आजमगढ़: निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
आजमगढ़- निजामाबाद स्थानीय तहसील के अधिवक्ता भवन के हाल में दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और बार के सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने से किया गया। अधिवक्ता हाल में अयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी व मंत्री रामचेत यादव और बार के सभी पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सूर्यभान गिरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलमबदी नगर पालिका आजमगढ़ अध्यक्ष सरफराज व नगर पंचायत अध्यक्ष निजामाबाद अलाउद्दीन और उपजिलाधिकारी संत रंजन तहसीलदार कमल कुमार सिंह बार के पूर्व अध्यक्ष खलीकुजमा रणविजय राय मिठाई लाल सहित निजामाबाद रुदल यादव हसन अब्बास श्याम प्रकाश उपाध्याय डा 0 शाहनवाज खान दिनेश यादव चंदेश कुमार महेंद्र पाण्डेय सहित तहसील के भारी संख्या में अधिवक्ता अपने बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक आलम बदी ने कहा की नवनिर्वाचित बार के सभी पदाधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं है। सभी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करे तथा सभी की मर्यादा के हिसाब से कार्य करे क्योंकि अधिवक्ता ही समाज को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है।
समारोह को सरफराज अध्यक्ष नगर पालिका आजमगढ़ अलाउद्दीन अध्यक्ष नगर पंचायत निजामाबाद संत रंजन उपजिलाधिकारी निजामाबाद ने अपने संबोधन में कहा की बार बेंच की गरिमा होती है जिसे हम सभी उसे बनाए रखे और सभी को न्याय दिलाने में सहयोग करे व कमल कुमार सिंह तहसील दार निजामाबाद पूर्व बार अध्यक्ष खलीकुजमा रणविजय राय अनिल कुमार राय सहित कई लोगो ने संबोधित किया। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी ने समारोह में आए सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं का आभार जताया और कहा कि हम सभी बार के पदाधिकारी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेगे तथा सदैव अधिवक्ताहित का कार्य करेगे।
Dec 09 2023, 20:11