कांग्रेस सांसद के खिलाफ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा, पुतला फूंक जताया विरोध

गोरखपुर- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर ईडी छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक का काला धन बरामद होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. राजधानी से लेकर पूरे देश व सीएम सिटी में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया.

गोरखपुर के शास्त्री चौक पर जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान मार्च निकालते हुए कार्यकर्ता कांग्रेस विरोधी नारे लगाते रहे. टाउनहॉल नगर निगम के पास आकर उन्होंने कांग्रेस का पुतला फूंककर विरोध जताया. दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे.

इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां से ईडी ने छापा मार कर 300 करोड़ से अधिक रुपए काला धन बरामद हुआ है. इससे यह स्पष्ट हुआ है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. यही वजह है कि भाजपा कार्यकर्ता सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, उनके नेता राहुल गांधी, सोनिया और धीरज साहू का पुतला फूंक कर विरोध जताया है, क्योंकि यह सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने भ्रष्टाचार करके देश को काफी पीछे धकेला था. आज भी उनके सांसद-विधायक जहां भी अवसर मिल रहा है भ्रष्टाचार कर रहे हैं. जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता देश के विकास में लगे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में लगी हुई है. यही वजह है कि आज वे लोग कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंक रहे हैं और विरोध जता रहे हैं.

सीएम योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- प्रधामंत्री के नेतृत्व में हो रहा नए भारत का दर्शन

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों में भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन हो रहा है। नया भारत वैश्विक स्तर पर 142 करोड़ भारतवासियों के गौरव को बढ़ाता है। इस भारत मे बड़ी-बड़ी परियोजनाएं तो आगे बढ़ ही रही हैं, सबका साथ सबका विकास के ध्येय के अनुरूप योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सब तक पहुंच रहा है।

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर के झारखंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुनने से पूर्व उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले 1100 आवासों के प्रतीकात्मक भूमि पूजन में भी सम्मिलित हुए और जनहित की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा की और कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों के अंदर देश मे 10 करोड़ से अधिक गरीबों के शौचालय बनाए गए हैं, इनमें से 4 करोड़ शौचालय उत्तर प्रदेश के लोगों के बने हैं। देश मे 4 करोड़ गरीबों के आवास बनवाए गए हैं जिनमें से 55 लाख यूपी में बने हैं। देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ मिल रहा है, यूपी में इस योजना से 10 करोड़ लोग सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। पीएम मोदी की पहल पर कोरोना काल से देश में 80 करोड़ तथा उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है। शासन की ये योजनाएं सबको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।

शासन की योजनाओं के लाभ से कोई भी वंचित नहीं रहेगा

सीएम योगी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 15 नवंबर को पीएम मोदी ने झारखंड के एक सुदूर गांव से किया है। 26 जनवरी तक यह यात्रा देश के हर गांव तक पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान शासन की योजना से लाभान्वित लाभार्थी मेरी कहानी मेरी जुबानी से अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। यात्रा के दौरान ही पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा भी जा रहा है। उन्होंने सबको विश्वास दिलाया कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों में मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा किए और योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के प्रति आभार जताया।

स्टॉलों का किया अवलोकन, बच्चों को कराया अन्नप्राशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों को दुलारकर उनका अन्नप्राशन कराया और उपहार दिया। वह कुछ देर तक बच्चों के साथ खेलते रहे। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की।

झारखंडी महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना

कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पूर्व सीएम योगी ने झारखंडी महादेव मंदिर में विधि विधान से देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर लोक मंगल की प्रार्थना की।

समाधान दिवस में पहुंचे चार फरियादी, समाधान नहीं

गोरखपुर- खजनी थाने में आयोजित दिसंबर माह के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार खजनी रामसूरत प्रसाद और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के समक्ष भूमि विवादों से संबंधित पांच फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। तहसीलदार और प्रभारी थानाध्यक्ष ने गंभीरता पूर्वक समस्याओं को सुना तथा प्रकरण की निष्पक्षता पूर्वक जांच और समाधान की जिम्मेदारी पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को सौंप दी गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में लगी थाने की पुलिस टीम के कारण आज थाने में पुलिसकर्मियों की संख्या कम रही। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि युवा भाजपा नेता एड.विनोद कुमार पांडेय,कानूनगो राजस्व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

यूं ही नहीं है बच्चों को अपने सीएम योगी पर हैं नाज,पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों से मिले मुख्यमंत्री

गोरखपुर- अनुशासित शासन व्यवस्था के लिए देश-दुनिया में ख्याति बटोरने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू है, बाल प्रेम। देश के भविष्य के बीच सीएम योगी, वर्तमान के अपने निजी व्यस्तता में भी समय निकाल ही लेते हैं। प्रोटोकॉल से इतर मुलाकात, प्यार-दुलार, आशीर्वाद के बीच बच्चों ने कोई ख्वाहिश की तो उसे भी अभिभावक बनकर पूरा करना उन्हें आत्मीय संतोष देता है। तभी तो बच्चों को भी अपने सीएम योगी पर नाज है। योगी आदित्यनाथ के बाल प्रेम और बच्चों को उन पर गर्व की अनुभूति का एक संगम शनिवार सुबह गोरखपुर में देखा गया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात तो की ही, चॉकलेट देकर हेलिकॉप्टर के बारे में उनकी जिज्ञासा को भी तृप्त कराया।

शनिवार सुबह गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर के हेलिपैड पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। इसी बीच जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर यहां लैंड हुआ, परिसर से सटे और एक बंद गेट से उस पार पड़ने वाले अंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाने आए दो स्कूलों के बच्चों का उत्साह और उल्लास आसमान छूने लगता है। हवा में लहराते सैकडों बच्चों के हाथ देख और बाल कंठ से समवेत गुंजित अभिवादन की आवाज सुन सीएम योगी पहले से तय कार्यक्रम स्थल की बजाय मुस्कुराते हुए बच्चों के पास पहुंच जाते हैं।

फिर वही सिलसिला जो मुख्यमंत्री को अलहदा बनाती है। बाल प्रेम, बच्चों के लिए प्रोटोकॉल से बेपरवाह। अंबेडकर पार्क के बंद गेट के पास बच्चों को प्यार-दुलार, गिफ्ट में चॉकलेट, खूब पढ़ने का आशीष तो जमकर हंसी ठिठोली भी। अकस्मात इस आत्मीय मुलाकात-संवाद के बीच बंद गेट से कई बच्चे मुख्यमंत्री की तरफ हाथ बढ़ा देते हैं और सीएम भी बिना पल गंवाए अभिभावक सरीखे होकर उनके हाथ थाम लेते हैं। इस बीच कई बच्चों ने मुख्यमंत्री के समक्ष हेलिकॉप्टर के बारे में नजदीक से जानने की इच्छा व्यक्त की। इस पर सीएम योगी ने पायलट और अधिकारियों से कहा कि बच्चों को नजदीक से हेलिकॉप्टर दिखाएं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने बच्चों को नजदीक से हेलिकॉप्टर दिखाया जहां बच्चों की फोटो भी खींची गई। सभी बच्चों को अधिकारियों ने चॉकलेट गिफ्ट किया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल बरगदवा एयर एसआरजी लिटिल एंजेल चरगांवा के बच्चे शामिल रहे।

सामूहिक विवाह समारोह में सम्मिलित हुए सीएम योगी, नव दम्पतियों को दिया आशीर्वाद, बोले-विकास में बाधक कुरीतियों को पनपने नहीं देना है

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब सरकार संवेदनशील होती है तो गरीब-कमजोर लोगों की सुनवाई होती है। उन्हें बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है। केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार ऐसी ही संवेदनशील सरकार है। यह सरकार बिना भेदभाव शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो पहुंचा ही रही है, जन सहयोग से समाज की कुरीतियों को समाप्त करने का भी प्रयास कर रही है।  

सीएम योगी शनिवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 1500 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम डबल इंजन सरकार के प्रयासों और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार का आयोजन है। दहेज की कुरीति से कई गरीब परिवार विवाह के पवित्र यज्ञ से वंचित हो जाते थे। बाल विवाह से पूरी तरह छुटकारा पाने के साथ दहेज के अत्याचार को समाप्त करने की दिशा में यह आयोजन अभिनव प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमें समाज में किसी भी ऐसी कुरीति को पनपने नहीं देना है जो समाज के विकास में बाधक हो। 

अब तक हो चुके हैं तीन लाख बेटियों के हाथ पीले

मौके पर सीएम आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक करीब तीन लाख शादियां करा चुकी है। 2017 के पूर्व प्रति जोड़े विवाह पर 31 हजार रुपये खर्च किए जाते थे बाद में इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। 

महिला सशक्तिकरण केंद्र व राज्य सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस निमित्त हर जरूरी कदम उठा रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मातृ वंदना जैसे कई कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा व प्रेरणा की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने संसद में एक नया विधेयक भी पारित किया है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत व नगर निकायों की तर्ज पर संसद व विधानसभाओं में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के प्रयासों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में 01करोड़ 75 लाख तथा देश में 9 करोड़ 60 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है। अब तो इस योजना के तहत होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलना भी शुरू हो चुका है। उन्होंने गरीबों को मकान, शौचालय, आयुष्मान कार्ड देने की योजनाओं को उन्हें गरीबी से उबारने के साथ महिला सशक्तिकरण के अभियान का हिस्सा बताया। 

25 हजार रुपये होगी कन्या सुमंगला योजना की राशि

सीएम योगी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को और मजबूती देने के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई तक 15000 रुपये का पैकेज उपलब्ध कराया जाता है। नए वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया जाएगा। बेटी की पढ़ाई तो मुक्त होगी ही, उसके अन्य खर्चो के लिए भी इस योजना से राशि मिल जाएगी। 

सीएम से लेकर विधायक तक, आनंद का अद्भुत क्षण

सीएम योगी ने सामूहिक विवाह के कार्यक्रम को आनंद का अद्भुत क्षण बताया। कहा कि किसी एक शादी में समय निकाल पाना मुश्किल होता है लेकिन आज का यह आयोजन ऐसा शुभ व बड़ा कार्यक्रम है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी और अधिकारी वर-वधु पक्ष के लोगों का स्वागत करने, नवयुगलों को शुभाशीष देने आए हैं। 

दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र व उपहार भी किया भेंट

समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में 1500 जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिन्दू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे। सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंच से दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया। प्रमाण पत्र देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया। 

सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी बन रहा सर्वोत्तम प्रदेश : संजय निषाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में प्रदेश सरकार के मत्स्य विकास विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले समाज के कमजोर वर्गों की चिंता किसी ने नहीं की थी। उनके द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का परिणाम प्रदेश के हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। सीएम योगी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है। कार्यक्रम को बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चला अतिक्रमण अभियान

गोरखपुर। अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक उप जिला अधिकारी/अपर एसडीएम सदर शिवम सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहा से यातायात चौराहे तक बाये पटरी पर नाले के ऊपर अतिक्रमण किये हुए अतिक्रमणकारियों से वसूला जुर्माना रेलवे बस स्टेशन के सामने अवैध तरीके से लगाए गए रोडवेज बस चालकों को चेतावनी।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के नेतृत्व अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराते हुए चेतावनी दिया गया था कि अगर दोबारा रोड़ों पर अतिक्रमण कोई भी दुकानदार या ठेला खोमचा वाला किया हुआ पाया गया तो उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा जिसके अनुपालन में आज शुक्रवार को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकार कैंट मानुष पारीक, अपर एसडीएम सदर शिवम सिंह सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र के साथ 20 अतिक्रमणकारियों से 24000 रुपए जुर्माना वसूल किया सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि पुनः अगर दुकानों के सामने अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो आज लगाए गए जुर्बाने से दुगुना जुर्माना वसूल किया जाएगा उसके बाद भी नहीं कोई दुकानदार माना तो उनके समानों को नगर निगम के गाड़ियों पर लाद कर नगर निगम पहुंचा कर जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकार कैंट ने दुकानदारों से कहा कि यह शहर आपका है आप अपने दुकानों के सामने अतिक्रमण ना करें अपने दुकान के अंदर ही अपने दुकान के समान को रखें रोड़ को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करें जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त ना हो सके और राजगीर सुचारू रूप से अपने गंतव्य तक जा सके।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र थाना प्रभारी कैंट रणधीर मिश्रा चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन महेश चौबे अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर ने भव्य तरीके से आयोजित किया मिलेट्स प्रदर्शनी

गोरखपुर। राष्ट्र और उसके नागरिकों की सेवा में सतत सजग प्रहरी के रूप में तैनात सशस्त्र सीमा बल की गोरखपुर में स्थित क्षेत्रक मुख्यालय के द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार मोटे अनाज अर्थात् श्रीअन्न के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मिलेट्स प्रदर्शनी का भव्य आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ किया गया।

जिसमें क्षेत्रक मुख्यालय के साथ गोरखपुर की सभी इकाईयों— संयुक्त चिकित्सालय और प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र (RTC) के सभी अधिकारी एवं कार्मिक शामिल रहे।

कार्यक्रम में जय प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी ने मुख्य अतिथि तथा सभी मेहमानों एवं आगंतुकों स्वागत करते हुए SSB में प्रतिदिन उपभोग होने वाले मिलेट्स बारे बताया तथा कार्यक्रम पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। मिलेट को हिंदी में मोटा अनाज भी कहते हैं जिसमें- बाजरा, रागी, ज्वार, कांगनी आदि मुख्य फसलें शामिल है।

इन मोटे अनाजों में भारी मात्रा में फाइबर, खनिज के साथ कई आवश्यक पोषक तत्व शामिल होते हैं।

मोटे अनाज को दुनिया भर में व्यापक तौर पर उगाया जाता है जिसमें भारत में भी व्यापकता में खेती की जाती है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री अखिल कुमार, आईपीएस, अपर महानिदेशक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने मिलेट के महत्व पर व्यापकता में प्रकाश डाले तथा कहा कि मिलेट एक ऐसा अनाज है, जिसे कम वर्षा वाले क्षेत्र में भी उगाया जा सकता है, यह हमारे भोजन में विशेष रूप में शामिल होना चाहिए।

यह भारत के उन हिस्सों में एक महत्वपूर्ण खाद स्त्रोत बन सकता है, जहां अन्य फसलें व्यापकता में नहीं पनप पाती हैं।इसके अलावा मिलेट्स में भारी मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने में भी मदद करते हैं।

क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर के उप महानिरीक्षक अखिलेश्वर सिंह, आईपीएस ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भारत को मोटे अनाजों के लिए एक वैश्विक हब के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत की मांग पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 5 मार्च 2021 को वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट घोषित किया है।

भारत में कई प्रकार के मिलेट्स उपलब्ध हैं। जिसमें से कुछ जैसे रागी, सामान्य 1 मोटे अनाज ज्वार, समा बाजरा आदि मिलेट्स इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता यह कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, फाइबर, विटामिन बी-6 का अच्छा स्त्रोत है।बता दें मोटे अनाज के बहुत से फायदे हैं यह हमारे सेहत के लिए बहुत लाभदायक हैं। साथ ही यह हर जगह उपलब्ध हैं। परन्तु जागरूकता की कमी के कारण हम इसका उचित उपयोग नहीं कर पा रहें हैं।

प्रदर्शनी में संयुक्त निदेशक, कृषि अरविंद कुमार सिंह के निर्देश में 10 किसानों ने जिन्हें FPOs ( Formers Producers Organisation) भी कहा जाता है उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वयं उत्पादित मिलेट्स का स्टाल लगाया गया तथा इनके लाभों के बारे में अवगत कराया। डॉक्टर नूपुर सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफ़ी, गोरखपुर से डॉक्टर श्वेता सिंह ने मिलेट्स पर व्याख्यान दिए।

उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर गणेश कुमार, प्रधानाचार्य, BRD मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर, श्रीमती किरण यादव, आईपीएस, प्रभारी उप महानिरीक्षक, PTC गोरखपुर, कुंतल किशोर, आईपीएस, कमांडेंट, 26वी वाहिनी पी॰ए॰सी॰, डॉक्टर गौरव ग्रोवर, आईपीएस, एसएसपी, कृष्ण बिश्नोई, आईपीएस, सिटी एसपी, ब्रजेंद्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय निदेशक दूरदर्शन केंद्र गोरखपुर, असीम हेमोचंद्रा, उप महानिरीक्षक, आरटीसी एसएसबी गोरखपुर, डॉक्टर डी के मिस्रा, उप महानिरीक्षक, संयुक्त चिकित्सालय, एसएसबी गोरखपुर तथा अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सपरिवार सहित सहभागिता किए।

इसके साथ-साथ 9वी, 22वी 43वी 50वी एवं 66वी वाहिनियों से अधिकारी एवं कार्मिक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सुहेल आलम, उप कमांडेंट, क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर के द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन तथा मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्टालों निरीक्षण उपरांत संपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग भी उपस्थित रहे।

देश की आजादी को बचाएं रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी : डॉ स्मिता

गोरखपुर। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन 2023 के अंतर्गत

राजकीय बौद्ध संग्रहालय एवं गुरुकृपा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे

त्रिदिवसीय चित्रांकन शिविर का समापन आज शुक्रवार को हो गया।

राजकीय बौद्ध संग्रहालय के सभागार में त्रिदिवसीय चित्रांकन शिविर समापन को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आईएमए की अध्यक्षा डॉक्टर स्मिता जायसवाल ने कहा कि लाखों क्रांतिकारी अमर शहीदों के बलिदान के बाद भारतवासियों को आजादी मिली। ऐसे में प्रत्येक भारतीय का यह नैतिक दायित्व है कि वह आजादी के संरक्षण हेतु सतत् प्रयास करें।

गरम दल नहीं होता तो संभवतः आज भी हम गुलाम ही रहते।विशिष्ट अतिथियों में जेलर अरुण कुमार कुशवाहा, दूरदर्शन केन्द्र गोरखपुर के कार्यक्रम अधिकारी डा ब्रजेंद नारायण उपस्थित रहे। डा ब्रजेंद नारायण ने कहा कि देश को आजाद करने में काकोरी कांड के नायकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही।

बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन के माध्यम से उन्हें याद करना तो अच्छी बात है। लेकिन जब तक हम उनके कृतित्व को आत्मसात कर नहीं बढ़ेंगे तब तक उनके सपने अधूरे हैं और जब तक उनके सपने अधूरे हैं तब तक उनको सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती है।जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने त्रिदिवसीय चित्रांकन शिविर में चित्र बनाने वाले कलाकारों के कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम का नाम आते ही बिस्मिल, आजाद,भगत सिंह, अशफ़ाकउल्ला, रोशन सिंह आदि क्रांतिवीर के नाम अग्रणी पंक्ति में आते हैं। देश की आजादी के लिए दिए गए उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता।

उत्तर प्रदेश के क्रान्तिवीर विषयक त्रिदिवसीय चित्रांकन समापन शिविर की अध्यक्षता राजकीय बौद्ध संग्रहालय के डिप्टी डायरेक्टर एवं सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रभारी यशवंत सिंह राठौर ने की। अतिथियों, आगंतुकों के प्रति स्वागत संबोधन करते हुए बृजेश राम त्रिपाठी

कार्यक्रम संयोजक

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव आयोजन समिति, ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।

स्वतंत्रता आंदोलन के महानायकों, बलिदानियों के चित्र को कैनवास पर उतारने का दुरुह कार्य स्थानीय उभरते युवा चित्रकारों, कलाकारों तथा स्कूली बच्चों द्वारा किया गया था, जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर डॉ रेखा रानी शर्मा, संध्या त्रिपाठी, श्रीमती रमा उपाध्याय, धर्मेंद्र पांडेय, अश्वनी पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी

अभिषेक त्रिपाठी, जुगुनू शुक्ला,श्रद्धानंद त्रिपाठी, श्यामा, रंजन शुक्ला , आदि उपस्थित रहे।

निम्न कलाकारों ने चिन्हित बलिदानियों का बनाया कैनवास चित्र

कैनवास पर क्रांतिकारियों के चित्र क्रमशः विजय त्रिपाठी ने झलकारी बाई, शशांक वर्मा ने बंधू सिंह, शिवम गुप्ता ने बंधू सिंह गाथा, संजीव कुमार गुप्ता ने राजेंद्र नाथ लहरी, धर्मराज राणा ने काकोरी की घटना, संतोष कुमार ने अशफाक उल्ला खान, विष्णु देव शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई, सुशील कुमार चंद्र ने बिस्मिल संघर्ष, डॉ रेखा रानी शर्मा ने मंगल पांडेय, अभिषेक कुमार ने श्रद्धांजलि, एवं परमानंद कुमार ने चंद्रशेखर आजाद का चित्र बनाया।

जिले को 102 नंबर की छह नयी एम्बुलेंस मिलीं, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने गर्भवती, प्रसूता, नवजात और दो साल तक के बच्चों द्वारा स्वास्थ्य इकाई तक आने और वहां से वापस जाने के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस सेवा का इस्तेमाल करने की अपील की है । उन्होंने जिला अस्पताल परिसर से 102 नंबर की छह नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर शुक्रवार को रवाना किया । यह एम्बुलेंस छह पुरानी एम्बुलेंस के स्थान पर आई हैं। जिले में इस सेवा की कुल 50 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 102 नंबर एम्बुलेंस सभी सरकारी अस्पतालों पर खड़ी रहती हैं । इन पर किसी भी मोबाइल नंबर या लैंडलाइन के जरिये कॉल करके सरकारी प्रावधानों के अनुसार 24 घंटे सेवा ले सकते हैं। इस समय औसतन एक दर्जन लाभार्थी प्रतिदिन इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं ।

गर्भवती जब कभी भी प्रसव पूर्व जांच के लिए सरकारी अस्पताल आती हैं तो वह इस सेवा का उपयोग कर सकती हैं । उन्हें यह एम्बुलेंस न केवल घर से अस्पताल तक लाएगी बल्कि घर पर भी वापस छोड़ेगी । सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को घर ले जाने के लिए भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है ।

दो साल तक के बच्चे को अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत हो तो सरकारी अस्पताल तक लाने और घर ले जाने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं । नसबंदी सेवा अपना चुकी महिला को घर छोड़ने के लिए भी यह एम्बुलेंस उपयोग में आती है।

डॉ दूबे ने बताया कि 102 नंबर एम्बुलेंस सेवा एक बेसिक लाइफ सपोर्ट सेवा है और इसमें प्राथमिक देखभाल की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। इसके पायलट और इमर्जेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) प्रशिक्षित होते हैं और विशेष परिस्थिति में एम्बुलेंस में भी सुरक्षित प्रसव करवा सकते हैं ।

गर्भवती और दो साल तक के बीमार बच्चों को एक सरकारी अस्पताल से दूसरे उच्च सरकारी अस्पताल तक ले जाने में भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है । एम्बुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी की देखरेख में जिला महिला अस्पताल में एम्बुलेंस हेल्प डेस्क भी कार्य करता है । वहां सेवाएं लेने वाली लाभार्थी हेल्प डेस्क की मदद से घर जाने के लिए भी सम्पर्क कर सकती हैं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी डीटीओ डॉ गणेश यादव, ऑपरेशन हेड अर्जित पांडे, रीजनल मैनेजर पीयूष कुमार सिंह, प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव और जिला प्रभारी सोनू शर्मा भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

निजी अस्पताल ले जाने पर प्रतिबंध

एम्बुलेंस सेवा का संचालन कर रही संस्था जीवीके ईएमआरआई के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 102 नंबर एम्बुलेंस लाभार्थी को सिर्फ निकटतम सरकारी अस्पताल ले जाती है। वहां से रेफर किये जाने पर उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाती है। यह एम्बुलेंस किसी भी दशा में निजी अस्पताल तक मरीज को ले जाने के लिए अधिकृत नहीं है।

हौसला साझेदारी के तहत सम्बद्ध निजी अस्पताल सूर्या क्लिनिक के लाभार्थियों को भी एम्बुलेंस की सेवा सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलती है।

जरूरतमंदों के लिए वरदान है

चरगांवा ब्लॉक के जंगल धूषण गांव की आशा कार्यकर्ता चंदा चौहान का कहना है कि जरूरतमंद लोगों के घर की महिलाएं और बच्चे इस एम्बुलेंस का अधिक इस्तेमाल करते हैं । एम्बुलेंस की 102 नंबर सेवा को कॉल करने पर यह समय से मिल जाती है।

इसका इस्तेमाल ज्यादातर वही वर्ग करना चाहता है जिसके पास पैसे की दिक्कत है, हांलाकि सभी लोगों को सेवा का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

साखडांड़ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश के विकास की सामूहिक शपथ ली

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाॅक क्षेत्र के साखडांड़ पांडेय और महिलवार गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह की उपस्थिति में हमारा संकल्प विकसित भारत का आयोजन किया गया।

जिसमें एडीओ कृषि कमलेश सिंह ने सरकार के द्वारा किसानों, आम जनता और गरीबों के हित में चलाई जा रही सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत सभी से राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए तथा देश को सुखी खुशहाल और संपन्न बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सामूहिक शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के पीएम किसान सम्मान निधि तथा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

कृषि विभाग के टीएसी अर्जुन के द्वारा उपस्थित किसानों को लगातार खेती से लाभ पाने के लिए व्यावसायिक तथा मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामपंचायत सचिव गंगा प्रसाद ने गांव के निवासियों को आवास,शौचालय,वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ के द्वारा कैंप लगाकर आयुष्मान हेल्थ कार्ड से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी गई। इफको के द्वारा ड्रोन से नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का छिड़काव करते हुए प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान ग्रामप्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

इससे पूर्व आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के खजनी ब्लॉक के साखडांड़ पांडेय गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल के आयोजन में सम्मिलित हुए। इसमें गाँव वालों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार सहित जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह,चुन्नू सिंह प्रमोद शाही,देवपत ग्रामप्रधान प्रतिनिधि बबलू मौर्या,अंशुमाली धर भक्ति दूबे,आदर्श राम त्रिपाठी, भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया,संजय सिंह, लालदेव शक्ति सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।