आजमगढ़: जर्जर सड़क पर चलना हुआ मुश्किल, लोगों में आक्रोश
आजमगढ़- दीदारगंज के फुलेश से जैगहा तक जाने वाली सड़क मार्ग को बनवाना लोक निर्माण विभाग भूल गया है। कई वर्षों से यह सड़क जर्जर अवस्था मे पड़ा हुआ है। जर्जर सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे को लेकर फुलेश के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शीघ्र बनवाने की मांग किया है। लोगों विभाग को चेतावनी दिया है कि अगर शीघ्र सड़क को नही बनवाया जाता है, तो चक्का जाम ही मात्र एक रास्ता होगा।
दीदारगंज-खेतासराय से निकली सड़क जो फुलेश से जैगहा तक 3 किमी सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बड़े बड़े गड्ढे और गिट्टियां जान लेवा बनी हुई है। लोग गिरकर घायल होते रहते ।लोगों का कहना है कि बिभाग के द्वारा कुछ महीने पहले गिट्टियां गिरायी गयी थी , लेकिन गिट्टियां ठीकेदार के द्वारा बेच ली गयी। लगभग 100 मीटर बनाकर इतिश्री कर लिया गया। विडंबना यह है कि आजमगढ़ और जौनपुर का बार्डर होने के कारण यह सड़क खटाई में पड़ा हुआ है।
कुछ हिस्सा आजमगढ़ के हिस्से में आता है और कुछ हिस्सा जौनपुर के हिस्से में पड़ता है। इसलिए यह जर्जर सड़क पर लोक निर्माण बिभाग लापरवाह बना हुआ है। इस क्षेत्र के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब से यह सड़क बनी है तब से आज तक इस रोड पर काम के नाम पर विभाग द्वारा मात्र कोरम पूरा किया गया है। लोगों ने तत्काल जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की और चेतावनी दी है कि अगर सड़क को शीघ्र नहीं बनवाया जाता तो चक्का जाम ही मात्र एक रास्ता होगा।
Dec 09 2023, 17:44