*भगवान कृष्ण प्रेम के भूखे हैं :अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक:- प्रज्ञा शुक्ला*
भगवान कृष्ण प्रेम की भूखे हैं ।अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रज्ञा शुक्ला भागवत कथा में कथा वृतांत में यह बातें कहीं।कथावाचक प्रज्ञा शुक्ला संत कबीर नगर जनपद के खरबानिया में परशुराम तिवारी विनय तिवारी के घर चल रही भागवत कथा में भगवान कृष्ण के प्रेम स्वरूप का वर्णन कर रही थी।
प्रज्ञा शुक्ला ने कहा कि भगवान कृष्णा जब मथुरा चले गए तो गोपियों बिरह में रहने लगी। ऐसे में जब उद्धव वृंदावन पधारे तो वहां का भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम और वैराग्य देखकर दंग रह गए ।
अयोध्या धाम से पधारी कथावाचक ने मधुर भजनों के माध्यम से सबको भाव विभोर कर दिया। कथा का बृहस्पतिवार को परायण होगा । इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कथावाचक प्रज्ञा शुक्ला ने मधुर भजनों की ऐसी लड़ाई बिखेरी जिसमें सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
उन्होंने भगवान कृष्ण की प्रेम प्रसंग से संबंधित एक-एक वृत्तांत को बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत किया ।
इस मौके पर परशुराम तिवारी, विनय तिवारी सहित तमाम महिला पुरुष कथा का श्रवण किए।
Dec 09 2023, 16:13