आजमगढ़: धूमधाम से मनाया गया लिटिल एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल का स्थापना दिवस
आजमगढ़- निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ब्लाक तहबरपुर के ग्राम मेढी में स्थिति लिटिल एंजल्स कान्वेंट स्कूल का स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवं हस्त शिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।जिसमे स्कूल बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षाधिकारी तहबरपुर व्यास देव व अध्यक्ष दशरथ चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चो ने स्वागत गीत और विविध रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो मौजूद अभिभावकों और आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
अतिथियों ने बच्चो द्वारा लगाए गए विज्ञान एवं हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी को देखा और आनंदित हुए। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि व्यास देव जी ने संबोधित करते हुए कहा की बच्चो की शिक्षा में माता पिता और शिक्षक की अहम भूमिका होती है। बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए माता पिता और शिक्षको को अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए ताकि बच्चे आगे चल कर समाज को नई रोशनी दे सके।
समारोह में कृपाशंकर उपाध्यय प्रबंधक ने अपने संबोधन में शिक्षको और संस्था के प्रति अपनी निष्ठा रखने वाले लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा इन्हीं की देन है की स्कूल दिन दूनी रात चौगुनी की तरह अपने लक्ष्य की पूर्ति करने में सफलता हासिल की। इनके अलावा दशरथ चौबे निर्मला उपाध्याय प्रभात कुमार उपाध्याय सहित कई आए अभिभावकों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रभात कुमार उपाध्याय ने आए सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताया और कहा की अगर अभिभावक अपने बच्चों के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किए तो हमारी संस्था से ऐसे होनहार विद्यार्थी निकलेंगे की जो देश व प्रदेश का नाम शिक्षा जगत में रोशन करेगे।
Dec 09 2023, 19:44