Lakhimpurkhiri

Dec 09 2023, 14:01

लड़की का नहर में तैरता मिला शव, चार दिन पहले मंगलवार को पुल से लगा दी थी छलांग

लखीमपुर खीरी- मंगलवार देर शाम महेवागंज उल्ल नदी पुल से लड़की ने छलांग लगा दी थी, जिसका शव चौथे दिन उतराता हुआ मिला। लड़की के छलांग लगाने के बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार ढू़ढ़ने का प्रयास कर रही थी। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। आज चौथे दिन लड़की का शव उतराता बरामद हुआ है।

शव की शिनाख्त कमरुद्दीन की बेटी साइमा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों ने लड़की के प्रेमी पर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व जेवर तथा नगदी लेकर नदी में फेंक देने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बनवारीपुर थाना कोतवाली सदर के रहने वाले अरशद पर संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 08 2023, 19:31

जानवर चराने गए चरवाहे को शेर ने बनाया अपना निवाला

लखीमपुर खीरी। तिकुनिया खीरी खैरटिया के नये पिंड के पास बाघ ने एक चरवाहे को बनाया अपना निवाला।

जानकारी के मुताबिक

भोला सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी ग्राम नयापिंड थाना तिकुनिया नदी के पास अपने जानवर चरा रहा था। 3:00 बजे के करीब शेर ने अचानक हमला कर दिया। जिसकी मौके पर मौत हो गई।

तिकुनिया पुलिस मौके पर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया है। वहीं का परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Lakhimpurkhiri

Dec 08 2023, 19:30

निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, चौराहों पर अतिक्रमण देख जताई नाराजगी

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर में पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने किया एनएच 730 पर बन रहे ओवरब्रिज का किया निरीक्षण। 195 करोड़ की लागत से तैयार किए गए ओवरब्रिज। जिसमें राजापुर एलआरपी,छाउछ चौराहा शामिल।

चौराहों पर अतिक्रमण को लेकर जितिन प्रसाद ने कहा उनको ब्लैक स्पॉट बनाकर कार्यवाही की जाएगी। अभी भी शहरी इलाके में एनएच पर जबरदस्त अतिक्रमण के सवाल पर बचते नज़र आए पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद। जबकि शहर में एनएच के किनारे बड़ी आबादी के बाद भी रोड के बाद नहीं कि गई इंटरलॉकिंग।

वहीं नकहा समेत तमाम कस्बों में रोड के किनारे साइकिल पैदल स्थानीय निवासियों चलने के लिए की गई है इंटर लॉकिंग।

Lakhimpurkhiri

Dec 08 2023, 19:20

एसपी खीरी ने साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण। निरीक्षण में अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश।

आज पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन खीरी स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई। सलामी ग्रहण करने के उपरांत शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया।

जिसके पश्चात द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया। गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा पुलिस लाईन में स्थित समस्त कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Lakhimpurkhiri

Dec 08 2023, 19:19

दहेज हत्या के आरोपी को कोतवाली सदर की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, दहेज हत्या में वांछित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया । आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद कई दिनों से फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया। अभियान के अन्तर्गत आज कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 963/2023 धारा 498ए/304 बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वाँछित अभियुक्त शुभम गौङ उर्फ गोलू पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम पनगी खुर्द थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को बनवारीपुर मोङ से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करकेअभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1.शुभम गौङ उर्फ गोलू पुत्र रमेश कुमार निवासी ग्राम पनगी खुर्द थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 राहुल सिंह कोतवाली सदर

2. का0 राज पाण्डेय कोतवाली सदर

Lakhimpurkhiri

Dec 08 2023, 17:48

फरधान पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस समेत एक अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस ने एक शातिर युवक को अवैध असलहे समेत एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी पर मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे जनपद में वाछित वारण्टी, अवैध शस्त्र रखने ,बेचने व बनाने को रोकने का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही के पर्यप्रेक्ष्य मे व क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 08.12.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सैदापुर बाजार से एक व्यक्ति को एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तारी किया गया जिसके सम्बंध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 558/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम राहुल वर्मा पुत्र रामबहादुर वर्मा उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम सराय सैदापुर थाना फरधान जिला खीरी के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

राहुल वर्मा पुत्र रामबहादुर वर्मा उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम सराय सैदापुर थाना फरधान जिला खीरी

बरामदगी माल :-

एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तारी का स्थान –

सैदापुर बाजार वहद ग्राम सैदापुर थाना फरधान जिला खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव

2. का0 अतुल त्रिपाठी,

3. का0 सुरेश कुमार

Lakhimpurkhiri

Dec 07 2023, 16:38

शराब माफियाओं पर कार्यवाही 150 लीटर अवैध कच्ची शराब के आठ आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर की कार्यवाही। थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 150 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 08 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.12.2023 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा क्षेत्र से अवैध कच्ची शराब बनाते व बेचते हुए 08 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना ईसानगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

नाम पता अभियुक्तगणः-

1. रामदुलारे पुत्र झुर्रा नि0ग्राम शिवपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी ।

2. अरविन्द पुत्र विशम्भर नि0ग्राम बाजारपुरवा मजरा गनेशपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी

3. भग्गू पुत्र नोखे नि0ग्राम शिवपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी

4. नीलू पुत्र गुरप्रसाद नि0ग्राम नई बस्ती मजरा गौरा थाना ईसानगर जनपद खीरी

5. राजेश पुत्र कालिका प्रसाद नि0ग्राम बाजारपुरवा मजरा गनेशपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी

6. गुरप्रसाद पुत्र बालगोविन्द नि0ग्राम नई बस्ती मजरा गौरा झबरा थाना ईसानगर जनपद खीरी

7. अखिलेश पुत्र किशना नि0ग्राम नई बस्ती मजरा गौरा झबरा थाना ईसानगर जनपद खीरी

8. दामोदर पुत्र रामे नि0ग्राम नई बस्ती मजरा गौरा झबरा थाना ईसानगर जनपद खीरी

बरामदगीः-

अभियुक्तगणों के कब्जे से बड़ी मात्रा में 150 ली0 कच्ची नाजायज शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद व 900 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी थाना ईसानगर जिला खीरी

2. हे0का0 अशोक तिवारी थाना ईसानगर जिला खीरी

3. का0 अंकित राठी थाना ईसानगर जिला खीरी

4. का0 सोनवीर सिंह थाना ईसानगर जिला खीरी

5. आ0का0 राहुल यादव आबकारी क्षेत्र धौरहरा

6. आ0का0 वीरेन्द्र सोनकर आबकारी क्षेत्र धौरहरा

Lakhimpurkhiri

Dec 07 2023, 14:29

नशीले पाउडर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी। थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 90 ग्राम नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम) सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। नफर अभियुक्त प्रमोद पाण्डेय पुत्र सुबाकर पाण्डेय पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया। अभियान के अंतर्गत गुरुवार को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रमोद पाण्डेय पुत्र सुबाकर पाण्डेय निवासी ग्राम कस्वा व थाना टीकापुर जिला कैलाली नेपाल को 90 ग्राम नशीले पाउडर (अल्प्राजोलम) बरामद कर गिरफ्तार किया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 257/2023 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

बरामद माल का विवरण

90 ग्राम नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम)

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

प्रमोद पाण्डेय पुत्र सुबाकर पाण्डेय नि0 कस्वा व थाना टीकापुर जिला कैलाली (नेपाल)

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उ0नि0 जीवनसहाय थाना तिकुनियां जनपद खीरी

2. हे0का0 योगेन्द्रपाल सिंह थाना तिकुनियां जनपद खीरी

3. का0 हरिकेश सिंह थाना तिकुनियां जनपद खीरी

4. का0 शिवकुमार थाना तिकुनियां जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Dec 07 2023, 13:51

छह खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 13 का वेतन रोका गया, दो शिक्षक निलंबित

लखीमपुर खीरी। ब्लाक कुंभी के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं देखकर बीएसए ने अध्यापकों को फटकार लगाई। दो शिक्षकों को निलंबित करने के साथ सात शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा छह खंड शिक्षा अधिकारियों का भी वेतन रोका गया है।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर की सहायक अध्यापिका तपस्या बिना सूचना छुट्टी पर मिली। शिक्षण कार्य में रुचि न लेने की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया। उन्हें कुंभी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देउवापुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंबरीश त्रिपाठी को विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। यह प्राथमिक विद्यालय बड़ी गजियापुर में उपस्थित देंगे।

विभागीय और शिक्षण कार्य करने में लापरवाही पर सात शिक्षकों का वेतन रोका गया है। इनमें से उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्तौली के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पाल सिंह व सहायक अध्यापक दीपक सागर, कुंभी के प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के सहायक अध्यापक सत्येंद्र कुमार एवं सहायक अध्यापिका एकता राजपूत उच्च प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के सहायक अध्यापक श्रीकृष्ण, प्राथमिक विद्यालय झाले के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार वैश्य, प्राथमिक विद्यालय बढ़या खेड़ा गुरुद्वारा के इंचार्ज अध्यापिका गीता वर्मा का वेतन रोक दिया गया।

बीएसए खीरी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक फूलबेहड़ के भगवान राव, पलिया के बृजराज सिंह, रमियाबेहड़ के हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव, पसगवां के जीपी गौतम, लखीमपुर व नकहा के सुभाष चंद्र, मोहम्मदी व बांकेगंज के राकेश कुमार का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। बीएसए ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में एमडीएम एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर माह नवंबर में खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण की समीक्षा की गई। काम में लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इस कारण खंड शिक्षा अधिकारियों का भी वेतन रोका गया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 07 2023, 12:17

भाड़े के नाम पर 80 हजार ठगे,घर का सामान भी ले गए आरोपी,मुकदमा हुआ दर्ज

लखीमपुर खीरी। नोएडा से मुंबई सामान पहुंचाने के नाम पर मेसर्स अली मार्केट प्लेस टेक्नोलॉजीज कंपनी ने ऑफीसर कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह से भाड़े के नाम पर ₹80000 ठग लिए।

पीड़ित ने छह आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

ऑफीसर कॉलोनी में ब्लॉक सात में 28 नंबर फ्लैट में रहने वाले संजय सिंह ने बताया वह अपने भाई संदीप के साथ रहते हैं। प्रयागराज स्थानांतरण हो जाने और बच्चों के मुंबई में शिफ्ट होने की वजह से वह नोएडा में किराए के फ्लैट में रखे सामान को मुंबई बना भेजना चाहते थे।

ऑनलाइन मुंबई की मेसर्स अली मार्केट प्लेस टेक्नोलॉजीज कंपनी से 65000 रुपए में सामान पहुंचाने की बात तय हुई। 16200 भी कंपनी को भेज दिए। 17 नवंबर को कंपनी के कर्मचारी उनके नोएडा वाले फ्लैट पर पहुंचे और सामान पैक कर ट्रक में लोड कर लिया। डीजल भरने के नाम पर ₹15000 मांगे उन्होंने नोएडा में रहने वाले अपने भाई राजीव से रुपए दिला दिए।

कंपनी ने 5 दिन में समान मुंबई पहुंचने की बात कही। सामान को ट्रैक करने का कोई लिंक नहीं था। तो उन्होंने कंपनी की वेबसाइट से संदीप का नंबर निकाला और उन्हें कॉल की। प्रदीप ने फोन पर गाली गलौज की और एजाज अहमद का नंबर देकर बात करने को कहा।

एजाज अहमद ने पूरा भुगतान करने पर ही सामान देने की बात कही। परेशान होकर संजय सिंह ने 48800 का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इस तरह उन्होंने कंपनी को ₹80000 का भुगतान कर दिया। 5 दिन बाद भी समान नहीं पहुंचा तो उन्होंने वेबसाइट से शंकर प्रसाद चटर्जी का नंबर निकाला। पीड़ित ने सामान वापस पाने के लिए कई लोगों से बात की लेकिन 20 दिन बीतने के बाद भी उनका सामान वापस नहीं मिला आरोपियों ने सामान के बदले ₹100000 की मांग की। परेशान होकर पीड़ित ने सदर कोतवाली में तहरीर दी।

पुलिस ने शंकर प्रसाद चटर्जी, प्रमोद मेनन, एजाज अहमद, वीरेंद्र, सुनील और राज लांबा पर धोखाधड़ी आपराधिक षड्यंत्र व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।