आजमगढ़:-100 मीटर दौड़ में चांदनी और सत्यम रहे प्रथम
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर,(आजमगढ़) युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन फुलपुर ब्लाक के टेवगा ग्राम स्थित लोहिया पार्क में सम्पन्न हुआ।
खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कराया। छात्रों की दौड़ कबड्डी आदि प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रा वी दल अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि दो दिवशीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होना था कल वर्षा होने के कारण प्रतियोगिता का शुरारम्भ नही कराया जा सका सभी प्रतियोगिता आज हो समाप्त करना है ।
जो रात देर तक प्रतियोगिता कराई जाएगी ।इनाम प्रमाण पत्र गावो में विद्यालयो पर आयोजन करा ग्रामीणों के समक्ष वितरण कराया जाएगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी व ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने सरकार द्वारा ऐसे खेल कूद प्रतियोगिता के ग्रामीण स्तर पर आयोजन कि सराहना की। कहा बच्चों का शारिरिक मानसिक विकास के साथ उत्साह बढ़ेगा।
गांव ब्लाक जिला और प्रदेश देश स्तर तक यही बच्चे खेल कूद प्रतियोगिता में देश गाँव शहर का नाम रोशन करेंगे।
एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, बालीबाल सहित जेबलिंग, गोला आदि खेल कूद होने हुए गाँव के बच्चों सहित सेंट जेवियर्स स्कूल फूलपुर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय मेज़वा, एस के डी इण्टर कालेज गंडी भोरमऊ सहित गावो के बच्चे उपस्थित रहे और प्रतियोगिता में भाग लिए।
जूनियर बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में लोनियाडीह और सेंट जेवियर्स के बीच हुआ जिसमे लीनियाडीह विजेता रही। वहीं बालिका वर्ग में सुदनीपुर और भोरमऊ के बीच हुआ। जिसमे सुदनीपुर की टीम विजेता रही। वही सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में कस्तूरबा विद्यालय और भोरमऊ के बीच हुआ। जिसमे कस्तूरबा विद्यालय की बालिका विजेता रही।
इसी क्रम में सब जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम प्रथम, अभिषेक मौर्या द्वितीय, महमूद रईस तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में चादनी प्रजापति प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय, सुमन यादव तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शनि देवल प्रथम, शिवम यादव द्वितीय, मनीष यादव तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सोनम कुमारी प्रथम, शनि चौरसिया द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की।
इस अवसर पर दीपक पासवान, आकाश, दीपक फिजीकल एकेडमी निजामाबाद, विजय प्रताप यादव, महेन्द्र यादव ,गोविंद यादव, अरुण कुमार, विवेक सिंह, मुकेश कुमार, पीआरडी रीता यादव, लालसा भारती, कस्तूरबा बिद्यालय मेज़वा अरविंद, मनोज, दीपांशु, मिथलेश राजकुमार मुख्य लेखाकार ब्लाक फुलपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
Dec 09 2023, 17:43