बन्दियों के स्वास्थ्य जांच के लिए 5 दिवसीय शिविर का न्यायमूर्ति ने किया शुभारम्भ

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की जांच के लिए आयोजित होने वाले 5 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुक्रवार को मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/ प्रशासनिक न्यायमूर्ति बहराइच राजीव सिंह ने फीता काटकर किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि जिला कारागार में आयोजित होने वाले 5 दिवसीय चिकित्सा शिविर में प्रतिदिन 200 बंदियों की स्क्रीनिंग कर गंभीर बीमारियों जैसे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीडी), ह्युमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस (एचआईवी), टीबी (क्षय रोग) व हेपेटाइटिस के मरीजों को चिन्हित कर इलाज शुरू कराया जाएगा। सीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि जिन बंदियों की जांच में किसी संक्रमण की पुष्टि होती है, उनके पूरे इलाज की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। कारागार से रिहा होने के बाद भी उपचार बीच में छूटने नहीं पाएगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एम.एल. वर्मा ने बताया कि टीबी, एसटीडी, एचआईवी, बी हेपेटाइटिस गंभीर संक्रामक रोग हैं। जेल में निरुद्ध बंदी एक साथ रहते हैं इस वजह से एक दूसरे में इन बीमारियों के फैलने की संभावना अधिक रहती है। इसके लिए कारागार में रह रहे सभी 1448 बंदियों की जांच कर उन्हें बीमारियों से बचाव के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इसके लिए कारागार में 05 काउंटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन बंदियों का उपचार शुरू होगा, उन्हें नियमित रूप से दवाओं के सेवन करने और जेल से रिहा होने के बाद सरकारी चिकित्सालय के माध्यम से उपचार जारी रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी, प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय शेष मणि, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिवेन्द्र कुमार मिश्रा व अन्य न्यायिक अधिकारी, प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ रम्या आर., पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी एस.के. सिंह, कारागार अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनन्द कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 1 लाख 37 हजार 804 वादों का हुआ निस्तारण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय बहराइच में आयोजित आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/ प्रशासनिक न्यायमूर्ति बहराइच राजीव सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,37,804 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जिला न्यायालय द्वारा 7081 वादों, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच श्री शेष मणि में पारिवारिक मामलों के 25 वादों, अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर यादव, स्थायी लोक अदालत द्वारा 02 मुकदमें, बैंक रिकवरी के मामले 512 तथा राजस्व के 1,30,184 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रूपये 06 करोड़ 30 लाख 69 हज़ार 478 रही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायालय परिसर में जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाये गये हेल्पडेस्क पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की। सचिव शिरोमणि ने राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों, विद्वान अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों, वादकारियों एवं पुलिस फोर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जिला जज उत्कर्ष चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय शेष मणि, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, बहराइच नरेन्द्र बहादुर यादव, प्रथम अपर जिला जज इन्द्र प्रकाश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि एवं जजशिप के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जनपद न्यायायलय, बहराइच में मौजूद रहे।

गंगा सम्मान से नवाजी गईं ईओ बहराइच, स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ में किया सम्मानित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को नदियों की बेहतर साफ सफाई के लिए जल शक्ति मंत्री ने गंगा सम्मान से सम्मानित किया है। इसको लेकर नगर पालिका के कर्मियों में हर्ष है।

बहराइच नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह है। अधिशासी अधिकारी ने बहराइच नगर पालिका क्षेत्र में स्थित गंगा और उसकी सहायक नदियों की सफाई व्यवस्था में बेहतर योगदान दिया है। जिससे कुछ नदियां निर्मल हो सकी हैं।

केंद्र और प्रदेश सरकार के नमामि गंगे अभियान के तहत बहराइच नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य किया है। जिसको लेकर शुक्रवार को लखनऊ में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को गंगा सम्मान से सम्मानित किया है। यह जानकारी नगर पालिका के कर्मचारियों को मिली तो सभी ने हर्ष जताया है।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 दिसम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 09 सितम्बर 2023 को जनपद न्यायालय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मा. न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/ मा. प्रशासनिक न्यायमूर्ति बहराइच श्री राजीव सिंह भी सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि ने आमजन से अपील की है कि लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठायें।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों यथा आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम, बैंक/धन वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), वैवाहिक वादों (तलाक सम्बन्धी मामलों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वादों, सर्विस में वेतन एवं भत्तों सम्बन्धित विवाद, सेवानिवृतिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद व अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यादेश, विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद इत्यादि), प्री-लिटिगेशन वाद बैंक वसूली, टेलीफोन बिल्स प्रकरणों, श्रम विवादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद, वैवाहिक व भरण पोषण वाद, अन्य अपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य सिविल वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा।

मधुमक्खी पालन के इच्छुक व्यक्ति प्राप्त कर सकते है प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि मधुमक्खी पालन अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मधुमक्खी प्रत्यक्ष रूप से किसानों के दैनिक जीवन से लेकर उनकी आर्थिक आय बढ़ोत्तरी में आदि काल से सहायक हैं। मधुमक्खी से शहद उत्पादन के साथ-साथ फसलों में पर-परागण से पौधों की जीवितता एवं उत्पादन में वृद्धि होती है तथा पर्यावरण संतुलन में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि के साथ-साथ अन्य ऐसे अनुपूरक व्यवसाय अपनाये जाने की आवश्यकता है, जिसमें कम भूमि एवं कम पूंजी की जरूरत हो। मधुमक्खी पालन को अनुपूरक कृषि उद्यम के रूप में अपनाकर कम पूंजी व कम समय में अधिक आय प्राप्त की जा सकती है।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित/बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैज्ञानिक ढंग से मौनपालन किये जाने हेतु औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर व बस्ती, एवं अधीक्षक, राजकीय उद्यान प्रयागराज में 16 दिसम्बर, 2023 से 31 जवरी, 2024 तक डेड़ माह (45 दिवसीय) प्रशिक्षण सत्र आयोजित हो रहा है।

प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षार्थियों को ठहरने एवं खाने आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इस प्रशिक्षण में पुरूष एवं महिलायें सभी वर्ग के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को अपने निकटतम सुविधानुसार संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर, संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती एवं अधीक्षक, राजकीय उद्यान प्रयागराज से सम्पर्क कर निर्धारित रूप-पत्र पर 16 दिसम्बर 2023 तक आवेदन कर मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन-पत्र के साथ दो सभ्रांत व्यक्तियों या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र आवश्यक है।

सिंचाई बन्धु की बैठक 12 दिसम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सदस्य सचिव एवं अधि.अभि. स.न.ख.-पंचम दिनेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा नामित उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक 12 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कल्पीपारा कालोनी स्थित सिंचाई विभाग के आफीसर्स फील्ड हास्टल में आयोजित की गयी है।

सदस्य सचिव कुमार ने बताया कि जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक में नहरों की समुचित सफाई, नहरों की कटिंग तथा टेल तक पानी की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों के कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों का संचालन व बन्दी की समीक्षा, सिंचाई शुल्क निर्धारण, कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों के निराकरण के सम्बंध में विचार-विमर्श किया जायेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रिसिया के बुलबुल नेवाज में कार्यक्रम हुआ संपन्न

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विकासखंड रिसिया की ग्राम सभा बुलबुल नेवाज में विकसित भारत संकल्प यात्रा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत देशगीत तथा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को झारखंड से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी।

जिसके क्रम में ग्राम पंचायत गोकुलपुर व बुलबुल नेवाज में संयुक्त रूप से कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न योजनाओं के काउंटर्स लगाए गये। जिसे केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हो सके। पंचायत से आई हुई महिलाएं युवा वृद्ध इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लाभार्थियों को उनके प्रमाण पत्र और चाभियां दी गई।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष दीपक सत्या विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रिसिया संजय जयसवाल मंडल प्रतिनिधि भाजपा आलोक अग्रवाल महामंत्री आयुष अग्रवाल ग्राम प्रधान गोकुलपुर भगवती प्रसाद वर्मा तथा ग्राम प्रधान बुलबुल नेवाज प्रिंस खंड विकास अधिकारी रिसिया सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुलामुद्दीन जिलानी ग्राम पंचायत सचिव दुररे हसन सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण युवा महिलाएं एवं विद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

बहराइच- पुरुष नसबंदी सेवा देने में बहराइच मंडल में टॉप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। गर्भधारण से लेकर बच्चों का जन्म व पालन-पोषण जैसी सभी जिम्मेदारियाँ महिलाएं ही उठाती हैं और बात जब नसबंदी की हो तो उन्हें ही आगे आना पड़ता है। लेकिन इस परंपरा को तोड़ दो सगे भाइयों ने एक साथ पुरुष नसबंदी की सेवा लेकर नजीर पेश की है।

जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह की माने तो दो सगे भाइयों का एक साथ नसबंदी कराने का फैसला उत्तर प्रदेश का पहला मामला है।

फखरपुर के अरई कला निवासी 35 वर्षीय श्री प्रकाश के चार और छोटे भाई 28 वर्षीय अरविन्द के तीन बच्चे हैं। दोनों सगे भाई खेती करते हैं। अरविन्द कहते हैं परिवार पूरा था इसलिए पत्नी की नसबंदी कराने की बात चल रही थी।

इसी बीच आशा कार्यकर्ता तारावती ने पुरुष नसबंदी की जानकारी दी। बताया यह महिला नसबंदी से काफी आसान है, इसमें न तो कोई चीरा-टांका लगता है न ही मर्दानगी पर कोई असर पड़ता है ।

अरविन्द ने यह बात बड़े भाई श्री प्रकाश से बताया तो उन्हे विश्वास नहीं हुआ कि बिना चीरा लगाए नसबंदी कैसे होगी ? शंका समाधान के लिए आशा तारावती ने गांव के विश्वनाथ से मिलवाया जिन्होंने एक सप्ताह पहले नसबंदी कराई थी।

विश्वनाथ ने बताया उन्हें न तो कोई चीरा-टांका लगा था न ही भर्ती होने की जरूरत पड़ी। वह स्वस्थ हैं और पहले जैसे ही अपने सभी काम-काज कर रहे हैं। संतुष्टि मिलने पर दोनों भाइयों ने एक साथ नसबंदी कराने का फैसला लिया।

अरविन्द ने इसकी चर्चा गाँव निवासी गोविंद से की जो तीन बच्चों के बाद अपनी पत्नी की नसबंदी के बारे में सोंच रहे थे। जब उन्हें पुरुष नसबंदी की सही और पूरी जानकारी मिली तो वह भी तैयार हो गए और 28 नवंबर को सभी ने एक साथ नसबंदी करवा ली।

काम-काज पर नहीं होता असर -

अरविन्द ने बताया नसबंदी में लगभग 5 मिनट लगे थे और घर आने के बाद उसी दिन खेत में गेहूं की बुवाई कराने चला गया । वहाँ सरावन जिसे पाटा कहते हैं उस पर बैठ कर खेत की मवाई भी कराई। वह कहते हैं पत्नी की नसबंदी होती तो टांका कटने और सामान्य कार्य करने में एक सप्ताह से अधिक समय लग जाता।

बढ़ रही है जागरूकता –

डीपीएम सरजू खान ने बताया आमतौर पर पुरुष नसबंदी के बारे में चर्चा नहीं होती। ऐसे में दो सगे भाइयों ने आपस में बातचीत कर एक साथ नसबंदी की सेवा लेकर मिसाल पेश की है। उन्होंने बताया जनपद में अप्रैल से अब तक 45 लोगों को पुरुष नसबंदी की सेवाएँ दी जा चुकी हैं जो मण्डल में सबसे अधिक है।

इच्छुक लोग क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता या मोबाइल नंबर 6393805282 पर संपर्क कर पुरुष नसबंदी के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

“परिवार नियोजन में बढ़ रही पुरुषों की भागीदारी से “स्वस्थ माँ और स्वस्थ बच्चा” की अवधारणा को साकार करने में मदद मिलेगी। इसमें अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है जल्द ही सभी को सम्मानित किया जाएगा।“

(डॉ सतीश कुमार सिंह- सीएमओ बहराइच )

मण्डल में अप्रैल से अब तक की स्थिति –

 बहराइच – 45 पुरुष नसबंदी

 श्रावस्ती – 14 पुरुष नसबंदी

 बलरामपुर – 02 पुरुष नसबंदी

 गोंडा – 01 पुरुष नसबंदी

बहराइच- रोजगार देने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाली 11 कंपनियां ब्लैकलिस्टेड

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले में रोजगार देने के नाम पर सरकार की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों द्वारा बहराइच के बेरोजगारों को ठगे जाने का पर्दाफाश हुआ है।

इन कंपनियों ने मेले में आने वाले बेरोजगारों से भरती शुल्क के नाम पर हजारों और लाखों ऐठे, उन्हें नियुक्ति पत्र भी थमाया लेकिन नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। सरकार की ओर से बहराइच के रोजगार मेले में ठगी करने वाली ऐसी 11 कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है। इन कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी तैयारी चल रही है।

केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जिलों में रोजगार मेला आयोजित कर बेरोजगारों को नौकरी देने का अभियान चला रखा था। जिसके तहत प्रदेश के बहराइच समेत सभी जिलों में प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता था। उद्देश्य था कि रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियां जिले के बेरोजगारों का साक्षात्कार ले और उन्हें नौकरी दें, इससे युवाओं की बेरोजगारी का स्तर कम हो सके।

सरकार के इसी अभियान के तहत बहराइच जिले में प्रतिमाह रोजगार मेलों का आयोजन किया गया जिसमें नामी गिरामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों ने रोजगार मेले में आने वाले बेरोजगारों से भरती शुल्क के नाम पर अच्छा खासा पैसा वसूला। कई कंपनियों ने बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र भी थमाए। लेकिन बेरोजगारों को नौकरी मिलने का इंतजार खत्म नहीं हुआ। कई बेरोजगारों को साल भर से अधिक का समय बीत गया है लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद अब तक नौकरी नहीं मिल सकी है।

बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने इस मामले में सेवायोजन कार्यालय में शिकायत की, साथ ही यह भी कहा कि भरती शुल्क के नाम पर पैसा जमा करने के करवाने के बाद, जो नियुक्ति पत्र थमाया गया उस नियुक्ति पत्र पर आज तक जॉइनिंग नहीं मिल सकी है। ऐसे 11 कंपनियों के पीड़ित बेरोजगारों की शिकायत मिलने के बाद सेवायोजन निदेशालय ने मामले की जांच करवाई तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

इसके बाद सभी 11 कंपनियों को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन बेरोजगारों से ठगी करने वाली कंपनियों ने सरकार को कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में इन कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जानिए बहराइच में इन कंपनियों ने की है ठगी हुई ब्लैकलिस्टेड

सेवायोजन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स, सोनम एक्वा हेल्थकेयर, मेक आर्गेनिक

इंडिया, हिमालय मैन पॉवर सर्विसेस, हुंडई मैन पॉवर सर्विसेज, एक्यूप्रेशर हेल्थकेयर, कासमो इंटरप्राइजेज, टेक्नीका इंटर प्राइजेज, अयूर हर्बल्स मैन पॉवर सर्विसेज, जेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है।

तो क्या कंपनियों का नहीं हुआ था सत्यापन

सरकार की ओर से जिलों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में शामिल होने के लिए कंपनियों को सरकार के सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर नामांकन करना होता है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा कंपनियों के बारे में जांच की जाती है। ट्रस्टेड कंपनियां ही रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकती है। ऐसे में किस स्तर पर चूक की गई इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ रहे हैं।

बख्शी नहीं जाएंगी कंपनियां होगी कार्रवाई

जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बहराइच में आयोजित हुए रोजगार मेलों में लगभग 11 कंपनियों द्वारा बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है। प्रशिक्षण, भरती शुल्क आदि के मामले में मनमानी किए जाने का खुलासा हुआ है, कुछ कंपनियों ने नियुक्ति पत्र दिया लेकिन बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी। इस खुलासे के के बाद ऐसी कंपनियों के मेले में शामिल होने पर रोक लगा दा गई है। निदेशालय की ओर से कंपनियों को ब्लैकलिस्टेड कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को डीएम ने दिखायी हरी झण्डी, बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ‘‘प्रचार-वाहन’’ रैली को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। जागरूकता रैली में चार पहिया वाहनों के साथ जनसेवा केंद्र के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी अपनी-अपनी बाईकों के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।

जागरूकता वाहनों को रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने मोनिका रानी ने कहा कि कृषि प्रधान आकांक्षी जनपद बहराइच के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों के लिए वरदान है। उन्होंने कृषि एवं एलायड विभागों के अधिकारियों विशेषकर क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रभावी ढंग से जागरूकता कार्यक्रम का संचालन कर जिले के अधिक से अधिक कृषकों को योजना से आच्छादित कराएं।

डीएम ने जिले के कृषकों से अपील की है कि वर्तमान मौसम रबी 2023 में अधिसूचित फसलों की बीमा कराकर फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी फसलों को दैवीय आपदा से होने वाली क्षति से सुरक्षा प्रदान करें।