आजमगढ़: हथनौरा पहुँची विकास संकल्प यात्रा, वैन पर लगी टीवी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथनौरा में हमारा संकल्प रथ यात्रा रथ पहुँची।इस दौरान हमारा भारत विकसित भारत के तहत योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

हमारा संकल्प विकसित भारत के संकल्प रथ यात्रा का स्वागत फूलपुर ब्लाक के हथनौरा में पहुँचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लाक के अधिकारियों ने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना। गांव के लोगों ने आवास, पेंशन,राशन कार्ड,पीएम किसान, सम्मान निधि आदि की समस्याओं के बारे अवगत कराया गया। हमारा संकल्प,विकसित भारत रथ यात्रा पर लगी टीवी स्क्रीन पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया।

बीडीओ बिमला चौधरी ने कहा कि जो भी ग्रामीणों की समस्याएं आयी है उनका विभाग के संबंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा। प्रधान कुन्जन गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर एडीओ असविन्द यादव सचिव ,गौरव यादव , सुनील कुमार,रोजगार सेवक नीलम यादव,पंचायत सहायक मनीषा,सुरज,आदि लोग थे।

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- निजामाबाद स्थानीय तहसील के अधिवक्ता भवन के हाल में दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बार के सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने से किया गया। अधिवक्ता हाल में अयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी व मंत्री रामचेत यादव और बार के सभी पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सूर्यभान गिरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलमबदी नगर पालिका आजमगढ़ अध्यक्ष सरफराज व नगर पंचायत अध्यक्ष निजामाबाद अलाउद्दीन और उपजिलाधिकारी संत रंजन तहसीलदार कमल कुमार सिंह बार के पूर्व अध्यक्ष खलीकुजमा रणविजय राय मिठाई लाल सहित निजामाबाद रुदल यादव हसन अब्बास श्याम प्रकाश उपाध्याय डा 0 शाहनवाज खान दिनेश यादव चंदेश कुमार महेंद्र पाण्डेय सहित तहसील के भारी संख्या में अधिवक्ता अपने बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आलम बदी ने कहा की नवनिर्वाचित बार के सभी पदाधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं है। सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करे तथा सभी की मर्यादा के हिसाब से कार्य करे क्योंकि अधिवक्ता ही समाज को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।

समारोह को सरफराज अध्यक्ष नगर पालिका आजमगढ़ अलाउद्दीन अध्यक्ष नगर पंचायत निजामाबाद संत रंजन उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने अपने संबोधन में कहा की बार बेंच की गरिमा होती है जिसे हम सभी उसे बनाए रखे और सभी को न्याय दिलाने में सहयोग करे व कमल कुमार सिंह तहसील दार निजामाबाद पूर्व बार अध्यक्ष खलीकुजमा रणविजय राय अनिल कुमार राय सहित कई लोगो ने संबोधित किया। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी ने समारोह में आए सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं का आभार जताया और कहा कि हम सभी बार के पदाधिकारी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेगे तथा सदैव अधिवक्ताहित का कार्य करेगे।

आजमगढ़: धूमधाम से मनाया गया लिटिल एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल का स्थापना दिवस

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ब्लाक तहबरपुर के ग्राम मेढी में स्थिति लिटिल एंजल्स कान्वेंट स्कूल का स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवं हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।जिसमे स्कूल बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षाधिकारी तहबरपुर व्यास देव व अध्यक्ष दशरथ चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चो ने स्वागत गीत और विविध रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो मौजूद अभिभावकों और आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

अतिथियों ने बच्चो द्वारा लगाए गए विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी को देखा और आनंदित हुए। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि व्यास देव जी ने संबोधित करते हुए कहा की बच्चो की शिक्षा में माता पिता और शिक्षक की अहम भूमिका होती है। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए माता पिता और शिक्षको को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए ताकि बच्चे आगे चल कर समाज को नई रोशनी दे सके।

समारोह में कृपाशंकर उपाध्यय प्रबंधक ने अपने संबोधन में शिक्षको और संस्था के प्रति अपनी निष्ठा रखने वाले लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा इन्हीं की देन है की स्कूल दिन दूनी रात चौगुनी की तरह अपने लक्ष्य की पूर्ति करने में सफलता हासिल की। इनके अलावा दशरथ चौबे निर्मला उपाध्याय प्रभात कुमार उपाध्याय सहित कई आए अभिभावकों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रभात कुमार उपाध्याय ने आए सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताया और कहा की अगर अभिभावक अपने बच्चों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किए तो हमारी संस्था से ऐसे होनहार विद्यार्थी निकलेंगे की जो देश व प्रदेश का नाम शिक्षा जगत में रोशन करेगे।

आजमगढ़: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष की महिलाएं आमने-सामने, मारपीट का वीडियो वायरल

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी लखनपुर गांव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया।

पीड़ित महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि हम लोगों ने अपनी जमीन में बांस बल्ली रखा हुआ था। विपक्षी जबरन बांस बल्ली उठाकर ले जाने लगे। जब हम लोगों ने उन्हें मना किया तो विपक्षियों ने हम पर हमला बोल दिया। जिसमें मुझे, मेरे बेटे और मेरी बेटी को चोटें आई हैं। पीड़िता ने आगे बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट के दौरान विपक्षियों ने अश्लील हरकतें भी की। हम लोगों की मांग है कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।

वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी कप्तानगंज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो वीडियो के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़: दस बिंदुओं पर जनसूचना देने का मांगा गया 12 हजार रुपये, नहीं देने पर नहीं दी जा रही सूचनाएं

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- जनसूचना अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 10 बिंदुओं पर जनसूचना मांगने पर सूचना मांगने वाले से विकास खण्ड के अधिकारी द्वारा 12 हजार रुपये ग्राम पंचायत के खाते में जमा करने का पत्र जारी कर दिया गया। पैसा न जमा करने पर प्रार्थी को जनसूचना नहीं दी जा रही है। इस तरह की डिमांड से तो जनसूचना आम आदमी से ही दूर हो जाएगी।

इफ्तेखार पुत्र रियाज निवासी हेमईपुर विकास खण्ड फूलपुर ने 28 अक्टूबर 2023 को खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर से गांव के विकास से संबन्धित सूचनाएं जन सूचना अधिकार अधिनियम 2006 के तहत मांगी थी। उन्होंने ग्राम प्रधान शिवकुमारी पत्नी फूलचन्द्र के कार्यकाल में गांव में हुए विकास से संबंधित 10 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। सूचना देने के नाम पर पर कार्यालय ग्राम पंचायत मुण्डवर से पत्र भेजा गया। पत्र में लिखा गया कि आपके द्वारा गांव के विकास संबंधी 10 बिंदुओं पर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचनाएं मांगी गई हैं।

फोटो कॉपी आदि के खर्च हेतु आप ग्राम पंचायत के खाता संख्या 6735000100016038 शाखा पंजाब नेशनल बैंक फूलपुर में 12 हजार रुपये जमा कर दें। जमा पर्ची ग्राम पंचायत कार्यालय में भी जमा करना सुनिश्चित करें। देरी करने पर पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता आज मुझसे स्वयं मिला था। लेकिन यह नही बताया कि 12 हजार रुपये की मांग की गई है। यह डिमांड गलत है, इस प्रकरण की जांच कराऊँगी दोषी पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़: जर्जर सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, लोगों में आक्रोश

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- दीदारगंज के फुलेश से जैगहा तक जाने वाली सड़क मार्ग को बनवाना लोक निर्माण विभाग भूल गया है। कई वर्षों से यह सड़क जर्जर अवस्था मे पड़ा हुआ है। जर्जर सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे को लेकर फुलेश के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शीघ्र बनवाने की मांग किया है। लोगों विभाग को चेतावनी दिया है कि अगर शीघ्र सड़क को नही बनवाया जाता है, तो चक्का जाम ही मात्र एक रास्ता होगा।

दीदारगंज-खेतासराय से निकली सड़क जो फुलेश से जैगहा तक 3 किमी सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बड़े बड़े गड्ढे और गिट्टियां जान लेवा बनी हुई है। लोग गिरकर घायल होते रहते ।लोगों का कहना है कि बिभाग के द्वारा कुछ महीने पहले गिट्टियां गिरायी गयी थी , लेकिन गिट्टियां ठीकेदार के द्वारा बेच ली गयी। लगभग 100 मीटर बनाकर इतिश्री कर लिया गया। विडंबना यह है कि आजमगढ़ और जौनपुर का बार्डर होने के कारण यह सड़क खटाई में पड़ा हुआ है।

कुछ हिस्सा आजमगढ़ के हिस्से में आता है और कुछ हिस्सा जौनपुर के हिस्से में पड़ता है। इसलिए यह जर्जर सड़क पर लोक निर्माण बिभाग लापरवाह बना हुआ है। इस क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब से यह सड़क बनी है तब से आज तक इस रोड पर काम के नाम पर विभाग द्वारा मात्र कोरम पूरा किया गया है। लोगों ने तत्काल जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की और चेतावनी दी है कि अगर सड़क को शीघ्र नहीं बनवाया जाता तो चक्का जाम ही मात्र एक रास्ता होगा।

आजमगढ़:-100 मीटर दौड़ में चांदनी और सत्यम रहे प्रथम

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर,(आजमगढ़) युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन फुलपुर ब्लाक के टेवगा ग्राम स्थित लोहिया पार्क में सम्पन्न हुआ।

खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया। छात्रों की दौड़ कबड्डी आदि प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रा वी दल अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि दो दिवशीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होना था कल वर्षा होने के कारण प्रतियोगिता का शुरारम्भ नही कराया जा सका सभी प्रतियोगिता आज हो समाप्त करना है ।

जो रात देर तक प्रतियोगिता कराई जाएगी ।इनाम प्रमाण पत्र गावो में विद्यालयो पर आयोजन करा ग्रामीणों के समक्ष वितरण कराया जाएगा।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी व ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने सरकार द्वारा ऐसे खेल कूद प्रतियोगिता के ग्रामीण स्तर पर आयोजन कि सराहना की। कहा बच्चों का शारिरिक मानसिक विकास के साथ उत्साह बढ़ेगा।

गांव ब्लाक जिला और प्रदेश देश स्तर तक यही बच्चे खेल कूद प्रतियोगिता में देश गाँव शहर का नाम रोशन करेंगे।

एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, बालीबाल सहित जेबलिंग, गोला आदि खेल कूद होने हुए गाँव के बच्चों सहित सेंट जेवियर्स स्कूल फूलपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मेज़वा, एस के डी इण्टर कालेज गंडी भोरमऊ सहित गावो के बच्चे उपस्थित रहे और प्रतियोगिता में भाग लिए।

जूनियर बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में लोनियाडीह और सेंट जेवियर्स के बीच हुआ जिसमे लीनियाडीह विजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में सुदनीपुर और भोरमऊ के बीच हुआ। जिसमे सुदनीपुर की टीम विजेता रही। वही सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में कस्तूरबा विद्यालय और भोरमऊ के बीच हुआ। जिसमे कस्तूरबा विद्यालय की बालिका विजेता रही।

इसी क्रम में सब जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम प्रथम, अभिषेक मौर्या द्वितीय, महमूद रईस तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में चादनी प्रजापति प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय, सुमन यादव तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शनि देवल प्रथम, शिवम यादव द्वितीय, मनीष यादव तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सोनम कुमारी प्रथम, शनि चौरसिया द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की।

इस अवसर पर दीपक पासवान, आकाश, दीपक फिजीकल एकेडमी निजामाबाद, विजय प्रताप यादव, महेन्द्र यादव ,गोविंद यादव, अरुण कुमार, विवेक सिंह, मुकेश कुमार, पीआरडी रीता यादव, लालसा भारती, कस्तूरबा बिद्यालय मेज़वा अरविंद, मनोज, दीपांशु, मिथलेश राजकुमार मुख्य लेखाकार ब्लाक फुलपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : जन जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

संतोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के शिक्षा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ एएओ अधिकारी शैलेश कुमार यादव ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहे हैं।

यह कार्य क्रम 8 दिसंबर से 8 जनवरी तक संचालित किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने किया उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है जिसमें सर्व शिक्षा अभियान निपुण भारत मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

योजनाओं की जानकारी लखनऊ के कलाकारों के माध्यम से दी जा रही है इस मौके पर अजय कुमार तिवारी मनोज सुरेंद्र प्रताप सिंह दिलीप पांडे नागेंद्र दुबे महेश देवेंद्र सिंह मुन्ना यादव गुडलक सिंह प्रदीप रणजीत हरिलाल राजभर विनोद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे हैं ।

बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी उमाशंकर पाण्डेय द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन बूढनपूर की चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है जिसमें 12 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक नामांकन किया जाएगा 15 दिसंबर को मत पत्रों की जांच व वापसी की जाएगी मतदान 27 दिसंबर को सुबह प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा इसी दिन मतगणना 2:30 से की जाएगी उन्होंने अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारियों से लेकर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं से अपील की अध्यक्ष पद के लिए पंजीकरण शुल्क 1500 रुपया है वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ₹700 उपाध्यक्ष पद के लिए ₹300 मंत्री पद के लिए ₹1500 सह मंत्री प्रशासन के लिए ₹300 शुल्क है सह मंत्री पुस्तकालय के लिए ₹300 व मंत्री प्रकाशन के लिए ₹300 कोषाध्यक्ष के लिए ₹ ₹300 सदस्य कार्यकारिणी के लिए भी ₹300 शुल्क सदस्य के लिए ₹300 शुल्क एल्डर कमेटी द्वारा तय किया गया है इच्छुक अभ्यर्थी 12 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक पर्चा खरीद कर नामांकन कर सकते हैं इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव पूर्व मंत्री जगत नारायण तिवारी सौरभ सहाय श्रीवास्तव उपेन्द्र पाठक शीतला प्रसाद चौबे डब्लू चौबे भैरव यादव सुभाष चौबे सुरेंद्र सिंह हरिश्चंद्र राजकुमार वीरेंद्र यादव जयप्रकाश पांडेय सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

आजमगढ़:दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। विकास खंड पवई के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय मैगना के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी एवं वॉलीबॉल खेलों का आयोजन किया गया।

गुरुवार को कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में मैगना बालिका वर्ग में डेहरी प्रथम रहे। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में मिल्कीपुर एवं बालिका वर्ग में जाफरपुर कथकान की टीम प्रथम रही।पहले दिन 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में स्वाती को प्रथम स्थान एवं अंतिमा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

जूनियर बालक वर्ग में 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में आदित्य को प्रथम स्थान और प्रभात को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिक को प्रथम स्थान एवं विनोद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

1500 मीटर बालक वर्ग मे किशन प्रथम और रवि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। गोला क्षेपण बालिका वर्ग में स्वाति को प्रथम स्थान और निधि को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मी सीनियर वर्ग बालक में प्रथम स्थान शिवम राजभर एवं अनुराग यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। डिस्कस में नेहा बालिका में बालक में सौरभ प्रथम रहें। लंबी कूद में आज़ाद प्रथम।

कुश्ती में सीनियर वर्ग में अर्जुन प्रथम रहे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश्वर मौर्य सभी आए प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| सभी विजेता और उपविजेताखिलाड़ियों को पुरस्कार ,मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

आजमगढ़:-तहसील सभागार में कंबल वितरण का हुआ आयोजन

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह एवं तहसीलदार चमन सिंह के द्वारा 100 कम्बल का वितरण किया गया । इस दौरान कम्बल पाकर जरूरत मन्दों के चेहरे खिल उठे ।

शासन के द्वारा भेजे गए कम्बल का वितरण फूलपुर तहसील परिसर में किया गया । ठंडक शुरू होने के साथ ही शासन और प्रशासन ने कमर कस ली है । इसी परिपेक्ष्य में उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह के द्वारा जरूरत मन्द लोगों में कम्बल वितरण किया गया ।

उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि ठंडक शुरू हो गयी है । ठंडक से मानव जीवन को बचाने के लिए यह कम्बल वितरण किया जा रहा है । आज 100 कम्बल का वितरण किया गया है । और बाकी बचे कम्बलों का वितरण लेखपाल के माध्यम से जरूरत मन्द लोगों में घर घर जाकर दिया जाएगा।

इस मौके पर कस्बा लेखपाल नागेंद्र तिवारी,जैनेद्र प्रसाद,राजेश पांडेय,प्रकाश यादव, आदि लोग थे।