संपर्क कर अपना निबंधन और सहमति निशुल्क करवा सकते हैं।

रोहतास: लूट व हत्याकांड में शामिल एक टॉप टेन अपराधी को रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर बिहार के रोहतास जिले से है जहां लूट कांड व हत्या में शामिल एक टॉप 10 अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि शिवसागर थानान्तर्गत किरहिन्डी मोड़ के समीप बीते 18 मार्च को एक कोयला लदे ट्रक के लूट के क्रम में अपराधियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस को ट्रक में अज्ञात शव लावारिस हालत में मिला। मामले में पुलिस ने शिवसागर थाने में कांड दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु एक एक विशेष टीम का गठन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई। 

गिरफ्तारी को लेकर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बीते 18 मार्च को किरहिन्डी मोड़ के समीप शिवसागर थाने की पुलिस को एक ट्रक से अज्ञात शव बरामद हुआ था। शुरुआत में यह केस पूरी तरह ब्लाइंड था तथा शव की शिनाख्त नहीं हुई थी। हालांकि कोयला लदे एक ट्रक को लूटने के क्रम में अपराधियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था। 

एसपी ने बताया कि इस कांड का पहले ही उद्वेदन किया जा चुका है तथा लूट व हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि चौथे अभियुक्त को भी गुप्त सूचना के आधार पर शिवसागर थाने की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज वार्ड नंबर 29 निवासी राजमोहन सिंह के पुत्र कृष्णा यादव के रूप में की गई है। जो पूर्व में भी एक हत्या के केस में जेल जा चुका है। 

एसपी ने कहा कि इस कांड का पूरा अनुसंधान किया जा चुका है तथा जल्द ही स्पीडी ट्रायल कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी। वहीं पुलिस के गठित विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मजदूरी के लिए ले जा रहे पांच नाबालिक बच्चों को आरपीएफ ने कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

रोहतास: बाल मजदूरी के लिए 5 नाबालिक बच्चों को ले जा रहे दो तस्करों को आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को सासाराम स्टेशन से गिरफ्तार किया है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार में बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू के निर्देश पर इन दिनों बाल श्रम के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा शुक्रवार को भी उप निरीक्षक डीएस राणावत, एएसआई साधु शरण एवं बचपन बचाओ आंदोलन टीम की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता द्वारा रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर दो व्यक्तियों को पांच नाबालिक बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया।

 जिन्हें हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पांचों बच्चों को बाल श्रम हेतु गाड़ी संख्या 12307 अप हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से जयपुर लेकर जा रहे हैं। जिनसे राजस्थान के मावली में एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में कार्य करवाया जाएगा। 

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति क्रमशः हीरालाल कुमार उम्र करीब 33 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी बिंद निवासी ग्राम करवंदिया वार्ड संख्या 46, थाना मुफस्सिल सासाराम जिला रोहतास एवं राहुल कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र निर्मल चंद्रवंशी निवासी ग्राम चिल्हा वार्ड संख्या 6 थाना काराकाट गोडारी, जिला रोहतास के निवासी हैं। जिन्हें उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए राजकीय रेल पुलिस सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का जलाया पुतला

रोहतास: तेलंगाना के मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी द्वारा बिहार के डीएनए एवं विशेषकर लव कुश समाज के बारे में किए गए अमर्यादित को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने शुक्रवार को शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का पुतला जलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए तथा मुख्यमंत्री के बयान का पुरजोर विरोध किया। 

वहीं विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सनातन, हिन्दू देवी देवताओं एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना कांग्रेस नेताओं की परंपरा बन चुकी है तथा उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया है। बिहार के डीएनए और लव कुश समाज के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान की रोहतास भारतीय जनता पार्टी घोर निन्दा करती है तथा उनके बयान को वापस लेने की मांग करती है। 

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा, अशोक साह, प्रमोद कुशवाहा, संदीप सोनी, अशोक सोनी, बृजनंदन कुशवाहा, बंशी सेठ, लालबाबू प्रसाद, नागेश्वर कुशवाहा, अभिषेक तिवारी, राधेश्याम पांडे, शिवनाथ चौधरी, सतेंद्र कुशवाहा, सत्यनारायण पासवान, अवधेश कुशवाहा, भोला गुप्ता, उमेश तिवारी, विनोद सिंह, राम जी पाठक, अशोक रंजन पांडे, रौशन कुमार, रवि कुमार, सनी चंद्रवंशी, सनी चौरसिया, संजीव मोहन, रमेश चौहान, युगल किशोर, दिनेश साहू, बनारसी प्रसाद, गुप्तेश्वर गुप्ता, सुधीर चंद्रवंशी, संजय कश्यप, ध्रुव सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास उद्योग समूह के 41 क्वार्टर्स कराए गए खाली, प्रशासन को झेलना पड़ा विरोध

आत्मदाह के प्रयास को पुलिस ने किया विफल, विरोध कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज

रोहतास। जिले के डालमियानगर स्थित रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर न्यायालय के निर्देश पर खाली कराने को लेकर गुरुवार को दलबल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल डालमियानगर के मॉडल स्कूल के नजदीक जैसे हीं प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुंची तो काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर विनती करने लगे। इस दौरान विरोध स्वरूप कुछ लोग जमीन पर भी लेट गए तथा इसी दरम्यान एक शख्स ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह उसके हाथों से पेट्रोल से भरा बोतल छीन लिया। आत्मदाह की कोशिश करने वाला शख्स पूर्णमासी बीघा का रहने वाले आलोक कुमार बताया जाता है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूलने लगे।

ऐसे में हरकत में आई प्रशासन की टीम ने लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। फिर प्रशासन की टीम ने कार्यवाही शुरू करते हुए जबरन लोगों का क्वार्टर खाली कराया तथा सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस संदर्भ में ऑफिशल असिस्टेंट लिक्विडेटर मोहित शाह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर रोहतास उद्योग समूह के 813 क्वार्टर को खाली कराया जाना है। जिसमें से पहले चरण में आज 69 क्वार्टर्स को खाली कराया जाना था। लेकिन अभी तक 41 क्वार्टर हीं खाली कराया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी लोगों को एक हफ्ते की मोहलत दी गई थी। कुछ लोगों ने तो स्वेच्छा से अपने-अपने क्वार्टर्स को खाली कर दिया। लेकिन कुछ लोगों ने क्वार्टर्स को खाली नहीं किया था। जिन्हें बलपूर्वक खाली कराया गया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय का निर्देश सर्वोपरि है किसी भी कीमत पर इंप्लीमेंट कराया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

एमसीएस बिल्डिंग बनकर तैयार, सेवाओं की गुणवत्ता एवं संख्या में होगा इजाफा 

रोहतास। खबर सासाराम से है जहां स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से भी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। अस्पताल परिसर की साफ सफाई एवं उपलब्ध सेवाओं पर संतोष जताते हुए सचिव ने कहा कि आम जनता की सेवा एवं तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ससमय अस्पताल पहुंचें तथा अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। हालांकि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन बेहतर तरीके से मरीजों की सेवा कर रहा है। लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है तथा इसे और बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। एमसीएस बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुका है तथा मुख्यमंत्री द्वारा कभी भी इसका उद्घाटन किया जा सकता है। जबकि इस बिल्डिंग में मरीजों की सेवा शुरू कर दी गई है। इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, दवा काउंटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एनआईसीयू सहित विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया तथा बताया कि मॉडल हॉस्पिटल का भवन जल्द हीं बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके साथ हीं सेवाओं की गुणवत्ता एवं संख्या में इजाफा होगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

नीलाम पत्र मामलों के निष्पादन के लिए कार्यशाला आयोजित

रोहतास। जिले में सरकारी राशि के गबन सहित बैंक लोन, बिजली बिल, कृषि ऋण आदि से संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर राशि रिकवरी के लिए नीलाम पत्र न्यायालय में दायर वादों के निपटारे में तेजी लाने के लिए गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के नीलाम पत्र न्यायालयों में हजारों मामले लंबित हैं। जिनसे करोड़ों रुपए की वसूली होनी है। कार्यशाला के दौरान निलाम पत्र वादों के अभिलेखों को राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के https://borpdra.bihar.gov.in में पीडिआर एक्ट के आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने हेतु रोहतास जिला अन्तर्गत सभी निलाम पत्र पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि प्रत्येक निलाम पत्र अधिकारी तेजी से मामलों का डिस्पोजल करेंगे एवं सभी मामलों में सुनवाई की जाएगी। बैंक अधिकारी एवं नीलाम पत्र पदाधिकारीयों को समन्वय स्थापित कर मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी दायर नीलाम पत्रवाद में दोनों पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए छोटे राशि के मामलों को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक वाद का निष्पादन करें। जिससे लंबित मामलों के बोझ को जल्द कम किया जा सके। साथ हीं बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए एडीएम ने कहा कि राशि वसूली के मामलों में पूरा सहयोग करते हुए अधिकारी ससमय रिपोर्ट देंगे तथा मामलों में अपेक्षित गति नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे सभी नीलाम पत्र अधिकारी अपने कर्मियों को मामलों के जल्द निपटारे हेतु प्रशिक्षित भी करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्त्ता चंद्र शेखर प्रसाद सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी, एवं जिला निलाम शाखा के कर्मी मौजूद रहे।

रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, किसान चिंतित फसलों के नुकसान की बड़ी आशंका, सब्जी की खेती पर भी असर

रोहतास। देश के दक्षिणी राज्यों में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर अब बिहार के कई जिलों में भी दिखने लगा है। रोहतास जिले में बीते चार-पांच दिनों पूर्व शुरू हुई बूंदाबांदी तूफान के असर से अब बारिश में तब्दील हो गई है। जिससे जिले के तापमान में भारी गिरावट हुई है तथा ठिठुरन बढ़ गई है। अचानक मौसम के मिजाज में हुए परिवर्तन की वजह से किसानों को फसल नुकसान की चिंता सताने लगी है तथा रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से खेत और खलिहान दोनों जगह रखे गए धान सड़ने की कगार पर है। किसानों के लिए हार्वेस्टर व मजदूरों द्वारा काटा हुआ फसल व पराली हटाना भी कठिन हो गया है। जबकि गेहूं की बुवाई करने वाले किसान भी मौसम की बेरुखी से निराश हैं। जिले के कई हिस्सों में कुछ किसानों ने खेतों में गेहूं के बीज भी बो दिए हैं तथा लगातार बारिश होने की वजह से अब गेहूं के बीजों की सड़ने की आशंका बनी हुई है। जिससे किसान काफी चिंतित हैं। वहीं बेमौसम हो रही बारिश का सब्जी की खेती पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जिससे सब्जी के दामों में स्वाभाविक रूप से उछाल आना लाजमी है। इधर दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने शहर की सूरत को भी बिगाड़ दिया है। विभिन्न सड़कों एवं गलियों में जल जमाव होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा कई इलाके कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं। जिससे लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। लग्न के दिनों में बेमौसम बारिश ने जहां शादी विवाह के आयोजनों को फीका कर दिया है वहीं बाजारों की रौनक भी छीन ली है। जिससे लोग इन आयोजनों में शामिल होने से भी कतरा रहे हैं। मौसम की बेरुखी का आलम यह है कि बीते कई दिनों से लोगों को ढंग से धूप भी नसीब नहीं हो रहा है तथा पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहते हैं। मौसम के इस कुचक्र से किसान, व्यवसायी, नौकरी, पेशा सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं तथा राहत के लिए ऊपर वाले की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं।